हवाई जहाज की सवारी करना आज किसे पसंद नहीं है आज के समय हर किसी का सपना है की मैं हवाई जहाज की सवारी करू लेकिन उन सभी के मन अक्सर ये सवाल भी आता है की आखिर इतने बड़े व भारी वजन वाले ऐरोप्लेन आसमान मे कैसे उड़ते हैं यदि आप इसके बारे में जानना चाहते हैं कि हवाई जहाज कैसे उड़ता है तो आज का लेख इसी टॉपिक पर है जिसमे हम आप सभी को विस्तार पूर्वक बताएंगे की आखिर इतने बड़े बड़े airoplan आसमान कैसे उड़ते है।
दोस्तो जब हम छोटे थे तो अक्सर जब हवाई जहाज आसमान मे उड़ता हुआ देखते थे तो हम उसे दूर तक देखते रहते थे और फिर उसके धुएं से बनी डिजाइन मे आकार ढूंढा करते थे. परन्तु उस समय हम सब के दिमाग ये सवाल कभी नही आया होगा की आखिर इतना बड़ा प्लेन सैकड़ो आदमियों को लेकर बिना किसी सपोर्ट के उड़ कैसे जाता है। लेकिन जैसे जैसे हम बड़े होते गए वैसे वैसे हमारे दिमाग में ये सवाल आने लगा की एरोप्लेन आसमान मे कैसे उडता है चलिए जनते हैं।
Table of Contents
हवाई जहाज कैसे उड़ता है?
जब भी हम आप किसी प्लेन को उड़ान भरते हुये या जमीन पर फिर जमीन पर उतरते हुये देखतें है तो उस समय जो सबसे पहली चीज होती है इंजन की आवाज इसका काफी अधिक शोर होता है जिसे Jet Engine कहते हैं. यदि आप सोचते हैं कि ये जेट इंजन ही प्लेन को आसमान मे उडाते हैं तो आप गलत सोचते हैं। हवाई जहाज को आकाश में उड़ाने के लिये Jet Engine के अलावा और भी कई चीजों की जरुरत पड़ती है .
यदि आप ये जनना चाह्ते है की Airoplane आखिर आकाश मे कैसे उडता है तो उसके लिये आपको सबसे पहले Wings और Engines के कार्यो को अच्छे सेसमझने की आवश्यकता पड़ेगी। क्योंकि किसी भी हवाई जहाज़ मे इंजन्स को इस प्रकार से डिजाइन एवं सेट किया जाता है जिससे वे प्लेन को आगे की ओर तेज स्पीड मे ढकेलता जिससे प्लेन में लगे Wings मे लगातार तेजी के साथ हवा का बहाब बना रहता है जो उस हवा को नीचे ग्राउंड की ओर भेजता है जिससे Plane मे Upward Force उत्पन्न होती है जिसे Lift कहा जाता है।
ये लिफ्ट प्लेन के भार को कंट्रोल करता है और फिर वह lift ऐरोप्लेन को आसमान मे संतुलित करता है। अगर आप Airoplane कैसे उडता है जानना चाहते हैं तो इसे समझना कोई बड़ा काम नही है बस इसके लिये आपके पास फिजिक्स की थोड़ी बहुत नॉलेज होनी चाहिये यदि आप हवाई जहाज उड़ने के बारे मे जानना चाहते हैं तो उसके लिये आपको चार चीजों को अच्छे से समझना होगा जो किसी भी हवाई हजाज मे उड़ान के समय कार्य करते है –
- थ्रस्ट (Thrust)
- घर्षण (Drag)
- भार (Weight)
- लिफ्ट (Lift)
आइये इन चार चीजो से समझते हैं की कैसे Airoplane सेकड़ो लोगों को लेकर उड़ जाता है।
थ्रस्ट (Thrust)
थ्रस्ट वह फाॅर्स है जो जहाज को आगे बढ़ने मे मदद करता है, इसके लिये प्लेन के दोनों wings पर engines लगे होते हैं जिनका कार्य थ्रस्ट पैदा करना होता है। ये Engines सामने आ रही हवा को अपनी ओर खींचकर पीछे छोड़ता है जिससे हवा का बहाव और भी तेज हो जाता है जिससे थ्रस्ट (Thrust) पैदा होती है और Airoplane आगे बढ़ता है।
घर्षण (Drag)
जब प्लेन आगे की ओर बढ़ता है तो उसका घर्षण बल से सामना होता है जिसे इंग्लिश मे Drag कहा जाता है। यदि हम इसे एक उदाहरण के तौर पर समझे तो जब भी हम या आप किसी कार, बस या ट्रैन मे सफर करते हैं तो अगर हम अपने हाथ को बाहर की तरफ निकालते है तो हवा की वजह से हमारा हाथ पीछे की तरफ जाने लगता है। अब हाथ कितनी तेजी से पीछे जाता है ये सिर्फ गति पर निर्भर करता है यदि आपकी कार की गति अधिक होगी तो आपका हाथ तेजी से पीछे तरफ जाता है। इसी को घर्षण (Drag) बल कहते हैं।
आपको बता दे की जितनी ज्यादा गति होगी उतना ही ज्यादा घर्षण होता है. तो अब आप सोच रहे होंगे की हवाई जहाज तो इतनी स्पीड में उड़ते हैं उनका तो बहुत तेज घर्षण बल होता होगा लेकिन फिर भी ये उड़ कैसे जाते हैं तो उसकी मुख्य वजह है प्लेन का थ्रस्ट बल घर्षण बल से अधिक होता है जिस वजह से Airoplane आसमान मे उड़ पाते हैं।
भार (Weight)
आप सभी को ये अच्छे से पता होगा कि धरती पर हर एक वस्तु पर गुरुत्वाकर्षण बल कार्य करता है जो ऊपर की हर वस्तु को अपनी ओर खींचती है. ठीक उसी प्रकार उडते हुये प्लेन पर भी गुरुत्वाकर्षण बल कार्य करता है जो इसे नीचे की ओर खींचता है लेकिन पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण बल पे काबू पाने के लिये पंखो (Wings) के द्वारा Lift उत्पन्न करी जाती है जो उसे आकाश मे उडाता है।
लिफ्ट (Lift)
जब प्लेन आसमान की तरफ उड़ान भरता है तो उसके पंखो को थोड़ा तिरछा यानी की घुमा दीया जाता है ताकी विंग्स के ऊपर की हवा तेज गति से चले और नीचे की हवा धीमी गति से चले. इससे क्या होता है की Wings के ऊपर कि हवा का दवाव नीचे वाली wings की अपेक्षा हम हो जाये जिससे प्लेन ऊपर की ओर उड़ सके.
ऐरोप्लेन जब स्थिर गति के साथ आसमान मे उड़ान भरता है तब विंग्स से उत्पन्न होने वाली लिफ्ट प्लेन के भार को संतुलित करता है और थ्रस्ट घर्षण बल को संतुलित करता है जिस वजह से हवाई जहाज आसमान मे उड़ पाते हैं।
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं कि आज के यह लेख आप लोगों को बहुत पसंद आया होगा जिसमे हमने बताया है कि आखिर Airoplane आसमान में कैसे उड़ते हैं इस विषय पर हमने आपको विस्तार पूर्वक समझाया है जिससे आप जान गए होंगे की कैसे उड़ता है इतना बड़ा एवं वजनी प्लेन अगर अभी भी आपका कोई डाउट बाकी रह गया हो तो उसे कमेंट मे लिखे हम आपके उस डाउट को भी दूर करेंगे। अगर जानकारी अच्छी रही हो तो इसे अपने सभी दोस्तो के साथ भी शेयर जरूर कीजिए ताकि वे भी इस प्रकार की इंट्रस्टिंग एवं नॉलेज से भरपूर पोस्ट को पढ़ सके. Share करने के लिये फेसबुक या व्हाट्सप्प का यूज कर सकते है।
आज हवाई जहाज मानव यातायात के लिये एक बहुत ही बेहतरीन साधन है जिससे हम दुनिया के किसी भी कोने मे बहुत ही कम समय मे आसानी के साथ पहुंच सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर हवाई जहाज का अविष्कार किसने किया था अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं हमने इसके ऊपर भी एक अलग से पोस्ट लिखी है जिसे आप पढ़ सकते हैं और ऐरोप्लेन के अविष्कारक के बारे में जान सकते हैं। नीचे नीले कलर की लिंक पर क्लिक करिये।