Health

बालों का झड़ना कैसे रोके? जानिए 5 बेस्ट उपाय, कारण (पूरी जानकारी)

Balo Ka Jhadhna Kaise Roke?

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका आज के इस पोस्ट मे जिसमे आज हम बात करने वाले हैं कि हमारे बाल क्यों झड़ते हैं क्या कारण है Balo Ka Jhadhna Kaise Roke? हम केसे अपने बालों के झड़ने को रोक सकते हैं इसका क्या उपाय एवं इलाज है पूरी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मिलने वाली है।

दोस्तो अगर आपके भी बाल झड़ रहे हैं और आपने बालो को झड़ने से रोकने के लिये बहुत सारे तरीके आजमा लिए हैं लेकिन अभी तक आपको इसका कोई सही उपाय नही मिला है केसे हम अपने बालो को झड़ने से रोक सकते हैं तो अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है हमने इस लेख मे बालो का झड़ना केसे रोके इस बारे में पूरी कम्पलीट जानकारी दी है इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान से लास्ट तक पढियेगा।

जेसा की साथियो कोई भी व्यक्ति यह कभी नहीं चाहेगा कि मेरे बाल झड़ जाए क्योंकि हम सभी को काले घने एवं लम्बे बाल पसंद हैं, बालों से ही हमारी सुंदरता बढ़ती है. तो ऐसे में अगर हमारे सिर के बाल झड़ने लगे तो हमारी सुंदरता भी धीरे धीरे कम होने लगती है।

बहुत से लोग तो ऐसे होते हैं जब उनके बल झड़ने लगते हैं तो वे काफी परेशान होने लगते हैं और बालो को झड़ने से रोकने के लिये वे कई सारे तरीके आजमाने लगते हैं और बहुत सारा पैसा भी बर्बाद कर देते हैं लेकिन फिर भी उनके बाल झड़ने से रोकते नहीं है। तो अगर भी उन व्यक्तियों मे से है और आपने भी कई सारे प्रयास कर लिए हैं लेकिन आपके बाल झड़ने से नहीं रोक रहे हैं तो इस लेख में आप हमारे साथ लास्ट तक बने रहिए।

बालों का झड़ना कैसे रोकें – Balo Ka Jhadhna Kaise Roke

साथियो आज के समय में जब भी किसी व्यक्ति के बाल झड़ने लगते हैं तो उसके चेहरे की रोनक धीरे धीरे कम होने लगती हैं क्योंकि दोस्तों जब हमारे सिर पर घने एवं काले लम्बे बाल होते हैं तो हमारे चेहरे की चमक सुंदरता अपने आप ही बढ़ जाती है।

दोस्तो बालों को झड़ने से केसे रोके इस बारे मे जानने से पहले आपको इस बारे मे जानना जरुरी है कि आखिर हमारे बाल झड़ने का कारण क्या है, बहुत से लोगों को अभी तक यह मालूम नही होगा। तो उन सभी को बता दे हमारे बालों के झड़ने के बहोत सारे कारण हैं जिसमें सबसे बड़ा कारण है हमारा “खाना पीना”

आज के समय में हम जो खाना खाते हैं उसमे कई तरह के केमिकल, दवाइयां मिलाई जा रही हैं जो हमारे जरुर को काफी ज्यादा नुकसान पंहुचा रहा है, जिस वजह से लोगों को कई तरह की बीमारियां हो रही है उनके जीने की उम्र भी बहोत कम हो गयी है। साथियो बालों के झड़ने के ऐसे और भी कई कारण हैं, लेकिन अब हम यह जानते हैं कि बालों का झड़ना केसे रोक सके।

अगर आप बालो के झड़ने को रोकना चाहते हैं तो इसके लिये आपको सही खाना खाना चाहिए जिसमे कोई केमिकल न हो और समय समय पर अपने आप एनर्जिटिक बनाए रखना होगा एवं किसी भी तरह का कोई ऐसा मार्केट मे तेल आते हैं उनका यूज न करे और अच्छा एवं पोस्टिक खाना खाएं।

बालों के झड़ने को रोकने के उपाय

आज बहोत से लोगों ने अपने इस Balo Ka Jhadhna Kaise Roke इसके लिए बहोत सारे तरीके आजमा लिए होंगे लेकिन फिर भी उनको इसका कोई सही उपाय नहीं मिला होगा जिस वजह से आप काफी परेशान हो रहे होंगे। तो साथियो हमने उन सभी लोगों की परेशानियों को देखते हुए सोचा क्योंना आपको उसका सही और कारगर तरीका बताया जाए ताकि आप अपने बालों का झड़ना रोक सको।

दोस्तो बालो के झड़ने को रोकने के लिए हमने इस टॉपिक में 5 सबसे बेस्ट उपाय बताएं हैं जिनको करके आप आसानी से अपने बालों के झड़ने को रोक सकते हैं।

  1. नीम के पत्ते
  2. अंडे का तेल
  3. ग्रीन टी
  4. मेथी के दाने
  5. आंवला एवं मेहदी पाउडर

साथियो इन पांच तरीकों से आप अपने बालों के झड़ने को रोक सकोगे, तो आइये अब आगे इन पांचो तरीकों को विस्तार से समझते हैं।

नीम के पत्ते

बालो को झड़ने से रोकना चाहते हैं तो आप नीम के पत्ते का यूज कर सकते हैं, सबसे पहले आपको अपने घर के आस पास कहीं पर भी नीम का पेड़ लगा हो वहां से नीम के पत्ते तोड़ लाएं और फिर पानी में डालकर उसे अच्छे तरीके से उबाल ले।

पानी को अच्छे से उबलने के बाद थोड़ी देर तक उसे रख दे और जब पानी ठंडा हो जायेगा तो उससे अपने बालों को धो लीजिये। यह काम आपको रोजाना अपने नहाने टाइम पर करना है।

नीम के पत्तो मे काफी मात्रा मे ओषधि होती है जो बालों का झड़ना कम करती है इसलिये आप यह प्रिक्रिया को हफ्ते मे कम से कम तीन से चार बार जरुर आजमाएं।

अंडे का तेल

दोस्तो बाजार मे बहोत से प्रकार के तेल मिल जाते हैं जो बालों में लगाने से नुकसान भी करते हैं और कुछ फायदे भी करते हैं, उन्ही तेल मे से एक अंडे का तेल भी हैं जो हमारे बालों मे लगाने से उनको मजबूती प्रदान करता है, इसलिए आप अंडे का तेल बालों में लगाकर अपने बालो को झड़ने से बचा सकते हैं।

ग्रीन टी

दोस्तों आपको बता दे ग्रीन टी एक तरह से एंटी-ओक्सिडेन्ट्स प्रॉपर्टी होती है जिसे पीने से बालो में मजबूती आती है, अगर आप रोजाना एक कप पानी मे ग्रीन टी मिलाकर टाइम से पीते हैं तो आपके बालो का झड़ना कम हो सकता है।

मेथी के दाने

आप मेथी के दानो को लेकर पानी मे फुलाने के लिये डाल दे और जब दाने अच्छे से फूल जाएं तो उनको पेस्ट बनाकर अपने सर पर अच्छे से मसाज कर ले और उसे कम से कम 30 मिनिट तक अपने सिर पर लगाकर रखिये फिर इसके बाद ठंडे पानी से सिर को धो लीजिये।

दोस्तो इस प्रिक्रिया को करने से आपके बालो में मजबूती आएगी क्योंकी मेथी मे विटामिन A K C एवं कैल्शियम और आयरन जेसे और भी कई सारे पोस्टिक तत्य पाए जाते हैं। इसलिए आप इस घरेलु नुस्के को हफ्ते मे कम से कम एक बार जरुर कीजिये।

आंवला एवं मेहदी पाउडर

दोस्तो थोड़ा सा आंवला और मेहदी पाउडर को लेकर थोड़े से पानी में मिलकर गाड़ा पेस्ट बनाकर अपने बालों में लगा ले और फिर एक से दो घण्टे बाद उसे ठंडे पानी के साथ धो लीजिये। इस प्रिक्रिया से भी आपके बालो में मजबूती आएगी।

इन्हे भी पढ़िए –

वजन केसे बढ़ाएं? जानिए वजन बढ़ाने के 10 बेस्ट तरीके

सफ़ेद बालों को काला केसे करे? जानिए बेस्ट उपाय यहाँ से

अमीर केसे बने? जानिए 10 बेस्ट तरीके अमीर बनने के यहाँ से

Conclusion

दोस्तो हम आशा करते हैं इस पोस्ट मे दी गयी Balo Ka Jhadhna Kaise Roke? यह जानकारी आपके लिए यूजफुल रही होगी यदि आपका अभी भी इस टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो उसके बारे मे हमसे जरुर पूछिए हम आपकी मदद जरुर करेंगे।

अगर आपको इस लेख मे कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसको अपने उन सभी जान पहचान वाले दोस्तों के साथ भी शेयर किजिये जिनके बाल झड़ रहे हैं और वे काफी परेशान है इस वजह से ताकि बे इस आर्टिकल को पढ़कर अपनी इस समस्या को दूर कर सके। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button