BusinessElectricians Tips & TricksInternet Tips

ICICI Bank में जॉब कैसे पायें? जानिए पूरी जानकारी

ऐसे करे - ICICI Bank में जॉब के लिए Apply

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस यूजफुल ब्लॉग पोस्ट में इस लेख में हम बात करेंगे कि ICICI Bank में जॉब कैसे पाये एवं इस बैंक में नौकरी पाने के लिए कितनी योग्यता होनी चाहिए और इसमें कितनी सैलरी मिलती है इस बारे में हम विस्तार से जानेंगे। जैसा की साथियो आप सभी को ये तो पता ही होगा की आईसीआईसीआई बैंक भारत का काफी बड़ा प्राइवेट बैंक है। यदि आप किसी भी bank में Job करने की सोच रहे हैं तो उससे पहले आप उस Bank के बारे मे अच्छी तरह से पूरी जानकारी प्राप्त कर ले. इसके बाद फिर आप आगे कोई फैसला ले सकते हो।

अगर आपने पहले से ही मन बना लिया है कि मुझे सिर्फ Banking के छेत्र मे ही नौकरी करना है और उसके अलावा कहीं नौकरी नहीं करना है. तो दोस्तो बैंकिंग छेत्र मे जॉब करने के लिये आप आईसीआईसीआई, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया या एचडीएफसी बैंक मे नौकरी कर सकते हैं क्योंकि ये सभी bank भारत के सबसे लोकप्रिय बैंकों मे से एक हैं. इन बैंको मे बड़े बड़े बिज़नेस मैन के भी अकाउंट खुले हैं। यदि आप इन तीनो में से किसी भी बैंक में नौकरी करते हैं तो वहां पर आपका करियर काफी अच्छा होने वाला है। फ़िलहाल हम जानेगे की आईसीआईसीआई बैंक में जॉब कैसे प्राप्त करे इसके लिये क्या प्रोसेस है।

वर्तमान समय मे आईसीआईसीआई बैंक के पास पांच हजार से भी अधिक शाखाएं और 10 हजार से अधिक ATM मौजूद हैं, icici bank इंडिया की एक बहुत बड़ी प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी भी है और इसके अलावा ICICI बैंक के पास Investment के लिए सिक्योरटी ब्रोकर्स भी हैं जैसे – Mutual Fund एवं कई प्रकार की प्राइवेट एक्टिविटी उपलब्ध हैं। तो यदि आप आईसीआईसीआई बैंक मे जॉब पाने के काम में लगे हैं तो आज का यह लेख खास आप ही के लिये है।

इस आर्टिकल मे आपको ICICI बैंक में नौकरी पाने के बारे में सम्पूर्ण प्रोसेस बतायी गयी है जैसे इस Bank में Job पाने के लिये योग्यता क्या होनी चाहिये और इसका सिलेक्शन प्रोसेस क्या रहता है एवं इंटरव्यू किस प्रकार लिया जाता है. इस तरह की पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलेगी। तो चलिये दोस्तो आप सभी का अधिक समय वेस्ट न करते हुये आज की प्रोसेस स्टार्ट करते हैं।

ICICI Bank में जॉब कैसे पाएं

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब पाना कोई आसान काम नहीं है, उसके लिये आपको बैंकिंग के छेत्र का सही तरीके से कम्पलीट पूरा ज्ञान होना जरूरी है। हालांकि इसमे नौकरी पाना उतना भी मुश्किल नहीं है जितना की हम सोच रहे हैं अगर आपके पास योग्यता है तो आप इस bank में job आसानी से पा सकते हो।

हमने इस बैंक मे नौकरी प्राप्त करने के बारे में नीचे कुछ टॉपिक बताये हैं जिन्हे पूरा करने के बाद ही आपको आईसीआईसीआई बैंक मे जॉब मिल पायेगी। तो आइए जानते हैं icici बैंक मे जॉब के लिए सिलेक्ट करने की पूरी प्रोसेस क्या होती है एवं इसकी क्या क्या रिक्वायरमेंट्स होती है। अगर आप इस बैंक मे जॉब पाना चाहते हैं तो उसके लिये आप को सबसे पहले इसके लिए अप्लाई करना होगा। तो आइए जनते हैं आवेदन कैसे किया जाता है।

आईसीआईसीआई बैंक मे जॉब पाने के लिये आवेदन करे

किसी भी कंपनी मे या किसी संस्था मे नौकरी पाने के लिये सबसे पहले हमें उसके लिये आवेदन करना होता है. ठीक वैसे ही ICICI बैंक मे नौकरी करने के लिए भी आपको सबसे अप्लाई करना होगा। तो अब आप सोच रहे होंगे कि आवेदन कैसे करते हैं उसके लिये क्या क्या रिक्वायरमेंट्स जरूरी होती हैं, इस बारे मे हम आप को विस्तार से बताने जा रहे हैं।

आईसीआईसीआई बैंक में जॉब के लिये आवेदन करना बहोत ही आसान है उसके लिये सिर्फ आपको इस बैंक की ऑफिसियल जॉब करियर वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इस Bank की जॉब करियर ऑफिसियल वेबसाइट icicicareers.com है। आप सभी को बता दें कि ICICI Bank ने इस Website को सिर्फ उन्ही लोगों के लिये तैयार किया है जो ICICI बैंक मे नौकरी करना चाहते हैं।

जैसे ही आप ICICI Bank Careers की Official Website पर विजिट करते हो तो आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस दिखेगा।

ICICI Bank में जॉब कैसे पायें?

इसके बाद आप को इसमें अपना एक न्यू अकाउंट बनाना होगा जिसमे आपको New User के ऑप्शन पर क्लिक करना है. और हाँ दोस्तों यदि आपने पहले कभी इसमें Account बनाया है तो आप Login के ऑप्शन पर क्लिक कीजिये। फिलहाल हम आपको शुरू ही बता रहे हैं।

जैसे ही आप New User के ऑप्शन पे क्लिक करोगे तो आपके सामने फिर एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसे आप नीचे फोटो मे देख सकते हैं।

ICICI Bank में जॉब कैसे पायें?

ये एक प्रकार का फॉर्म है जिसे आप सही तरीके से कम्पलीट भरेंगे। जब आप इसको सही से पूरा भर देते हैं तो उसी के नीचे Proceed के बटन पर क्लिक करना है। तो जब आप इसमें सही से अपना अकाउंट बना लेते हो एवं अपनी प्रोफाइल अच्छे से सेटअप कर देते हैं तो फिर इसके बाद आप आईसीआईसीआई बैंक मे किसी भी वैकेंसी के लिये आसानी के साथ अप्लाई कर सकते हैं।

हालांकि किसी भी वैकेंसी के लिये आवेदन करने के लिए icici bank द्वारा पहले वैकेंसी जारी करेगी यदि बैंक किसी भी प्रकार की कोई वेकेंसी नहीं निकालती है तो आप इसमें आवेदन नहीं कर सकते हैं इस बात को आप अच्छे से जानते होंगे।

सबसे पहले icici bank भर्ती निकालता है और यदि आप उस भर्ती मे जो भी मांगी गयी जो भी रिक्वायरमेंट्स होगी उसको सही से मीट करते हो तो आप उस Job के लिये आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें आईसीआईसीआई बैंक हर वर्ष नयी नयी वैकेंसी निकालती रहती है जिसमे आप जिस भी जॉब के लिये अप्लाई करना चाहोगे उसके लिये आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

दोस्तो आप सभी को एक जरूरी जानकारी बता दें की जब आप ICICI Bank Career की ऑफिसियल वेबसाइट पर अगर आपको कोई वैकेंसी नही दिखेगी तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकी आप इसमें अपना पहले से भी Resume अपलोड कर सकते हो और फिर जब ICICI Bank कोई नयी Job पोस्ट निकालेगी तो उसका नोटिफिकेशन आपको बैंक द्वारा भेज दिया जाएगा। Notification आपको आपकी रजिस्टर्ड Email ID या मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा बता दिया जाता है की इस बैंक मे कोई नयी जॉब पोस्ट निकली है।

जैसे ही आप इस Bank मे सफलता पूर्ण आवेदन कर देते हैं तो बैंक की तरफ से आपको मेल या मेसेज आएगा जिसके बाद आपको वहां जाना होगा और फिर आपको bank के सभी क्राइटेरिया को पार करना होता है जो इस प्रकार होते हैं –

  1. आपकी पर्सनालिटी चैक की जायेगी
  2. इंटरव्यू लिया जाता है

पर्सनालिटी

ICICI Bank का कर्मचारी बनने के लिये आपकी पर्सनालिटी चैक की जाती है यदि आपकी पर्सनालिटी सही होगी तो ही बैंक आपको सिलेक्ट करती है और यदि आपकी पर्सनालिटी खराब होती है जैसे की आपके ऊपर कोई पुलिस कैश इस तरह का कोई क्रेबिनल रिकॉर्ड होता है तो बैंक आपको नौकरी पर नहीं रखती है इसलिए अगर आप आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी पाना चाहते थे तो आपका रिकॉर्ड सही होना चाहिए मतलब की आपकी पर्सनालिटी सही होनी चाहिये।

पर्सनालिटी के अलावा आपको शोर्टलिस्टिंग को भी पार करना होता है जिसमे आपकी Qualifications, Criteria, Age आदि इन सभी को चैक करके ही आपको सिलेक्ट किया जाता है अगर आपकी क्वालिफिकेशन्स, क्राइटेरिया या उम्र मे कोई गड़बड़ी होगी तो आपको आगे के स्टेप के लिये सिलेक्ट नही किया जायेगा। क्योंकि आईसीआईसीआई बेंक के द्वारा उम्मीदवार की शोर्टलिस्टिंग करी जाती है जिसे पार करना होता है तभी आगे के स्टेप के लिये चुना जाता है।

इंटरव्यू

जब आप सभी स्टेपो को पूर्ण कर लेते हैं तो फिर आपको लास्ट स्टेप यानी की Interview के लिये सिलेक्ट किया जाता है जिसमे आपसे बैंकिंग से जुड़े कुछ सिम्पल से प्रश्न पूछें जाते हैं हालांकि इंटरव्यू से पहले आपके डाक्यूमेंट्स को चैक किया जाता है. तो जैसे ही इंटरव्यू लेने वाला कर्मचारी आपसे डॉक्युमेंट्स मांगता है तो आपको रिक्वारमेंट्स के अनुसार अपने सभी दस्तावेज चेक करने के लिए दे देने है।

जैसे ही वह कर्मचारी आपके सभी दस्तावेजों को अच्छे से चैक कर लेगा तो फिर उसके बाद आपसे कुछ सिंपल से सवाल पूछें जाएंगे जिनके आप सही से जबाब देंगे। यदि आप इस लास्ट स्टेप यानी की Interview को पार कर लेते हो तो समझो ICICI बैंक मे आपकी जॉब कन्फॉर्म है।

तो दोस्तों इस तरह आप आईसीआईसीआई बैंक में आसानी के साथ जॉब पा सकते हैं जो की बहुत ही आसान व सरल प्रोसेस है हालांकि इस Bank में जॉब के लिये जब आप आवेदन करते हैं तो उसके बाद आपसे अलग से एक एग्जाम लिया जाता है जिसमे आपको उत्तीर्ण होना होता है। अगर आप उस एग्जाम मे पास नहीं होते हैं तो आप इस bank में नौकरी नहीं कर सकते हैं। icici मे नौकरी करने के लिये आपको इस एग्जाम को पास करना बहोत जरूरी होता है।

ICICI Bank में नौकरी पाने के लिये योग्यता

दोस्तों आईसीआईसीआई मे नौकरी करने के लिये योग्यता कितनी चाहिए यह सब bank के द्वारा निकाली गयी वैकेंसी के ऊपर निर्भर करती है. यदि आपको इस बैंक मे बड़ी लेवल की जॉब करनी है तो उसके लिये आपकी योग्यता और रिक्वायरमेंट्स दोनों भी बड जाती है और यदि आपको छोटी लेवल की नौकरी चाहिए तो उसके लिये आपकी योग्यता और रिक्वायरमेंट्स भी घटा दी जाती है।

हालांकि अगर आप बैंकिंग के छेत्र में नौकरी करना चाहते हैं तो उसके लिये आपको B.com डिग्री को कम्पलीट करना होगा क्योंकी किसी भी Bank में Job प्राप्त करने के लिये आपके पास B.com डिग्री का होना बहुत जरूरी है यदि आपके पास ये डिग्री नहीं है तो सबसे पहले आप किसी भी यूनिवर्सिटी कॉलेज से इस डिग्री को कम्पलीट करे. साथियो कुल मिलाकर इस फील्ड में जॉब पाने के लिये आपको इंटेलिजेंट होना चाहिए।

ये भी पढ़े –

HDFC Bank में जॉब कैसे पायें? पूरी जानकारी जाने

भारत की सबसे बडी बेंक कोन सी है? जानिये 

Net Banking कैसे चालू की जाती है? जानिये 

Conclusion

दोस्तों केसी लगी आप सभी को आज की यह जानकारी हमे कमेंट करके जरूर बताएं, हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आप लोगों को बहुत पसंद आयी होगी यदि फिर भी आपको किसी टॉपिक में कोई डाउट लग रहा हो तो उस बारे में हमसे जरूर पूछिए हम आपके डाउट को दूर करने की पूरी कोशिस करेगे।

अगर आप सभी की इस आर्टिकल ने थोड़ी बहुत भी मदद की हो तो इस को अपने उन दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिए जो बैंकिंग के छेत्र में काम करने की सोच रहा है ताकि वे सभी इस लेख को पढ़कर आसानी से icici bank मे नौकरी पा सके. धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button