Electricians Tips & TricksInternet TipsSarkari YojanaTravel

ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक कैसे करे? IRCTC से ऐसे करे Ticket बुकिंग

IRCTC से Train Ticket बुक कैसे करे?

ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक कैसे करे? IRCTC से ऐसे करे Ticket बुकिंग – क्या आप भी घर बैठे पहले से ही ट्रैन की टिकट बुक करना चाहते हैं ताकी आपको रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिये टिकट काउंटर पर लम्बी लम्बी लाइनों मे न लगना पड़े जिससे आपके समय की बचत होगी। तो यदि आप अपने समय की बचत व स्टेशन पर लंबी लाइनो मे लगने से बचना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले से ही Online Ticket Book करनी पड़ेगी तभी आप इस परेशानी से बच सकते हैं। तो अगर आपको नही पता की Online तरीके से रेल यात्रा करने के लिए ticket book कैसे करी जाती है।

तो आप सभी को चिंता करने की कोई जरूरत नही है क्योंकी आज के इस पोस्ट मे हम ऑनलाइन मोबाइल से ट्रेन टिकिट बुक केसी की जाती है इस बारे में बताने जा रहे हैं, तो आप सभी इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक पढिएगा ताकि आपकी समझ मे आसानी से आ जाये. तो चलिये दोस्तो बिना देरी किये शुरू करते हैं। साथियो हमारे देश की रेलवे ने ऑनलाइन टिकिट बुक करने के लिये बहुत ही बेहतरीन सुविधा दे रखी है जो Indian Railway कैटरिंग एवं टूरिज्म कोरपोरेशन (IRCTC) है।

जितने भी यात्री रेल मे सफर करते हैं लेकिन वो Ticket Counter पर लगने वाली भीड़ से परेशान है तो उन सभी के लिये भारतीय रेलवे की इस सुविधा से आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से मिनटो मे बुक कर सकते हो। आपको बता दे कि IRCTC की Official App है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है इसके अलावा इसकी ऑफिशल वेबसाइट भी है. तो आप इन दोनो तरीको से टिकिट बूक कर सकते है। लेकिन ज्यादातर लोग इसकी ऑफिशल एप्लीकेशन का यूज करते हैं जो सबसे आसान तरीका है train ticket बुकिंग करने का तो आइए जनते हैं।

ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक कैसे करे?

जैसा की दोस्तो मेने ऊपर बताया है की रेलवे टिकिट बुकिंग करने के लिये भारतीय रेलवे IRCTC एप्लीकेशन की सुविधा देती है जिसकी मदद से बहोत ही आसानी के साथ किसी भी ट्रेन व किसी भी जगह की टिकिट आसानी से बुक कर सकते हैं। परन्तु दोस्तो इसके लिए आपको सबसे पहले IRCTC App को डाउनलोड करना होगा और फिर उसमे Account बनाना होगा। तो आइये साथियो सबसे जानते हैं कि आईआरसीटीसी में अकाउंट कैसे बनाते हैं।

IRCTC  एप्लीकेशन में अकाउंट कैसे बनाये

इसमें अकाउंट बना बहुत ही आसान है बस इसके लिये आपको नीचे बताए सभी स्टेपो को ध्यान से फॉलो करना होगा तो चलिये शुरू करते हैं-

1. सबसे पहले इस App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे Download हो जाने के बाद इसे ओपन कीजिये।

2. जब आप इसे ओपन करते हैं तो ये आपसे कुछ परमीशन मागेगा जिसे आप Allow करते जायेगे।

3. जैसे ही आप Allow कर देंगे तो आपके सामने इसका होम पेज आ जायेगा जिसमे नीचे की तरफ चार ऑप्शन Home, My Account, My Transaction, More होगे तो आपको My Account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. जब आप My Account के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने इसमें Register User का विकल्प दिखाई देगा तो सिम्पली आपको उस पर क्लिक करना है।

5. जैसे ही आप Register User पे क्लिक करते हैं तो फिर आपके सामने User Registration का एक फॉर्म आ जाएगा जिसे आपको सही से भरकर नीचे Next के बटन पे click कर देना है।

6. Next बटन पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिसमे Address और Mobile Number भरना है, जैसे ही आप सही से अपना पूरा Address एवं Mobile Number भर देते हो तो ठीक उसी के नीचे एक Register का बटन होगा उस पे क्लिक करे.

7. जेसे ही आप Register के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक मैसेज आएगा जो Congratulations का होगा जिसमे आपका User Name successfully registered हो गया है ये बताया जाता है और फिर OK के बटन पे क्लिक कर देना है।

8. जब आप OK के बटन पर click कर देते हैं तो आपको फिर इसमें login करना होगा लॉगिन करने के लिये आपको User Name और Password की जरुरत होगी जो आपने पिछले स्टेप में बनाया था।

9. Login करना बहुत ही आसान है बस आपको user name के ऑप्शन अपना यूजर नेम डाल देना है और Password के ऑप्शन में पासवर्ड डाल देना है जो आपने अभी बनाया था इसके बाद Enter The Captcha भर देना है और फिर Login and Booking With OTP के ऑप्शन पे tick करके नीचे Login के बटन पर क्लिक करे.

10. जैसे ही आप ऊपर बताई गयी सभी जानकारी को सही से भरकर लॉगिन के बटन पर click करते हैं तो आपके रजिस्टर्ड Mobile Number पर और आपकी रजिस्टर्ड Email ID पर अलग अलग OTP आएगा तो आपको उन दोनों OTP को भरना है और फिर नीचे Verify User के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।जैसे ही आप Verify User पर क्लिक कर देते हो तो आप इसमें Successfuly Login हो जाओगे।

दोस्तों इस तरह आप IRCTC एप्लीकेशन में Account बना सकते हो जो काफी आसान व सरल प्रोसेस है. तो आइये साथियो अब हम आगे जानते हैं की IRCTC से ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक कैसे करे चलिये जानते है।

इन्हे भी पढ़िए –

IRCTC एप्लीकेशन से टिकट बुक कैसे करे

आईआरसीटीसी से ट्रेन की Ticket Book करना बहोत ही आसान है बस इसके लिए आप को नीचे बताये गए सभी स्टेपो को फॉलो करना है –

1. सबसे पहले IRCTC App को ओपन करे ओपन करने के बाद आपके सामने इसके Home Page पर Train का Logo दिखाई देगा है तो आप उस पर क्लिक करे.

2. ट्रैन के logo पर क्लिक करने के बाद आपको Book Ticket का ऑप्शन मिलेगा तो उस पे क्लिक करे.

3. इसके बाद आप कहाँ से कहां तक की टिकट बुक करना चाहते हैं इसे सिलेक्ट करेंगे। उदाहरण के लिए जैसे की मैं इंदौर से दिल्ली जाना चाहता हूँ।

4. फिर इसके बाद आपको किस तारीख की टिकट बुक करनी और कौन से क्लास की मतलब की जनरल या रिजर्वेशन आप जिस क्लास की लेना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करे.

5. इतना करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जिसमे आपने जिस स्टेशन से दूसरी स्टेशन तक की डिटेल और तारीख सिलेक्ट की है वहा पर आपको ट्रैन का नाम और कितने बजे से चलेगी एवं कितने बजे पहुंचेगी आपको पूरी डिटेल्स दिख जाएगी।

6. तो आपको जो ट्रैन सही लगे आप उसे सिलेक्ट करेंगे और उस पर क्लिक करके आप जिस क्लास की सीट बुक करना चाहते हैं उसे कर सकते हैं।

7. ट्रेन सिलेक्ट करने के बाद आप उसमे date सिलेक्ट करे और Passenger Details के ऑप्शन पर क्लिक करिए।

8. फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे ट्रैन की पूरी इन्फॉर्मेशन होगी जैसे की कितने बजे वो रेल चलेगी और कितने बजे पहुंचेगी एवं आपके कोन से क्लास की टिकेट बुक की है आदि सभी प्रकार की जानकारी उसमे दिखेगी। और उसी के नीचे Add Passenger Details का एक ऑप्शन होगा।

9. इस ऑप्शन में जो भी व्यक्ति यात्रा करना चाहता है उसकी डिटेल्स भरनी होती है जैसे कि उस व्यक्ति का नाम, उम्र, जेंडर, नेशनालिटी और बर्थ प्रेफरेंस आदि details भरनी है।

10. पैसेंजर की डिटेल्स भरने के बाद आपको Payment Mode का ऑप्शन दिखेगा जहा आपको टिकट के पैसे भुकतान करने होते है, इसमें पैसे का भुकतान करने के लिये आप क्रेडिट कार्ड डेविट कार्ड नेट बैंकिंग वॉलेट और यूपीआई आदि यूज कर सकते है. तो पैसे भुकतान करने के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी।

तो दोस्तो आप इस तरह से IRCTC से ऑनलाइन ट्रैन टिकट बुक कर सकते हैं जो बहोत ही सरल प्रोसेस है, अगर फिर भी आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे जरूर पूछिए।

Conclusion

हमे उम्मीद है कि आप सभी लोगों को यह जानकारी पसंद आयी होगी जिसमे हमने आपको बताया आईआरसीटीसी से ऑनलाइन टिकट बुक कैसे करे. अगर आपका अभी भी टिकट बुकिंग या IRCTC में Account बनाने से जुड़ा कोई डाउट है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स मे लिखकर के पूछ सकते हैं हम आपके डाउट को जरूर दूर करेगे।

अगर आप सभी पाठको के लिये यह जानकारी यूजफुल व उपयोगी रही हो तो इसे अपने उन दोस्तो के साथ भी शेयर करिए जो रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से टिकट लेने के लिये लाइन में नहीं लगना चाहते हैं और घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से Ticket Booking करना चाहते है ताकि वो इस लेख को पढ़कर वे आसानी से टिकेट बुक कर सके और टिकट काउंटर के पास लगने वाली लम्बी लम्बी लाइनो से बच सके.

दोस्तों मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है हमारे जितने भी रीडर्स है उन सभी को बेहतर व सही जानकारी मिले ताकि उन्हें कही और जाने की आवश्यकता नही पड़े. तो दोस्तो आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगली नई पोस्ट मे तब तक के लिये आप सभी अपना खयाल रखिए धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button