15 अगस्त क्यों मनाया जाता है | स्वतंत्रा दिवस क्यों मनाते हैं
Independence day क्यों मनाते हैं? आप सभी के मन मे यह सवाल जरूर आ रहा होगा आखिर हिन्दुस्तान में 15 अगस्त को इतने धूम धाम के साथ क्यों मनाया जाता है. शायद आप मे से बहुत से लोगों के पास इस सवाल का जबाब नहीं होगा लेकिन हम आपको इस लेख में इस बताएंगे जी भारत मे 15 अगस्त के दिन को क्यों मनाते हैं। तो यदि आप इंडिपेंडेंस डे से जुडी सम्पूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं तो उसके लिये आप को इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पूरा पढ़ना होगा तो आइये दोस्तो शुरू करते हैं आज की इस खास प्रोसेस को
सबसे पहले तो आप सभी को हमारी तरफ से स्वतंत्रा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, साथियो आप सभी को यह तो पता ही होगा कि भारत दुनिया का एक शक्तिशाली देश है इस देश में लगभग 138 करोड़ से भी अधिक जनसंख्या निवास करती है जिसमे बहोत से त्यौहार मनाये जाते हैं. आज से तक़रीबन कुछ वर्षो पहले एक समय ऐसा हुआ करता था जब इस देश मे पूरे साल में लगभग 350 से भी अधिक त्यौहार काफी धूम धाम से मनाते थे और देश के लोग इन सभी त्योहारों मे अपनी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाया करते थे।
हालांकि दोस्तों जैसे जैसे समय बदलता गया वैसे वैसे लोगों की त्योहारों के प्रति प्राथमिकता भी बदलती गयी जिसके बाद हम आप अब सिर्फ किन्ही खास त्योहारों को ही मनाते हैं जैसे – रक्षाबंधन, दीपावली, होली, मकरसंक्रांति आदि और इन सब के अलावा एक खास त्यौहार है स्वतंत्रा दिवस, इस त्यौहार को देश मे बहुत ही उत्साह एवं बड़े हर्ष के साथ मनाया जाता है। Independence day हिन्दुस्तान मे मनाया जाने वाला सबसे लोकप्रिय त्यौहार है।
वैसे तो दोस्तो इंडिया में ज्यादातर त्योंहार महीने एवं तारीखों के अनुसार मनाये जते है परन्तु स्वतंत्रा दिवस एक ऐसा त्योहार है जिसे एक फिक्स दिनाँक के हिसाब से मनाते है जिसका मुख्य कारण है कि इस त्योहार को पिछले कुछ सालों से लगातार बहुत उत्साह के साथ मनाते आ रहे हैं. इसका एक और कारण है, यह तयोहार भारत की संस्कृति से नही बलकि हिन्दुस्तान के साथ जुड़ा हुआ है इसलिए इस त्योंहार को काफी धूम धाम से उत्साह के साथ मनाया जाता है।
इसलिए हमने सोचा क्यों न इस विषय के बारे में आप सभी को भी जानकारी प्रोवाइड करायी जाये, तो दोस्तो इस लेख में आप जानोगे कि Independence day Kya Hai और Independence day क्यों मनाया जाता है एवं स्वत्रंत्रा दिवस का महत्व क्या है. इस आर्टिकल मे हम आपको 15 अगस्त से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी बतायेगे। यदि आप एक सच्चे भारतीय नागरिक हैं तो आप को 15 अगस्त के बारे में जानकारी जरूर रखनी चाहिये। तो चलिये आप सभी का अधिक समय व्यतीत ना करते हुये सबसे पहले जनते हैं कि स्वतंत्रा दिवस क्या है।
Table of Contents
15 अगस्त क्या है?
भारत में हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रा दिवस मनाया जाता है जो हर भारतीयों के लिये बेहद खास दिन है क्योंकि दोस्तों इस दिन भारत को पूर्ण आजादी मिली थी इसलिए हम इसे आजादी का दिन भी कह सकते हैं, आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि भारत पहला स्वत्रंता दिवस 15 अगस्त सन 1947 को मनाया गया था तभी से लेकर हर साल इसी तारीख को सभी भारतीय इस अमृत महोत्सव को काफी धूम धाम के साथ मनाते हैं।
दोस्तो 15 अगस्त एक ऐसी तारीख है जिस दिन हिन्दुस्तान को आजादी मिली थी. आज से लगभग 75 साल पहले हमारा देश अंग्रेजों का गुलाम हुआ करता था लेकिन 15 अगस्त सन 1947 को हिन्दुस्तान को अंग्रेजी हुकुमत से आजादी मिली थी तभी से भारत मे इस दिन को बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। साथियो स्वतंत्रा दिवस भारत मे राष्ट्रिय अवकाश के रूप में 15 Agust को मनाया जाता है इस दिन को अंग्रेजो से पूर्ण आजादी मिलने पर हमारे देश के स्वतंत्रा सेनानी के रूप मे भी मनाते हैं।
यह दिन देश के सभी लोगों को एकत्रित होकर भारत मे एकता शक्ति को प्रदर्शित करता है, इस दिन हमारा देश एक स्वतंत्र राष्ट्र बना था इसलिए इस दिन को याद रखने के लिये हर वर्ष इस दिन को बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।
हालांकि आप सभी के मन मे यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि केवल भारत मे ही स्वतंत्रा दिवस मनाया जाता है, तो आप को बता दें कि केवल भारत ही ऐसा देश नही है जहां स्वतंत्रा दिवस मनाया जाता हो. दुनिया मे ऐसे बहुत से देश हैं जो कभी न कभी किसी के गुलाम रहे हैं तो ऐसे मे जिस दिन उन देशों को पूर्ण आजादी मिली होगी तो वहां के लोग भी स्वतंत्रा दिवा मनाते होंगे।
जिस दिन हमारा देश ब्रिटिश शासन से आजाद हुआ था उस दिन जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले के लोहरी गेट से राष्ट्रिय ध्वज फेहराया था तभी Javahar Lal Nehru भारत के पहले प्रधानमंत्री बने जिसके बाद उन्होंने देश के सभी नागरिकों को सम्बोधित किया था और अपने भाषण मे कहा था की 15 अगस्त को हर वर्ष स्वतंत्रा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
अंग्रेजों ने हमारे देश पर लगभग 200 से भी अधिक सालों तक राज किया और हमारा देश एक समय सोने की चिड़िया कहा जाता था लेकिन ब्रिटिश शासन के चलते उन्होंने भारत से कई कीमती चीजे निकालकर अपने देश ले गए। हालांकि 200 साल के बाद अनगिनित कोशिशों एवं कई कुर्बानियों की बदौलत आखिरकार हम सब को अंग्रेजो से पूरी आजादी मिल गई थी।
शत शत नमन है उन महान वीरों को जिन्होंने भारत को आजाद कराने में अपने प्राण निछावर कर दिये। इन्ही सब के लिये इस दिन को पूरे भारत वर्ष मे बड़े हर्ष के साथ मनाया जाता है, आजादी का श्रेय हर उस शख्स को जाता है जिसने अपनी जानकर पे खेलकर हम सब को आजादी दिलाई। 15 अगस्त के दिन भारत की कई जगहों पर कार्यक्रम कराये जाते हैं. यह दिन सभी भारतीयों नागरिको को अपने आप में भारतीय होने पर बहुत गर्व होता है। आईये अब जानते हैं आखिर 15 अगस्त क्यों मनाया जाता है।
15 अगस्त क्यों मनाया जाता है?
दोस्तों 15 अगस्त सन 1947 का ये वह दिन है जिस दिन हिन्दुस्तान को अंग्रेजों से आजादी मिली थी इसलिए हर वर्ष इस दिन को भारत में बहुत हर्ष उल्लास के साथ काफी धूम धाम से मानते हैं। दुनिया में ऐसे कुछ देश होंगे जो कभी किसी हुकूमत के गुलाम नहीं रहे होंगे, विश्व लगभग सभी देशों ने गुलामी झेली है और कुछ देश तो अभी भी इस गुलामी की मार को झेल रहे हैं।
आपको बता दें कि ब्रिटिश एक प्रकार का कूटनीतिज्ञ देश है इसमे कोई शक नही है. इसी वजह से ब्रिटिश शासन दुनिया भर के कई मुल्कों पर अपना शासन चलाने और उनको लूटने मे सफल रहा है. ठीक इसी नीति को अंग्रेजों ने भारत पर भी आजमाया। दरअसल Eist India Company हिन्दुस्तान मे काफी समय से बिज़नेस करने के बारे में सोच रही ती परन्तु इंडिया में विश्व की सबसे अधिक शक्तिशाली मुगल सल्तनत मौजूद थी।
इस सल्तनत की शक्ति या ताकत का इस बात से अनुमान लगाया जा सकता है की आज जितना शक्तिशाली एवं ताकतवर देश अमेरिका है उतनी ही शक्तिशाली व ताकतवर उस समय मुग़ल सल्तनत हुआ करती थी. आप सभी को बता दें कि उस दौर के लोगों के द्वारा कहा जाता था की उस टाइम मुगल सल्तनत के पास विश्व की एक चौथायी से भी ज्यादा शक्ति यानी की ताकत हुआ करती थी।
मुगल सल्तनत को किसी भी छेत्र मे हराना नामुमकिन काम था उस समय मुगलों के पास सैनिक बल एवं आर्थिक रूप से कुल मिलाकर ये सल्तनत उस दौर की सबसे ताकतवर सल्तनत हुआ करती थी। लेकिन फिर धीरे धीरे इनकी ताकत काफी कम होती रही जिससे मुगल सल्तनत मे एक दौर ऐसा भी जब उन्होंने सिर्फ चंद पैसों के लिए अंग्रेजों को हिन्दुस्तान मे व्यापार करने के लिये परमीशन दी थी।
जब अंग्रेजो ने हमारे देश में बिज़नेस करना शुरू किया तो उन्होंने देखा और समझा की यहाँ के लोग बहुत भोले एवं सरल स्वभाव के इनको लूटना बहुत ही आसान है फिर उन्होंने इसी को देखते हुए अपनी कूटनीति चाले आजमाना शुरू किया। हालांकि अंग्रेजों से पहले भारत में व्यापार करने पुर्तगाली आये थे फिर इसके बाद अंग्रेज, लेकिन अंग्रेजो ने बाद में जहाँगीर को भड़काया और पुर्तगालियों को अपने रास्ते से दूर करने में लग चुके थे।
इसके बाद फिर धीरे धीरे अंग्रेजों ने भारत पर कब्ज़ा करना शुरू कर दिया और जगह जगह अपने कई बड़े बड़े कारखाने खुलवा दिये जिसके बाद ईस्ट इंडिया कंपनी का दबदबा यानी की वर्चस्प बढ़ता गया और उन्होंने अपनी कूटनीति चाले आजमाना कर पूरे हिंदुस्तान पर अपना शासन जमा लिया था। फिर साल दर साल बीतते गए और ब्रिटिश हुकुमत का शासन इतना अधिक बढ़ चूका था की उस टाइम हम आप अपनी मर्जी के कुछ भी नहीं कर सकते थे।
धीरे धीरे साल निकलते गए और फिर भारतीयों मे एहसास जागने लगे की अब हम किसी की गुलामी नहीं सहेंगे जिसके लिए उन्होंने अंग्रेजी हुकुमत से लड़ना शुरू किया जिससे अब लगभग हर भारतीयों मे आजादी की जागरूकता आ चुकी थी और फिर कई वर्षों एवं कई कुर्बानियो की बदौलत 15 अगस्त सन 1947 को आखिर कार भारत को आजादी मिल ही गयी थी। इसीलिए दोस्तों तब से लेकर भारत मे इस दिन को आजादी की ख़ुशी के रूप मनाते हैं।
ब्रिटिश हुकूमत से हम सभी भारत वासियों को पूर्ण रूप से 15 अगस्त साल 1947 को आजादी मिली ती इसलिए तब से लेकर अभी तक हम सभी भारतीय 15 अगस्त के इस दिन को स्वतंत्रता दिवस के रूप जानते है यदि आपको स्वतंत्रा का अर्थ नहीं पता तो हम आपको बता दे की स्वतंत्रा का मतलब होता है की हम सब अब बिलकुल स्वतंत्र है यानी की अब हमारे ऊपर किसी का भी अधिकार नहीं है। दोस्तों यही वजह है हमारे भारत देश में 15 अगस्त के दिन को इतने हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है।
इन्हे जरूर पढिये –
- डॉ. भीम राव अंबेडकर जी की संघर्ष भरी कहानी के बारे में जानिये
- गणेश चतुर्थी क्यों मनायी जाती है – पूरी जानकारी जानिये
- गाँधी जयंती क्यों मनाते हैं – जानिए पूरी जानकारी
- होली का त्योहार क्यों मनाते हैं? कारण जानिए
FAQs
प्रश्न – भारत को अंग्रेजों से पूर्ण आजादी कब मिली थी?
उत्तर – भारत को अंग्रेजो से पूरी आजादी 15 अगस्त सन 1947 को मिली थी।
उत्तर – भारत देश को ब्रिटिश हुकुमत से आजाद हुए लगभग 75 वर्ष हो चुके हैं।
उत्तर – 15 अगस्त को इसलिए आजादी का दिन मनाते हैं क्योंकी यही वो दिन था जब हम सब भारत वासियो को अंग्रेजों से पूर्ण रूप से आजादी मिली थी। दोस्तो यही कारण है 15 अगस्त को आजादी का दिन मनाने का
उत्तर – जैसा की हमने ऊपर बताया कि इस दिन को भारत को पूरी आजादी मिली ती जिस वजह से शहीदों की कुर्बानियों की याद मे और पूरा देश स्वतंत्र होने के रूप मे हम सभी भारत वासी इस दिन को सेलेब्रेट करते हैं।
उत्तर – जब भारत को पूरी आजादी मिली थी तो उसके बाद भारत का पहला प्रधानमंत्री श्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी बने थे।
उत्तर – भारत का संविधान डॉ. भीम राव अंबेडकर जी ने लिखा था।
उत्तर – अंग्रेजों ने भारत पर लगभग 200 सालों तक राज किया था।
उत्तर – वैसे तो भारत को आजादी दिलाने के लिये कुर्बानियों की कोई गिनती नहीं है लेकिन फिर भी हम कुछ ऐसे महान क्रांतिकारियों के नाम बता रहे हैं जिन्होंने अपना पूरा जीवन आजादी की लड़ाई मे लड़ा और भारत को अंग्रेजो से आजाद कराया था। उनके नाम इस प्रकार हैं – चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, शुखदेव, राजगुरु, लाला लाजपत राय, शुभाष चंद्र बॉस इन सब के अलावा ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने हिन्दुस्तान की आजादी मे पूर्ण साथ निभाया।
Conclusion
दोस्तो इस लेख को पढ़ने के बाद आप सभी को पता लग गया होगा कि भारत मे वर्ष 15 अगस्त को एक त्यौहार के रूप मे क्यों मनाया जाता है। वैसे तो साथियो हमारे देश में त्योहारों की कोई कमी नहीं है लेकिन स्वतंत्रा दिवस का त्यौहार मनाना हम सभी भारतीयों के लिये बहुत गर्व की बात होती है। यदि आपके मन मे स्वतंत्रा दिवस से जुड़ा कोई डाउट है तो उसके बारे में आप हमसे पूछ सकते हो हम आपके हर एक डाउट को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।
मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती हैं कि हमारे जितने भी रीडर्स हैं उन सभी को Independence day क्यों मनाया जाता है एवं इंडिपेंडेंस डे क्या है आप सभी बेहतर जानकारी मिल सके इसके लिये हमने पूरी कोशिस करी है। यदि आप लोगों को आज का ये आर्टिकल अच्छा लगा हो और इसमें कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसे अपने सभी दोस्तो रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिये शेयर करने के लिये फेसबुक व्हाट्सप्प ट्विटर आदि यूज कर सकते हो ताकि भारत का हर नागरिक 15 अगस्त के बारे में जान सके. धन्यवाद जय हिन्द जय भारत