Electricians Tips & TricksInternet TipsYoutube Tips

फ्री में Youtube पर Subscriber कैसे बढ़ायें? (5 बेस्ट तरीके)

इन 5 तरीको से बढ़ाएं फ्री में Youtube पर Subscriber

हेलो दोस्तों स्वागत है स्वागत है आप सभी का आज के इस इंट्रस्टिंग पोस्ट में जिसमे आज हम जानेगे Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye आज के इस आर्टिकल में हम आपको यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के बारे में बता रहे है. तो अगर आप अपने Youtube Channel के सब्सक्राइबर बढ़ाने के बारे मे सोच रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी उपयोगी होने वाला है इसलिए इस लेख को ध्यान पूर्वक लास्ट तक पढ़िए।

साथियो यदि आप वीडियो बनाते हैं और उन वीडियोस को अपने Youtube चैनल पर डालते हैं और लोग आपके Videos को काफी देखते हैं लेकिन आपके चैनल सब्सक्राइब नहीं करते हैं तो आपको चिंता करने की बिलकुल भी जरुरत नही है क्योंकि आज मैं आपको कुछ ऐसे बेहतरीन तरीको के बारे मे बता रहा हूँ जिन्हे फॉलो करके आप आसानी अपने यूट्यूब चेनल पर Subscriber बड़ा सकते है।

दोस्तों आप सभी को बता दूँ कि यूट्यूब ऑनलाइन पैसा कमाने के लिये एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म है आप youtube से लाखो रुपे कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको सबसे पहले यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा और उस पर रोजाना वीडियोस अपलोड करने होंगे।

और फिर जब आपके चैनल पर 1 हजार सब्सक्राइबर और 4 हजार घंटा वॉच टाइम कम्पलीट हो जाता है तो इसके बाद आप अपने चेनल को Google Adsense के माध्यम से मोनेटाइज कर सकते हैं जेसे ही आपका चेनल Monetize हो जायेगा तो आप उससे पैसा कमाना स्टार्ट कर देते हो।

साथियों यह तो हो गयी यूट्यूब से पेसे कमाने की बात लेकिन अब मेन मुद्दे कि बात पर आते हैं कि आखिर यूट्यूब चेंनल पर सब्सक्राइबर केसे बढ़ाये उसके लिए क्या करना होगा तो दोस्तों इससे पहले में आप को बताना चाहूंगा कि वर्तमान में सब ऑनलाइन होता जा रहा है जिससे बढ़ते इस Digital जमाने में हमारी नयी जनरेशन भी डिजिटल होती जा रही है।

मौजूदा दौर अगर हम आज से कुछ साल पहले से कम्पेरिजन करे तो हम सबको काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिला है जिसमे पहले के समय में ज्यादातर काम ऑफलाइन होते थे लेकिन अब ऐसा बिलकुल भी नहीं है आज के समय में लगभग सभी काम Online होने लगे हैं।

इसलिये आज के टाइम मे अधिकतर लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं जो हमारी नयी पीढ़ी को Online पैसे कमाने के लिए काफी अधिक आकर्षित कर रही है जिसमे मौजूदा टाइम मे अधिकतर लोग यूट्यूब से Earning करने के बारे में सोचते हैं। तो चलिए दोस्तों आपका ज्यादा समय व्यतीत न करते हुये शुरू करते हैं और जानते हैं कि आखिर Youtube पर Subscriber केसे बड़ा सकते हैं।

Youtube पर Subscriber कैसे बढ़ाएं

दोस्तों यदि आपका एक Youtube चैनल है और आप अपने चैनल को काफी समय मे चला रहे हैं लेकिन फिर भी उस पे सब्सक्राइबर नही बढ़ रहे है तो आपको टेंसन करने की कोई आवश्यकता नही है. Youtube पर Subscriber Kaise Badhaye इस विषय में जानकारी पाने के लिए आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हो।

साथियो वैसे तो यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के कई सारे तरीके हैं लेकिन उनमे से ज्यादातर तरीके काम नहीं करते हैं लेकिन हम आपको इस टॉपिक में कुछ सिंपल से तरीके बताने जा रहे हैं जिनको आजमा कर आप आसानी से अपने चेनल पर सब्सक्राइबर बड़ा सकते है।

सभी छोटे यूट्यूबर इन्ही तरीकों को अपनाकर अपने चेनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाते है तो अगर आप बाकई मे अपने चेनल पर बढ़ाना चाहते हैं तो आइये जानते हैं सब्सक्राइबर बढ़ाने के उन बेहतरीन तरीकों के बारे मे जिनका इस्तमाल करके आसानी के साथ यूट्यूब चेंनल पर ज्यादा लोगों को जोड़ सकते हैं।

Youtube पर Subscriber बढ़ाने के तरीके

आज के समय मे सब्सक्राइब इंक्रीज करने के बहुत से तरीके हैं जिनमे कई सारी एप्लीकेशन और वेबसाइटस हैं जिनसे हम सब्सक्राइबर तो पा सकते है परन्तु वे सभी subscriber बेकार होते हैं एवं किसी काम के नही होते हैं।

लेकिन मैं आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे मे बताने वाला हूँ जिनको अपनाकर आप रियल और परमानेंट Subscriber अर्जित कर सकते हैं तो अगर आप हमेशा के लिये अपने चेनल पर subscriber पाना चाहते हैं जो कभी भी आपके channel को उनसब्सक्राइब न करे तो नीचे लिखे इन पॉइंट्स को पढ़िए।

  • वीडियो में हमेशा सही इन्फॉर्मेशन दें
  • वीडियो एडिटिंग पर ध्यान दे
  • यूट्यूब वीडियोस की SEO पर ध्यान दे
  • यूट्यूब चैनल पर लगातार काम करे
  • कीबर्ड रिसर्च करे और ट्रेंडिंग कीबर्ड पर वीडियोस बनाएं

दोस्तो अगर आप इन 5 तरीकों को फॉलो करते हैं तो बहोत जल्द आप अपने यूट्यूब चैनल पर Subscriber बडा सकते हैं, साथियों आज के टाइम मे जितने भी कामयाब यूट्यूबर हैं वे सब इन्ही तरीकों को अपनाकर आगे बड़े है इसलिए यदि आप भी Youtube पर सफल होना चाहते हैं और पैसा कमाना चाहते हैं तो इन पांच तरीको जरूर आजमाएं।

वीडियो में सही जानकारी दें

साथियो जब भी आप कोई वीडियो बनाते हैं तो उसमे आप सही जानकारी देने की कोशिश करे ताकि व्यूअर को सही इन्फॉर्मेशन मिल सके जिससे उसको कहीं और दूसरे चेनल के वीडियो को देखने की जरूरत न पड़े।

अगर आप ऐसा करते हैं तो इससे वीडियो को देखने वाले की हेल्प होगी जिससे वो आपके चैनल को सब्सक्राइब भी कर सकता है ताकि उसको और किसी विषय में जानकारी चाहिये हो तो वह आपके चेनल का ही वीडियो देखे।

वीडियो एडिटिंग पर ध्यान दे

दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर अधिक सब्सक्राइबर पाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने वीडियो एडिटिंग पर भी ध्यान देना होगा जब भी आप Video बनाते हैं तो उसमे कुछ गलतियां हो जाती हैं।

तो आप video को एडिट करके उनको हटा सकते हैं और वीडियो देखने वाले को सही और बेहतर जानकारी दे सकते हैं जिससे व्यूअर आपके चेनल को सब्सक्राइब करने के काफी ज्यादा चांस बढ़ जाते हैं।

इसलिए साथियों आप अपने Video Editing पर भी ध्यान देना होगा ताकि Viewer को आपका वीडियो अच्छा लगे उसे वह वीडियो पसंद आये जिससे जब भी उसको किसी विषय मे जानकारी प्राप्त करनी हो तो वह आपके चेनल पर आएगा।

Youtube वीडियोस की SEO करे

अगर आप अपने वीडियोस की SEO नहीं करते हैं तो आपका यूट्यूब चैनल के वीडियो सर्च में नही आएंगे जिससे आपके चेनल पर बहोत कम व्यूज आएंगे। तो यदि आप अधिक सब्सक्राइबर प्राप्त करना चाहते हैं। तो उसके लिए आपको अपने videos की SEO पर भी ध्यान देना होगा ताकि जब भी कोई व्यूअर किसी टॉपिक को यूट्यूब पर सर्च करे तो आपका Video आये।

दोस्तो किसी भी youtuber का कोई भी वीडियो सर्च मे आये तो उसके लिए वह बहोत खुशी की बात होती है क्योंकि इस तरीके से उस वीडियो पर काफी ज्यादा व्यू आने की संभावना रहती है और सब्सक्राइबर भी आते हैं। तो साथियो आपको SEO पर काफी ध्यान देना होगा तभी आप Subscriber बड़ा सकते है।

यूट्यूब चैनल पर लगातार काम करें

दोस्तों किसी भी चैनल को ग्रो करने के लिए उस पर रेलुलर काम करते रहना होना तभी वह आगे बढ़ पायेगा इसलिए यदि आप अपने channel पर subscribers को बढ़ाना चाहते हैं तो अपने यूट्यूब चेनल पर लगातार काम करते रहिये।

इन्हे भी पढिये –

एक सफल यूट्यूबर केसे बने? जानिए 10 बेस्ट तरीके हिंदी में 

यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के 30+ बेस्ट आइडिया जाने 

Youtube चैनल को जल्दी ग्रो केसे करे जानिए 7 सीक्रेट टीप्स 

यूट्यूबर मनोज दे की जीवन कहानी के बारे में जानिए यहां से 

ट्रैंडिंग टॉपिक पर वीडियोस बनाएं

साथियो अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियोस बनाते हैं तो आपके ज्यादा चांस रहते हैं जल्दी आगे बढ़ने के इसलिए हो सके तो कीबर्ड रिसर्च करके Tranding टॉपिक खोजें और उन पर videos बनाए ताकि लोग आपके चैनल को सब्सक्राइब करे।

यदि आप लगातार Tranding टॉपिकों पर वीडियोस बनाते हैं तो लोगों को आपके चेनल के बारे में पता चलता है कि आप ट्रैंडिंग टॉपिक्स पर वीडियोस बनाते हैं जिससे लोग आपके Channel को Subscribe करेंगे और इस तरह से आप अपने चैनल पर सब्सक्राइबर बड़ा सकते है।

Conclusion

दोस्तों हमने इस लेख में Youtube पर Subscriber Kaise Badhaye इस बारे में 5 तरीके बताये हैं जिनके द्वारा आप आसानी से अपने चैनल पर सब्सक्राइबर्स बडा सकते हैं और इन तरीको से से Subscribers बढ़ाने पर आपको एक रुपया भी खर्च करने की आवश्यकता नहीं है आप बिलकुल फ्री मे यह कर सकते है।

साथियो हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी प्रिय पाठको को आज का यह पोस्ट पसंद आया होगा और इसमें दी गयी जानकारी Youtube Channel Par Subscriber Kaise Badhaye इस बारे में पता चल गया होगा। तो इस लेख को पढ़ने के बाद अब आपको इस विषय में जानकारी पाने के लिये कहीं और जाने की आवश्यकता नही होगी।

अगर आपका अभी भी यूट्यूब चेनल पे सब्सक्राइबर केसे बढ़ाए इससे जुड़ा कोई सवाल या डाउट हो रहा है तो उस बारे में हमसे जरूर पूछिए हम आपकी मदद करने के लिये हमेशा तैयार है। आप अपने सवाल को कमेंट बॉक्स मे लिख सकते हैं हम आपके सवाल का हल निकालकर उसके बारे में बता देंगे।

यदि आज का यह आर्टिकल अच्छा लगा हो और इसमे कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसको अपने उन सभी जान पहचान के लोगो के साथ जरूर शेयर कीजिये जो यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं लेकिन उनके चेनल पर सब्सक्राइबर नही बढ़ रहे हैं तो वे सभी इस लेख को पढ़कर आसानी से अपने चेंनल पे सब्सक्राइबर्स बडा सके। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button