Apple Company का ऑनर कौन है एवं यह Company किस देश की है। दोस्तो Apple.inc एक ऐसी कंपनी है जिसके बारे में पूरी दुनिया का एक एक व्यक्ति जानता है लेकिन हमारे भारत देश में अभी भी कुछ ऐसे लोग मौजूद हैं जो Apple Company के बारे नहीं जानते हैं तो ऐसे में मैं आप सभी लोगों को एप्पल कंपनी के बारे पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देने वाला हूँ जिसे पढ़ने के बाद आपको पता चल जायेगा। Apple एक ऐसा ब्रैंड है जिसकी सर्विस एवं प्रोडक्ट पूरी दुनिया में उपयोग किये जा रहे हैं तभी तो यह Company दुनिया की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में दूसरे नम्बर पर आती है।
शायद ही दुनिया का कोई ऐसा देश होगा जहाँ पर Apple Company के प्रोडक्ट का उपयोग नहीं किया जाता हो. इस एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स बहुत ज्यादा महंगे भी मिलते हैं लेकिन अगर हम टेक्नोलॉजी के बारे में बात करें तो एप्पल कंपनी पूरी दुनिया में सबसे आगें है तभी तो इस Apple Company को दुनिया भर की टॉप कंपनियों के साथ गिना जाता है।
Table of Contents
Apple Company का मालिक कौन है :-
Apple कंपनी की शुरुआत 1 अप्रैल सन 1976 में स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) और स्टीव वज़नीक (Steve Wozniak) एवं रोनाल्ड वायने (Ronald Wayne) के द्वारा हुई थी इन तीनों में से Apple के प्रमुख अधिकारी Steve Jobs (स्टीव जॉब्स) थे लेकिन दुःख की बात यह है कि Steve Jobs अब हम सब के बीच नहीं है सन 2011 में अक्टूबर के महीने में पेन्क्रियाज कैंसर के कारण स्टीव जॉब्स की मृत्यु हो गई थी। जब स्टीव जॉब्स की मृत्यु हुई थी तो उनकी मृत्यु के एक दिन पहले से ही Apple Company ने अपने नए I-Phone 4 को मार्केट में लॉन्च किया था।
दोस्तों मैं आप लोगों को स्टीव जॉब्स की कहानी के बारे में बताना चाहूंगा कि Steve Jobs ने “The Man In The” मशीन नाम की एक डॉक्युमेंट्री भी बनायी थी जिसको लोगों ने बहुत ज्यादा प्यार और उसे पसंद किया है Steve Jobs ने अपनी काबिलियत और मेहनत के दम से अपने नाम को आने वाले समय में हमेशा के लिए इतिहास में अमर कर गए हैं। मेरा मानना है कि Apple कंपनी ने तकनीक के प्रत्येक छेत्र में लगभग हर काम में सफलता अर्जित की है और इस सबका श्रेय जाता है Steve Jobs (स्टीव जॉब्स) को लेकिन दोस्तों वर्तमान समय में अब इस कंपनी के मालिक इन तीनों में से कोई नहीं है तो अब आप सोच रहे होंगे कि जब इन तीनो में से इस कंपनी का मालिक कोई नहीं है तो फिर इसका मालिक कौन है।
वर्तमान समय में इस Company के ओनर टिम कुक जी (Tim Cook) हैं जी हाँ दोस्तों Apple कंपनी के मालिक टिम कुक जी हैं क्योंकि स्टीव जॉब्स की मृत्यु हो जाने के बाद इस कंपनी के कारोबार को Tim Cook जी ने अपने ऊपर ही ले लिया था मतलब की इस Company को संभालना शुरू कर दिया था हाल ही में Apple कंपनी के सीईओ (CEO) Tim Cook जी ही हैं। वैसे तो दोस्तो टिम कुक जी को Steve Jobs का उत्तराधिकारी माना गया है क्योंकि अमेरिका UES सिक्योरिटी एवं एसक्जेंज कमीशन के अनुसार टिम कुक जी एक ऐसे व्यक्ति हैं जो Apple Company में सबसे ज्यादा बड़े शेयर धारक है मतलब की कंपनी के सबसे ज्यादा प्रतिशत के हिस्सेदार हैं।
Apple Company के Products महंगे क्यों मिलते हैं :-
एप्पल कंपनी की सर्विस एवं प्रोडक्ट्स आपको बहुत ही खास फीचर्स के अलावा एक बेहतरीन टेक्नोलॉजी एवं अच्छी परफॉर्मेंस भी देती है इसलिए इस Company के प्रोडक्ट्स काफी महगें होते हैं। मैं आप सभी लोगों की जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि इस कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विस को बनाने के लिए बहुत ही प्रीमियम वस्तुओं या चीजों का उपयोग किया जाता है जो कि इस कंपनी के प्रोड्क्टड को बहुत ज्यादा मंहगा बनाती है। इसमें इतना ही नहीं है बल्कि Apple कंपनी अपने प्रोड्क्टड को बनाने के पहले उस पर काफी रिसर्च करती है और उस रिसर्च पर बहुत ज्यादा पैसे भी खर्च करते हैं।
फ्रैंड्स अगर ऐसे में आप भी इस Apple कंपनी के किसी प्रोडक्ट जैसे आईफोन या घड़ी आदि खरीदना चाहते हैं तो जरा सावधानी के साथ ही खरीदें क्योंकि मार्केट में ऐसा देखने में आया है की ऐसी बहुत सी डुप्लीकेट कंपनियों हैं जो इस एप्पल कंपनी के प्रोड्क्टड की कॉपी करने की कोशिश में जुटी हैं और शायद इस कंपनी के कुछ प्रोड्क्टड तो मार्केट में भी आ गए हैं तो ऐसे में अगर आप Apple कंपनी का ओरिजनल Product खरीदना चाहते हैं तो आप इस कंपनी के Apple Store से ही खरीदें क्योंकि यहां पर आपको इस कंपनी के ओरिजनल Product बहुत ही आसानी के साथ मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें :-
e-RUPI क्या है? और यह कैसे काम करता है | What is e-RUPI
Apple किस देश की Company है :-
Apple एक अमेरिकी कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर Cupertino California यूनाइटेड स्टेट में स्थित है इस कंपनी का हेडक्वार्टर काफी ज्यादा प्रदर्शनीय है जिसे देखने के लिए लोग बहुत दूर दूर से आते हैं और इस हेडक्वार्टर में दुनिया भर के सबसे बेस्ट एवं बड़े बड़े इंजीनियर Work करते हैं।
Apple Company के प्रोडक्ट्स के बारे में :-
इस कंपनी के प्रोडक्ट्स के बारे में बात करें तो इसके प्रोडक्ट्स बहुत ही अच्छे एवं सेफ्टी वाले होते हैं जो कि बहुत महंगे आते हैं लेकिन दोस्तों यह कंपनी पूरी दुनिया को बेहतर प्रोडक्ट और सर्विस एवं क़्वालिटी दे रही है तभी तो बड़े बड़े लोग जो पैसे वाले हैं वो इसी Apple Company के प्रोडक्ट्स को यूज करते हैं क्योंकि इस कंपनी की सिक्योरिटी बहुत ही तगड़ी एवं टाइट है।
Apple Company के प्रोडक्ट्स की लिस्ट :-
- iPhone (आईफोन)
- Apple TV (एप्पल टीवी)
- Air Tag (एयर टैग)
- Apple Watch (एप्पल वॉच)
- iMac (आईमैक)
- iPad ( आईपैड)
- MacBook Air (मैकबुक एयर)
- MacBook Pro (मैकबुक पर)
- iPod Touch (आईटच)
- Mac Mini (मैक मिनी)
- Mac Pro (मैक प्रो)
iPhone (आईफोन) क्या है :-
iPhone Apple कंपनी का एक बेहतरीन प्रोडक्ट है जिसे Apple Company ने बनाया है यह iPhone दुनिया का सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन है iPhone पूरी दुनिया भर के सभी मोबाइल फोनों में से सबसे सिक्योर Smartphone है जिसमें उपयोगकर्ता की प्राइवेसी का एक अच्छे रूप से पूरी सिक्योरिटी के साथ ख्याल रखा जाता है तभी तो अमीर आदमी इसी iPhone का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। आईफोन के हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर पर बहुत ही टाइट सिक्योरिटी के साथ पूरी तरह एप्पल कंपनी का कंट्रोल रहता है तभी तो दोस्तों आईफोन को दुनिया भर का सबसे सिक्योर मोबाइल फोन माना जाता है।
Apple inc (एप्पल आईएनसी) क्या है :-
Apple एक बहुत ही बड़ी टेक्नोलॉजी Company है जो एंड्रॉइड एवं IOS एप्लीकेशन और मैकबुक (MacBook) एवं लैपटॉप, कंप्यूटर एवं विंडोज और iPhone जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है Apple कंपनी के द्वारा बनाएं गए सभी प्रोडक्ट बहुत ही अलग होते है क्योंकि ये कंपनी अपने प्रोडक्ट्स की क़्वालिटी के लिए पूरी दुनिया भर में लोकप्रिय मानी जाती है। इस कंपनी के टेक्निकल स्किल बाकी दूसरी कंपनियों के मामलों में बहुत ही बेहतरीन होती है जिससे यह Company अपने टेक्निकल स्किल्स का इस्तेमाल करके ऑपरेटिंग सिस्टम मैनेजमेंट को अपने कब्जे करती है यानी कि कंट्रोल करती है।
MacBook (मैकबुक) क्या है :-
MacBook (मैकबुक) एक लैपटॉप की तरह होती है जिसे एप्पल कंपनी के द्वारा बनाया गया है जो ग्राहक को एक बेहतरीन एक्सपीरियंस देती है फ्रैंड्स मैकबुक देखने में जितनी बेहतरीन एवं अच्छी लगती है उसी तरह इसकी परफॉरमेंस भी होती है इसकी स्पीड लैपटॉप से बहुत ही ज्यादा तेज होती है क्योंकि मैकबुक में बेहतरीन फीचर्स एवं प्रोसेसर का उपयोग किया जाता हैं जो मैकबुक की परफॉर्मेंस छमता को बहुत ज्यादा पावरफुल बना देता है।
Conclusion (निष्कर्ष) :-
इस लेख में मैंने आप सभी लोगों को बताया है की Apple Company का मालिक कौन है और यह किस देश की Company है एवं इस एप्पल कंपनी के प्रोडक्ट्स इतने ज्यादा महंगे क्यों मिलते हैं और इस कंपनी के प्रोडक्ट्स के बारे में भी हमने आपको विस्तार से बताया है। तो मैं आशा करता हूँ कि आप सभी लोगों को यह जानकारी पसंद आई होगी और आपको Apple कंपनी से जुड़ी सारी जानकारी आसानी के साथ मिल गई होगी तो अब आपको इस कंपनी से संबंधित जानकारी के बारे में और कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि मैंने आप लोगों को सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आप तक पहुंचा दी है।
वास्तव में आप सभी को यह जानकारी पसन्द आयी हो तो आप इस जानकारी को अपने और अन्य दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें जो Apple Company से जुड़ी जानकारी को जानने के लिए बेहद उत्सुक है तो आप इस लेख को अपनी सोशल मीडिया के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो जैसे WhatsApp और Facebook एवं Instagram के माध्यम से भी आप इस जानकारी को अपने दोस्तों के पास पहुंचा सकते हो।
आपका इस जानकारी से सम्बंधित कोई सवाल या डाउट है तो आप हमसें बिल्कुल निश्चिन्त होकर के कॉमेंट सेक्सन के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके डाउट को क्लेयर करने की पूरी कोशिश करेंगे और हमसे कहीं पर धोखे से Apple कंपनी से जुड़ा कोई टॉपिक छूट गया हो तो आप हमें उसके बारे में भी सूचित कर सकते हैं ताकि आने वाले समय में हम उसे सुधार सकें। धन्यवाद