BloggingElectricians Tips & TricksInternet Tips

SEO Kya Hai | SEO Expert Kaise Bane जानिए पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख में जिनमें हम जानेंगे की SEO Kya Hai एवं 2022 में SEO Expert कैसे बनें। वैसे तो आज के दौर में Online Business ने पूरे Market को तेजी से कबर कर लिया है और ये सच है कि किसी भी बिजनेस को ऑनलाइन ले जाने के लिए एक SEO Expert की जरुरत पड़ती है क्योंकि कोई भी Online Business Digital Marketing के बिना सर्वाइव नही कर सकता इसका मेजर फेक्टर SEO होती है।

Website या Youtube Channel को तेजी से हायर रैंकिंग में लाना हो या किसी Digital Marketing Company में SEO रिलेटिड जॉब के लिए अप्लाई करना हो दोनों अवस्था में आपको एसईओ एक्सपर्ट बनना होगा और यह आसानी से होने वाला वर्क नहीं है।

लेकिन अगर आप बाकई में SEO में इंट्रस्ट रखते हैं और इसमें अपनी स्किल को बढ़ाना चाहते हैं तो ये लेख SEO Expert बनने में आपकी मदद जरूर करेगा इसलिए आप इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पूरा पढ़ें। आज हम इस आर्टिकल में बताने वाले हैं कि SEO Expert कैसे बनते हैं।

SEO एक्सपर्ट बनने के लिए आपको सबसे पहले ये जानना होगा की एसईओ क्या होती है। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और सबसे पहले जानते हैं कि SEO Kya Hai

SEO Kya Hai :-

Search Engine Optimization बहुत से टूल्स और practices का ऐसा कलेक्शन होता है जो Search Engine रिजल्ट में आपकी Website और यूट्यूब चैनल को हाई रैंकिंग पर लाने में मदद करती है जिससे आपकी website और चैनल पर ज्यादा ऑर्गनिक ट्राफिक आता है।

जिससे Business भी ज्यादा बढ़ने लगता है और ये तो आप जानते ही होंगे कि Search Engine क्या होता है ऐसी Website जिसकी जरिये यूजर इंटरनेट कॉन्टेंट search करते हैं। उसे सर्च इंजन कहते हैं। अब आगे आप जानोगे के SEO Expert कैसे बनते हैं।

SEO Expert Kaise Banen :-

SEO एक्सपर्ट बनकर आप अपनी Website पर ट्रैफिक और हाई रैंकिंग ला सकते हैं लेकिन आपको ये भी पता होना चाहिये कि आप SEO एक्सपर्ट बनना चाहते हैं या SEO profational बनना चाहते हैं। क्योंकि दोनों में थोड़ा डिफरेंट होता है एक SEO एक्सपर्ट वो है जिसे पता है कि SEO कैसे काम करता है और search Engine पर किसी Website की रैंकिंग हाई करने के लिए SEO को कैसे अप्लाई किया जाता है इसके बारे में पता होता है।

जबकि एक SEO प्रोफेसनल एक ऐसा SEO एक्सपर्ट होता है जो SEO प्रैक्टिस एक प्रोफेसन की तरह करता है जिसमें SEO consulting SEO Services और प्रोजेक्ट वेस क्लाइंट से डील करना शामिल होता है इस टॉपिक को तो आपने समझ लिया लेकिन आप ये जानते हैं कि Search Engine कैसे काम करता है। (How To Work Search Engine) SEO search Engine से रिलेटेड है इसलिए यह जानना बहुत जरुरी है कि Search Engine कैसे काम करता है।

सर्च इंजन कैसे काम करता है :-

इसे आसानी से समझने के लिए आप ये मेजिन करें कि दुनिया की सबसे बड़ी लाइब्रेरी Google Search Engine की है और Google लाईब्रेरियन है जिसमें अलग अलग रेक्स में लाखों करोड़ों वेब पेजिस को ऑर्गनाइस करके रखा हुआ है जब आपको कोई इन्फॉर्मेशन चाहिए होती है तो आप Google के search में आप अपनी इंक्विरी लिख देतें हैं और Google उससे रिलेटिड बेस्ट इन्फॉर्मेशन उन रैक्स में से निकाल कर आपके सामने रख देता है क्योंकि यह प्रोसिस online है जो तीन प्रोसिस से मिलकर तैयार होता है।

  1. Crowling
  2. Indexing
  3. Ranking

Crowling वो प्रोसिस है जिसके जरिए search Engine के Web Crawler जिन्हें Bots या Spider भी कहा जाता है जो web पर कॉन्टेंट कबर करते हैं फिर इंडेक्सिंग प्रोसिस में अलग अलग इंडेक्स में कॉन्टेंट को जोड़कर ऑर्गनाइज किया जाता है और सेकेण्ड से भी कम टाइम में यूजर की search इंक़वारी के लिए बेस्ट शूटेवल कॉन्टेंट की रैंकिंग करके यूजर के search रिजल्ट में सो कर दिया जाता है।

एक SEO के एक्सपर्ट के रूप में आपको अपनी साइट को इस तरीके से ओक्टिमेज करना होगा कि search Engine उसे आसानी से रीढ़ कर सके एवं Index कर सके तभी तो आपकी Website को टॉप रैंकिंग में जगह मिल पाएगी। SEO Kya Hai

Search engine कैसे काम करता है। यह जानने के बाद आपको अगले स्टेप में keyword Research को भी अच्छे तरीके से समझना होगा। वैसे तो SEO की तीन टाइप्स में keyword रिसर्च करना और लिंक बिल्डिंग जैसे टॅक्स भी शामिल होते हैं। और हम इन तीन टाइप्स की बात आगे करने वाले हैं लेकिन keywords और link Building के बारे में थोड़ा बहुत जानना जरूरी है इसलिए पहले आप इनके बारे में थोड़ा सा जान लीजिए।

Keyword Research :-

SEO में keyword का बहुत इम्पॉर्टेन्ट रोल होता है keyword research से आपको ऐसा इसीपेक्ट डेटा मिलता है जो आपको बताता है कि लोग क्या सर्च कर रहे हैं कितने लोग उसे सर्च कर रहे हैं और उन्हें यह इन्फॉर्मेशन किस फॉर्मेट में चाहिए। सही keyword रिसर्च करके आप अपने मार्केट के लक्ष्य को समझ सकते हैं और यह भी पता लगा सकते हैं कि वह किस तरह आपके कॉन्टेंट सर्विसेज या प्रोडक्ट को सर्च कर रहे हैं।

इतना पता चलने के बाद आप आसानी से अपनी website को उन तक पहुंचा सकेंगे और सर्च Engine पर हाई रैंकिंग और ज्यादा से ज्यादा ऑर्गनिक ट्रैफिक लाना आपके लिए आसान हो जायेगा। इसलिए keyword Research को इम्पॉर्टेन्टस देनी होगी इसके लिए आप keyword Research टूल की मदद भी ले सकते हैं लेकिन इसके साथ आपको अपना विजन और ऑब्जेबेशन भी बढ़ाना होगा ताकि आप एक ही इन्फॉर्मेशन को बहुत से keywords के जरिए प्रजेंट करना सीख सकें।

Link Building :-

Keyword रिसर्च के अलावा link Building भी SEO का इम्पॉर्टेन्ट पार्ट होता है जिसके बारे में SEO एक्सपर्ट को जानकारी होनी चाहिए क्योंकि google के आकॉर्डिंग क़्वालिटी कॉन्टेंट के अलावा links भी SEO की Importing रैंकिंग इम्फेक्टर्स हैं एक साइट के पास जितने ज्यादा क़्वालिटी links होते हैं वो उतनी ही trastid साइड होती है इसलिए एक SEO Expert के तौर पर आपको Link Building में भी Expert बनना होगा ताकि आप जिस भी website का SEO करें उसे ऑथेंटिक और ट्रस्ट वर्धि बना सकें।

अगर आपको लगता है कि SEO केवल लिंक और कीवर्ड तक ही सीमित है तो आप गलत सोच रहे हैं, SEO इससे बहुत ज्यादा है और इसका परपस केवल Search Engine Traffic को बढ़ाना ही नहीं है बल्कि Traffic को विज़िटर्स और custumers में कन्वर्ट करना भी है।

इसलिए आपको SEO के मेजर टाइप्स पता होना चाहिए। यूँ तो SEO के ऐसे बहुत सारे टाइप्स हैं जिनमें से तीन मेन टाइप्स के बारे में आपको जरूर जानना चाहिए।

1. Technical SEO :-

Technical SEO आपकी website की technical आस्कपेक्ट को इंप्रूव करता है ताकि search Engine पर आपके पेजेस की रैंकिंग बेहतर हो सके इसके लिए technical SEO Website की speed को बेहतर करना SSL का यूज़ करना मोबाइल फ्रेंडली Website तैयार करना XML Sitemap creat करना और crowl eros को फिक्स करने जैसे बहुत सारे इम्पॉर्टेन्ट टाक्स कंप्लीट करता है।

2. On-Page SEO :-

On Page SEO में इंडिविजुअल web पेज को octimize किया जाता है ताकि website को हायर रैंकिंग पर पहुँचाया जा सके और Search Engine पर ज्यादा से ज्यादा रेलेवन ट्रैफिक जनरेट किये जा सके ये SEO पेज के टाईप कॉन्टेंट और HD एनर्स यानी सॉर्स कॉड दोनों पर काम करता है इसमें रिलेवेंट हाई क़्वालिटी कॉन्टेंट को publice करना Hadlines को octimize करना XTML और इमैजिन शामिल होते हैं आपकी वेबसाइट पर ट्रस्ट स्टेवलिस करना भी On Page SEO में शामिल है।

3. Off-Page SEO :-

On Page SEO और Tachnical SEO Website पर काम करते हैं ताकि उसकी रैंकिंग बेहतर की जा सके जबकि Off Page SEO Website के बाहर काम करता है ताकि आपकी Website पर  दूसरी Website से Traffic जनरेट किया जा सके इसमें दूसरी Website से Backlink लेना और सोशल मीडिया पर प्रमोशन करने जैसी एक्टिविटी आती है जो Website से बाहर होती है लेकिन उनका पर्पज भी बाकी दोनों जैसा ही होता है।

वैसे जहाँ तक Youtube search की बात है तो Youtube Search भी Google search Engine की तरह ही होता है इनमें ज्यादा कुछ फरक नही होता है Youtube सर्च में ऐसे वीडियो हाई रैंकिंग प्राप्त करते हैं जिन्हें ज्यादा बार देखा जाता है जिनका wachtime ज्यादा होता है जिन्हें लोगों ने ज्यादा पसंद किया होता है।

इसके अलावा videos ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बनाये इसके लिए Youtube SEO करना होता है जिसमें Tittel Thamnail Tag Discription #tag ऐसे बहुत सारे इम्पॉर्टेन्ट इंफेक्शन आते हैं और अगर आप किसी चैनल को Youtube सर्च में सबसे ऊपर लाना चाहते हैं तो आप इन सभी SEO इंफेक्टर्स का प्रॉपर तरीके से यूज़ करना होगा तभी आप Youtuber Expert बन पायेंगे इस बारे में ज्यादा जानने के लिए आप google पर सर्च करें।

SEM क्या है :-

SEO के बारे में इतना जान लेने के अलावा आपको SEM के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए जहां SEO Traffic Free होता है वहीं SEM Traffic paid होता है ईडीसी प्रजेंटिस मार्केटिंग का ऐसा तरीका है जो Paid Advertising का उपयोग करता है और यह Paid Add सर्च इंजन रिजल्ट पेजेज यानी की SERPs पर दिखाई देते हैं।

इसका सबसे बड़ा एडवांटेज यह है कि SEM एडवर्टीजर को ये अपॉरचुनिटी देता है या अवसर प्रदान करता है कि वो अपने एड्स मोटिवेटिड custumer के सामने रख सके और वह उनका product खरीदने के लिए तुरंत तैयार हो जाए इस तरह मार्केटिंग करके Business करना आसान हो जाता है। SEM के जरिए मैन ली दो सर्च नेटवर्क है।

  1. Google Ads
  2. Bing Ads

इन पर Paid add चलाकर मार्केटिंग की जाती है इसकी जानकारी लेने के बाद आपके लिए यह समझना आसान हो जायेगा कि आपको SEO के जरिए कौन से बेस्ट रिजल्ट लेने की आवश्यकता है।

एक SEO एक्सपर्ट बनने के लिए Next इम्पॉर्टेन्ट स्टेप ऐसा SEO tranning कोर्स करना है जो आपको SEO की डीप नॉलेज दे सके ताकि आप SEO में Expert हो सके और अपनी Website और Youtube चैनल को जल्दी बड़ा सकें। और अगर चाहें तो SEO एक्सपर्ट या कंसल्टेंट की तरह भी आप काम कर सकते हैं।

वैसे तो आप अपनी कॉन्विनियोन्स के आकॉर्डिंग अपने लिए वेस्ट कोर्स चूस कर लेंगे फिर भी आपको बता दें कि Google पर आपको Digital marketing का वेषिक कोर्स मिल जायेगा और Google की SEO गाईड से भी आप काफी कुछ सीख सकते हैं इसके अलावा बहुत सारे SEO कोर्स आपको Online मिल जांयेंगे जिनमें free और paid दोनों तरह के कोर्सिस होंगे जिनमें से आप अपने लिए बेस्ट ऑप्शन चुन सकते हैं।

कोर्स करना जरूरी नहीं है लेकिन अगर आप SEO एक्सपर्ट बनना चाहते हैं। और कम टाइम में डीप नॉलेज लेने और सर्टिफाई SEO एक्सपर्ट बनने के लिए कोर्स करना एक बेहतर ऑप्शन होगा आप कोर्स करे या ना करें। लेकिन प्रैक्टिस के लिए आप अपनी Website या चैनल को जरूर बनाना सीखें।

केवल SEO tranning कोर्स कर लेने  से आप SEO में Expert नही बन जांयेंगे इसके लिए आपको प्रैक्टिकल नॉलेज की लगातार प्रैक्टिस करनी होगी और अगर आप कोर्स किये बिना ही इंटरनेट पर मौजूद इन्फॉर्मेशन में से वेस्ट SEO इन्फॉर्मेशन को चुनकर के उससे SEO स्कील सीखने वाले हो तो भी आपको SEO practice के लिए एक प्लेटफॉर्म की जरूरत होगी।

इसलिए आप wordpress या किसी और प्लेटफार्म पर अपनी free website बना लें और उस पर SEO प्रैक्टिस करते रहें। website बनाने के बाद आपको उस पर यूज़ फुल और यूनीक कॉन्टेंट भी डालना होगा इसके लिए भी तैयार रहें। SEO Kya Hai

इस Digital Marketing की दुनिया में सब कुछ बहुत तेजी से बदल रहा है तो फिर SEO के तरीके भी तो बदलते रहेंगे इसके लिए एक SEO Expert के तौर पर आपको अपडेटिड रहना होगा क्योंकि Google और बाकी सर्च Engine अपने सिस्टम में लगातार बदलाव करते रहते हैं।

ताकि यूजर्स को एक बेहतर इक्सपिरेन्स दिया जा सके ऐसे में आपको इन बदलाव का पता होना चाहिए और इनके आकॉर्डिंग अपनी SEO Strategies को अपडेट करना भी आना चाहिए इसके लिए आप Google Blog, Google Search Blog, Google Webmaster Blog और Search Engine Land जैसे रिसोर्सियस के जरिए। सर्च में होने वाले लेटेस्ट बदलाव के लिए खुद को अपडेट रख सकते हैं SEO Expert बनने के लिए आपको Right टूल्स का भी पता होना चाहिए।

  • Google Analytics
  • Google Keyword Planner
  • Google Webmaster Tools
  • Semrush

दोस्तों अगर आप SEO एक्सपर्ट बनकर अपना प्रोफेसन बनाना चाहते हैं तो ऐसे में Digital Marketing की दुनिया में आपको अपनी इसकिल्स को भी बढ़ाना होगा जैसे अगर आप अच्छे और रिनेलेवेंट कॉन्टेंट की जानकारी रखते हैं, कॉडिंग की बेसिक्स जानते हैं और एनलिटिकल्स इसकिल्स से प्रॉब्लम को सॉल्ब करना जानते हैं तो एक SEO एक्सपर्ट के तौर पर  आपको मिलने वाली अपॉरचुनिटी काफी ज्यादा होगी इसलिए सिर्फ टाइटल और डिस्क्रिप्शन टैग थंनैल को SEO ना समझे SEO की दुनिया बहुत बड़ी है।

अगर आपको इसमें इंट्रस्ट है तो ये ऐरिया आप स्टेप बाई स्टेप कबर कर लेंगे इसलिए बेस्ट कोर्स और सही टूल्स पर फोकस करके मेहनत के साथ प्रैक्टिस करें ताकि आप जल्द से जल्द SEO एक्सपर्ट बन सकें।

तो दोस्तों मुझे उम्मीद है कि आपको यह कॉन्टेंट SEO Kya Hai एवं 2022 में SEO Expert कैसे बने की जानकारी पसंद आयी होगी और अगर आपके मन में फिर भी कोई डाउट है तो हमें कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हम आपकी मदद के लिए तैयार है। और ऐसी ही इंटरनेट से जुड़ी जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट की नोटिफिकेशन को चालू कर सकते हैं। धन्यवाद SEO Kya Hai

इन्हें भी पढ़ें :-

Google Se Paise Kaise Kamaye 5 तरीके 

गूगल एडसेंस क्या होता है एवं इससे पैसे कैसे कमाते हैं 

Google पर Photo कैसे डालते हैं जानिए पूरी प्रोसेस हिन्दी में 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button