BloggingElectricians Tips & TricksInternet Tips

Paytm Me Job Kaise Paye? एवं जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे जानिए

Paytm Me Job Kaise Paye? एवं जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे जानिए

हमारे देश में बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है जिससे देश का हर नागरिक अपने लिए एक अच्छी नौकरी की Internet पर तलाश करते रहते है। इसीलिए मैंने सोचा क्योंना आज के इस आर्टिकल में आप सभी को किसी अच्छी कंपनी में जॉब पाने की पूरी प्रोसेस बताई जाये. तो आज के इस लेख में आप जानोगे की Paytm Me Job Kaise Paye? एवं पेटीएम कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे

अगर आप Paytm मे जॉब पाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पूरा पढ़िए तभी आपको अच्छे से समझ में आएगी की पेटीएम कंपनी में नौकरी पाने की प्रोसेस क्या है तो चलिये दोस्तो शुरू करते है। आप लोगों ने कभी न कभी Paytm के बारे में तो सुना ही होगा, आज पेटीएम एक ऐसी कंपनी बन चुकी है जिसमे हजारों लोग नौकरी कर रहे है।

तो यदि आप भी पेटीएम मे जॉब करने के बारे में सोच रहे हैं लेकिन आपको नही पता कि पेटीएम में कैसे पाए तो आपको उसके लिये किसी भी प्रकार की कोई चिंता करने की आवश्यकता नही क्योंकि इस पोस्ट में हम आप लोगों को पेटीएम में नौकरी कैसे पाएं एवं अप्लाई कैसे करते हैं और इस कम्पनी का मालिक कौन है आपको पूरी जानकारी इस आर्टिकल में मिलने वाली है इसलिए आप इस पोस्ट को अच्छे से पढिये।

Paytm क्या है?

पेटीएम एक मोबाइल एप्प है जिसकी शुरुआत सन 2010 मे विजय शेखर शर्मा ने की थी जो एक भारतीय कंपनी है जो एक Digital Payment प्लेटफॉर्म है जो मोबाइल रीचार्ज, DTH रीचार्ज, बिजली बिल, फिलाइट टिकिट बुकिंग एवं Bank की सुविधा देता है, इसके अलावा आप इसका इस्तमाल किसी को पैसे भेजने व लेने के लिए भी किया जाता है और आप इससे ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं।

पेटीएम का पूरा सही Name पे थ्रू मोबाइल है जिसका मुख्यालय Noida Uttar Pradesh में है। आज के समय में इसका सबसे ज्यादा उपयोग दुकानों मे ग्राहकों से Payments रिसीव करने के एवं मोबाइल रीचार्ज व बिल का भुगतान करने के लिये किया जाता है।

अगर आप कही भी कभी भी ऑनलाइन या ऑफ़लाइन शॉपिंग करते है तो उसका बिल आप पेटीएम से Pay कर सकते हो. मौजूदा समय मे पेटीएम का इस्तमाल लगभग हर Smart Phone यूजर करता है जिससे हम घर बैठे किसी को भी मिनटों मे पैसे भेज सकते है व रिसीव भी कर सकते हैं फिर चाहे वह व्यक्ति भारत मे कही भी हो। आइये अब जानते हैं कि Paytm Me Job Kaise Paye?

Paytm Me Job Kaise Paye?

अगर आप इस कंपनी में नौकरी पाना चाहते है तो इसके लिये सबसे पहले आपको पेटीएम के बारे में अच्छे से पूरी प्रोसेस पता होना चाहिए, आप सभी को बता दे की पेटीएम मे job पाना बहोत ही आसान है बस इसके लिए आपको Paytm की वेकेंसी का इंतजार करना होगा तभी आप इसमे जॉब पा सकते हो क्योंकि यदि इसमें जॉब के लिये जगह नहीं निकलेगी तो job कैसे मिलेगी।

अब आप सोच रहे होंगे की इसकी वेकेंसी का पता कैसे किया जाता है तो उसके लिए मैं आप को बता दू आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसमे आपको एक करियर का ऑप्शन मिलेगा जहा से आप पता लगा सकते है की पेटीएम मे कोई नयी Job निकली है या नहीं इसके अलावा आप Paytm मे जॉब का पता और अन्य दूसरे Job Platform के द्वारा भी लगा सकते हैं जैसे की Linkedin, Naukri.com आदि पे जॉब की देते हैं।

दोस्तो आप इस तरह पेटीएम कंपनी मे जॉब पा सकते हैं लेकिन अब मैन बात ये आती है की इसमें जॉब के लिये अप्लाई कैसे करे तो आइये साथियो इसके बारे में नीचे विस्तार से जानते हैं।

Paytm में जॉब के लिए अप्लाई कैसे करे?

किसी भी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में जॉब पाने के लिये आपको उसमे सबसे पहले Apply करना होता है जिसके बाद कंपनी आपके आवेदन को अच्छे से चेक करती है जिसमे अगर उनको लगता है कि आप कंपनी मे जॉब करने के योग्य हैं तो वे आपको इंटरव्यू के लिये बुलाते हैं, इंटरव्यू मे आपसे कुछ आसान से सवाल पूछे जायेगे जिनका आप सही सही जबाब देने होंगे अगर आप Interview मे कंपनी को इम्प्रेस कर देते है तो समझो उस Company मे आपकी जॉब पक्की है।

अब बात या आती है की पेटीएम मे Job के लिये Apply कैसे किया जाता है. तो उसके लिये आपको Paytm की Official Website में जाकर Career के ऑप्शन पे क्लिक करना है जिसमे आपको बहुत सी जॉब देखने को मिलेगी तो आप पेटीएम मे जिस जॉब को करना चाहते हैं उसके सामने Apply का ऑप्शन होता है जिस पे आप क्लिक करेंगे।

जब आप Apply पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने उस Job के बारे में पूरी डिटेल आ जाएगी जिसे आप अच्छे से पढ़कर नीचे की ओर स्क्रॉल करेंगे तो आपको APPLY FOR THIS JOB का ऑप्शन मिलेगा उस पे click करे.

जैसे ही आप APPLY FOR THIS JOB के बटन पे क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक फॉर्म आएगा जिसे आप ध्यान पूर्वक अच्छे से पढ़कर सही तरीके से भरे. जब आप Form को सही तरीके से भर देते हैं तो नीचे आपको Captcha सिलेक्ट करके SUBMIT APPLICATION के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

इस प्रकार आपका आवेदन कंपनी के पास पहुंच जायेगा जिसके बाद कंपनी उसे चेक करेगी और उन्हें लगेगा कि ये बंदा इस जॉब के काबिल है तो वे आपको Interview के लिए बुलाएंगे तो आप इंटरव्यू में पास होकर पेटीएम मे जॉब करने लगोगे।

पेटीएम में जॉब पाने के लिये योग्यता

इस कंपनी में नौकरी पाने के लिए आपके पास कुछ ज्यादा विशेष प्रकार की योग्यता की आवश्यकता की जरुरत नहीं होती है लेकिन फिर भी आपके पास निम्न प्रकार की योग्यता होनी चाहिए। Paytm Me Job Kaise Paye?

  • पेटीएम मे जॉब करने के लिए आपको ग्रेजुएट होना चाहिये। इसके अलावा आपको इंग्लिश भाषा की सम्पूर्ण नॉलेज भी होनी चाहिए मतलब की आपको सही तरीके से अंग्रेजी बोलनी आना चाहिए।
  • आपके पास इस कंपनी नौकरी करने के लिये Communication Skills का होना भी बहुत जरुरी है जिससे आप किसी भी तरह की प्रॉब्लम को आसानी के साथ सॉल्व कर सके चाहे वह किसी ग्राहक की प्रॉब्लम हो या फिर कंपनी की आपको किसी भी तरह की Problem को Solve करने की स्किल होनी चाहिए।
  • आपके पास कंप्यूटर भाषा की भी नॉलेज होनी चाहिए जैसे – C, C++ Java, Coding आदि सभी प्रकार की कंप्यूटर लैंग्वेज का ज्ञान होना बहुत जरुरी है अगर आप पैटीएम मे नौकरी करना चाहते हैं।
  • पेटम मे जॉब करने के लिये आप के पास B.Com, B.Sc, B.Tech, BCA आदि तरह की डिग्री होना चाहिए

Paytm में Job के विकल्प

पेटीएम कंपनी में निम्नलिखित विकल्प हैं जॉब के –

  • Database Administrator
  • Help-Desk Support
  • UI-User Interface
  • Service-Desk Support
  • Data Analyst
  • Sales Manager
  • Marketing Manager
  • IT Software Engineer
  • Product Manager
  • Technical Architect
  • Technical Support
  • Assistant Engineer
  • Designer

आदि प्रकार की Jobs आप पेटीएम में कर सकते हैं हालांकि इनके लिये अलग अलग तरह की योग्यता होनी चाहिए आपके पास तभी आप इन जॉब्स को कर पाओगे। Paytm Me Job Kaise Paye?

इन्हे भी पढ़िए –

Paytm की सिलेक्शन प्रोसेस

पेटीएम ने किसी भी नए एम्प्लॉई को सिलेक्ट करने के लिए अपनी सिलेक्शन प्रोसेस को मुख्य रूप से चार स्टेपो मे विभाजित किया है जिसमे आपको चारों स्टेपों को पास करना होगा तभी आप पीटीएम में जॉब कर पाओगे. आइये उन चार स्टेप को जानते है।

  • Online Test
  • Interview 1
  • Interview 2
  • HR Meneger Interview

दोस्तो आपको ये चार राउंड कम्पलीट करने होंगे नौकरी पाने के लिये जो बहुत ही सरल होते है आइये इन्हे विस्तार से जानते हैं।

Online Test

ऑनलाइन टेस्ट मुख्य रूप से 45 मिनिट का होता है जिसमे आपको 20 प्रश्नों के जबाब देने होते हैं जिनमे ज्यादातर कंप्यूटर प्रोग्राम से जुड़े प्रश्न होते हैं जैसे – C Language, OS, Network आदि प्रकार के होते हैं इसमें आपके नॉलेज की परीक्षा ली जाती है। हालांकि दोस्तो ये test थोड़ा कठिन होता है जिसे पास करने के बाद ही अगले Round के लिये सिलेक्ट किया जाता है।

Interview 1

जब आप ऑनलाइन टेस्ट पास कर लेते है तो आपको इंटरव्यू 1 में सिलेक्ट कर दिया जाता है जिसमे आपकी टेक्निकल स्किल की परीक्षा ली जाती है जैसे – Data Structure, Database Management System, OS आदि के बारे में पूछा जाता है. इस Interview को Hiring Manager के द्वारा पूर्ण किया जाता है। यदि आप इंटरव्यू 1 को पास कर लेते है तो आपको Interview 2 के लिये सिलेक्ट कर दिया जाता है।

Interview 2

इस इंटरव्यू को कंपनी के सीनियर मैनेजर द्वारा किया जाता है जिसमे सीनियर मैनेजर आपसे कुछ प्रश्न पूछता है तो आप उन प्रश्नों के सही सही जबाब देकर Interview 2 को उत्तीर्ण कर सकते हैं. जैसे ही आप इंटरव्यू 2 को क्रॉस कर लेते हैं तो आपको अलगे फाइनल राउंड के लिये सिलेक्ट कर लिया जाता है।

HR Meneger Interview

जब आप ऊपर बताये गए तीनों राउंड को पास कर लेते हैं तो आपको अंतिम व फाइनल राउंड के लिये सिलेक्ट किया जाता है जिसमे आपका इंटरव्यू डायरेक्ट कंपनी के HR Meneger से होता है जिसमे ज्यादातर प्रश्नो के उत्तर आपकी Priorities, Abilities पूछे जाते है जैसे की आप पेटीएम के वर्क करने के कल्चर को अच्छे से जानते है या नहीं एवं पेटीएम कैसे काम करता है आदि इस तरह की सवाल पूछे जाते हैं. तो अगर आप इस फाइनल राउंड को सफलता पूर्ण पार कर लेते हैं तो Paytm आपको नोकरी के लिये रख लेता है।

Conclusion

दोस्तो हम आशा करते है कि आप सभी लोगों को आज का ये लेख काफी अधिक पसंद आया होगा जिसमें हमने बताया कि Paytm Me Job Kaise Paye? एवं पेटीएम मे जॉब के लिए Apply कैसे किया जाता है और पेटीएम की सिलेक्शन प्रोसेस क्या है व इसमें नौकरी पाने के लिये कितनी योग्यता की जरुरत होती है इस बारे में आपको हमने पूरी जानकारी दी है अगर फिर आपको लगता हो की अभी भी इसमें कोई जानकारी छूट गयी है और उसे इस आर्टिकल में होना चाहिए तो उसके बारे में हमे आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से सूचित कर सकते हैं।

आज का यह लेख कैसा इस बारे में अपने विचार कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखे ताकी आपके विचारो से हम भी कुछ सीख सके. आप सभी से मेरा एक छोटा सा निवेदन है की हमारे देश में बेरोजगारी काफी अधिक बढ़ती जा रही है जिससे देश के पढ़े लिखे युवा नौकरी की तलाश में इधर उधर भटक रहे है तो आपसे गुजारिश है कि इस पोस्ट के अपने सभी युवा पढ़े लिखे दोस्तों के साथ इसे शेयर अवश्य कीजिये ताकी उनको एक अच्छी जॉब मिल सके. धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button