Electricians Tips & TricksInternet Tips

आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से लिंक कैसे करे? [2 बेस्ट तरीके]

Aadhar Card Link To Bank Account – हेलो दोस्तो क्या आप भी अपने बैंक अकाउंट में घर बैठे ऑनलाइन तरीके से आधार कार्ड लिंक करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आएं हैं यहाँ आपको Bank Account में आधार लिंक करने के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है जिसमे आप ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों तरीको से अपने खाते मे आधार लिंक कर सकते हैं।

Aadhar Card Link To Bank Account

दोस्तो क्या आपका भी आपके बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक नहीं है तो अब आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है इस आर्टिकल में आपको बैंक खाते से आधार लिंक केसे करे इस विषय में जानकारी दी गयी है।

कई बार हमारे या हमारे अन्य किसी दोस्त या परिवार वालो के साथ होता है कि उनका Bank में खाता तो खुल जाता है लेकिन आधार कार्ड लिंक नहीं हो पाता है जिस वजह से बार बार उनके मोबाइल पर bank से मेसेज आता है कि Account से आधार नंबर को बहोत जल्द लिंक कराएं।

दोस्तो कभी भी आप Bank से आये इस मेसेज को मजाक मे नहीं ले क्योंकि कोई भी बेंक अपने कस्टूमर से झूठ नहीं बोलता है इसलिए आप जितने जल्दी हो सके अपने खाते से आधार कार्ड link करवाए अन्यथा आपका खाता बंद कर दिया जायेगा।

लेकिन दोस्तो यहाँ पर कई लोगों का सवाल यह होता है कि आखिर अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक केसे करे. तो मैं आपको bank account में aadhar link करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरीके बताने जा रहे हैं जिनमे से आपको जो तरीका सही लगे आप उसे अपना सकते हैं।

Aadhar Card Link To Bank Account इस बारे में बताने से पहले मैं आप सभी को एक जरूरी जानकारी बता दूँ कि हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI ने भारत की सभी बैंको को नोटिस भेजा था कि अपने कस्टूमर्स के आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक करवाएं।

अगर कोई व्यक्ति Bank द्वारा दिए गए निश्चित समय मे अपने अकाउंट से आधार link नहीं करवाता है तो उसके Account को बंद कर दिया जाये। तो ऐसे में बहुत से लोग होते हैं जो अपने खाते को बंद होने से बचाने के लिये आधार कार्ड को अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं लेकिन उनके पास bank जाने का समय नहीं होता है।

तो दोस्तो अब आपको टेंसन करने की जरुरत नहीं है इस लेख मे हम आपको बिना बैंक जाये बैंक अकाउंट से आधार लिंक केसे करे इस विषय में बताने वाले हैं और इसके साथ साथ बैंक जाकर आधार कार्ड को bank account से link केसे करे इस बारे में भी बताएंगे। तो चलिए दोस्तो आपका ज्यादा समय वेस्ट न करते हुए शुरू करते हैं आज की हेल्पफुल प्रोसेस को।

बैंक अकाउंट में आधार लिंक कैसे करे

रिजर्व बैंक के द्वारा सभी बैंक कस्टूमर्स के लिए उनके खाते में आधार लिंक होना बहुत जरूरी हो गया है जैसे की हमने ऊपर बताया है अगर आप Bank द्वारा दिए गए निश्चित समय में अपने आधार को खाते से link नहीं करते हैं तो आपका Account बंद कर दिया जाता है।

और फिर या अकाउंट तभी चालू होता है जब अपने aadhar को इसमें लिंक करवा लेते हैं लेकिन हमारे देश में ऐसे कई बैंक अकाउंट यूजर्स हैं जिनको अभी तक यह पता नही है कि अपने खाते में आधार कार्ड link केसे करते हैं।

तो दोस्तो मैं आप सभी को बता दूँ की Bank Account में Aadhar Card लिंक करने के दो तरीके बता रहा हूँ जिसमे पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन आपको Online तरीके में बैंक जाने की जरुरत नहीं है आप अपने घर से ही इस काम कर सकते हैं और ऑफलाइन तरीका में आपको बैंक मे जाने की आवश्यकता पड़ेगी।

साथियो हम सबसे पहले ऑनलाइन घर बैठे आधार कार्ड को बैंक अकाउंट से कैसे जोड़ते हैं इस बारे में बारे में जानेंगे तो चालिये बिना देरी किये जानते हैं इस प्रोसेस को। और हाँ दोस्तो आपको एक जरूरी बात बता दें की हम इस आर्टिकल मे सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक SBI के अकाउंट मे आधार लिंक करने के बारे में बता रहे हैं।

घर बैठे ऑनलाइन SBI Bank अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करे

दोस्तों ऑनलाइन तरीके से एसबीआई बैंक अकाउंट में आधार लिंक करने के लिए आपको नीचे लिखे सभी स्टेपो को फॉलो करना होगा और इसके लिए आपके पास Computer या SmartPhone होना जरूरी है जो की आपके पास होगा इसके साथ साथ एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन भी होना जरुरी है।

तो अगर आपके पास यह सब हैं तो आप आसानी से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के Account मे ऑनलाइन तरीके से Aadhar Card लिंक कर सकते हैं. नीचे बताये गए इन सभी स्टेपों को ध्यान से पढिये।

स्टेप 1 – घर बैठे Online आधार लिंक करने के लिये सबसे पहले आपको SBI Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जहां पे आपको इसका होम पेज दिखेगा और इसमें Login के ऑप्शन पर क्लिक करके इसमें लॉगिन कर लेना है।

स्टेप 2 – लॉगिन करने के लिए आपसे नेट बैंकिंग का आईडी पासवर्ड मागेगा तो सिम्पली आपको अपना ID, Password उसमे डालकर loging हो जाना है। हालांकि बहुत से लोग होंगे जिनका Net Banking चालू नहीं होगा तो उसके लिए आपको सबसे पहले अपने Account की नेट बैंकिंग को चालू कर लेना है. Net Banking चालू हो जाने के बाद आपको एक ID, Password मिल जायेगा जिसके द्वारा आप इसमें लॉगिन कर सकते हैं।

स्टेप 3 – जब आप इसमें Login हो जाओगे तो आपको लेफ्ट साइड में My Account का ऑप्शन दिखेगा तो उस ऑप्शन पर आप क्लिक करोगे इसके बाद my account में आपको Update Aadhar with Bank Account का एक सेक्सन दिखाई देगा तो उस पे क्लिक करना है।

स्टेप 4 – अब आप Link Your Aadhar के पेज पर इंटर हो जाते है जिसमे आपको अपना Bank Account Number और Aadhar Card Number डालकर कैप्चा कोड को सही से भरकर सभी दिशा निर्देशों को अच्छे से पढ़कर नीचे Submit कर देना है।

दोस्तो इतना करने के बाद आपका आधार बैंक अकाउंट से link हो जायेगा इसका आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS आ जायेगा कि आपके Aadhar को Bank Account से लिंक कर दिया गया है।

साथियो यह था ऑनलाइन तरीका जिससे आप अपने खाते में आधार कार्ड को आसानी के साथ घर बैठे link कर सकते हैं लेकिन अगर आप इस online तरीके से आधार लिंक नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिये हमने दूसरा ऑफलाइन तरीका भी बताया है।

इन्हे भी पढ़े –

ऑनलाइन घर बेठे SBI बैंक मे खाता केसे खोले? जानिए पूरी प्रोसेस यहाँ से

भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड घर बैठे अप्लाई केसे करे? जानिए 

किसी भी बैंक के एटीएम कार्ड का पिन केसे बनाये? जानिए 3 तरीके पिन बनाने के 

SBI बैंक अकाउंट में आधार कार्ड लिंक कैसे करे (ऑफलाइन)

दोस्तो इस तरीके में आपको SBI बैंक में जाना होगा जहाँ पर आपकी शाखा है वहां पर जाकर किसी बैंक अधिकारी से बोलना है कि सर मेरे एकाउंट मे आधार कार्ड लिंक होना है उसे लिंक कर दीजिये।

तो वह बैंक अधिकारी आपसे आपके बेंक अकाउंट से जुडी कुछ डॉक्युमेंट्स मांगेगा जिसमे आपको अपना आधार कार्ड बैंक अकाउंट पासबुक और एक एप्लीकेशन फॉर्म Application Form आपको बैंक मे ही मिल जायेगा जिसे सही तरीके भरकर Documents के साथ bank अधिकारी को दे देना है।

जब आप अपने सभी दस्तावेज बेंक अधिकारी को दे देते हैं तो वह तुरंत आपके खाते से आधार लिंक कर देगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जायेगा की आपके खाते से आधार कार्ड सफलता पूर्वक लिंक हो चुका है।

Conclusion

दोस्तो हम आशा करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने Bank अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं हमने इस आर्टिकल में Aadhar Card link करने के 2 तरीके बताये हैं जिसमे आप Online घर बैठे और दूसरा Ofline बैंक मे जाकर के कर सकते हैं।

अगर आपका अभी भी बैंक खाते में आधार लिंक केसे इससे जुड़ा कोई डाउट है तो उसे कमेंट मे जरूर लिखे हम आपकी मदद करने के लिये हमेशा तैयार है साथ अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो और इसमें कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तो एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कीजिये जो अपने खाते मे आधार लिंक करना चाहता है।

वैसे तो आज के समय में जो भी Bank Account खुलते हैं उन सभी में आधार कार्ड लिंक रहता है क्योंकि अब कोई भी खाता बिना आधार कार्ड के ओपन नहीं होता है इसलिए अब सभी बेंक एकाउंट मे आधार link रहता है, लेकिन फिर किसी कारण वस बेंक एकाउंट से आधार लिंक नहीं हो पाता है तो आप इस लेख को पढ़कर कर सकते हैं। धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button