BloggingElectricians Tips & TricksInternet Tips

Website पर Traffic कैसे बढ़ाए | जानिए 5 आसान तरीके

Website या Blog पर Traffic बढ़ाने के 5 बेस्ट तरीके

Website Par Traffic Kaise Badhaye – अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो आपके मन में अक्सर ये सवाल आता होगा की अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये आपने इसके बारे में Google पर सर्च भी किया होगा लेकिन आपको अपने सवाल का जबाब नहीं मिला होगा जिस वजह से आपने इस आर्टिकल को खोला है. तो आज के इस लेख मे हम आपको वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढाये इसके बारे में सही और सम्पूर्ण जानकारी बताने वाले है।

हर Blogger चाहता है की मेरी Website पर ज्यादा से ज्यादा Traffic आए लेकिन जो नए ब्लॉगर होते है वो ऐसा करने में असमर्थ हो जाते है लेकिन मैं आपको वेबसाइट एवं ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के बारे मे अच्छे बताने वाला हूँ इसलिए आप इस लेख को ध्यान से लास्ट तक पढ़े ताकि आपको आसानी से पूरी प्रोसेस समझ मे आ सके.

अगर आप ब्लॉग्गिंग की दुनिया मे बिलकुल नए हो और आप ये जानना चाहते हैं की Blogging क्या होती है और एक प्रोफेशनल Blogger कैसे बने. तो इसके बारे में हमने इस ब्लॉग पर एक अलग से आर्टिकल लिखा है जिसे पढ़ने से शायद आपको थोड़ी बहुत मदद मिल जाए. ब्लॉग्गिंग क्या है और एक पेशेवर ब्लॉगर कैसे बने इसके बारे मे जानने के लिये नीचे नीले कलर की link पर क्लिक करे और जाने

Read – Blogging क्या है एवं प्रोफेशनल ब्लॉगर कैसे बने जानिए

वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाए क्या आप इसके बारे मे जानकारी प्राप्त करते करते थक गए और फिर भी आपको इसका सॉल्यूशन नही मिला है. क्या आपने अपनी वेबसाइट के traffic को बढ़ाने के लिए वो सभी तरीके अपना लिये लेकिन फिर भी आपके ब्लॉग पर traffic नहीं बढ़ रहा है.

तो ऐसे में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है आज के इस लेख में मैं आपको कुछ ऐसे सीक्रेट बताऊंगा जिन्हे फॉलो करके आप भी अपने blog एवं website पर आसानी से traffic बड़ा सकते हो. तो आइये शुरू करते है आगे की प्रोसेस को Website Par Traffic Kaise Badhaye

Website पर Traffic कैसे बढ़ाएं (How to Increase Traffic on website)

ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिये वैसे तो बहुत से तरीके जिनसे आप अपनी वेबसाइट के ट्रैफिक को बड़ा सकते है तो उसके लिये सबसे पहले आपको अपनी Website को अच्छी तरह से सेटअप करना होगा और आपको अपने ब्लॉग का लुक इस कदर रखना होगा जो लोगों देखने में आकर्षित लगे जिससे आपके Blog पर जितने भी विज़िटर्स आएंगे वो आपके ब्लॉग को पसंद करेंगे.

जितना ज्यादा आपकी वेबसाइट पर Google से traffic आएगा मतलब की जितना ज्यादा आपके blog पर ऑर्गनिक ट्रैफिक आएगा आपके ब्लॉग के रैंक होने की कैपेसिटी उतनी ही ज्यादा बढ़ती जायेगा इसलिए हर वेबसाइट पर गूगल के द्वारा ऑर्गनिक ट्रैफिक आना बहुत जरूरी होता है.

लेकिन अगर आपकी website पर Orgnic Traffic बिल्कुल भी नहीं आता है या कम आता है तो आपको टेंसन करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकी मैं आपको वेबसाइट या ब्लॉग पर गूगल से सर्चिंग ट्रैफिक कैसे लाए इसके बारे में Complete पूरी जानकारी बताने वाला हूँ. तो आइये जानते है उन तरीकों को जिनसे आप अपने blog पर Orgnic Traffic इंक्रीज कर सकोगे।

Google से आर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिये आपको बहुत सी कई चीजों का ध्यान रखना होता है तभी आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल के सर्च मे टॉप रैंक पर आएगी। तो आइये दोस्तो जानते हैं blog Website Par Traffic बढ़ाने के तरीको के बारे में

वेबसाइट पर Traffic बढ़ाने के सही तरीके

वैसे तो वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ाने के बहुत से ऐसे तरीके है जिनके बारे मे बता पाना शायद एक लेख में बहुत मुश्किल है क्यों आर्टिकल बहुत लम्बा हो जायेगा इसीलिए हम आपको उन तरीको के बारे में बताएंगे जिन्हे ज्यादातर ब्लॉगर traffic बढ़ाने के लिये इस्तमाल करते हैं।

  • SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखे
  • बिल्कुल यूनीक कंटेंट लिखे
  • कीवर्ड रिसर्च करके ब्लॉग पोस्ट लिखे
  • यूजर्स को सही जानकारी प्रोवाइड करे
  • अपने यूजर्स के साथ जुड़े रहे

दोस्तों मैंने आपको ऊपर ये 5 बेहतरीन तरीको के बारे में बताया है जिन्हे फॉलो करके आप आसानी से अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर ऑर्गनिक ट्रैफिक ला सकते है. आपको बता दे की Orgnic Traffic लाना आसान काम नहीं है इसके लिये आपको लगातार कंसिस्टेंसी के साथ सही दिशा में मेहनत करनी होगी। आइये अब हम इन 5 तरीको के बारे मे नीचे विस्तार से जान लेते है।

SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखे

यदि आप अपने ब्लॉग पर डैली का traffic बढ़ाना चाहते हो तो इसके लिए आपको SEO से जुड़े आर्टिकल लिखने होंगे जिससे आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल में Top पर Rank करे. लेकिन अब आप सोच रहे होंगे की हम तो यार seo फ्रेंडली आर्टिकल लिखते हैं और फिर हमारी post गूगल के टॉप पर Rank नहीं करती है।

आपको बता दे की आप अपने Blog Post में जो SEO करते हैं वो पूरी एसईओ नही होती है उसके अलावा भी आपको कुछ seo करनी होती है. उसके बारे में जानने के लिये आपको नीचे नीले कलर की link पर click करना है. जहां से आपको पता चल जायेगा की SEO सम्बंधित Post कैसे लिखा जाता है।

Read – SEO Friendly Article कैसे लिखते हैं जानिए यहाँ से 

Read – SEO क्या होती है? एवं SEO Expert कैसे बने जानिए 

बिल्कुल यूनीक कंटेंट लिखे

जब भी आप ब्लॉग पोस्ट लिखते हैं तो उसमे आपको किसी का Copy Paste नहीं करना है बल्कि जितना हो सके उतना आर्टिकल को यूनिक लिखना है. इससे क्या होगा की आपकी website की rank बढ़ेगी जिससे आपके पोस्ट google के सर्च में जल्दी आने लगेंगे।

यूनीक आर्टिकल कैसे लिखते हैं इसके बारे मे जानने के लिए आप Google पर सर्च कर सकते हो की Unique article kaise likhe आपको सबसे ऊपर ही हमारी पोस्ट मिल जाएगी जहां से आप जान सकोगे की यूनिक आर्टिकल कैसे लिखा जाता है। या फिर आप नीचे ब्लू कलर की लाइन पर क्लिक करके जान सकते है।

Read – बिल्कुल यूनिक आर्टिकल लिखने के सही तरीके जानिए यहाँ से

कीवर्ड रिसर्च करके ब्लॉग पोस्ट लिखे

ज्यादातर नए Blogger क्या करते हैं की लगातार बिना कीवर्ड रिसर्च किये आर्टिकल लिखते जाते हैं लेकिन बाद उन्हें पता चलता है की मेरी साइट पर तो ट्रैफिक ही नही आ रहा है इसका मैन रीजन ये है की हो सकता है की आपने उन कीवर्ड पर पोस्ट लिखी है जिन्हे लोग गूगल पर ज्यादा सर्च नही करते है।

तो जब भी आप किसी टॉपिक पर पोस्ट लिखते हो तो उससे पहले आपको उस टॉपिक के बारे में ये चेक करना है की लोग इस टॉपिक को सर्च करेंगे या नहीं यदि आपको लगता है की लोग उस Topic के बारे में बहुत ज्यादा सर्च करेंगे तो आपको उस टॉपिक पर आर्टिकल जरूर लिखना चाहिए। अगर आप सही keyword रिसर्ज करके आर्टिकल लिखते हो तो आपके ब्लॉग पर traffic बढ़ने के ज्यादा चांसिस रहते है।

यूजर्स को सही जानकारी प्रोवाइड करे

जब भी आप किसी चीज के बारे में आर्टिकल लिखते हो तो आपको उसमे कभी भी गलत इन्फॉर्मेशन नहीं देनी है जितना हो सके उतनी सही जानकारी देनी है इससे क्या होता है की यूजर आपकी वेबसाइट पर एक बार तो आ जायेगा।

लेकिन जब वो किसी चीज की जानकारी को पढ़ेगा और उसे आपकी वेबसाइट पर सही जानकारी नहीं मिलेगी तो फिर वह यूजर आपके ब्लॉग पर द्वारा फिर कभी नहीं आएगा। इसलिए आपको कभी भी किसी भी पोस्ट में गलत इन्फॉर्मेशन नहीं लिखनी है जितना हो सके उतनी सही जानकारी देने की कोशिश करनी है।

अपने यूजर्स के साथ जुड़े रहे

आपके जितने भी यूजर्स है आपको उनके साथ जुड़े रहना है मतलब की जैसे अगर आपकी साइट कोई व्यक्ति कॉमेंट करता है की सर मुझे ये चीज समझ मे नहीं आ रही है और मुझे इसके बारे में बताए तो आपको उस व्यक्ति के कॉमेंट का जबाब देना है और उनकी मदद करनी है। इससे आपके यूजर्स आपसे जुड़े रहेंगे और आप अपने यूजर्स से जुड़े रहेंगे।

तो दोस्तों ये हे पांच तरीके जिन्हें फॉलो करके आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर डैली का अच्छा खासा ट्राफिक ला सकते हो और डैली अच्छी खासी Earning भी कर सकते हो। Website Par Traffic Kaise Badhaye

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी Website Par Traffic Kaise Badhaye पसंद आयी होगी जिसे पढ़ने के बाद आपको पता लग गया होगा की वेबसाइट पर ऑर्गनिक ट्राफिक कैसे लाया जाता है

इसके लिए आपको क्या करना होता है हमने इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने की कोशिश की अगर फिर भी आपका कोई सवाल या डाउट है तो आप हमसे कॉमेंट बॉक्स के माध्यम से पूँछ सकते है हम आपकी मदद जरूर करेंगे।

जानकारी केसी लगी इसके बारे में अपने व विचार कमेंट में जरूर लिखे ताकि हम आपके विचारो से कुछ नया सीख सके. तो आज के लिये बस इतना ही मिलते है Next नए Topic के साथ तब तक के लिये आप अपना बहुत सारा ख्याल रखिये। मुझे उम्मीद है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपके ब्लॉग का ट्राफिक जरूर बढ़ेगा। धन्यवाद.

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button