BusinessElectricians Tips & TricksSarkari Yojana

Bank Of Baroda से लॉन कैसे ले? जानिए पूरी जानकारी

ऐसे ले - बड़ौदा बैंक से पर्शनल लॉन

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी पाठको का आज के इस लेख मे जिसमे आप जानने वाले हो Bank Of Baroda Se Loan Kaise Le? बड़ौदा बैंक से लॉन लेने के विषय में आपको इस आर्टिकल मे पूरी जानकारी मिलने वाली है। तो अगर आप भी बैंक ऑफ बड़ोदा से लोन लेना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी यूजफुल होने वाला है।

आज के टाइम मे ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने बिज़नेस को बढ़ाने या Business की शुरुवात करने के लिए उनको पैसों की आवश्यकता पड़ती है जिस वजह से वे कई सारे माध्यमों से पैसे एकत्रित करने की कोशिश में लगे रहते हैं लेकिन किन्ही कारण बस उनके पास बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हो पाते हैं।

तो उनके पास सिर्फ एक ही रास्ता बचता है पैसे जुटाने का किसी Bank Se Loan लेकर हालांकि दोस्तो ऐसे कई सारे लोग हैं जिनको अभी तक इस विषय में कुछ भी मालूम नहीं है कि बैंक से लोन कैसे लेते हैं एवं Loan के लिए आवेदन केसे किया जाता है।

साथियो आज के इस पोस्ट मे हम आपको बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेने के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं जिससे आप बहोत ही आसानी से बड़ोदा बैंक से लॉन प्राप्त कर सकते है।

यदि आपका Bank Of Baroda मे खाता है और आप इस बेंक से लोन लेकर अपना कारोबार शुरु करना चाहते हैं तो हम आपको बड़ौदा बैंक से लॉन केसे ले एवं लॉन के लिए अप्लाई केसे करे पूरी प्रोसेस बताने जा रहा है।

इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक लास्ट तक पढिये, तो चलिए दोस्तो आपका अधिक टाइम न लेते हुए शुरु करते हैं आज की इस यूजफुल जानकारी को और जनते है बड़ोदा बैंक से Loan लेने के विषय मे सम्पूर्ण जानकारी

Bank Of Baroda Se Loan Kaise

दोस्तो यदि आप बड़ोदा बैंक से लोन लेना चाहते हैं और आपको इस बारे मे कुछ भी पता नही है तो मैं आपको बता दूँ कि Baroda Bank से आप Online और Offline दोनों तरीके से लोन ले सकते हैं।

अगर आप ऑनलाइन तरीके से लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको online आवेदन भी करना होगा आवेदन करने के लिये आपके मोबाइल फोन मे Bank ऑफ बड़ोदा का BOB World App होना चाहिए।

यदि है तो अच्छी बात है और अगर नहीं है तो सबसे पहले इसे Google Play Store से डाउनलोड कर ले और इसमें Account बना ले। जेसे ही आप BOB World मे अकाउंट बना लेते हैं तो इसके बाद अब आप ऑनलाइन घर बेठे लॉन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

और यदि आप ऑनलाइन तरीके से Loan नही लेना चाहते हैं ऑफलाइन तरीके से लेना चाहते हैं तो इसके लिये आपको अपनी बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच मे जाना होगा और वहां पे बैंक मैनेजर से लॉन के विषय मे बात चीत करनी होगी।

जिससे बैंक मैनेजर आपके लॉन को पास करवा देगा हालांकि ऑफलाइन तरीके मे भी आपको आवेदन करना होता है तभी आपको Loan दिया जाता है आवेदन की प्रिक्रिया आपको बैंक कर्मचारी से पूछ लेनी है।

जेसे ही आप लोन के लिये अप्लाई कर देते हैं तो इसके बाद Bank Manager आपके आवेदन फॉर्म को अच्छे से चेक करेगा अगर उनको सब कुछ सही लगता है तो आपको Loan मिल जायेगा। आइये अब आगे जनते हैं कि Online आवेदन कैसे किया जाता है।

Bank Of Baroda में लॉन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

दोस्तों अगर आप बड़ौदा बेंक से घर बेठे लॉन लेना चाहते हैं लेकिन आपको ऑनलाइन आवेदन केसे करते हैं इस बारे में मालूम नही है तो कोई बात नही आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है इस टॉपिक मे आपको Loan के लिए Online Apply Kaise Kare इस विषय मे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है।

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फोन में BOB World App को ओपन कर लेना है. यदि आपके फोन में BOB नही है तो इसे Download करके Username और Password डालकर लॉगिन कर लेना है।

स्टेप 2 – जब इसमें Login कर लोगे तो इसके बाद अब आपको इसे ओपन करना है जैसे ही आप इसको ओपन कर लेते हैं तो इसके Home पेज पर Digital Loan का ऑप्शन दिखेगा उस पे क्लिक करना है।

स्टेप 3 – जेसे ही आप Digital Loan के विकल्प पर क्लिक करोगे तो आपके सामने लोन का प्रकार चुनने के लिये आ जायेगा जिसमे आप Personal loan को सिलेक्ट कर लेना है।

स्टेप 4 – पर्शनल लॉन को चुनने के बाद अब आपके बड़ोदा बैंक अकाउंट का क्रेडिट स्कोर चेक किया जाएगा और उसमे बताया गया होगा की आपको कितने तक का लॉन मिल सकता है. अगर आप लॉन लेना चाहते हैं तो इसी पेज में नीचे Proceed के बटन पर click कर देना है।

स्टेप 5 – इतना करने के बाद अब आपको अपने Laon अमाउंट चुन लेना है आप कितने तक का लॉन लेना चाहते हैं उस अमाउंट को सिलेक्ट करे और साथ मे EMI भी चुन ले।

स्टेप 6 – जेसे ही आप लोन अमाउंट और EMI की जानकारी भर देते हैं तो यह आपको अगले स्टेप मे दिखेगी जिसमे आपको Term and Condition को पढ़कर Accept पर टिक करके Proceed पर क्लिक कर देना है।

स्टेप 7 – इतना करने के बाद अब आपके सामने वह सभी डिटेल्स आ जाएगी जो आपने Loan के लिए भरी है तो आप उसे सही तरीके से चेक कर ले कहीं कोई गलत तो नही है यदि सभी जानकारी सही है तो नीचे Confirm पर क्लिक करे।

स्टेप 8 – Confirm बटन पर क्लिक करने के बाद अब आपसे MPIN डालने को बोला जायेगा तो आपको अपना mpin जिसे Transaction Pin भी कहा जाता है उसे भरकर Ok पर click करना है।

स्टेप 9 – दोस्तो इतना सब करने के बाद अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमे बताया गया होगा कि आपका लोन Successful Approved हो चूका होगा और आपकी जो भी Laon अमाउंट राशि होगी वो आपके खाते में ट्रांसफर कर दी गयी होगी।

साथियो यह सब पूरी प्रोसेस कम्पलीट करके आप आसानी से Baroda Bank Se Loan ले सकते हैं. ऑनलाइन घर बैठे बैंक ऑफ बड़ौदा से लॉन लेना बहुत ही आसान है हमने ऊपर step by step अच्छे से पूरी प्रोसेस बताई है जिससे आप आसानी के साथ बड़ौदा बेंक से लॉन अप्रूव्ड करा सकते है।

बैंक ऑफ बड़ौदा से लॉन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज

दोस्तों अगर आप बड़ोदा बैंक से लोन ले रहे हैं तो आपको यह अच्छे से मालूम होना चाहिए कि इस Bank से Loan लेने के लिए कोन कोन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है। हमने नीचे कुछ महत्वपूर्ण एवं जरुरी डॉक्युमेंट्स के बारे मे बताया है जो लॉन के दौरान आपके काफी काम आएंगे।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक की फोटो
  • मोबाइल नंबर

यदि आपके पास यह सब Documents है तो आप आसानी के साथ Baroda Bank से लॉन Approved करा सकते हैं जो बहोत ही सरल प्रोसेस है।

ये पोस्ट भी पढ़े –

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लॉन केसे ले? जानिए पूरी जानकारी 

HDFC बैंक से घर बेठे ऑनलाइन तरीके से लोन केसे ले जानिए 

बैंक मैनेजर केसे बने? योग्यता, सेलरी, आवेदन प्रिक्रिया पूरी जानकारी 

किसी भी बैंक मे नौकरी केसे पाएं जानिये पूरी जानकारी यहाँ से 

Baroda Bank Se Loan Kaise Le

साथियो बड़ौदा बैंक से लॉन लेना बहोत ही आसान है जैसा की मेने ऊपर बताया है कि इस बैंक से आप दो तरीको से लोन ले सकते हैं जिसमे पहला ऑफलाइन तरीका है जिसमे आप अपनी बैंक शाखा मे जाकर मैनेजर से बात चीत करके लॉन ले सकते हो।

और दूसरा ऑनलाइन तरीका है इसमे आपको बैंक जाने की आवश्यकता नही होती है आप अपने घर बैठे मोबाइल फोन की मदद से ही आसानी से आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं।

लॉन के लिए ऑनलाइन आवेदन केसे करते हैं हमने इस विषय मे ऊपर स्टेप बाय स्टेप विस्तार से बता दिया है जिसे पढ़कर आप आसानी के साथ Bank Of Baroda से Loan प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हे भी पढ़े –

भारत का सबसे बड़ा बैंक कोन सा है? जानिए यहां से 

हमारे भारत देश की कुल जनसंख्या कितनी है जानिए

बैंक ऑफ बड़ौदा मे ऑनलाइन घर बैठे खाता केसे खोले 

बिना बैंक जाए किसी भी ATM Card का पिन कैसे बनायें 

Conclusion

दोस्तो हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख मे दी गयी जानकारी आप सभी को पसंद आयी होगी और पता चल गया होगा कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा से लोन लेने की प्रोसेस क्या है हमने इस विषय मे पूरी जानकारी बताई है।

अगर फिर भी आपका बड़ोदा बैंक से लॉन केसे ले इससे सम्बंधित कोई सवाल या डाउट है तो आप नीचे कमेंट मे जरूर बताएं ताकि हम उसको पढ़कर आपके डाउट को दूर कर सके।

साथियो यदि आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा है तो इसको अपने उन सभी जान पहचान के लोगों के साथ भी शेयर कीजिये जो Bank Of Baroda Se Loan Kaise Le इस बारे मे जानना चाहते हैं तो जिससे वे सभी इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से लोन पा सके।

दोस्तो मेरा हमेशा से कोशिश रहता है कि जितने भी पाठक इस ब्लॉग पर किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आते हैं उनको सही और पूरी जानकारी मिले इसके लिए हम पूरी कोशिश करते हैं। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button