BloggingElectricians Tips & TricksInternet Tips

Amazon का मालिक कौन है? Amazon किस देश की कंपनी है

Amazon का मालिक कौन है? Amazon किस देश की कंपनी है

Amazon का मालिक कौन है? Amazon किस देश की कंपनी है – जब भी ऑनलाइन शॉपिंग करने की बात होती है तो हम सब के दिमाग में अमेज़न का ही ख्याल आता है जिससे आप अपने घर बैठे कुछ भी ऑडर कर सकते है आपको बता दे की ऐमज़ॉन से आप एक छोटी से चीज से लेकर बड़ी बड़ी चीजें आसानी से खरीद सकते हैं वो भी बिल्कुल उचित दामों मे साथ ही साथ आपको इसमें समय के साथ Product पर डिस्काउंट भी दिया जाता है।

लेकिन क्या आपको ये पता है की दुनिया का सबसे लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफार्म Amazon का मालिक कौन है और ये कहा की कंपनी है यदि नहीं पता तो कोई बात नही इस जानकारी के बारे मे जानने के लिये आप बिल्कुल सही जगह आये है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको अमेज़न कंपनी का ओनर कौन है और ये किस देश की कंपनी है इसके बारे में पूरी जानकारी देने वाले है।

ऐमज़ॉन कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों से E-कॉमर्स जैसे बड़ी कंपनी के तौर पर बहुत ज्यादा उन्नति की है. एवं आप सभी की जानकारी के लिये बता दे की Amazon अब केवल Online Shoping करने की ही सुविधा नही देती है बल्की अब तो ये company और भी अन्य दूसरी प्रकार की बहुत सारी सुविधाएं दे रही है। यदि आपको इस कम्पनी की और दूसरे प्रकार की सर्विस के बारे मे पता नहीं है तो आपको ये जानकारी जरूर रखनी चाहिए. अगर आप अमेजॉन कंपनी से जुडी कम्पलीट पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस लेख को लास्ट तक पढियेगा।

Amazon का मालिक कौन है :-

इस Company का नाम तो लगभग भारत के सभी लोगों को पता होगा लेकिन इस कंपनी का ओनर कौन है? ये जानकारी किसी के पास भी नही है. तो हम आप को बता दे की अमेजॉन कंपनी के मालिक नाम जेफ़ बेज़ोस (Jeff Bezos) है जो दुनिया के टॉप 10 अमीरों की list में दूसरे नंबर पर आते है. Jeff Bezos का का जन्म 12 जनवरी सन 1964 मे अमेरिका के न्यू मेक्सिको शहर मे हुआ था।

अमेजॉन दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों मे से एक है तो ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा क्योंकी आज के समय मे Amazon Company की गिनती दुनिया Top 10 सबसे बड़ी कंपनियों मे की जाती है. हालांकि अमेज़न कंपनी को इस मुकाम पर पहुंचाने के लिये Jeff Bezos ने बहुत ज्यादा मेहनत की है एवं इसके अलावा उनका तेज दिमाग भी है।

Jeff Bezos ने आज से 10 साल पहले ही ये अनुमान लगा लिया था की भविष्य में आदमी इतना व्यस्त हो जायेगा की उसे मार्केट से चीजे खरीदने का भी समय नहीं मिलेगा। यही कारण है की आज के समय मे ऐमज़ॉन दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कम्पनी है।

इसका अनुमान हम सब इस बात से लगा सकते है की यदि आज के टाइम मे हमे किसी चीज को ऑनलाइन खरीदना होता है तो हम सब के दिमाग मे सबसे पहले यह ख्याल आता है की ये चीज Amazon शॉपिंग बाजार में अवेलेवल है या नहीं क्योंकी ऐमज़ॉन विश्व की ना केवल सबसे पॉपुलर Online Shoping Market है बल्की ये विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट भी है जहां पर आप को हर तरफ के प्रोडक्ट मिलते है।

हालांकि ये Company शुरुआत मे सिर्फ किताबें ही बेचा करती थी जिसमें Amazon के मालिक को बेहतर रिस्पॉन्स मिला जिसे देखते हुए Jeff Bezos इस कंपनी को धीरे धीरे बड़ा करते गए और आज के समय में ऐमज़ॉन दुनिया की सबसे बड़ी शॉपिंग वेबसाइट बन गयी जिसमे आपको हर तरह के छोटे बड़े प्रोडक्ट मिल सकते है। हालाँकि amazon को इस मुकाम पे पहुंचने के लिये बहुत साल लग गये है।

Read – Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए पूरी जानकारी 

Read – Meeshow App से पैसे कैसे कमाने के 3 बेस्ट तरीके जानिए

Amazon कहां की कंपनी है :-

अमेज़ॉन एक अमेरिकन कंपनी है जो पूरे विश्व में अपनी सर्विस दे रही है जिनमें से हमारा देश इंडिया भी है. पिछले कुछ वर्षो से India मे Amazon ने काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है जिससे आज के समय मे हमारे इंडिया जिसे भी ऑनलाइन सामान खरीदना होता है तो वह अमेज़ॉन कम्पनी से ही खरीदना पसंद करता है. दरअसल इसकी असली वजह इस कंपनी का भरोसा चूकि ये दुनिया की सबसे भरोसेमन्द ई-कॉमर्स कंपनी बनकर निकली है।

Amazon विश्व की सबसे बड़ी E-Comers मार्केटप्लेस मेनीफेक्चिंग फब है जो यूनाइटिड स्टेट ऑफ़ अमेरिका की एक इंटरनेशनल कंपनी है. आपको बता दे की इस कंपनी की शुरुआत 5 जुलाई सन 1994 मे हुई थी जो शुरूआती समय में सिर्फ किताबे बेचती थी जिसके अलावा इस कंपनी का ओनर एक छोटे से गेराज मे काम भी करते थे जिससे उन्हें किताबे बेचने मे बेहतर रिस्पॉन्स मिलने लगा फिर उनने धीरे धीरे सामान को बढ़ाना शुरू किया था।

Amazon कंपनी द्वारा दिए जाने वाली सेवाएं :-

इस Company द्वारा दिए जाने वाली बहुत से सर्विस है जिनमें से हमने नीचे कुछ सेवाओं के बारे मे बताया है –

  1. एमाजोन पे
  2. अमेजॉन प्राइम
  3. अमेज़ॉन वेब सर्विस
  4. अमेजॉन स्टोर
  5. शॉपिंग मॉल
  6. ऑनलाइन शॉपिंग सर्विस
  7. अमेजॉन स्टूडियो
  8. हर तरह का सामान
  9. अमेज़न एलेक्सा
  10. ऐमज़ॉन म्यूजिक
  11. अमेज़ॉन फायर टीवी
  12. ऐमज़ॉन रिले
  13. इनसाइड अमेजॉन न्यूज़
  14. अमेज़ॉन A to Z
  15. अमेज़न अकैडमी
  16. ऐमज़ॉन ड्राइव
  17. गेम स्टोर
  18. रीसेलिंग सर्विस
  19. एफिलिएट मार्केटिंग
  20. ऐमज़ॉन किंडल स्टोर

इस कंपनी द्वारा ये 20 सेवाएं प्रदान की जाती है हालांकि इसके अलावा और भी कई तरह की सर्विस देती है Amazon कंपनी

इस लेख में आपने क्या जाना :-

Amazon का मालिक कौन है और ये किस देश की Company है एवं ये कंपनी कितने प्रकार की सर्विस प्रोवाइड कराती है इसके बारे में हमने आपको इस आर्टिकल मे पूरी जानकारी देने की कोशिश की है. अगर फिर भी आपका अमेज़ॉन कंपनी से जुड़ा कोई सवाल हो तो आप हमसे उसके बारे मे भी पूछ सकते है हम आपके सवाल जबाब जरूर देंगे।

जानकारी कैसी रही इसके बारे में हमे कॉमेट बॉक्स में लिखकर जरूर बताये ताकि हमारा आत्मविश्वास बड़े और हम आपके लिए रोजाना ऐसे ही इंट्रस्टिंग इन्फॉर्मेशन लेकर के आते रहे. अगर आपको हमारा आज के ये लेख पसंद आया हो तो इसे आप अपने सभी फ्रैंड्स के साथ भी शेयर करे ताकि उनको भी ये जानकारी मिल सके.

इसी प्रकार की Intrasting एवं यूजफुल नॉलेजवल जानकारी जानने के लिए आप इस वेबसाइट की नोटिफिकेशन को चालू कर सकते हैं ताकि हम जब इस साइट पर कोई नयी पोस्ट अपलोड करे तो उसकी Notification आपको सबसे पहले मिल सके. धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button