Bank

Bank Of Baroda में ऑनलाइन खाता कैसे खोले 2024 में | पूरी जानकारी

बैंक ऑफ बड़ौदा में घर बैठे ऐसे खोले अपना जीरो बैलेंस खाता

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख मे जिसमे हम आपको बताएंगे की घर बैठे Bank Of Baroda में खाता कैसे खोले? अगर आप बैंक ऑफ़ बड़ौदा मे बिना बैंक जाये घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ही ऑनलाइन खाता खोलना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल खास आप ही के लिए है. हम इस पोस्ट में बड़ौदा बैंक मे अकाउंट कैसे खोले एवं अकाउंट खोलने के लिये कौन कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है और किस तरह की प्रोसेस होती है पूरी जानकारी प्रोवाइड करेंगे।

तो दोस्तों यदि आपका भारत की किसी भी Bank में खाता नहीं खुला है जिस वजह से आप घर बैठे बड़ौदा बैंक में ऑनलाइन तरीके से खाता खुलवाना या खोलना चाहते हैं लेकिन आपको इस बारे में कुछ भी जानकारी नही है तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है. Baroda बैंक में घर बैठे Account खोलने के लिये सिर्फ इस लेख को ध्यान से लास्ट तक कम्पलीट पूरा पढ़िए। तो चलिये शुरू करते हैं आज कि इस यूजफुल एवं हेल्पफुल प्रोसेस को

साथियो बाकी अन्य दूसरी बैंको की तरह बड़ौदा bank भी घर बैठे मोबाइल फ़ोन से ऑनलाइन खाता खोलने की सुविधा देती है. हालांकि आज से लगभग दो तीन साल पहले हमे किसी भी बैंक मे खाता खुलवाने के लिए Bank मे जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है, आज के समय मे अब भारत के लगभग सभी बैंकों ने घर बैठे ऑनलाइन तरीके से खाता खोलने की सुविधा प्रोवाइड करा दी।

यदि आपके पास एक स्मार्ट फ़ोन है तो आप बिलकुल आसानी के साथ बिना bank जाएं ऑनलाइन जीरो बैलेंस खाता खोल सकते है, इसके लिये ना तो आपको किसी भी प्रकार का फॉर्म भरना है और नाही कहीं लाइन मे लगने की आवश्यकता है और नाही Bank जाने की आवश्यकता है।

दोस्तो आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा मे दो तरीको से ऑनलाइन घर बैठे खाता खोल सकते हैं जिसमे पहला है बरोदा बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट और दूसरा बड़ोदा बैंक का ऑफिसियल एप्प BOB World App है।

अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप Baroda बेंक की Official Website के माध्यम से ऑनलाइन Account ओपन कर सकते हैं. और अगर आपके पास कंप्यूटर नही है सिर्फ SmartPhone ही है तो आप इसके BOB World Official App का यूज कर सकते हैं।

साथियों हम आपको बड़ोदा बैंक मे ऑनलाइन अकाउंट खोलने के बारे में बतायेगे जिससे आप आसानी के साथ Account खोल सकते हैं. तो चलिए दोस्तों आप सभी का अधिक समय वेस्ट ना करते हुए शुरू करते हैं और जानते हैं Bank of Baroda मे घर बैठे ऑनलाइन तरीके से खाता कैसे खोलते है।

बड़ौदा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले

दोस्तो अगर आपका पहले कभी इस bank में खाता नहीं खुला है लेकिन अब आप इस बैंक मे Account खोलना चाहते हैं और वो भी बिना bank जाए. तो आप सभी को बता दे की यह बिल्कुल सरल प्रोसेस है. बैंक ऑफ़ बड़ोदा मे ऑनलाइन तरीके से अकाउंट खोलना बहुत ही आसान व सरल है बस आपको सिर्फ नीचे लिखे गए स्टेपो को सही तरीके से फॉलो करना है।

स्टेप 1 – बैंक ऑफ़ बड़ोदा मे ऑनलाइन घर बैठकर मोबाइल फ़ोन से खाता खोलने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाकर के BOB World App को Download करना होगा।

स्टेप 2 – जब आप इस BOB World App को डाउनलोड कर लेते हैं तो इसके बाद आप इसे ओपन करेंगे और आपसे कुछ परमिशन मागेगा तो आपको Allow कर देना है. इतना करने के बाद आपको Open a digital savings account का ऑप्शन दिखेगा तो सिम्पली आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।

स्टेप 3 – Open a digital saving account के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलगा जिसमे तीन विकल्प दिखेंगे जो इस प्रकार होंगे – B3 PLUS Account, B3 ULTRA Account, B3 EDGE Account, अगर आप इन तीनो विकल्प के बारे मे अच्छे से जानना चाहते हैं तो explore benifits के ऑप्शन पर click कीजिये।

स्टेप 4 – इन तीनो मे से आपको B3 PLUS Account के नीचे Explore Benifits पर क्लिक करना है. इतना करने के बाद आपको Plus Account से जुडी कुछ वेसिक जानकारी मिलेगी और ठीक उसी के लास्ट में Apply का ऑप्शन मिलेगा तो सिम्पली आपको उस Apply के बटन पर click कर देना है।

स्टेप 5 – जैसे ही आप Apply के बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जो एक फॉर्म की तरह होगा। इस फॉर्म में आप को इस तरह के विकल्प दिखेगे –

  • Basic Details
  • PAN & Addhar
  • Address & Branch Selection
  • Personal Details, Nomination & Additional Services

Bank Of Baroda

दोसतो आपको इन चारो ऑप्शन को सही तरीके से कम्पलीट करना होगा। इन चारों ऑप्शन को पूरा सही तरीके से भरना है जिसमे पहले ऑप्शन मे आपको Basic Details देनी होती है और दूसरे ऑप्शन मे Pan Card एवं Aadhar Card की डिटेल्स देनी होगी और तीसरे ऑप्शन मे Address & Branch Selection होता है तो उसे भी कम्पलीट करना होगा और चौथरा एवं लास्ट ऑप्शन Personal Details, Nomination & Additional Services तो इसको भी सही तरीके से कम्पलीट करना होता है।

तो दोस्तो इन चारो options को सही तरीके से कम्पलीट करने के बाद आपको बैंक ऑफ़ बड़ौदा मे अकाउंट ओपनिंग का आवेदन हो जाता है जिसके बाद आपका एक Video KYC होता है. बता दे कि ये तुरंत नहीं होता है अकाउंट ओपनिंग आवेदन करने के बाद आप इसे अपने अनुसार चुन सकते हैं मतलब की आप जब चाहो तब Video KYC Schedule बना सकते हो। तो चलिए अब आगे Video KYC के में जानते है की यह कैसे कम्पलीट होता है।

Video KYC कैसे होता है? (Bank Of Baroda)

जब आप ऊपर बताये गए सभी स्टेपो को कम्पलीट सही तरीके पूरे कर लेते हैं तो उसके बाद आपको Video KYC के लिये एक Schedule बनाना होता है क्योंकि दोस्तो यह KYC Account Opning का आवेदन करने के तुरंत नही होता है इसके लिये तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ता है जिसमे आपको जब टाइम हो तब का आप video kyc Schedule बना सकते हैं।

साथियो इसका Schedule बनाने के लिये आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है बस ऊपर लिखे हुए सभी स्टेपो को पूरा करना है और फिर जब ये सब कम्पलीट सही से हो जाते है तो फिर उसके बाद आपको वीडियो केबाईसी का ऑप्शन मिलता है जिसके लिये आपको शेड्यूल बनाना होता है।

शेड्यूल आप दो दिन के बाद का बना सकते है या फिर तीन से चार दिन के बाद का बना सकते हैं. ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि बैंक ऑफ़ बड़ौदा में रोजाना बहुत ऑनलाइन तरीके से खाते खोले जाते हैं जिस वजह से बैंक के सभी Video KYC अधिकारी व्यस्त रहते हैं इसलिये आपको तुरंत का वीडियो केबाईसी का शेड्यूल नहीं मिलेगा जिस बजह से आपको दो या उससे ज्यादा तीन चार दिन का Schedule बनाना होगा।

तो आप जिस भी दिन और समय का वीडियो केबाईसी शेड्यूल बना लेते हैं तो उस दिन उसी निश्चित समय के 10 से 15 मिनिट पहले आपके नंबर पर बड़ौदा बैंक द्वारा एक लिंक सेंड कर दी जाएगी मैसेज के द्वारा जिसे आप ओपन करेंगे। ओपन करने के बाद ठीक आपके द्वारा बनाये गए Schedule के निश्चित समय पर Bank Of Baroda के Viideo KYC अधिकारी आपसे वीडियो कॉल जुड़ जायेगे।

वीडियो कॉल मे बैंक के अधिकारी आपसे जो बोलते हैं आपको वैसा वैसा करना है, हालांकि जब आपका Video KYC शुरू होगा तो उससे पहले KYC के लिए अपने सभी जरुरी दस्तावेज अपने साथ रख ले क्योंकी जब आपका Video KYC होता है तो वे सब Documents बहुत जरूरी होते हैं। तो इस प्रकार दोस्तों आप बड़ोदा बैंक में ऑनलाइन अकाउंट खोलकर video kyc कर सकते है।

इन्हे भी पढ़िए –

Paytm Payments Bank में खाता कैसे खोले? जानिए पूरी जानकारी 

IFSC Code क्या होता है? Bank का IFSC Code ऐसे पता करे

नेट बैंकिंग क्या होती है एवं नेट बैंकिंग को चालू कैसे करते है? जानिये 

घर बैठे किसी भी बैंक मे ऑनलाइन खाता कैसे खोले? जाने पूरी जानकारी 

Bank Of Baroda में Account खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

हम सब यह बात अच्छे से जानते हैं की किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने या खुलवाने के लिये हमारे पास कुछ जरूरी दस्तावेजो का होना बहोत जरुरी है तभी हम उस Bank में अपना खाता खोल सकते हैं. तो आइये वे कौन कौन से Documents है जो बड़ोदा बैंक मे अकाउंट खोलने के लिये जरुरी है –

  • आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • सिगनेचर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोट साइज फोटो

आपके पास ऊपर बातये गये सभी दस्तावेजों का होना जरुरी है तभी आप इस बड़ोदा बैंक मे खाता खोल पाएंगे। चुकि ये सभी डॉक्युमेंट्स आज के समय मे हर किसी के पास मौजूद है।

Conclusion

दोस्तो हमने इस लेख में Bank Of Baroda में अकाउंट कैसे खोले इस बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बतायी है जो आपकी समझ में आ गयी होगी। और अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो उसके बारे में हमे कमेंट मे बताएं हम आपके डाउट को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे और साथ ही आपके सवाल का जबाब देने की भी कोशिश करेंगे।

घर बैठे ऑनलाइन बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता कैसे खोले इस विषय में हमने इस लेख मे पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप सरल भाषा में बताई है जिससे अब इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद बड़ोदा बैंक मे अकाउंट खोलने मे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होगी।

यदि आपको Baroda बैंक का अकाउंट खोलने मे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत परेशानी आती है या Online Banking से जुड़ा आपके मन मे कोई प्रश्न है तो उसे नीचे Coment Box में जरूर लिखे हम आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर देंगे।

साथियो अगर आप सभी लोगों को आज का यह जानकारी अच्छी लगी हो और इसमें कुछ सीखने को मिला हो तो इसको अपने सभी दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे ताकि वे भी इस आर्टिकल को पढ़कर आसानी से घर बैठे बैंक ऑफ़ बड़ौदा मे खाता खोल सके. हमने इस पोस्ट मे Baroda Bank का ऑनलाइन खाता घर बैठे कैसे खोले इस विषय में पूरी जानकारी दी है। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button