BloggingBusinessGames

क्रिकेट अंपायर कैसे बने? जानिए पूरी जानकारी

क्रिकेट अंपायर बनने के लिए क्या करना होता है

बहुत से क्रिकेट प्रेमियों का सपना होता है कि मुझे क्रिकेट अम्पायर बनना है लेकिन उन्हें क्रिकेट अंपायर कैसे बने? इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं होती है जिस वजह से वे अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. तो अब आप सभी को टेंसन करने की कोई जरूरत नही है क्योंकी आज के इस लेख में हम आप लोगों को इसी विषय के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करने वाले हैं तो अगर आपका ड्रीम है Cricket Umpire बनना तो इस लेख को अंत तक पूरा जरूर पढिये।

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे हमारे देश भारत में एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है हालांकि इसे हमारे ही देश में नही बल्कि विश्व मे भी त्योहारों की तरह मानाया जाता है लेकिन भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में क्रिकेट के प्रति चाहने वालो की संख्या काफी अधिक है जिनमे से बहुत से क्रिकेट प्रेमियो का सपना होता है की मैं अच्छा और सफल क्रिकेटर बनु वही और दुसरो का सपना होता की में एक फेमस क्रिकेट प्रेमी बनु जिससे मुझे पूरा देश पहचाने और उन्ही मे से कुछ का सपना होता है कि एक अच्छा Cricket Umpire बनू।

आप सभी को ये तो पता ही होगा कि Cricket में अंपायर का कितना महत्त्व होता है, Umpire के एक गलत फैसले से पूरा क्रिकेट मैच ख़राब हो जाता है। हालांकि दोस्तों हमारे भारत देश में कई बड़े बड़े दिग्गज क्रिकेटर मौजूद हैं जैसे की महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली, कपिल देव एवं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम की तरफ से खेलते थे. Sachin Tendulkar की बैटिंग का लोहा आज के समय मे पूरी दुनिया मानती है।

लेकिन साथियो इस लेख में हम किसी खिलाडी के बारे में नहीं बता रहे हैं बल्कि आज हम आपको Cricket के जेंटल मैन जिसके इसारे पर पूरा मैच खिलता है क्रिकेट अंपायर के बारे मे बताने वाले हैं. भारत में बहोत से क्रिकेट लवर्स हैं जो अपना पूरा करियर क्रिकेट अंपायरिंग मे बनाने की सोच रहे हैं परन्तु उनको सही जानकारी ना होने के कारण उनका सपना अधूरा रह जाता है इसीलिये हमने सोचा क्योंना इस पोस्ट में Cricket Umpire कैसे बना जाता है इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए आदि जानकारी बताई जाये।

क्रिकेट अंपायर कैसे बने?

दोस्तो अगर आप एक cricket umpire बनने का ख्याब देख रहे हैं तो उसके लिये आपको शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट होना चाहिए जैसे – आपकी देखने की छमता अच्छी होनी चाहिए मतलब की आपकी आँखे सही होना जरुरी है, इसके बाद आपकी सुनने की छमता अच्छी होनी चाहिए एवं आपका मानसिक संतुलन भी सही होना जरुरी है और इसके अलावा आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक और 55 वर्ष से कम होनी चाहिए और आपको Cricket की पूरी सही तरह से नॉलेज भी होनी चाहिए. अगर आपके पास यह सब है तो आप एक cricket umpire बन सकते हैं।

आप सभी को बता दें कि क्रिकेट अंपायर बनने के लिये स्टेट लेवल Cricket Board के द्वारा कई बार समय समय पे लिखित रूप व प्रायोगिक रूप से परीक्षा आयोजित करी जाती हैं जिनकी जानकारी आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के प्राप्त कर सकते है. आप सभी को एक और इम्पोर्टेन्ट बात बता दूँ की इन परीक्षाओ के लिये आपको कहीं कोचिंग क्लास करने की जरूरत नही है अगर आप क्रिकेट देखते होंगे तो आपके अंदर इतना तो क्रिकेट का नॉलेज होगा ही के Cricket Match में अंपायर को क्या क्या करना पड़ता है।

अगर आप राज्य स्तरीय Cricket Board दवारा आयोजित लिखित एवं प्रायोगिक परीक्षा को सफलता पूर्वक उत्तीण कर लेते हो तो आप बीसीसीआई (BCCI) द्वारा ली जाने वाली परीक्षा के लिए पात्र हो जाते हैं, BCCI इस परीक्षा में आपको अंपायरिंग के बारे में पूरी ट्रेनिंग देती है पूरी Traning देने के बाद BCCI अलग से एक परीक्षा लेती है जिसमे आपको पास होना होता है अगर आप बीसीसीआई की इस परीक्षा को पास कर लेते हैं तो समझो की आप Umpire बन गए हो।

हालांकि BCCI की फाइनल परीक्षा को पास कर लेने के बाद तुरंत आपको अंतर्राष्ट्रीय मैच की अम्पायरिंग करने का मौका नहीं देती है. शुरुआत में आपसे डोमेस्टिक मेचो व राष्ट्ररीय मेचो की अंपायरिंग करायी जाती है जिसके बाद अगर बीसीसीआई को लगता है ही अब आप इंटरनेशनल मैचों की अम्पायरिंग कर सकते हो तो फिर आपको International Match की Umpiring करने का अवसर दे दिया जाता है।

तो दोस्तो इस तरह एक cricket umpire बना जाता है जो काफी आसान है लेकिन उतना भी आसान नहीं है जितना की आप सोच रहे हैं इसके लिये आपके पास Cricket के बारे सम्पूर्ण नॉलेज होनी चाहिए व आपको अंपायर बनने के लिये राज्य स्तरीय क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई द्वारा ली जाने वाली फाइनल परीक्षा को उत्तीण करना होगा जिसके बाद ही अम्पयर बन सकते हैं। इन सभी एग्जाम को उत्तीण करने के बाद BCCI आपसे शुरुवात में घरेलू मैचों कि Umpiring कराती है जिसमे अगर आपका प्रदर्शन अच्छा रहा तो फिर इसके बाद BCCI आपको International मैचों की अंपायरिंग करने की टिकिट दे देती है।

क्रिकेट अंपायर बनने के लिए योग्यता

भारत जैसे अधिक आबादी वाले देश में क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे हर कोई पसंद करता है भले ही हमारे देश का राष्ट्रीय खेल हॉकी है लेकिन Cricket के प्रति जो भारतीयों मे लगाव है उसे देखकर ऐसा लगता है की हमारे देश का राष्ट्रीय खेल क्रिकेट है लेकिन असल में ये है नहीं भारत का राष्ट्रीय खेल हॉकी है. हमारे देश का बच्चा बच्चा क्रिकेट के बारे में जानता है।

भारत में बहुत से क्रिकेट खिलाडी व अम्पायर है जो घरेलू व इंटरनेशनल लेवल के लिए खेलते हैं और अंपायरिंग करते हैं लेकिन बहुत से लोगों का ये सवाल है की क्रिकेट अंपायर कैसे बने उनके लिए क्या योग्यता होनी चाहिये। तो आपको बता दें कि Cricket Umpire बनना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन BCCI अंपायरिंग भर्ती की बहुत ही कम जगह निकालता है जिस वजह से आज हर कोई अंपायर नहीं बन पाता है।

Umpire बनने के लिये आपको किसी IAS बनने जैसी तैयारी नहीं करनी होती है, नाही ही इसकी कोई कठिन परीक्षा होती है. हालांकि अंपायर बनने के लिये आपके पास कुछ योग्यता तो होनी ही चाहिए जैसे की आप ग्रेजुएट हो एवं आपको क्रिकेट का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए और आपको छोटी छोटी बातों पर गुस्सा नही आना चाहिये मतलब की आपको अपने क्रोध पर काबू होना चाहिए क्योंकी अगर आपको छोटी छोटी बातो पर गुस्सा आएगा तो आप कभी umpire नहीं बन पाओगे।

इसके अलावा आपको क्रिकेट सभी 42 नियमो को सीखना होगा जो BCCI ट्रेनिंग में सिखाती है और आप एकदम शांत स्वभाव के होने चाहिए आप शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट होने चाहिये आपको किसी भी तरह की कोई बीमारी नही हो आपकी देखने की और सुनने की छमता अधिक होना चाहिये। यदि आपके पास यह सब योग्यता है तो आप एक अच्छे व सफल Cricket Umpire बन सकते हो।

इस लेख मे क्या जाना

इस लेख को पढ़ने के बाद आप जान गये होंगे कि क्रिकेट अंपायर कैसे बनते हैं एवं एक एम्पायर बनने के लिये क्या योग्यता होनी चाहिए एवं एक Cricket Umpire की सेलरी कितनी होती है हमने आपको इस बारे में पूरी जानकारी बतायी है जो आप सभी को काफी पसंद आयी होगी अगर आप बाकई में एक एम्पायर बनने की सोच रहे हैं तो ये लेख आपके लिये काफी लाभदायक रहा होगा। अगर फिर भी आपका क्रिकेत एम्पायर कैसे बने इस विषय पर कोई सवाल या डाउट है तो हमसे उस बारे में जरूर पूछे हम आपकी मदद जरूर करेंगे।

जानकारी कैसी लगी इस बारे में अपने विचार कमेंट मे जरूर लिखे ताकी हमे भी आपके विचारो से कुछ सीख मिले और हम आपके लिए हमेशा ऐसी ही हेल्पफुल जानकारी लाते रहे हैं अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने सभी क्रिकेट प्रेमी दोस्तों व जो अम्पायर बनने का सपना देख रहा है उसके साथ जरूर शेयर करे ताकि वे इस लेख को पढ़कर क्रिकेट एम्पायर बन सके और इसमें अपना करियर बना सके.

दोस्तो हमारी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हमरे जितने भी रीडर्स हैं उनको बेहतर व सही जानकारी मिले जिसके लिये हम काफी मेहनत भी करते हैं. अगर आप इसी तरह नॉलेजेबल जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप इस ब्लॉग की नोटिफिकेशन को चालू कर सकते हैं जिससे जब भी हम इसमें कोई नयी पोस्ट पब्लिश करे तो उसकी नोटिफिकेशन आपको सबसे पहले मिले। साथियो आज के लिये बस इतना ही मिलते अगली नई पोस्ट के साथ तब तक के लिये आप सभी अपना अपना ख्याल रखिए धन्यवाद जय हिन्द जय भारत

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button