CryptoCurrency Kya Hai | क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्ट कैसे करे? जानिए

CryptoCurrency Kya Hai – नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस नए लेख में जिसमे आपको बताया जाएगा की आखिर ये क्रिप्टोकरेंसी क्या है जिसे देखो वो इसी के पीछे भाग रहा है. आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा। तो आप सभी को बता दे की CryptoCurrency ने बहुत ही कम समय में फाइनेंशियल मार्केट में अपनी सत्ता को मजबूत कर लिया है. बढ़ते Digital World को देखते हुए करेंसी ने भी डिजिटल रूप ले लिया है

एक समय था जब पूरी दुनिया मे किसी भी प्रकार की कोई करेंसी नहीं चला करती थी लेकिन फिर कुछ वर्षो पहले नोट और सिक्को को बनाया गया जो आज के समय में हमारी मुख्य Currency मानी जाती है. परन्तु इसके अलावा भी इस दुनिया में एक और करेंसी है जो पूरी तरह से डिजिटल है आपको बता दे की इस Digital Currency को CryptoCurrency कहते है।

आज के समय हर देश के पास अपनी अपनी करेंसी मौजूद है जैसे की हमारे देश India में रुपया एवं Amerika में डॉलर और दुबई में द्रम तो इसी प्रकार हर देश के पास अपनी अपनी मुद्रा है. तो आइये दोस्तों जानते हैं की आखिर ये क्रिप्टोकरेंसी क्या है।

CryptoCurrency Kya Hai :-

क्रिप्टोकरेंसी एक वर्चुअल करेंसी होती है जिसे सन 2009 में शुरू किया गया था. और आपको बता दे की सबसे पॉपुलर Most Currency Bitcoin थी। क्रिप्टोकरेंसी कोई नोट या सिक्को जैसी नहीं होती है मतलब की हम इस Currency को पैसों की तरह अपने हाथ में और जेब में नहीं रख सकते है लेकिन ये हमारे Digital Wallet में पूरी तरह सेफ रहती है इसीलिए हम इसे Online Currency भी कह सकते हैं क्योंकी ये केवल ऑनलाइन एग्जिस्ट करती है. बिटकॉइन से होने वाला Payment कम्प्यूटर के द्वारा होता है।

CryptoCurrency काम कैसे करती है :-

वैसे दोस्तों आप सभी को ये तो पता ही होगा की हमारे India रुपया एवं इसी तरह यूरो, डॉलर द्रम जैसी Currencys पर सरकार का पूरा कंट्रोल होता है लेकिन बिटकॉइन जैसी Currency पर ऐसा कोई Control नहीं होता है बल्कि इस करेंसी पर गवर्मेन्ट अथॉर्टी जैसे सेन्ट्रल बैंक (Central Bank) या किसी देश एवं किसी एजेंसी का कोई कण्ट्रोल नहीं होता है।

यानि की Bitcoin Banking ट्रडिशनल सिस्टम को फॉलो नहीं करता है बल्कि ये Computer वॉलेट से दूसरे अन्य वॉलेट में ट्रांसफर होती रहती है. ऐसा नहीं है की केवल Bitcoin ही एक ऐसी क्रिप्टोकरेंसी है बल्कि 5 हजार से भी ज्यादा अलग अलग CryptoCurrencies मार्केट में मौजूद है जिनमें से हम आपको नीचे कुछ पॉपुलर क्रिप्टोकर्रेंसीस के बारे में बता रहे हैं।

  •  Ripple
  • Ethereum
  • Litecoin
  • Tether
  • Libra

इन Currencies में आप इन्वेस्ट कर सकते हैं और Bitcoin की ही तरह आप इन्हे आसानी के साथ Buy एवं Sell भी कर सकते हैं।

हाँ ये बात अलग है की फ़िलहाल सबसे ज्यादा पॉपुलर cryptocurrency बिटकॉइन ही है और ये कितनी Popular Currency है इसका अंदाजा आपको इस बात से लग जायेगा की दुनिया की बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनियां Bitcoin Payment Accept करने लगी हैं जिससे आगे इन कंपनियों के नंबर तेजी से बढ़ सकते हैं।

तो ऐसे में बिटकॉइन का यूज करके शॉपिंग ट्रेवल फ़ूड डिलीवरी ट्रेडिंग आदि सब कुछ कर सकते है. हमारे भारत देश में धीरे धीरे ही सही लेकिन बिटकॉइन पेमेंट का पॉपुलर फॉर्म शुरू होते जा रहा है।

भारत में इस क्रिप्टोकर्रेंसी की Low Speed का कारण इसका इललीगल था क्योंकी इस करेंसी को RBI के द्वारा बेन किया गया था लेकिन अब मार्च 2020 में सुप्प्रीम कोर्ट ने इसे हटा दिया है यानी की अब India में CryptoCurrency का उपयोग करना लीगल हो गया हैं जिससे हमारे देश में भी इस करेंसी के यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा बढ़ने लगी है।

CryptoCurrency में इन्वेस्ट कैसे करे :-

क्रिप्टोकरेंसी क्या है एवं ये काम कैसे करती है इसके बारे में इतना जान लेना के बाद अब बात यह आती है की इसमें इन्वेस्ट कैसे करे. दोस्तों क्रिप्टोकरेंसी में Invest करना बहुत ही सरल और आसान होता है बस इसके लिए आपको Google Play Store से CoinSwitch Kuber App को डाउनलोड करना है जिसकी मदद से आप आसानी के साथ इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं मतलब की आप इससे आसानी से बिटकॉइन को Buy एवं Sell कर सकते हैं।

आपको बता दे की CoinSwitch Kuber App को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग यूज करते है. परन्तु ऐसे में आप सभी के मन में एक सवाल आ रहा होगा की बिटकॉइन तो बहुत महंगा होगा हम इसे कैसे खरीद सकते है लेकिन सबसे अच्छी बात ये की भले ही इसमे एक बिटकॉइन की कीमत 32 से 33 लाख रुपए हो या उससे ज्यादा एवं कम हो लेकिन इस App का इस्तमाल करके आप सिर्फ 100 रुपए से भी अपना Investment शुरू कर सकते हैं और इसमे आपको किसी भी तरह की कोई ट्रांजेक्शन फीस भी नहीं देनी होगी।

यहाँ पर आपको ये भी पता होना चाहिए की Bitcoin का प्राइज़ लगातार तेजी के साथ घटता बढ़ता रहता है मतलब की बिटकॉइन के प्राइज़ में लगातार उतार चढ़ाव होते रहते हैं. तो दोस्तों आप इस प्रकार इस करेंसी में इन्वेस्ट कर सकते हैं जो बहुत सिंपल तरीका है।

आप सभी से एक गुजारिश है की इस मार्केट में बहुत ज्यादा रिक्स भी है इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी से ही इन्वेस्ट करे अन्यथा आपको इसमें बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।

क्रिप्टोकरेंसी के फायदे :-

इस Currency के बेनिफिट की बात करे तो इसके बहुत कुछ फायदे हैं जिन्हे हमने नीचे बताया है –

  • इस करेंसी से आप बहुत कम समय में ज्यादा पैसा कमा सकते है।
  • क्रिप्टोकरेंसी में किसी भी प्रकार का कोई फ्रॉड नहीं होता है।
  • क्रिप्टोकरेंसी नॉर्मल डिजिटल करेंसी से बहुत ज्यादा सिक्योर है।
  • इसका अकाउंट बहुत सिक्योर होता है क्योंकी इसमे कई तरह के क्रिप्टोग्राफ़ी अल्गोरिथम का उपयोग किया जाता है।

क्रिप्टोकरेंसी के नुकसान :-

इस करेंसी के नुकसान की बात करे तो इसके कुछ नुकसान भी है जिन्हे नीचे बताया गया है –

  • इस करेंसी में एक बार ट्रांजेक्शन पूरा हो जाने के बाद उसे रिफंड करना बहुत मुश्किल होता है।
  • अगर आपका वॉलेट आईडी डिलीट हो जाती है तो उसे बापिस लाना बहुत मुश्किल रहता है और आपके वॉलेट में जितने भी पैसे होंगे वो हमेशा के लिये डूब जाएंगे।

आखिरी शब्द :-

दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको CryptoCurrency के बारे में बहुत कुछ पता चल गया होगा जैसे की CryptoCurrency Kya Hai एवं ये कैसे काम करती है और इसमें कैसे इन्वेस्ट कर सकते हैं और इसके क्या फायदे एवं नुकसान है इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दी है।

हमे पूरा विश्वाश है की हमने आपको CryptoCurrency Kya Hai इसके बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है और हम उम्मीद करते हैं की क्रिप्टोकरेंसी के बारे में आपको पूरी जानकारी समझ में आ गयी होगी। दोस्तों हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है की हमारे जितने भी रीडर्स है उनको बेहतर जानकारी मिले और हम हमेशा यही कोशिश करते हैं की हम अपने पाठकों को हर तरह की नयी नयी जानकारी के बारे मदद करते रहे.

मेरी आप सभी से एक छोटी सी रिकवेस्ट है की आप इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ताकी आपके दोस्त भी क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जान सके. आज के ये लेख आपको कैसा लगा इसके बारे में अपने विचार कॉमेंट सेक्सन में जरूर दे ताकी हमे आपके विचारों से कुछ नया सीखने को मिले और अगर क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ा आपका कोई सवाल है तो आप उसके बारे में भी पूछ सकते है हम आपके सवाल हल निकालने की पूरी कोशिश करेंगे। धन्यवाद

अपने नॉलेज को बढ़ाने के लिए आप इन्हे भी पढ़ सकते हैं –

क्या कारण है की चीटियां लाइन में चलती है जानिए 

गूगल मैप पर अपने घर दुकान आदि की लोकेशन ऐसे डाले 

Email क्या है और ईमेल आईडी कैसे बनाए जानिए 

Leave a Comment