CricketElectricians Tips & TricksMake Money Online

Aaj ki Dream11 Team | जाने आज के मैच की ड्रीम 11 टीम क्या है

इन खिलाडियों को रखे अपनी ड्रीम 11 फैंटेसी टीम मे

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी फैंटेसी खिलाड़ियो का, अगर आप भी किसी भी Fantasy एप्प मे टीम बनाते हैं लेकिन अभी तक आपको एक बार भी पहली रैंक नहीं मिली है आप एक भी रुपये नहीं जीते हैं तो हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Dream 11 Fantasy Cricket टीम कैसे बनाते हैं और Aaj ki Dream11 Team क्या रहेगी इस बारे में बताने जा रहे हैं।

Dream 11 फेंटेसी खेलने वाले लोगों के लिये आज के मैच की टीम क्या रहेगी, हम अपनी ड्रीम 11 टीम मे किन किन खिलाड़ियों को रखे इसके लिये काफी ज्यादा डिस्कर्शन करना पड़ता है जिससे ड्रीम इलेवन में अधिक से अधिक पॉइन्ट ला सके और अच्छा खासा हजारो लाखो रुपए जीत सके।

जेसा की साथियों आप सभी को ये अच्छे से मालूम होगा कि Dream 11 हमारे देश का सबसे अधिक पॉपुलर Fantasy गेम है जिसमे हम आप लगभग सभी प्रकार के Sports गेम्स की टीम बनाकर लाखो करोडो के बड़े बड़े इनाम जीत सकते हैं। ड्रीम 11 मे आप क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी एवं हॉकी इत्यादि सभी प्रकार के Sports Games खेल सकते हैं।

हालांकि ड्रीम11 मे ज्यादातर क्रिकेट फेंटेसी गेम खेला जाता है जिसका मुख्य कारण हमारे देश मे क्रिकेट गेम का अधिक लोकप्रिय होना है, Cricket खेलना या फिर देखना हो हम सभी लोगों को बहोत पसंद है। तो क्योंना हम अपने पसंदीदा खेल से और अपनी क्रिकेट नॉलेज से पैसे कमाए

जिसके लिये ऑनलाइन बहुत सी फैंटेसी एप्प हैं जहाँ अपनी अपनी टीम बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, तो आइये साथियों हम इस पोस्ट मे जनते हैं आज के मैच की ड्रीम 11 टीम क्या होगी और केसे अपनी टीम मे सही खिलाडियों का चयन करे।

Aaj ki Dream11 Team

दोस्तो ड्रीम11 मे किसी भी क्रिकेट मैच की टीम बनाना वैसे तो बहोत ही सरल होता है जो की आप सभी काफी अच्छे से जानते होंगे। ड्रीम 11 मे टीम बनाने के लिये हमे दोनों टीमों के खिलाड़ियों मे से किन्ही 11 खिलाड़ियों को सिलेक्ट करना होता है और उनमे से दो खिलाडी को कप्तान और उप कप्तान बनाना होता है।

लेकिन हम यह अच्छे से जानते हैं इस तरह की टीम बनाने से हमारी जीतने की सम्भावना बहोत ही कम होती है यदि आप Dream11 से लाखो रुपये के इनाम जीतना चाहते हैं तो उनके लिये हमे एक ऐसी टीम बनानी होती है जिसके Fantasy मे सबसे ज्यादा पॉइंट हो।

हालांकि दोस्तों हम सब अच्छे से जानते हैं किसी भी मैच की ड्रीम 11 टीम बनाना जिसके सबसे अधिक पॉइंट आसान नही है लेकिन अगर आप सही रिसर्च और नॉलेज के साथ Team बनाते हैं तो जरुर सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करने की संभावना रहेगी।

तो चलिए अब बात करते हैं आज के मैच की Dream11 Team के बारे मे, अगर आप आज के मैच की टीम क्या होगी यह जानने के लिये आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जरुर जुड़े हम आपको मैच शुरू होने के 10 मिनिट पहले ड्रीम11 टीम देंगे। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने के लिए नीचे नीले कलर की लिंक पर क्लिक करे।

यहाँ से देखे आज की ड्रीम11 टीम

Dream11 Wining Team Kaise Banaye

यदि आप ड्रीम11 मे टीम बनाते हैं लेकिन अभी तक आपने एक भी बार विनिंग नही किया है और आप काफी पैसे गवा चुके हैं और अब आप उन पेसो की भरपाई करना चाहते हैं तो हम आपको इस टॉपिक मे ड्रीम 11 विनिंग टीम कैसे बनाए (Dream11 Wining Team) इस बारे मे बता रहे है।

दोस्तो ड्रीम 11 विनिंग टीम केसे बनाते हैं इस बारे मे जानने से पहले हम आपको बता दे जब भी हम आप किसी भी मैच की ड्रीम11 टीम बनाते हैं तो हम अपनी टीम मे उन्ही खिलाड़ियों को चुनते हैं जो मैच मे सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन हमे इसके अलावा और भी कई ऐसे फेक्टर हैं जिनका सही तरीके से परोपर नॉलेज के साथ टीम बनानी होती है।

किसी भी मैच की ड्रीम11 मे विनिंग टीम बनाने के लिये आपको उस मैच को कौन से स्टेडियम मे खेला जा रहा है वहां का पिच रिपोर्ट क्या है और स्टेडियम का स्टेटस क्या है एवं कौन सी टीम पहले बल्लेबाजी करके करके जीतती या हारती है यह सब अच्छे से रिसर्च करके टीम बनानी होगी। किसी भी मेच की टीम बनाने के लिये आपको नीचे बताये गए टिप्स को फॉलो करना होगा।

  • पिच रिपोर्ट
  • स्टेडियम का स्टेटस
  • स्टेडियम मे खिलाड़ियों के आकड़े

इन्हे भी पढ़िए –

IPL सभी टीमों के मालिक कौन हैं? जानिए यहाँ से सभी टीम के मालिक के बारे में

क्रिकेटर केसे बने? एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए क्या क्या करना होता है जानिए

Ludo गेम केसे जीते? जानिए लूडो गेम जीतने के सीक्रेट टिप्स के बारे मे यहाँ से 

लड़कियों के लिये बेस्ट घर बैठे Job (हर महीने 20 हजार से अधिक की कमाई होगी)

आज के मैच के महत्वपूर्ण सवाल जबाब

सवाल – आज के मैच मे ड्रीम 11 मे टीम बनाकर पहली रेंक केसे लाएं?

जबाब – दोस्तो हम सब यह अच्छे से जनते हैं किसी भी मैच मे ड्रीम11 में टीम बनाकर पहली रेंक लाना कोई आसान काम नही है, इसके लिये हमे हमारी टीम मे उन 11 बेस्ट खिलाडियों को अपनी टीम मे रखना होता है जिन्होंने मैच मे अच्छा प्रदर्शन किया हो। हालांकि कुछ फेक्टर भी होते हैं जिनसे एक अच्छी टीम बनायी जा सकती है. जैसे कि हमने मैच के बारे मे सही नॉलेज होना चाहिए।

सवाल – ड्रीम11 टीम मे कौन कौन से खिलाडियों को चुने?

जबाब – Dream 11 टीम मे हमने उन खिलाडियों को चुनना होता है जो मैच अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं जिससे हमारी जीतनी की काफी ज्यादा संभावना हो।

सवाल – Dream11 मे Wining Team बनाने के लिए क्या करना होगा?

जबाब – ड्रीम 11 मे विनिंग टीम बनाने के लिये आपको मैच के बारे में रिसर्च करनी होगी जेसे की पिच रिपोर्ट, स्टेडियम मे कितने रन बनते हैं, खिलाडी का स्टेडियम मे रिकॉर्ड केसा है इत्यादि यह सब सही तरीके से रिसर्च करनी होती है तभी आप ड्रीम11 Wining टीम बना सकोगे।

Conclusion

दोस्तो हमने इस लेख मे बताया है Aaj ki Dream11 Team क्या होगी और ड्रीम11 मे Wining टीम केसे बनाएं इस बारे मे बताया है यदि आपका क्रिकेट फैंटेसी से जुड़ा कोई भी सवाल है तो उसको कमेंट बॉक्स मे जरुर लिखिए हम आपके सवाल का जबाब जरुर देंगे और आपकी मदद करेंगे।

अगर आपको इस पोस्ट मे नॉलेजेबल एवं हेल्पफुल जानकारी मिली हो तो इसे अपने सभी जान पहचान वाले दोस्तो के साथ भी शेयर कर दीजिये ताकि वे लोग भी Dream11 टीम बनाने के बारे मे जान सके और बड़े बड़े इनाम जीत सके। धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button