Patanjali Store Kaise Khole | जानिए पतंजलि शॉप खोलने की पूरी जानकारी
ऐसे खोले पतंजलि स्टोर शॉप की दुकान
Patanjali Store Kaise Khole – हेलो दोस्तो कैसे हो आप सभी मुझे उम्मीद है कि आप सभी ठीक होंगे, साथियो जब से हमारे देश मे पतंजलि कंपनी आयी है तब से इस कंपनी के प्रोडक्ट लोगों द्वारा सबसे ज्यादा यूज किये जा रहे हैं। यह company ज्यादातर आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स बनाती है जिनकी मांग मार्केट मे दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. ऐसा इसलिये है क्योंकि Patanjali अपने प्रोडक्ट को देशी चीजो से बनाती है जो लोगों को काफी पसंद आते हैं।
आज जो भी मार्केट मे पतंजलि का स्टोर खोले हुए होगा उनको बहुत अच्छी खासी कमाई हो रही होगी, तो ऐसे मे अगर आप भी Patanjali का स्टोर खोलने की सोच रहे हैं लेकिन आपको इसे कैसे खोलते हैं इस बारे मे कोई जानकारी नही है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको पतंजलि का प्रोडक्ट स्टोर कैसे खोलते हैं उसके लिये कितना खर्चा होता है इसकी पूरी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप समझाने वाले हैं इसलिए आप इस article को शुरू से लेकर लास्ट तक ध्यान से पढिये ताकि आसानी से आपकी समझ मे आ सके.
आज मार्किट में ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो अपने प्रोडक्ट मे मिलावट करती हैं लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की आयुर्वेदिक पतंजलि एक ऐसी Company है जो अपने Products मे मिलावट नही करती है ये कंपनी अपनी प्रोडक्ट शुद्ध देशी चीजों से बनती है इसी वजह से भारत मे ज्यादातर लोग पतंजली कंपनी के Products का यूज करते हैं।
वर्तमान समय मे भारत के हर घर मे पतंजलि के प्रोडक्ट मिलेंगे इसलिये यदि आप चाहते हैं कि मैं भी एक पतंजलि का स्टोर खोल लू तो आपका यह ख्याल बहोत अच्छा है इससे आप महीने की अच्छी खासी कमायी भी कर सकते हो. क्योंकि साथियो भारत में हर दिन Patanjali के Product की मांग बढ़ती जा रही है। ऐसा इसलिये है क्योंकी इस कंपनी के प्रोडक्ट सस्ते एवं उपयोगी है।
तो दोस्तों इस आर्टिकल मे हम आयुर्वेदिक पतंजलि स्टोर खोलने के बारे में पूरी प्रोसेस बताने जा रहे हैं जैसे कि Store खोलने के लिये कोन कोन सी चीजों की आवश्यकता पड़ती थी एवं कितना खर्चा होता है आदि जानकारी आपको विस्तार पूर्वक इस ब्लोग पोस्ट मे मिलने वाली है। तो चलिये साथियो शुरु करते है आज कि इस Intrasting एवं यूजफुल इन्फॉर्मेशन को, पतंजलि का स्टोर कैसे खोले इस बारे में जानने से पहले थोड़ा पतजलि कम्पनी के बारे में जान लेते है।
Table of Contents
पतंजलि कंपनी के बारे में
पतंजलि एक आयुर्वेदिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसकी शुरुआत सन 2006 मे बाबा रामदेव और बालकृष्ण आचार्य इन दोनों ने पार्टनर शिप पतंजलि की स्थापना की थी। आपको बता दे कि Patanjali आयुर्वेद प्रोडक्ट का निर्माण करने वाली एक बेहतरीन कंपनी है जिसमे किचिन से लेकर इंसान के इस्तमाल करने तक के सभी प्रोडक्ट्स बनाये जाते हैं।
मतलब की आज के समय मे ऐसा शायद ही कोई आयुर्वेदिक प्रोडक्ट बचा होगा जिसे पतंजलि कम्पनी न बनाती हो. वर्तमान मे यह company सभी प्रकार के आयुर्वेद प्रोडक्ट बनाती है जिन्हे लोग काफी अधिक पसंद करते हैं।
आज के समय में भी ऐसे बहुत से लोग होंगे जिनको इस कंपनी के मालिक कोन है इस बारे में जानकारी नहीं होगी, तो हम उन सभी को बता दे कि पतंजलि कंपनी के मालिक बाबा रामदेव और बालकृष्ण आचार्य हैं। और इस कंपनी का मुख्यालय उत्तराखंड के हरिद्वार मे मौजूद है।
साथियो यह एक ऐसी Company है जिसने शुरू से ही तेजी के साथ Grow किया है और यह कंपनी भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशो मे भी अपना व्यापार कर रही है। दोस्तों किसी भी कंपनी का तेजी से आगे बढ़ना या लोगों तक कम समय में अपनी पहचान बनाना या ग्रो करने का मुख्य कारण यह हो सकता है कि उस कंपनी के प्रोडक्ट अच्छे एवं क़्वालिटी पूर्ण और शुद्ध देशी चीजों से बने हो सकते हैं।
इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट अच्छे व क़्वालिटी पूर्ण होते हैं जो लोगो को बहोत ज्यादा पसंद आते हैं। भारत के लोग आयुर्वेद पतंजलि कम्पनी के Products पे इतना अधिक विश्वास करते हैं कि वर्तमान मे आपको इंडिया के 70% प्रतिशत घरो मे इस कम्पनी के प्रोडक्ट मिलेंगे।
दोस्तो भारत देश के अलावा दुनिया के और भी कई दूसरे देशो मे इस company के वस्तुए लगभग हर घर मे मिलेगी क्योंकि पतंजलि घरो में और लोगों की दिनचर्या में यूज किये जाने वाले हर तरह के Products बनाती है. यही वजह है की पतंजलि के प्रोडक्ट इंडिया के हर घर में मिलेगे। तो चलिये दोस्तों अब आगे जानते हैं Patanjali Store Kaise Khole.
इन्हे भी पढिये –
गूगल अस्सिस्टेंस क्या है? इसे कैसे इस्तमाल किया जाता है?
गूगल कंपनी मे नोकरी कैसे पाये? जानिए पूरी जानकारी
गूगल मेप पर अपनी दुकान की लोकेशन कैसे डालते हैं? जानिये
पतंजलि स्टोर कैसे खोले?
साथियो पतंजलि का स्टोर खोलने के दो प्रमुख तरीके हैं पहला ऑनलाइन तरीका और दूसरा ऑफ़लाइन तरीका तो आपको जो तरीका सही लगे आप उस प्रकार से इस company का स्टोर खोल सकते हैं. हालांकि हम इस लेख मे इन दोनों तरीको के बारे में बता रहे हैं।
यदि आप Online तरीके से पतंजलि का स्टोर लेना चाहते हैं तो उसके लिये आपको नीचे बताये गये सभी स्टेप को फॉलो करना होगा, तो आइये जनते हैं ऑनलाइन तरीके से पतंजली का स्टोर कैसे खोले. आवेदन कैसे करे –
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर लेपटॉप में किसी ब्राउजर को ओपन कर लेना है और फिर उसके बाद आप patanjaliayurved.org लिखकर सर्च करेंगे। आप को बता दे कि Patanjaliayurved.org पतंजलि कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट है।
स्टेप 2 – जब आप पतंजलि की Official Website को ओपन करते हैं तो इसके Home पर आपको एक Stores का ऑप्शन मिलेगा जिस पे आप क्लिक करेंगे तो आपके सामने पतंजलि स्टोर खोलने के लिये एक फॉर्म आ जायेगा जिसे आप सही तरीके से भरेंगे।
स्टेप 3 – फॉर्म को कैसे भरना है अगर आपको नहीं पता तो बता दे की फॉर्म मे आपको अपना नाम, Address, Patanjali Store के लिये जगह, Investment, Store का ऐरिया इत्यादि सभी प्रकार की जानकारी भरनी होती है।
स्टेप 4 – जब आप उस फॉर्म सही से भरकर Apply कर देते हैं तो Company के अधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म को अच्छे से चैक किया जाता है. अगर उनको आपके द्वारा दी गयी जानकारी सही लगती है तो वह आपके स्टोर की जगह की जाँच करने के लिये आएंगे और अगर वहां से आपका आवेदन पास हो जाता है तो कंपनी आपको Patanjali Store की डीलरशिप फ्रैंचाइज़ी उपलब्ध करा देती है।
तो दोस्तों इस प्रकार आप ऑनलाइन तरीके से Patanjali Store Khole सकते हैं हालांकि इस स्टोर को खोलने के लिये आपको कुछ दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ती है इस विषय में हम आगे बताने वाले हैं। यह Online तरीका था जिससे आप आसानी के साथ पतंजलि स्टोर के लिये आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप ऑनलाइन तरीके Patanjali Store की डीलरशिप फ्रैंचाइज़ी नहीं लेना चाहते हैं तो आप ऑफ़लाइन तरीके से भी इस कंपनी की डीलरशिप फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं. अगर आप ऑफ़लाइन पतंजलि स्टोर के लिये आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पतंजलि डीलरशिप फ्रैंचाइज़ी के official नंबर पर कॉल करके पतंजलि के स्टोर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
साथियो आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन इन दोनों तरीको से Patanjali Store खोलने के लिये आवेदन कर सकते हैं। पतंजलि स्टोर खोलने के लिये आवेदन कैसे किया जाता है या Patanjali Store Kaise Khole इस बारे में अच्छे से जानने के बाद अब हम आगे जानेगे की पतंजलि स्टोर खोलने के लिये कोन कोन सी चीजों की आवश्यकता पड़ती है।
पतंजलि स्टोर खोलने के लिये जरुरी चीजे
- आवदेक का आधार कार्ड
- आवेदन की फोटो
- स्टोर 2000 वर्ग फिट का होना चाहिए
- आवेदककर्ता पर कोई भी पुलिस केश न हो
- आप जिस छेत्र मे पतंजलि स्टोर खोल रहे हैं उस जगह पहले से कोई दूसरा पतंजलि स्टोर नहीं होना चाहिए
- इस तरह और भी कई ऐसी जरुरी चीजे है जोआपके लिये बहोत जरूरी है।
पतंजलि स्टोर खोलने के लिये खर्चा कितना आता है?
दोस्तों हम आप जब भी कोई नया व्यापार शुरू करते हैं तो उसमे खर्चा तो होता ही है, शायद आप यह बात पहले से ही जानते होंगे की किसी नए Business की शुरुवात करने के लिये हमे पहले अपनी जेब से पैसे लगाने पड़ते हैं. ठीक वैसे ही यदि आप Patanjali का स्टोर खोलना चाहते हैं तो उसमें भी खर्चा होगा।
तो अगर आप पतंजली का स्टोर ओपन करने की सोच रहे हैं तो उसके लिये आपको शुरुवात में थोड़े बहुत पैसे लगाने पड़ेंगे। आयुर्वेद पतंजली का स्टोर खोलने के लिये आपको लगभग 3 से 4 लाख तक का खर्चा शुरुवात में करने की आवश्यकता होगी। इसलिए यदि आपके पास शुरवात मे ही इतने पैसे Invest करने की छमता है तो ही आप इसके लिये Apply कीजिये। Patanjali Store Kaise Khole
पतंजलि स्टोर की डीलरशिप कैसे ले
यदि आप आयुर्वेद Patanjali Company की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। क्योंकि दोस्तो पतंजलि आयुर्वेदिक कम्पनी अपनी Branch को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं। इसके अलावा Patanjali Company चाहती है कि हमारी कम्पनी देश के हर शहर में पहुंचे उसके लिये कंपनी इंडिया के सभी शहरो मे डीलरशिप फ्रैंचाइज़ी दे रही है।
तो अगर आप भी पतंजलि की इस डीलरशिप फ्रैंचाइज़ी को लेने की सोच रहे हैं तो यह बिलकुल सही है. Patanjali ने अपनी इस डीलरशिप फ्रैंचाइज़ी को 4 भागों मे विभाजित किया है जो इस प्रकार हैं –
- पतंजलि के नेचुरल फूड प्रोडक्ट
- पतंजलि के नेचुरल बेवरेज प्रोडक्ट
- पतंजलि के होम केयर प्रोडक्ट
- पतंजलि के नेशनल पर्सनल केयर प्रोडक्ट
पतंजलि कंपनी ने अपनी डीलरशिप के लिये स्टोर को इन चार भांगो मे विभाजित किया है. तो आइये इनको नीचे विस्तार से समझते हैं।
1. पतंजलि के नेचुरल फूड प्रोडक्ट – यदि आप इस डीलरशिप फ्रैंचाइज़ी को लेना चाहते हैं तो आपको बता दे कि इसमें खाने से सम्बंधित प्रोडक्ट होते है, तो अगर आप इस डीलरशिप को लेते हैं तो आप इसमें सिर्फ खाने के सामान ही बेच सकते हैं।
2. पतंजलि के नेचुरल बेवरेज प्रोडक्ट – इसमें आप पीने के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं जिसमे आपको तरह तरह के जूस बेचने पड़ते है।
3. पतंजलि के होम केयर प्रोडक्ट – जैसा की दोस्तो मेने ऊपर भी बताया है की इस company के पास 4 तरह की डीलरशिप मौजूद है जिसमे से पतंजलि Home Care Product की भी डीलर शिप है. तो अगर आप इस डीलरशिप को लेना चाहते हैं तो इसमें आप सिर्फ घरेलु सामान को ही बेच सकते हैं मतलब की जो सामान घरो में यूज किया जाता है उन सभी बेच सकते हो।
4. पतंजलि के नेशनल पर्सनल केयर प्रोडक्ट – इस डीलर शिप फ्रैंचाइज़ी मे कुछ ऐसे Product को बेचना होता है जिनको हम खुद ही के लिये उपयोग करते हो जैसे – आज Market मे कई प्रकार के टूथपेस्ट, साबुन, शेम्पू, फेस वॉस आदि बहोत से प्रकार के प्रोडक्ट्स है जिन्हे पतंजलि की नेशनल पर्सनल केयर प्रोडक्ट की डीलर शिप के अंदर बेचना होता है।
पतंजलि स्टोर लेने के लिये कॉन्टेक्ट नंबर
यदि आप पतंजलि स्टोर या किसी Product के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए इस company के Toll Free Number है इस पे कॉल करके किसी भी तरह की जानकारी पा सकते हो।
पतंजलि आयुर्वेदिक कंपनी का टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 180 4108 है इसके अंतर्गत आप पतंजलि आयुर्वेद Company के Office और Patanjali योगपीठ के हर्बल पार्क, लक्सर रोड़ और हरिद्वार उतराखंड जहां कंपनी का मुख्यालय है वहां का पिनकोड 249402 है।
Conclusion
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आज का यह लेख आप लोगों काफी पसंद आया होगा जिसमे हमने बताया कि Patanjali Store Kaise Khole एवं पतंजलि कंपनी के बारे में पूरी जानकारी बतायी है। हमे पूर्ण विश्वास है कि आप इस पोस्ट को पढ़कर आसानी से पतंजलि स्टोर खोल सकते है।
अगर फिर भी आपका Patanjali Store Kaise Khole इससे सम्बंधित कोई doubt हो तो उसे कमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ताकि हम उसे पढ़कर आपके डाउट को दूर कर सके और आपकी पतंजलि स्टोर कैसे खोलते हैं इसमें आपकी मदद कर सके.
साथियो केसा लगा आज का यह लेख हमे कमेंट मे अपने विचार जरूर दे ताकि हमे आपके विचारो मोटिवेशन मिले और आगे हम आपके लिये ऐसी ही यूजफुल एवं इंट्रस्टिंग जानकारियां लाते रहे. तो अगर वास्तव में आप सभी को आज का यह ब्लॉग पोस्ट अच्छा लगा हो और इसमें कुछ सीखने को मिला हो तो इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये। धन्यवाद