BloggingMake Money Online

WordPress पर Blog कैसे बनाये? पूरी जानकारी हिंदी में

Wordpress पर Blog कैसे बनाएं

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस आर्टिकल में जिसमें आप जानोगे की वर्डप्रेस क्या है और WordPress Blog Kaise Banaye. यदि आप WordPress पे ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आएं हैं यहाँ पर आपको वर्डप्रेस से जुडी पूरी जानकारी मिलेगी।

मेरे प्रिय पाठकों मैंने ऐसे बहुत से लोग देखे हैं जो WordPress पे अपनी एक website तो बना लेते हैं और Adsenseके जरिये पैसे कमाते है. परन्तु एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी वेबसाइट के लिए Google Adsense की Team से Approval लेना होता है।

Approval मिलना थोड़ा मुश्किल होता है इसके लिए आपकी वेबसाइट पर कम से कम 25 से 30 यूनीक आर्टिकल लिखे होने चाहिए। यूनीक आर्टिकल कैसे लिखते हैं इसके ऊपर मैंने अलग से एक पोस्ट लिखी है जिसे पढ़ने के बाद आप आराम से बिल्कुल यूनिक आर्टिकल लिख सकते हैं।

और इन सब के अलावा आपके ब्लॉग पर रोजाना 200 से 400 विजिटर रोजाना आपकी साइट पर आने चाहिए तभी आपको इसका अप्रूवल मिलेगा। यदि आपको नहीं पता कि यूनिक ब्लॉग पोस्ट/आर्टिकल कैसे लिखा जाता है इस बारे में जानने के लिये आप गूगल पर सर्च करे “यूनीक ब्लॉग पोस्ट/आर्टिकल कैसे लिखे” या फिर आप नीचे link पर क्लिक करिये।

WordPress Kya Hai

क्या आप WordPress से पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले यह जानना जरुरी है की वर्डप्रेस क्या है. WordPress एक प्रसिद्ध ब्लॉग सॉफ्टवेयर है जिसकी शुरुआत सन 2003 में की गई थी जो एक Bogging Tool के द्धारा शुरू हुई थी।

लेकिन आज यह एक ब्लॉगिंग प्लेटफार्म नहीं है यह एक दुनिया का सबसे पॉपुलर Content है और आज के समय में WordPress पर लाखों करोड़ों Websites बन चुकी है. वर्तमान समय में WordPress से Blog, Website ही नहीं बल्कि किसी भी प्रकार की बेबसाइट बना सकते है

WordPress Opan  Source Software है यह एक Online बेबसाइट बनाने का काम करती है जिसे PHP और MYSOQL भी कहा गया है और इसका उपयोग पूरी दुनिया में किया जा रहा है WordPress कंटेट बहुत ही लोकप्रिय है.

WordPress, Adsense एवं Google एक ही कपनी की सर्विस है। तो दोस्तों आइए अब जानते हैं की वर्डप्रेस पे ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनायी जाती है इस प्रोसेस को विस्तार से समझते हैं।

WordPress पर Blog कैसे बनाए

WordPress Blog Kaise Banaye वर्डप्रेस पर बेबसाइट बनाने के लिए हम आपको सबसे आसान तरीका बता रहें हैं बेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Hosting की जरुरत पड़ेगी अगर आप हॉटिंग या बेबसाइट होस्ट करते हैं तो इसके लिए आपको पैसे भी लगाने पढ़ते है तभी आप इसका इस्तमाल कर सकते है।

इसके आलावा किसी भी अन्य बेबसाइट पर Hosting बना सकते है और Hosting लेने के बाद फिर आपको WordPress Install कर लेना है. इंस्टॉल करने के बाद फिर आपको Theme Install करना है।

आप शुरुआत में Generator Press, Astra एवं Popular Theme को भी डाउनलोड कर सकते है लेकिन आपको ऐसा थीम Install करना है जो Fast और Response हो फिर उसके बाद थीम को Customize कर लेना है।

दोस्तों इस प्रकार से आप वर्डप्रेस पर अपनी एक वेबसाइट बना सकते हैं जो की बहुत आसान तरीका है Website बनाने का Website कैसे बनाते हैं इसके बारे में भी मैंने एक लेख लिख रखा है जिसे पढ़ने के बाद आप आराम से एक प्रोफेशनल वेबसाइट डिजाइन कर सकते हैं।

Read More – Website कैसे बनाएं? सिर्फ 15 मिनिट में सीखे पूरी प्रोसेस

WordPress से पैसे कैसे कमाए

WordPress से पैसे कमाने के वैसे तो बहुत से तरीके हैं लेकिन मैं आपको यहाँ पे इससे पैसे कमाने के 3 महत्वपूर्ण तरीके बताने वाला हूँ जिससे आप अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं।

  • Google Adsense
  • Affiliate Marketing
  • Sponsored

साथियों आप इन तीन तरीकों से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको वर्डप्रेस पर एक वेबसाइट बनानी होगी तभी आप इन तीन तरीको से पैसे कमा सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े –

गूगल एडसेंस क्या है इससे पैसे कैसे कमाये जानिये सम्पूर्ण जानकारी

एफिलिएट मार्केटिंग क्या होती है इससे पैसे कैसे कमाए – पूरी जानकारी 

SEO Friendly Article कैसे लिखते हैं पूरी जानकारी हिंदी में बताई गई है

वर्डप्रेस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

wordpress में जरुरी बाते क्या क्या है हम आपको इसके बारे में भी बता देते हैं वर्डप्रेस में CPC यानि की आपको पोस्ट के हिसाब से पैसा मिलता है जैसे की आपका जितना ज्यादा ट्रैफिक आता है उसी के हिसाब से पैसा मिलता है. आपकी बेबसाइट पर जितना अधिक Traffic आएगा तो आपको उतनी ही अधिक Earning होगी।

वर्डप्रेस का मिनिमम Payout Adsense 100$ है आप इसका बैंक अकाउंट या Payment Paypal के द्धारा भी ले सकते है।

WordPress Blog का Approval मिलने के लिए आपके ब्लॉग पर आने वाले Monthly Traffic पर डिफेंट करता है और मैं आपको एक बात बता दू की आप इसका उपयोग WordPress.Com और Hosted Domain इसके साथ भी कर सकते है आपकी साईट पर Jetpack Plugin भी Install होना जरुरी है।

अगर आपके Monthly Traffic और Wordads की Policies दोनों मैच होती है तो ही आपको WordPress का Approval जल्दी मिल जाएगा।

Wordads का Approval अप्लाई करने के लिए आपकी बेबसाइट कम से कम 2 माह पुरानी होना जरुरी है तभी आपकी वेबसाइट का अप्प्रूवल मिलेगा।

अगर आप Wordads से अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग पर US, Canada जैसे देशों से अच्छा खासा ट्रैफिक होना जरुरी है तभी आप अधिक पैसा कमा सकते हो।

इन्हे जरूर पढ़े –

ब्लॉग पोस्ट को गूगल सर्च में कैसे लाये? जानिए पूरी जानकारी 

ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिये कीवर्ड रिसर्च कैसे करते है – जानिए 

Domain Name क्या है? What is Domain Name हिन्दी में पूरी जानकारी

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आप सभी लोगों को यह लेख पसंद आया होगा और समझ में आ गई होगी की वर्डप्रेस क्या है एवं WordPress Blog Kaise Banaye या वर्डप्रेस पर वेबसाइट कैसे बनाते हैं।

साथियो अगर अभी भी आपका इस टॉपिक से सम्बंधित कोई सवाल है तो आप हमे कॉमेंट सेक्सन के माध्यम से बता सकते हैं हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

तो दोस्तो कैसा लगा आप सभी को आज का यह लेख हमें कॉमेंट में जरूर बताएं ताकि हमे आपके वैल्यूवल कमेंट से मोटीवेशन मिले और हम आपके लिए ऐसी ही इंट्रस्टिंग एवं यूज फुल जानकारी ला सके.

प्रिय पाठको मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि हमारे जितने भी रीडर्स हैं उन सभी को WordPress पे वेबसाइट या ब्लॉग कैसे बनाते हैं इस विषय मे सही व पूरी जानकारी मिले. तो दोस्तो आज के लिये बस इतना ही मिलते हैं अगले नये इंट्रस्टिंग टॉपिक के साथ तब तक के लिये आप सभी अपना ढेर सारा ख्याल रखिए। धन्यवाद जय हिन्द जय भारत

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button