Google Map पर Location कैसे डाले | जानिए पूरी जानकारी
Google Map पर Location कैसे डाले – एक समय था जब हमे किसी दूसरी अनजान जगह पर जाना होता था तब उस जगह के बारे में हमे बहुत से लोगों से पूछना पड़ता था की भाई ये लोकेशन कहा पर है इस Address पर जाने के लिये कौन से रास्ते से जाना है तो जैसे तैसे वो व्यक्ति आपको उस जगह के बारे में पता बता देता है की भैया इधर से सीधे जाना फिर आगे चलकर राइट मुड़ जाना लेकिन ऐसे में हमारी समझ में कुछ भी नहीं आता है।
लेकिन आज के समय में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आप जिस लोकेशन पर जाना चाहते हैं आपको उसके लिए सिर्फ उस Location का नाम गूगल मैप पर डालना होगा जहा से आप आसानी के साथ पता कर सकते हैं की ये जगह कहा पर है. आप बिना किसी से पूछे उस जगह तक आराम से पहुंच सकते है गूगल मैप की सहायता से
यदि आपकी कोई दुकान, कंपनी या फिर आपके यहाँ ऐसी कोई फेमस जगह है जो देखने में आकर्षित लगती हो तो आपको उसे गूगल मैप में जरूर Add करना चाहिए. इससे क्या होगा की अगर आपकी दुकान पर कोई परसन बहुत दूर से आ रहा है लेकिन उसे आपकी दुकान का Address पता नही है तो वह Map में आपकी दुकान का नाम डालेगा जिससे वो बिना किसी से पूछें आपकी दुकान तक आसानी से पहुंच सकता है।
तो दोस्तो आज के इस लेख में मैं आप सभी अच्छे से बताने वाला हूँ की आप अपने Business, दुकान, कंपनी या किसी फेमस जगह को गूगल मैप पर कैसे Add किया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताने वाला हूँ इसीलिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक पूरा पढ़े.
Google Map पर Location कैसे डाले :-
सबसे पहले आपको बता दे की Map पर लोकेशन डालने के लिए गूगल आपसे एक पैसा भी नहीं लेता है क्योंकी ये बिल्कुल फ्री है. गूगल मैप पर लोकेशन डालना बहुत सरल होता है अगर आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा पढ़ लेते हैं तो आप आराम से अपने घर, दुकान, कंपनी आदि की लोकेशन Add कर सकते हो. तो आइये जानते हैं की google map पर लोकेशन कैसे डाली जाती है।
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन में मैप को ओपन कर लेना है यदि आपके मोबाइल में गुगल मेप नहीं है तो आप इसे Google Play Store से आसानी के साथ Download कर हैं. डाउनलोड होने के बाद आप इसे ओपन करेंगे Open करने के बाद आपके सामने इसका पूरा नक्शा दिखाई देगा जिसके बाद आपको थ्री लाइन पर क्लिक करना है आप नीचे फोटो में भी देख सकते हैं।
जैसे ही आप three लाइन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया टेब ओपन होगा जिसमें आपको सेटेलाइट के ऑप्शन पर क्लिक करना है. जिससे आपका मेप सेटेलाइट में खुल जायेगा।
अब इसके बाद आप जिस लोकेशन को इसमें ऐड करना चाहते हैं तो उस जगह पर ज़ूम करके टैब कर देना है फिर इसके बाद आपको नीचे की तरफ स्क्रॉल करना है जिससे आपके सामने बहुत से Options आ जाएंगे तो उन्ही ऑप्शन में एक ऑप्शन होगा Add a Missing Place आप नीचे फोटो में भी देख सकते हैं।
Add a Missing Place के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप दूसरे पेज पर चले जाते हैं जिसमें आपको उस जगह का नाम लिखना है और फिर कैटेगिरी सिलेक्ट करनी है मतलब की आपकी लोकेशन किस कैटेगिरी के अंतर्गत आती है जैसे की आपने किसी दुकान की location डाली है तो आप कैटेगिरी में Shop सिलेक्ट कर सकते है।
इसके अलावा आप इसमें उस जगह की Photos भी डाल सकते हो. तो इस प्रकार आप कम्पलीट पूरी सही जानकारी भरने बाद आपको Submit के बटन पर Click कर देना है तो इस तरह आपकी लोकेशन गूगल मेप के Review मे चली जाएगी। एक से दो दिन के अंदर गूगल इसे रिव्यु करेगा अगर आपकी लोकेशन सही होगी तो गूगल उसे अप्रूव कर देगा जिससे आपकी वह लोकेशन गूगल मेप पर दिखने लगेगी।
अंतिम शब्द :-
आशा करते हैं की हमारे द्वारा लिखा गया ये लेख आपके बहुत काम आया होगा जिसे पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की गुगल मेप पर Location कैसे डाली जाती है. मेप पर लोकेशन डालने के लिए आप कंप्यूटर या मोबाइल फोन दोनों में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं. हालाँकि पहले हम सब को किसी जगह पे जाने के लिए बहुत ज्यादा समय लगता था लेकिन गूगल ने इस परेशानी को देखते हुए अपना खुद एक Google Map ही बना डाला जिससे लोगों को Location ढूढ़ने में काफी ज्यादा आसानी हो गयी है और इससे उनके समय की भी बचत हो गयी।
प्रिय रीडर्स जानकारी केसी लगी हमे कॉमेंट मे आवश्य बताए और यदि आपको Google मैप में किसी लोकेसन को Add करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो हमे उसके बारे में भी बता सकते हैं हम आपकी मदद करने के लिये हमेशा आगे हैं. धन्यवाद
नॉलेज के लिए इन्हे भी पढ़े –
पटवारी कैसे बन सकते हैं जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी
India का सबसे बड़ा Railway Station कौन सा है जानिए
आपने देखा होगा की चीटियां हमेशा लाइन में ही क्यों चलती हैं इसका कारण जानिए यहाँ से