GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye – वैसे तो Online पैसे कमाने के बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनसे आप घर बैठे अच्छी खासी कमाई कर सकते है। ऑनलाइन पैसे कमाने के लिये आपको गूगल प्ले स्टोर पर भी ऐसी बहुत सी Applications मिल जाएंगी जिनसे आप आसानी से पैसे कमा सकते हो।
लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप आसानी के साथ पैसे कमा सकते हो. लेकिन दोस्तो इस Application से पैसे कमाने के लिये आपके पास एक Smart Phone होना चाहिए जो आज के समय में हर व्यक्ति के पास होता है. तो आइए जानते है GlowRoad App के बारे में
Table of Contents
Glowroad App क्या है
Glowroad App एक रीसेलिंग एप्लीकेशन है जिसमें आप अपना Free में Account बना सकते है और उससे पैसे भी कमा सकते है. यह App हमें प्रोडक्ट बैचने के लिए देता है जिसे बैचकर के आप थोड़ा बहुत मुनाफा अर्जित कर सकते हो जब आप Glowroad App के किसी भी प्रोडक्ट या सामान को बैचने के लिए कही दूसरी सोशल मीडिया पर उन प्रोडक्ट्स को शेयर करते हो।
जैसे Watsapp, Facebook एवं Instagram आदि तो आप उन Products पर अपने हिसाब से प्राइज सेट कर सकते हैं और फिर उनको बेंच सकते है जिससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हो.
अब आप सोच रहे होंगे कि इस एप्लीकेशन में हमें पैसे किस प्रकार से मिलेंगे और कितने मिलेंगे तो गाईज जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा दी गई लिंक से प्रोडक्ट को खरीदता है. तो जब उस व्यक्ति के पास सामान पहुंच जायेगा तो फिर Glowroad Company उसके तुरंत बाद सीधे आपके बैंक एकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देती है।
इसके अलावा अब आपके दिमाग में एक प्रश्न जरूर आ रहा होगा की Reselling App का क्या मतलब होता है तो फ्रैंड्स अगर मैं आप लोगों को इसके बारे में बताऊं तो Reselling मतलब, Re-यानी दोबारा और Selling का मतलब होता बेचना तो इसका पूरा मतलब यह हुआ कि किसी भी प्रोडक्ट्स या सामान को दोबारा से बेचना।
ग्लोरोड़ की सबसे ज्यादा खास बात यह है की आप इस App पर किसी भी प्रोडक्ट या सामान पर अपने हिसाब से प्राइज सेट कर सकते है और फिर उनको अपनी ऑनलाइन शॉप के माध्यम से बैच सकते हैं इसमें आपको जो भी फायदा मिलेगा वह सीधे आपके Bank Account में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye
इस एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको इसके प्रोडक्ट्स को बेचना होगा। जब आप इस कंपनी के किसी भी Products को किसी दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर करके बेंचते हो तो आप उन प्रोडक्ट्स पर अपने हिसाब से प्राइज सेट कर सकते हो।
जिससे आपको अच्छा खासा कमीशन मिल सकता है जब आपका प्रोडक्ट उस व्यक्ति के पास डिलेवर हो जाता है तो Glowroad Company आपका कमीशन आपके Bank Account में सीधे ट्रांसफर कर देती है।
इस App में आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचोगे आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा जिससे आप अच्छी खासी इनकम क्रिएट कर सकते हो और इस ऐप में आप अपनी एक Online Shop भी खोल सकते हो मतलब की आप अपनी स्वयं की दुकान खोल सकते हो।
और वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के नाही आपको कहीं पर कोई दुकान खरीदने की जरूरत है और नाही कहीं पर जाने की आवश्यकता है आपकी दुकान आपके मोबाइल फोन में चलेगी। बस इसके लिए आपको शुरुआत में थोडी मेहनत करनी होगी तभी आप इसमें ज्यादा पैसे कमा सकते हो। GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye
Glowroad App मे Account कैसे बनाए
इस App मे अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस App को डाउनलोड करना होगा इस app को download कैसे करे इसके लिये आपको Google Play Store पर जाना है और वह सर्च करना है Glowroad तो ये app आपको सबसे ऊपर ही मिल जाएगी जहां से आप इसे आसानी से Download कर सकते है। डाउनलोड होने के बाद आपको इसे ओपन करना है और फिर उसमें अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है।
आप जैसे ही उसमें अपना मोबाइल नंबर डालोगे तो आपके मोबाइल नंबर पर चार अंको का एक OTP आएगा उस OTP को उसमें दर्ज करना होगा तभी आप इस App में Login कर सकते है. लॉगिन हो जाने के बाद फिर आपको इसमें अपनी प्रोफाइल क्रिएट करनी होगी।
प्रोफाइल बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपना नाम भरना है और फिर उसके बाद यूजर नाम फिर जेंडर चुनना है जैसे की आप Male हो या Female हो और फिर उसमें आप अपनी एक प्रोफाइल फोटो भी लगा सकते है। तो आप इस प्रकार से Glowroad App पर अपना Account बना सकते हो जो कि बहुत ही सिंपल और सरल प्रोसेस है आप बिल्कुल आसान तरीके से इस App पर अपना Account और Profile क्रिएट कर सकते हो।
Glowroad App के फीचर्स
इस एप्लीकेशन में आपको कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स भी मिलते हैं जो इस प्रकार से हैं –
- यह एक भारतीय Reselling App है।
- इस App में आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना Business Start कर सकते है और अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।
- यह Application आपको Play Store पर मिल जाएगी और आप इसको इसकी Website से भी Download कर सकते हैं।
- इस App का इस्तेमाल करना बहुत ही सरल एवं आसान है जो एक फ्री App है जिसे कोई भी व्यक्ति यूज कर सकता है।
- इस App में आपको प्रोडक्ट्स को खरीदना और बेचना होता है जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर करके बेंच सकते है।
- इन Products की डिलीवरी आपको नहीं करनी होती है उसकी डिलीवरी Glowroad Company स्वयं करती है।
- इस App में आप ग्राहक के साथ अपने हिसाब से प्रोडक्ट की सोदेबाजी कर सकते है।
- इसमें हर प्रोडक्ट कैश ऑन डिलीवरी मिलता है।
- इस App में आपको पैसे बापिस होने की पूरी 100% गारंटी दी जाती है जैसे अगर आपका प्रोडक्ट अच्छा नहीं निकलता है तो आप इसे बापिस भी कर सकते हो और अपने पैसे बापिस ले सकते है।
- आप ग्लोरोड ऐप्प में जितना भी पैसा कमाओगे आप उन पैसों को सीधे अपने Bank Account में ट्रांसफर कर सकते हो।
- इस App में आपको 100% सिक्योर पेमेंट मिलता है।
- इसमें आपको ग्राहकों का पूरी तरह से सपोर्ट मिलता है।
Glowroad App में Online Shop कैसे बनाएं
इस App में अपनी ऑनलाइन शॉप बनाने का अलग से ऑप्शन दिया जाता है जहाँ से आप अपनी Online Shop बना सकते हो इसमें आपको सबसे पहले अपनी शॉप का नाम लिखना होता है और फिर आपको अपनी शॉप के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी देनी होती है।
यह सब करने के बाद आप अपनी ऑनलाइन शॉप बना सकते हो और जब आपकी शॉप बन जाती है तो Glowroad Company आपको अपनी Online Shop की एक Link देती है जिसको शेयर करके आप अपनी शॉप की जानकारी ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हो.
Glowroad App मे कमाए गए पैसे बैंक में ट्रांसफर कैसे करे
अभी तक आपने इस App से जितने भी पैसे कमाए हैं आप उन पैसों को अपने Bank Account में आसानी से भेज सकते है इस Application से अपने पैसों को बैंक अकॉउंट में ट्रांसफर करने के लिए Glowroad App में अलग से एक ऑप्शन दिया जाता है जहां से आप अपने पैसों को सीधे Bank Account में भेज सकते हो.
लेकिन इससे पहले आपको इस App में अपने Bank Account की Details को भरना होगा और जब Glowroad Company उस बैंक अकॉउंट डिटेल्स को वेरीफाई करेगी तभी आप अपने पैसों को अपने अकॉउंट में ट्रांसफर कर सकते हो। तो आप इस तरफ से ग्लोरोड App से अपने पैसों को बैंक में ट्रांसफर कर सकते हैं। GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye
Conclusion
उम्मीद करता हूँ कि आप लोगों को आज की यह जानकारी पसंद आई होगी और समझ में आ गई होगी कि GlowRoad App Se Paise Kaise Kamaye अगर आपका अभी भी Glowroad से पैसे कमाने से रिलेटेड कोई सवाल या डाउट है तो आप हमसे उसके बारे ने कॉमेंट सेक्सन के माध्यम से पूछ सकते हो हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे।
इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप इसे अपने अन्य किन्ही दूसरे दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उनको भी ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे कुछ पता चल सके.दोस्तो जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट करके जरूर बताये (धन्यवाद) जय हिंद जय भारत
Read More –