BloggingElectricians Tips & TricksInternet Tips

Google Assistant क्या है? इसका इस्तमाल कैसे करे जानिए

Google Assistant क्या है? इसका इस्तमाल कैसे करे जानिए

स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख में जिसमें आप जानने वाले हो की Google Assistant क्या है एवं इसका यूज कैसे करे. आप सभी की जानकारी के लिये बताना चाहूँगा की गूगल एक ऐसा सर्च इंजन है जहां पे हम आपको प्रत्येक प्रकार की जानकारी मिल जाती है. चूकि जब हमे किसी चीज के बारे में कोई जानकारी चाहिए होती है तो हम आप सीधे Google पर अपनी इन्क्वारी टाइप करके सर्च करते है और हम उससे जुडी इन्फॉर्मेशन प्राप्त कर लेते हैं। लेकिन इसके अलावा भी हम आप बिना Type किए गूगल से इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते हैं जी हां दोस्तो आज हम बात करने वाले हैं गूगल असिस्टेंट के बारे में

दोस्तों आपने Google Assistant के बारे में तो सुना ही होगा और अगर नहीं भी सुना है तो आज आप इसके बारे में जानने जाओगे की ये गूगल असिस्टेंट क्या है। अगर आप अपने मोबाइल फोन में ज्यादा टाइपिंग करते हो तो आपको इसके बारे में जानकारी जरूर रखनी चाहिए क्योंकी कीपैड में टाइपिंग करते करते थक चुके हैं तो आप google के इस तरीके को अपना सकते हो चुकि इस तरीके से आपका समय में बचता है और आप थकोगे भी नही बस इसके लिए आपको गूगल अस्सिस्टेंट से बोलना होगा की इस चीज के बारे में सर्च करिये तो वह आपको उससे सम्बंधित इन्फॉर्मेशन निकाल के आपके सामने रख देता है।

दोस्तो अब आपको Typing करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि आप गूगल के इस बेहतरीन सर्विस की मदद से बिना टाइपिंग करके लिख सकते हो बस इसके लिये आपको अपने मुँह से गूगल अस्सिस्टेंट से सही सही इस्पस्ट खुले शब्दों में बोलना होगा जो आप लिखना चाहते हैं. जैसे ही आप Google से बोलते हो तो गूगल का अस्सिस्टेंट प्रोग्राम आपके शब्दो को लिख देता है। लेकिन बहुत से लोगों के मन में ये सवाल आ रहा होगा की आखिर ये गुगल असिस्टेंट होता क्या है आईये जानते हैं।

Google Assistant क्या है (What is Google Assistant)

फ्रेंड्स आप सभी को बता दे की यह गूगल का एक बेहतरीन फीचर है जो वॉइस कंट्रोल पर काम करता है इसे google ने ही बनाया है जो एंड्राइड एवं आईफ़ोन दोनों में अवेलेवल है जो आपकी आवाज को सुनकर काम करता हैं। इस असिस्टेंट को गूगल ने AI (Artificial Intelligence) एवं नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग की मदद से बनाया गया हैं। google ने इसे इस तरह से डिजाइन किया है जो ना केवल आपकी आवाज को सुनकर काम करता है बल्कि आप इसमें टाइपिंग करके भी काम कर सकते हो।

यह फीचर एक रोबोट के तरह है जो हमारी आवाज एवं टाइपिंग दोनो प्रकार कमांड्स एक्सेप्ट करता है जिसे Google Now का एक्सटेंशन कहा जा सकता है। गूगल के इस बेहतरीन फीचर की मदद से आप किसी भी तरह की कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हो. खास तौर पर ये उन लोगों के लिये बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है जो मोबाइल में लिख नहीं पाते हैं तो इस सुविधा से वो मुँह से बोलकर जानकारी हासिल कर सकते है।

गूगल अस्सिस्टेंट की सहायता से हम आप किसी तरह की इन्फॉर्मेशन को बहुत ही सरलता के साथ प्राप्त कर सकते है जैसे की आज India vs Australia का क्रिकेट मैच खेला जा रहा है तो अगर आपको इस मैच का लाइव स्कोर पता करना है तो आप गूगल असिस्टेंट से बोलकर इस मैच का लाइव स्कोर जान सकते हो। इसके अलावा आप Google Assistent से ये भी पूछ सकते है की गूगल असिस्टेंट्स क्या है।

इसके आलावा और भी कई तरह की चीजे हम आप इससे पूछ सकते हैं जैसे की अगर आपको अपने किसी दोस्त को फोन लगाना है तो आप google assistant से बोल सकते हो की मेरे इस दोस्त को फोन लगाइए तो अगर आपके फोन में उस दोस्त के नाम से जो भी नंबर होगा वह उसे फोन लगा देगी।

अगर हम दूसरी सरल भाषा में समझे की गूगल असिसटेंट क्या है तो यह एक प्रकार की वॉइस कमांड फीचर है जो हमारे द्वारा बोली गयी आवाज को सुनकर उसी के अनुसार काम करता है जैसे की हम इससे बोलते हैं Hey Google तो यह आपकी आवाज को सुनकर उसी से सम्बंधित बोलता है और दिखाता है। तो आइये इसके बाद ये भी जान लेते हैं की इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं।

Google Assistant का इस्तमाल कैसे करे

यह आपके द्वारा बोले गए शब्दों को सुनकर काम करता है. यदि आप इससे Hello Google बोलते हो तो ये एक्टिवेट हो जाता है जिससे आप इससे किसी भी तरह का काम करा सकते हो जो निम्नानुसार है –

  • अगर आप किसी नंबर लगाना चाहते तो आप बिना नंबर सर्च किये किसी को भी कॉल लगा सकते हो।
  • किसी भी लाइव क्रिकेट मैच का स्कोर देख सकते हो।
  • मौसम से जुडीजानकारी भी देख सकते हो।
  • गूगल अस्सिस्टेंट से बोलकर आप गाना चला सकते हो।
  • आप इससे बोलोगे की इस App को ओपन करे तो ये तुरंत उस app को ओपन कर देगा।
  • आप इससे अपना नाम और जन्मथिति पूछ सकते हो।
  • आज कौन सा दिन है आप ये भी इससे पूछ सकते है।

तो आप कुल मिलाकर हर तरह की जानकारी गूगल अस्सिस्टेंट से पता कर सकते हैं. जो हम आपकी जीवन को और भी ज्यादा आसान बनाने का काम कर रहा है।

इनको भी पढ़िए –

Google Assistant की शुरुआत कब हुई

दोस्तो गूगल के इस बेस्ट फ़ीचर की शुरुआत 6 साल पहले सन 2016 को हुई थी हालांकि की शुरुआत में ये इतना अधिक लोकप्रिय नहीं था जितना की वर्तमान समय में है और होते जा रहा है। आपको बता दे की गूगल कंपनी के CEO मिस्टर सुन्दर पिचाई हैं इन्ही के आइडियास की वजह से Google ने इसे बनाकर 18 मई वर्ष 2016 को लॉन्च किया था। इसके पहले भी google ने ऐसे बहोत से फीचर्स बनाये और लॉन्च भी किये लेकिन वो इतने अधिक सफल नहीं हो सके.

परन्तु Google Assistant की उन्नति को देखकर ऐसा लगने लगा है की आने वाले समय में इसकी उपयोगकर्ताओं की संख्या काफी ज्यादा हो सकती है क्योंकी भविष्य मे इंसान इतना व्यस्त हो सकता है की उसे Typing करने का भी समय नहीं मिलेगा जिससे वे अपनी आवाज से बोलकर काम करेंगे।

यहां आपने क्या जाना

इस लेख को अच्छे से पूरा पढ़ने के बाद आपको पता लग गया होगा की Google Assistant क्या है और इसका यूज कैसे किया जाता है एवं इसकी शुरुआत कब हुई थी हमने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देने की कोशिश करी है जो आपकी समझ में आसानी से आ चुकी होगी। हालाँकि अभी भी हमारे भारत देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनको गूगल के इस कमाल के फीचर के बारे में कुछ पता नहीं है. तो आपसे गुजारिस है की इस पोस्ट को अपने सभी दोस्तो के साथ और सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम व्हाट्सप्प फेसबुक ट्विटर आदि पर भी शेयर जरूर करे. धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button