Electricians Tips & TricksInternet Tips

GB Whatsapp Download कैसे करे? जाने आसान तरीका

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस हेल्पफुल लेख मे जिसमें आप जानोगे कि GB Whatsapp Download कैसे किया जाता है यदि आपको इस बारे में कुछ भी पता नहीं है और आप जीबी व्हाट्सप्प को डाउनलोड करते करते थक चुके हैं लेकिन फिर भी ये Whatsapp डाउनलोड नही हो रहा है।

तो यदि आप इस व्हाट्सप्प को अपने मोबाइल फ़ोन मे डाउनलोड करना चाहते हैं तो ये आर्टिकल खास आप ही के लिए है हम इस लेख मे आपको GB Whatsapp कैसे डाउनलोड करते हैं इसके बारे में बहोत ही आसान तरीका बताया गया है।

जीबी व्हाट्सप्प डाउनलोड करने से पहले मैं आपको थोड़ा इसके बारे में बताना चाहूंगा कि ये एक बहुत ही अच्छा व बेहतरीन whatsapp है इसमें आपको नॉर्मल Whatsapp की तुलना मे काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

तो अगर आप Normal व्हाट्सअप की जगह इस व्हाट्सअप का यूज करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले इसे Download करना होगा जिस बारे में हम आप को सबसे आसान व सरल तरीका बताने वाले हैं। लेकिन इससे पहले आइए थोड़ा इस व्हाट्सएप के बारे मे जान लेते है।

GB Whatsapp क्या है?

जीबी व्हाट्सएप एक ऑफिसियल व्हाट्सअप की तुलना मे सबसे अलग है जिसका इस्तमाल आज के समय में लाखो लोग कर रहे हैं तो यदि आप भी इसका इस्तमाल करने की सोच रहे हैं तो इसका यूज आप जरूर कीजिए।

क्योंकी इस व्हाट्सप्प मे नार्मल व्हाट्सप्प की तुलना मे बहुत से फीचर मिलते हैं जैसे की आपकी Current Location, Status Download एवं डिलीट किये गए मैसेज और स्टेटस को भी आप इसमें देख सकते हैं इसके अलावा और भी काफी सारे फ़ीचर्स आपको इसमे देखने को मिलेगे।

इस Whatsapp के जितने भी यूजर्स हैं वो इसको एक Mod Whatsapp के रूप मे जनते है, हालांकि दोस्तो इसको हम आप Google Play Store से डाउनलोड नही कर सकते हैं क्योंकी ये प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है लेकिन हम आपको इस लेख मे बतायेगे कि इसे कैसे डाउनलोड किया जाता है. तो आइये जनते हैं इसे कैसे डाउनलोड करते हैं।

GB Whatsapp Download कैसे करे?

इस WhatsApp को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है बस इसके लिये आप सभी को हमारे द्बारा बताए गये स्टेपो को फॉलो करना है जिससे आप बहोत ही आसानी के साथ इसे Download कर सकते हैं आइये जानते है –

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फ़ोन मे किसी ब्राउजर को ओपन करे।

ब्राउजर ओपन करने के बाद आपको GB WhatsApp APK Mod लिखकर सर्च करना है।

जैसे ही आप GB WhatsApp APK Mod लिखकर सर्च करते हैं तो आपके सामने बहुत सी Websites आ जाएगी जिनमे से आप किसी भी एक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

तो दोस्तो इस तरह आप इस whatsapp को अपने फोन मे डाउनलोड कर सकते है जो बहुत ही आसान तरीका है. और अगर आप इस तरीका से इसे Download नही कर पा रहे हैं तो फिर आप नीचे दिए गए Download के बटन पर क्लिक करके भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

Download

GB Whatsapp के फीचर्स

नॉर्मल व्हाट्सप्प की तरह इस व्हाट्सप्प में भी बहुत सारे फीचर्स है जिनका इस्तमाल करना भी काफी आसान है अगर आपको नहीं पता की इस WhatsApp के क्या क्या फीचर हैं तो हम आपको नीचे सभी feature के बारे में बता रहे हैं –

  • GBSettings
  • Message Scheduler
  • Auto Reply
  • Restart WhatsApp
  • New Group
  • Message a Number
  • New Broadcast
  • Linked Devices
  • Settings

साथियो आदि इस तरह के और भी कई सारे Features आपको इसमें देखने को मिलेंगे जो काफी मजेदार features हैं। यदि आप थोप टीवी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे link पे क्लिक करिये।

ऐसे करे – Thop TV App को डाउनलोड |सबसे आसान तरीका जानिए

GB Whatsapp का यूज करना सेफ है?

मेरे हिसाब से इस whatsapp का इस्तमाल करना बिलकुल भी सुरक्षित नही है क्योंकी ये एक तरह का third party app है, हाँ माना कि यह ऑफिसियल व्हाट्सप्प की तुलना में बहुत से नये नये फीचर्स देता है लेकिन इसका उपयोग करना बिलकुल भी सेफ नही है।

अगर आप इसका यूज करते हैं तो हो सकता है आपके नंबर को Official Whatsapp से बैन कर दिया जाये, हा अगर आप इसका यूज करना चाहते हो तो जरूर कीजिये लेकिन कभी भी इसमें अपने ऑरिजनल व पर्शनल नंबर से लॉगिन ना करे.

क्योंकी हो सकता है शायद आप जिस नंबर से लॉगिन करो उस नंबर को ऑफिसियल व्हाट्सप्प से बैन कर दिया जाये इसीलिए आप कभी भी अपने पर्शनल या मेन नंबर से लॉगिन नहीं करे इसके लिये आप किसी Temporry Number का उपयोग कर सकते हैं।

FAQs

प्रश्न – जीबी व्हाट्सप्प डाउनलोड कैसे करे?

उत्तर – जीबी व्हाट्सप्प को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है बस इसके लिये आपको अपने SmartPhone मे GB Whatsapp APK Mod लिखकर के सर्च करना है. इसके बाद आप किसी भी एक वेबसाइट को ओपन करके इसे आसानी से Download कर सकते हैं।

प्रश्न – जीबी व्हाट्सप्प को वर्तमान समय मे कितने लोग इस्तमाल कर रहे हैं?

उत्तर – जीबी व्हाट्सप्प को मौजूदा दौर में लाखो लोग चला रहे हैं।

प्रश्न – क्या ये सही है, GB Whatsapp का यूज करने से Official Whatsapp से नंबर बैन होता है?

उत्तर – यह कहना थोड़ा मुश्किल है लेकिन जीबी व्हाट्सप्प मे आप जो नंबर यूज कर रहे हैं शायद उसे ऑफिसियल व्हाट्सप्प से बैन कर दिया जाये।

प्रश्न – जीबी व्हाट्सप्प में ऑफिसियल व्हाट्सप्प की तुलना मे कितने फीचर्स मिलते हैं?

उत्तर – जीबी व्हाट्सप्प मे ऑफिसियल व्हाट्सप्प की तुलना में बहोत से नये एवं इंट्रस्टिंग यूजफुल फीचर्स मिलते हैं जो इस GB Whatsapp को खास बनाता है।

प्रश्न – क्या GB Whatsapp का इस्तमाल करना सुरक्षित है?

उत्तर – नहीं, GB Whatsapp का इस्तमाल करना बिल्कुल भी सुरक्षित नही है क्योंकि ये एक प्रकार का थर्ड पार्टी ऐप है। लेकिन इसमें ऑफिसियल व्हाट्सप्प की तुलना मे बहोत से कई नए नए फीचर्स होते हैं।

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी पसंद आई होगी जिसमे हमने आपको बताया कि GB Whatsapp Download कैसे करते हैं साथियो हमने इस लेख में जीबी व्हाट्सप्प डाउनलोड कैसे करे एवं जीबि व्हाट्सप्प के बारे में पूरी जानकारी दी है।

अगर फिर भी आपको लगता है की इस लेख मे अभी भी कुछ रह गया है और उसे पूरा होना चाहिए तो इसके बारे में आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये ताकि हम इसे सुधार सके. और हाँ दोस्तों अगर आप लोगों का इस पोस्ट से जुड़ा कोई प्रश्न या डाउट है तो उस बारे में हमे कमेंट मे जरूर बताये जिससे हम आपके प्रश्न का जबाब और आपके doubt को दूर कर सके.

अगर आपके लिए यह जानकारी उपयोगी रही हो तो इसे अपने दोस्तों एवं रिश्तेदारों व पड़ोसियों के साथ जरूर शेयर करे ताकी  लोग भी GB Whatsapp के बारे में जान सके और इसे आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं।

जानकारी केसी लगी हमे कॉमेंट बॉक्स मे अपने अपने विचार जरूर बताये ताकि हमे आपके विचारो से कुछ सीख व मोटिवेशन मिले जिससे हम आपके लिये हमेशा ऐसे ही यूजफुल इन्फॉर्मेशन लाते रहे. अगर आप हर दिन ऐसी ही इंट्रस्टिंग एवं यूजफुल व नॉलेजेबल जानकारी पाना चाहते हैं।

तो आप इस hindilive.net वेबसाइट/ब्लॉग की नोटिफिकेशन को ऑन कर ले जिससे हम जब भी इस साइट पे कोई नयी पोस्ट पब्लिश करे तो उसकी Notification आप को सबसे पहले मिल जाये। धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button