Paytm से पर्शनल लोन कैसे लें? जानिए पूरी जानकारी
Paytm Se Loan Kaise Le
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी प्रिय पाठकों का आज के इस पोस्ट में जिसमे आज हम बात करेंगे कि Paytm Se Loan Kaise Le आपको पेटीएम से पर्शनल लोन लेने के विषय में पूरी जानकारी इस लेख मे मिलने वाली है. तो अगर आप Paytm App से लोन लेने के बारे मे सोच रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी मददगार होने वाला है इसलिये इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक लास्ट तक पढिये।
साथियो आप Paytm के बारे में तो जानते ही होंगे आज के समय मे शायद ही ऐसा कोई स्मार्ट फोन यूजर होगा जिसको पेटीएम के बारे मे जानकारी न हो आज हर कोई इसके बारे में जानता है।
लेकिन फिर भी मैं आपको बता दूँ कि Paytm एक ऑनलाइन पैसों का लेन देन करने वाली कंपनी है जिसमे हम घर बैठे Online मोबाइल रीचार्ज, बिजली बिल, एलेक्ट्रीसिटी बिल एवं बैंकिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अलावा दोस्तो पेटीएम अपने कस्टूमर्स को बेहतरीन सर्विस भी देती है. तो कुल मिलाकर साथियों Paytm एक ऐसी कंपनी है जिसके द्वारा हम किसी भी ऑनलाइन लेन देन, भुकतान आदि का काम आसानी से कर सकते हैं. और इतना ही नहीं दोस्तों पेटीएम अपने ग्राहकों को लोन की भी सुविधा देता है जिसमे हम आप लॉन भी ले सकते हैं।
लेकिन साथियों मौजूदा टाइम में ऐसे बहोत से लोग हैं जिनको अभी तक इस विषय मे कुछ भी जानकारी नहीं है कि आखिर केसे पेटीएम से लोन लिया जाता है उसकी क्या प्रोसेस होती है एवं लॉन के लिये केसे अप्लाई किया जाता है तो उसके लिये अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है आज के इस अर्टिकल मे आपको आसान भाषा में बताया जा रहा है कि Paytm से लोन लेने की प्रोसेस क्या है।
Table of Contents
Paytm Se Loan Kaise Le
दोसतो वर्तमान समय में ऐसे बहोत से लोग हैं जिनको तुरंत लोन की जरुरत है परन्तु उनको किन्ही कारण बस तुरंत लोन नहीं मिल पाता है जिस वजह से वे इधर उधर भटकते रहते हैं लेकिन अब आपको इधर उधर भटकने की कोई आवश्यकता नही है क्योंकि हम आपको एक ऐसी App के बारे मे बता रहे हैं जिससे तुरंत लोन लिया जा सकता है।
अब बात यह आती है कि आखिर इस Paytm से लॉन केसे ले उसके लिए क्या करना होता है. तो दोस्तो आपको बता दें कि अगर आप इससे लोन लेने की सोच रहे है तो सबसे पहले आपका Paytm Payments Bank में अकाउंट होना जरूरी है जो शायद आपका पहले से ही होगा। अगर पेटीएम पेमेंट्स बैंक मे खाता नहीं खुला है तो आप खुलवा सकते हैं।
Paytm Payments Bank में खाता कैसे खोलते हैं अगर आपको नही मालूम तो कोई बात नही हमने इस विषय मे अलग से एक पोस्ट लिखा है जिसको पढ़कर आप आसानी के साथ इस बैंक मे खाता खोल सकते हैं।
दोस्तों पेटीएम बैंक मे खाता तभी खुलता है जब आपका Paytm KYC कम्पलीट हो हालांकि आपके मन में यह भी सवाल आ रहा होगा कि आखिर ये paytm kyc क्या होता है तो साथियो आप सभी को बता दें की अगर आप अपने पेटीएम अकाउंट का KYC नहीं करवाते हैं तो आप इसमें अपना बैंक अकाउंट नही खोल सकते हैं।
इसलिए आपको सबसे पहले पेटीएम का केबाईसी करवाना बहुत जरूरी है, आप अपने किसी नजदीकी पेटीएम केबाईसी एजेंट के पास जाकर वहां से अपने Paytm का KYC करवा सकते हैं उसके लिए आपको एक पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है क्यूँकी पेटीएम की तरफ से KYC फ्री में होता है।
साथियो अब तक आपने Paytm के बारे मे जाना है लेकिन अब मेन मुद्दे की बात करते हैं कि आखिर Paytm Se Personal Loan लेने के लिए क्या करना होता है उसकी क्या प्रोसेस होती है और केसे लोन के लिए आवेदन किया जाता है आपको पूरी इन्फॉर्मेशन इस लेख में मिलेगी।
आप सभी की जानकारी के लिये बता देते हैं कि PAYTM से पर्शनल लॉन लेना बहुत आसान है पेटीएम अपने ग्राहको को 2.5 लाख से 3 लाख तक का लोन की सुविधा देता है यह लोन आप अपने आधार कार्ड और पेन कार्ड पर प्राप्त कर सकते हैं।
हालांकि दोस्तों पेटीएम से लोन पाने के लिए आपको सबसे पहले इसमें लॉन के लिए Apply करना होगा तभी आप इससे लॉन प्राप्त कर सकते हो. तो चलिए आप सभी का ज्यादा टाइम वेस्ट न करते हुये जनते हैं की Loan के लिए आवेदन कैसे करते हैं।
इन्हे भी पढ़िए –
Paytm एजेंट केसे बने? सेलरी, दस्तावेज, सिलेक्शन प्रोसेस पूरी जानकारी जाने
पेटीएम कंपनी का मालिक कोन है और ये कहां किस देश की कंपनी है जानिए
Paytm से पेसे केसे कमाये जानिए पैसे कमाने के 6 बेहतरीन तरीके यहाँ से
Paytm में लोन के लिए अप्लाई कैसे करे
आज के समय में बहोत से ऐसे लोग होंगे जिनको अभी यह पता नही होगा कि पेटीएम मे लोन के लिये अप्लाई केसे करते हैं तो मैं आप को इसमें लोन के लिए Apply करने का पूरा प्रोसेस बताने जा रहा हूँ जिसके बाद आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। हमने नीचे Paytm से Loan Apply करने के लिये कुछ स्टेप बताये हैं जिनको आप ध्यान से पढ़िए।
सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल फोन मे Paytm App को ओपन करना है जैसे ही आप ओपन करोगे तो आप इसके होम पेज पर पहुँच जाते हैं जिसमे आपको होम पेज पर My Paytm के टैब मे Personal Loan का ऑप्शन दिखेगा तो उस पर click करना है।
जब आप पर्शनल लोन के ऑप्शन पे क्लिक करते हैं तो आपके सामने Personal Loan का एक पेज खुलेगा जिसमे आपको 3 स्टेप को कम्पलीट करना होता है. सबसे पहले स्टेप में आवेदक की Basic Details भरनी होती है जेसे – पेन कार्ड नंबर, जन्म तिथि, ईमेल आईडी यह सब भरकर नीचे टिक मार्क करके Proceed पर क्लिक कर देना है।
अब आप दूसरे स्टेप में आ जाते हैं जिसमे Occupation Details भरनी होती है जिसमे आपको अपने जॉब के बारे में जानकारी देनी होती है जैसे – आप की एक साल की इनकम कितनी है आप किस कंपनी में जॉब करते हैं।
इसके अलावा आपको अपने घर का Address और शहर का Pin Code भरना है और अपने लोन का प्रकार का प्रकार चुनना है जिसमे आप आप अपने हिसाब से चुन सकते हो जैसे की Personal Use, Business, Education, Medical आप अपने हिसाब से सिलेक्ट कर सकते हैं और फिर इसके बाद नीचे टिक मार्क करके Confirm के बटन पर क्लिक कर देना है।
इतना करने के बाद आपका आपका सिविल स्कोर चेक किया जाएगा जिसमे अगर आपका सिविल स्कोर सही होता है तो आपको आगे loan की प्रोसेस जारी रखने को बोला जायेगा जिसके बाद आप तीसरे स्टेप Loan Offer पर आ जाते हैं।
इसमें आपको अपने लोन का अमाउंट सिलेक्ट करना जब आप Loan Amaunt सिलेक्ट कर लेते हैं तो उसके नीचे आपको महीने की EMI कितनी भरनी होगी और कितने महीने तक इसके बारे में बताया जाता है। तो दोस्तों लोन की ईएमआई अच्छे तरह से देख कर उसके बाद आप अपने लोन एप्लीकेशन फॉर्म को अप्लाई कर देना है।
जैसे ही आप Apply करते हैं तो उसके बाद तुरंत बाद आपके अकाउंट में loan लो राशि जमा कर दी जाएगी जिसके बाद आप उन पैसो का उपयोग अपने पर्शनल या जिस भी चीज के लिए आपने लोन लिया है उसके लिए इस्तमाल कर सकते हैं।
पेटीएम से लॉन लेने के लिये आवश्यक डॉक्युमेंट्स
दोस्तों आपको पेटीएम से लोन लेने के लिए कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है जिसके बाद ही पेटीएम आपको loan देता है अगर आपके पास वे सब आवश्यक Documents होते हैं तो आपको loan मिल सकता है. जरूरी दस्तावेज नीचे बताये गए हैं।
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पेटीएम बैंक अकॉउंट
- इनकम प्रूव
- निवास प्रमाण पत्र
साथियो इन सभी दस्तावेजों के साथ साथ आपको अपने पेटीएम अकाउंट का KYC भी करना जरुरी है अगर आपके पेटीएम का केबाईसी नही है तो आपको लोन नहीं मिलेगा इसलिए आप अपने किसी नजदीकी शहर या फिर किसी पेटीएम एजेंट के पास जाकर KYC करवाएं
आपको केबाईसे करवाने के लिये आधार कार्ड और पेन कार्ड की आवश्यकता पड़ सकती है इसलिये आप जब भी KYC करवाने के लिए जाओ तो Aadhar Card और Pan Card लेकर जाएं। दोस्तो जब भी आप पेटीएम में लोन के लिए आवेदन करो तो सबसे पहले पेटीएम लोन की टर्म एन्ड कंडीशन को जरूर पढ़े ये आपके लिए बहुत जरूरी होता है।
इन्हे जरूर पढ़े –
Paytm Payments Bank में खाता केसे खोले? जानिए पूरी प्रोसेस
HDFC Bank से लोन केसे ले और लोन के लिए अप्लाई केसे करे
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन केसे ले जानिए पूरी जानकारी यहां से
पेटीएम मे जॉब केसे पाएं जानिये पूरी जानकारी हिंदी में यहाँ से
Paytm Se Personal Loan Kaise Le
साथियों पेटीएम से पर्शनल लोन लेना एवं किसी भी प्रकार का लोन लेना बहुत आसान है बस इसके लिए आपका सिविल स्कोर सही होना चाहिए यदि आपका सिविल स्कोर ख़राब होता है तो आपको इसमें किसी भी का loan नहीं मिल सकता है इसलिए आप अपने Paytm Account के सिविल स्कोर को बेहतर बनाये।
अब बात करते हैं कि Paytm Se Personal Loan Kaise Le तो दोस्तों इसके लिये आपको सबसे पहले अपने पेटीएम एप्प को ओपन करना है और उसमे My Paytm के सक्शन में आपको Parsonal Loan का ऑप्शन मिलेगा जिस पे क्लिक करना है।
क्लिक करने के बाद आपके सामने दूसरा पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपना पेन कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर डालना होगा जिसके बाद आपको laon offer दिखाया जायेगा जिसमे अगर आप loan के लिए पात्र होते हैं तो इसके बाद आपको आगे की प्रोसेस एवं पूरी जानकारी भरना है।
तो जब आप सही तरीके से पूरी जानकारी सफलता पूर्वक भर देते हैं तो इसके एक दो मिनट बाद आपके बैंक अकाउंट में लोन अमाउंट भेज कर दिया जाता है। हालांकि साथियो आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि आप पेटीएम से लोन तभी ले सकते हो जब आपकी उम्र 18 साल से अधिक हो।
Conclusion
हम आशा करते हैं कि आज का यह लेख Paytm Se Loan Kaise Le एवं लोन के लिए आवेदन कैसे करे आपको पसंद आया होगा जिसे पढ़ने के बाद अब आप आसानी के साथ पेटीएम से Loan प्राप्त कर सकते हैं।
अगर फिर भी आपको पेटीएम से लोन प्राप्त करने में कोई दिक्कत या परेशानी आ रही है तो उसके बारे में कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे जरूर बताएं ताकि हम आपकी मदद कर सके जिससे आपको इस विषय में जानकारी पाने के लिए कहीं और जाने की जरूरत न पड़े।
दोस्तो यदि आज का यह लेख आपको पसंद आया हो और इसमें कुछ काम की इन्फॉर्मेशन मिली हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तों और रिश्तेदारों एवं सभी जान पहचान के जिन लोगों को लोन की जरुरत है उनके साथ शेयर जरूर करे जिससे वे सब इस आर्टिकल को पढ़कर पेटीएम से लोन ले सके।
प्रिय पाठकों मेरा हमेशा से कोशिश रहा है कि जितने भी लोग पेटीएम से लोन केसे लिया जाता है इस विषय मे जानकारी पाना चाहते हैं उन सभी को सही और बेहतर जानकारी मिले जिसके लिए हम पूरी कोशिश करते हैं ताकि आपको इस विषय मे जानकारी पाने के लिये कहीं और जाने की आवश्यकता बिलकुल ना पड़े। धन्यवाद