BloggingElectricians Tips & TricksInternet Tips

क्रिकेटर कैसे बने? Successful Cricketer बनने के लिए क्या करना होगा

क्रिकेटर कैसे बने? Successful Cricketer बनने के लिए क्या करना होगा

क्रिकेटर कैसे बने – आज के दौर मे अपने देश मे क्रिकेट इतना पॉपुलर हो चुका है की इसके बारे में आप छोटे बच्चे से लेकर बूढ़े बुजुर्ग तक से पूछ सकते हो. दोस्तो Cricket दुनिया का सबसे ज्यादा लोकप्रिय गेम है खासकर ये खेल हमारे भारत देश में सबसे अधिक लोकप्रिय है क्योंकी इंडिया में जिसे देखो वो सिर्फ Cricket का दीवाना है फिर चाहे वो लड़का हो या लड़की हो जिसे देखो उसे Cricket का बुखार है। इनमे से कुछ लोग तो ऐसे भी हैं जो क्रिकेट को ही अपना करियर बनाना चाहते है तो यदि आप उन्हीं लोगों में से हैं जो क्रिकेट को सिर्फ देखना ही पसंद नही करते हैं बल्कि इस खेल को खेलना भी पसन्द किया करते हैं।

बहोत से लोगों का सपना होता है की मुझे एक क्रिकेटर बनना है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता है की Cricketer बनने के लिए क्या क्या करना पड़ता है. तो आज के इस लेख में आप, क्रिकेटर कैसे बने के बारे मे पूरी जानकारी जानोगे. फ्रेंड्स क्रिकेटर बनना कितना आसान एवं कितना मुश्किल है यह सब आपको इस Article में जानने को मिलेगा और इसके अलावा आप इसमें यह भी जानने वाले हो की अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत कैसे करे इसीलिए आप सभी इस आर्टिकल को अच्छे से अंत तक पूरा जरूर पढ़ियेगा।

क्रिकेटर बनने के लिये आपको सही रास्ते पर कठिन परिश्रम एवं एक अच्छे गुरू की आवश्यकता पड़ती है. परन्तु आप सभी की जानकारी के लिये बता दूँ की हमारे देश में ऐसे बहोत से Cricketer हैं जिन्होंने अपने नाम के साथ साथ अपने देश का अपने परिवार एवं अपने शहर सब का नाम रोशन किया है. उदाहरण के लिये जैसे महेन्द्र सिंह धोनी, सचिन रमेश तेंदुलकर, रोहित शर्मा, कपिल देव, विराट कोहली एवं वीरेंदर सहबाग आदि बहुत से ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर को बनाने के लिये बहुत कठिन परिश्रम और मेहनत की है. हालांकि इनमे से कुछ क्रिकेटरों ने Cricket से सन्यास ले लिया है और कुछ ने अभी सन्यास नहीं लिया है।

इनमें से हम आपको विराट कोहली के बारे में थोड़ा बताते हैं. कोहली को क्रिकेट में आप इतना सफल बल्लेबाज देखते हो न अगर आप उसके पीछे की कहानी के बारे में जानोगे तो आपको पता चलेगा की बाकई में Virat Kohli कितने मेहनती इंसान है. विराट कोहली के बारे में जानने के लिये आप नीचे लिंक के माध्यम से जान सकते हो। इसके अलावा आप महेन्द्र सिंह धोनी के क्रिकेट सफर के बारे में जान सकते हो।

आपको बता दे की Virat Kohli एवं Ms Dhoni और सचिन तेंदुलकर कपिल देव रोहित शर्मा ये सब भारत के Top Cricketers की लिस्ट में गिने जाते है. हालाँकि इन्होने अपने कठिन प्रयास और मेहनत की बदौलत अपनी लाइफ इस मुकाम को हासिल किया है। यदि आप लोग भी इन्हीं की तरह एक सफल क्रिकेटर बनना चाहते हैं तो इसके लिये आपको सही रास्ते पे और एक सही उम्र में ही क्रिकेट को सीखना पड़ेगा और मेहनत करनी होगी। आइये दोस्तो जानते हैं की एक सक्सेसफुल क्रिकेटर कैसे बने.

क्रिकेटर कैसे बने

दोस्तो आज के ज़माने मे Cricketer कौन नही बनना चाहता है. आज के समय में हर युवा क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं परन्तु उन्हें Cricketer कैसे बनते हैं इसके बारे में सही जानकारी और सही तरीका पता नहीं होता है जिससे वो कभी भी सफल क्रिकेटेर नहीं बन पाते हैं. तो आपको टेंसन करने की जरुरत नही है क्योंकी आज के लेख में हम आपको एक सफल क्रिकेटर कैसे बने इसके बारे में पूरी प्रोसेस बताने वाला हूँ।

एक सक्सेसफुल क्रिकेतर बनना इतना भी आसान एवं सरल नहीं है जितना की आप सब सोच रहे है. Cricketer बनने के लिये आपको सबसे पहले इस खेल के बारे में पूरी नॉलेज होनी चाहिए जैसे की एक ओवर में कितने गेंद फेंकी जाती है एवं बल्लेबाज एक बॉल पे कितने रन बना सकता है आदि क्रिकेट के आपको सभी नियमों का पता होना चाहिए।

क्रिकेटर कैसे बने – यदि आप एक cricketer बनना चाहते हैं तो आपको कठिन परिश्रम और सही मार्गदर्शन पर चलना होगा। इसके बाद आप अपने शहर मे किसी क्रिकेट अकैडमी में एडमिशन करा ले ताकि आपको Cricket सीखने में आसानी हो. हा अगर आप मिडिल क्लास परिवार से विलॉन्ग करते हैं तो आप शुरुआत में थोड़ी सस्ती अकैडमी जॉइन कर सकते है।

दोस्तो ये सब करने से पहले आप इस बात को ध्यान से पढ़े. क्रिकेट अकैडमी जॉइन करने से पहले आपको थोड़ा बहुत cricket खेलना आना चाहिए और इसके अलावा आपमें क्रिकेट खेलने का टेलेंट और जूनून जज्बा भी होना चाहिए ताकि आप हमेशा अपने लक्ष्य के पीछे चलते रहे.

कई लोगों को ये लगता की मेरी उम्र 25 साल हो गयी तो शायद अब मैं कभी भी एक अच्छा और सफल क्रिकेटर नहीं बन सकता हूँ. तो उन सभी को बता दूँ की क्रिकेटर बनने के लिये कोई भी उम्र नही होती है बस इसके लिए तो आपकी फिटनिस बेहतर होनी चाहिए फिर चाहे आप 25 के हो या 30 के इसके लिए उम्र मायने नहीं रखती है। लेकिन इतना जरूर है की अगर आपकी उम्र कम है जैसे की आप 15 से 18 साल के बीच में हो तो आपके लिये ये बिल्कुल सही उम्र है एक सफल Cricketer बनने के लिये

अगर आप पेरेंट है और अपने बच्चे का भविष्य क्रिकेट मे बनाना चाहते है तो आप अपने बच्चे को 12 साल की उम्र से ही क्रिकेट अकैडमी में प्रवेश करा दीजिए ताकि वह चार से पांच साल मे अच्छा क्रिकेट खेलना सीख सके एवं भविष्य में एक बेहतरीन खिलाड़ी बनकर अंतर्राष्ट्रीय टीम में खेल सके.

क्रिकेटर बनने की शुरुआत कैसे करे

एक cricketer बनने की शुरुआत आपके गांव से होती है जहां पर आप क्रिकेट के बारे में सीखते है. इसके साथ ही जब आपकी उम्र 12 से 15 वर्ष के बीच में हो जाती है तो आपको तुरंत किसी अच्छी Cricket अकैडमी को जॉइन कर लेना चाहिए ताकि आप Cricket खेलने के बारे में और ज्यादा अच्छे से सीख सको क्योंकी अकैडमी में आपके साथ सिखाने के लिये टीचर रहता है जो आपको हमेशा अच्छे से ट्रैंड करता है।

क्रिकेटेर बनने के लिये आपको अच्छे से तैयारी करनी होगी जिस प्रकार हम आप किसी एग्जाम की तैयारी करते है ठीक उसी तरह आपको क्रिकेट की तैयारी करनी होती है फिर इसके बाद आपका टेस्ट लिया जाता है की आपने अभी तक क्या सीखा है. चूकि हो सकता है एक दो बार आप इसमें असफल हो जाए लेकिन आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है बस आपको तो अपने जी जान दिल दिमाग एवं लगन से मेहनत करनी है आप एक न एक दिन जरूर कामयाब होंगे। आपके लिए एक मोटिवेशन शायरी जो आपको cricketer बनने के लिए प्रेरित करेगी।

  • मंजिल पाने की ख्वाइश तो सब को होती है लेकिन कठिन रास्तों पर कोई नही चलना चाहता।
  • कुछ शुरुआत करने से डरते हैं तो कुछ बीच रास्ते में ही छोड़ देते हैं।।
  • लेकिन अगर मंजिल को पाना है तो एक बात हमेशा याद रखना। 
  • की रास्ते जितने भी कठिन हो कभी रुकना नही।।
  • क्योंकी अगर रास्ते आसान होंगे तो मंजिल की कीमत ही क्या रह जाएगी। 

प्रिय दोस्त एक अच्छा और सक्सेसफुल cricketer बनने के लिये आपको इसकी शुरुआत करने के लिये किसी अच्छा एकेडमी में प्रवेश लेना होगा जिससे आप एक अच्छे Cricketer बनने की शुरुआत आसानी के साथ कर सकते हो। अब आप सोच रहे होंगे की कौन सी अकादमी में प्रवेश लेना चाहिए. तो मैं आपको बता दे की हमारे भारत देश के हर शहर में क्रिकेट अकादमी मिल जाएगी जहां पे आप अपना एडमिशन करा सकते हो। Academy का पता करने के लिए आप Google की हेल्प ले सकते हो।

सफल Cricketer बनने के लिये क्या क्या जरूरी है

दोस्त एक सही और सफल Cricketer बनने के लिये आपको निम्नलिखित कार्य करने होंगे –

  • Cricketer बनने के लिये आपके अंदर क्रिकेट के प्रति लगाव एवं टेलेंट दोनों होने चाहिए।
  • एक सफल क्रिकेटर बनने के लिए आपको किसी अच्छी अकैडमी मे एडमिशन लेना होगा।
  • और अगर आपके घर परिवार की आर्थिक स्थति ख़राब है तो आप किसी सस्ती अकादमी में अपना एडमिशन करा लीजिये।
  • क्रिकेट में आपको धैर्य और संयम की बहुत जरुरत होगी क्योंकी हो सकता की आपको पहली बार में मौका न मिले लेकिन अगर आप अपने आप पर कंट्रोल रखते हो तो आप दूसरी बार जरूर कामयाब होगे।
  • एक अच्छा क्रिकेटेर बनने के लिये आपको अपनी फिटनिस पर भी ध्यान देना होगा क्योंकी क्रिकेट मे आपकी फिटनिस बहोत ज्यादा मायने रखती है।
  • आप अपने खाने पीने के ऊपर भी ध्यान दे क्योंकी अगर आप अच्छा एवं हेल्दी खाते हो तो आपका शरीर हमेशा फिट रहता है।
  • इसके अलावा आप डेली एक से दो घण्टे तक जिम करे.
  • क्रिकेट Traning में बहोत अधिक मेहनत करे ताकि आप cricket को आसानी के साथ जल्दी सीख सको।
  • अपने आप पर विश्वास होना चाहिए क्योंकी किसी भी क्रिकेटर के लिये सबसे अहम और सबसे आखिरी चीज होती है खुद का विश्वास, अगर आपके अंदर ये है तो बाकई में इसे कर सकते हो।

मैंने आपको जो ऊपर टॉपिक बताये हैं वो आपके लिये बहोत ही इम्पोर्टेन्ट है इन्हे आप हमेशा याद रखिये इसके अलावा Cricket के प्रति आपके अंदर जोश जूनून जज्बा मेहनत लगन ये सब होना चाहिए ताकि आपको कभी ये ना लगे की मुझे अब ये खेल नहीं खेलना है. क्योंकी बहुत से युवाओं के साथ ये अक्सर होता है की वे एक दो बार असफल हो जाते है तो उन्हें लगने लगता है मुझसे नहीं अब हो पाएगा जिससे वो अपने सपनों को बीच में ही छोड़ देते हैं।

कुछ ऐसे क्रिकेटर जो आपके लिए मोटिवेशन हैं

दोस्तों हम आपको कुछ ऐसे क्रिकेटरो के बारे में बता रहे हैं जिनके बारे में शायद ही आप कभी जानते होंगे। इन्होने अपनी मेहनत और खुद पर भरोसा रखकर अपने देश भारत में ही नहीं बल्कि उन्होंने विदेशों में भी अपना नाम कमाया है। इन्होने अपने भरोसे और संयम के साथ मेहनत की है जिसका फल उन्हें आज मिला है. हम आपको भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के नाम बता रहे हैं जिन्होंने अपने घर की कठिन परिस्थियों मे भी क्रिकेट में सफलता प्राप्त करी है और इंडियन टीम के स्टार खिलाड़ी बनकर सामने आये हैं।

  • मोहम्मद शमी
  • महेन्द्र सिंह धोनी
  • रविंद्र जडेजा
  • उमेश यादव
  • वीरेंद्र सहवाग
  • यस्सवी जयसवाल

ये सब एक मिडिल क्लास और गरीब परिवार से आते थे लेकिन इन्होने अपने ऊपर भरोसा दिखाया और अपनी मेहनत के दम पे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। आपको बता दे की मोहम्मद शमी एक किसान के बेटे हैं, कभी Ms Dhoni किसी बस पर टिकिट कलेक्टर का काम किया करते थे, सर रविंद्र जडेजा एक चौकीदार के पुत्र है, उमेश यादव के पिता जी एक कोयले की खदान में काम किया करते थे एवं वीरेंदर सहवाग के फादर पहले आता चक्की चलाते थे जब सहबाग ने क्रिकेट खेलना सीखा था. और जयसवाल जो अभी युवा है आईपीएल मे ही सिर्फ खेला है इन्होने इनके पिता और ये दोनों मुंबई मे पानी पूरी का ठेला लगाते थे।

आखिरी शब्द

क्रिकेटर कैसे बने, इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल चुका होगा की एक सफल Cricketer बनने के लिये हमे क्या क्या करना पड़ता है. हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से वो पूरी जानकारी देने की कोशिश करी है जो हर क्रिकेटर लिए बहोत जरुरी होती है। आज का यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये ताकी हमे भी ये पता चले की हमने आपके लिये कितनी उपयोगी और नॉलेजेबल जानकारी प्रोवाइड करायी है।

यदि बाकई में आप सभी प्रिय पाठको को आज की ये जानकारी पसंद आयी हो और आपके लिये उपयोगी रही हो तो इसे अपने उन सभी क्रिकेट प्रेमी दोस्तो के साथ भी पहुचाएं जो क्रिकेटर कैसे बने इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है. हो सकता है उन लोगो की इस पोस्ट से थोड़ी बहुत मदद मिल जाये इसलिए आप से गुजारिस है की इसे आप उन लोगों के साथ भी शेयर करे. तो आज के लिए बस इतना फिर मिलेंगे किसी नयी एवं इंट्रस्टिंग जानकारी के साथ तब तक के लिये आप सभी अपना ध्यान रखिए धन्यवाद.

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button