BusinessElectricians Tips & TricksLife StyleSarkari Yojana

बैंक मैनेजर कैसे बने? योग्यता, सैलरी, आवेदन | पूरी जानकारी

Bank Manager Kaise Bane

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का आज के इस पोस्ट मे जिसमे आज हम बात करेंगे Bank Manager Kaise Bane. जी हाँ दोस्तो आज बहोत से लोगो का यह सवाल है कि बैंक मेनेजर बनने के लिए आवेदन प्रिक्रिया क्या है और कितनी योग्यता चाहिए होती है एवं सेलरी कितनी मिलती है।

आज इस आर्टिकल मे आपको बैंक मैनेजर केसे बने इस विषय मे पूरी जानकारी मिलने वाली है इसलिये अगर आप भी Bank मैनेजर बनना चाहते हैं लेकिन आपको इस बारे में कुछ भी मालूम नही है तो आज का यह लेख आपके लिए काफी यूजफुल होने वाला है।

वर्तमान समय मे Bank Manager बनने का कई लोगों का सपना है परन्तु उनको सही जानकारी न होने की वजह से वे सभी अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते है. तो अगर आप भी उनमे से एक हैं जिनका बैंक मैनेजर बनने का सपना है तो अब आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है इस article को पढ़ने के बाद आपको पूरी प्रोसेस पता चल जाएगी कि बैंक मेनेजर केसे बनते है।

साथियो यदि आप Bank Manager जेसी बड़े पद की जॉब पाना चाहते हैं तो उसके लिये आपको लगातार मेहनत भी करनी होगी क्योंकि बैंक मेनेजर की नौकरी मिलना कोई आसान काम नहीं है उसके लिए आपको सही तरीके से तैयारी करनी होगी तभी आप बैंक मे मेनेजर के पद पर कार्य कर सकते हैं।

तो दोस्तों अगर आप Bank Manager की नोकरी पाना चाहते हैं तो उसके लिये आपको इस लेख को शुरू से लेकर लास्ट तक कम्पलीट पूरा पढ़ना होगा हमने इस आर्टिकल मे बैंक मैनेजर केसे बने उसके लिए क्या करना होता है इस विषय में अच्छे से समझाया है। तो चलिये आपका ज्यादा समय वेस्ट न करते हुए शुरु करते हैं आज के इस यूजफुल प्रोसेस को

Bank Manager Kaise Bane

दोस्तो बैंक मेनेजर बनना कोई आम बात नहीं है Bank Manager बनने के लिये आप को कई सारी रिकवारमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है हालांकि साथियों बेंक मेनेजर बनना उतना भी कठिन नही है कि आप बन नही सकते हैं।

बैंक मैनेजर बनने के लिए आपके अंदर काबिलियत होनी होनी चाहिए अगर आपके पास योग्यता है तो आप आसानी से बेंक मेनेजर के पद की नौकरी पा सकते है।

लेकिन आप को इसके लिये सही तरीके से मेहनत करनी होगी क्यूँकि साथियो हम आप सब इस बात को अच्छे से जानते होगे की बैंक मैनेजर का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाला काम है इसलिये भारत की कोई भी बैंक इस पद को उस व्यक्ति को देता है जो इसके लिए परफेक्ट हो।

आज के समय मे Bank Manager की नोकरी करना बहुत से लोगों की पसंदीदा जॉब है जिसके लिए बहोत से लोग इस Job की तेयारी कर रहे हैं. तो अगर आप भी इसकी तेयारी कर रहे हैं या करना चाहते है तो इसके लिए आपको अच्छे से तैयारी करने की जरुरत होगी।

तेयारी के अलावा आपको और भी कई क़्वालीफिकेशन को पूरा करना होता है जेसे की योग्यता, आवेदन केसे करते हैं सिलेक्शन प्रोसेस क्या होती है इत्यादि सभी तरह की जानकारी आपको अच्छे से मालूम होनी बहुत जरुरी है अगर आप बैंक मैनेजर की जॉब पाना चाहते हैं तो

हालांकि दोस्तो वर्तमान समय मे बहोत से लोगों के मन मे यह सवाल है कि बैंक मेनेजर की जॉब के लिए आवेदन केसे करते हैं तो उन लोगों को मैं बताना चाहूंगा कि इस जॉब के लिये अप्लाई करना बहोत ही आसान है, तो चलिए दोसतो जनते है की आवेदन केसे किया जाता है।

बैंक मैनेजर पद के लिए आवेदन कैसे करे

Bank Manager की पोस्ट के लिये अप्लाई करना बहोत आसान है हालांकि आपको एक चीज का ध्यान देना होगा जब भी Banking भर्ती की जगह निकलती है तो उनका विशेष रूप से ध्यान देना होगा।

जब भी कोई सरकारी Bank भर्ती की जगह निकलती है तो आप उसमे आवेदन कर सकते हैं। आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि प्रत्येक बैंक के लिये अलग अलग भर्तियां होती है जिसमे Private Bank मे मैनेजर की जॉब पाना काफी आसान होता है।

क्योंकि दोस्तों प्राइवेट बेंक मे मेनेजर की पद के लिये आपको आवेदन करने के लिए ज्यादा कुछ प्रोसेस नहीं करनी होती है इसमें तो आप डायरेक्ट डॉक्युमेंट्स जमा करके इंटरव्यू दे सकते हैं।

साथियों जेसे ही आप प्राइवेट बेंक मे सभी जरूरी दस्तावेज जमा करवा देते हैं तो उसके बाद आप को इंटरव्यू के लिये बुलाया जाता है जिसमे आप को अपने सभी जरुरी डॉक्युमेंट्स के साथ Interview देने जाना होगा।

अगर आप इंटरव्यू मे सिलेक्ट हो जाते हैं तो समझो आपको बैंक मैनेजर की जॉब कन्फॉर्म है बस इसके बाद आपको थोड़ी बहोत बैंक की कुछ प्रोसेस को कम्पलीट करना होगा उनको कम्पलीट करने के बाद आपको मैनेजर की पोस्ट दे दी जाती है।

हालांकि साथियो प्राइवेट बैंक मे भी आप को आवेदन करना होता है लेकिन इसमें आवेदन करना काफी सरल और आसान है. जब कोई Private Bank मैनेजर की पद पर जगह निकालता है तो आपको उसकी आधिकारिक Job Career की वेबसाइट पर जाकर Manager की पोस्ट के लिये आवेदन करना है।

जेसे की मान लीजिए HDFC Bank ने मैनेजर की पोस्ट पर जगह निकाली है तो आपको एचडीएफसी बैंक की ऑफिसियल जॉब करियर वेबसाइट पर जाना है और वहां से अप्लाई कर देना है।

इसे पढ़े –

HDFC Bank मे Job केसे पाएं और Job के लिए आवेदन कैसे करे जानिए पूरी जानकारी 

बैंक मैनेजर बनने के लिए योग्यता

दोस्तो Bank Manager बनने के लिये आपको बहोत सी योग्यता की जरुरत पड़ती है यदि आपके पास वे सभी योग्यता हैं तो ही आप बैंकिंग छेत्र मे मेनेजर की पोस्ट पर काम कर सकते हैं। हमने नीचे कुछ पॉइंट लिखे हैं जिनमे मैने योग्यता के बारे में बताया है –

1. सबसे पहले तो आपको बैंकिंग छेत्र का अच्छा नॉलेज होना चाहिए क्योंकि जब आप Interview देने जाते हैं तो आपसे Banking जुड़े सवाल ही पूछे जाते है इसलिए आपको इस कार्य का सही से पूरा अनुभव होना चाहिये।

2. अगर आप Bank Manager की पोस्ट पाना चाहते हैं तो आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए यदि आपकी आयु 21 वर्ष से कम होती है तो आप इस पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते है इसलिये आपकी उम्र कम से कम 21 साल से ज्यादा होना बहोत जरूरी है।

3. उम्मीदवार को इंग्लिश भाषा का अच्छा नॉलेज होना चाहिये और साथ उसको कॉमर्स सब्जेक्ट से 12वीं पास होना जरुरी है और सरकारी द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विशविद्यालय से Graduation या Post Graduation कम्पलीट किया होना चाहिये।

और हाँ दोस्तो उम्मीदवार के ग्रेजुएशन मे कम से कम 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होना जरुरी है. हालांकि साथियो 60 प्रतिशत से कम अंक वाले भी Bank Manager के पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं परन्तु यह बहोत ही कम बैंको मे उपलब्ध है ज्यादातर बैंकों मे 60% से अधिक अंक वाले ही लेते है।

4. उम्मीदवार के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई पुलिस केश नही होना चाहिए और न ही वह कोई केदी होना चाहिये। अगर उम्मीदवार के ऊपर यह सब है तो वह बैंकिंग छेत्र मे नौकरी नहीं कर सकता है। Bank Manager Kaise Bane

बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है

जैसा की दोसतो हम सब यह जानते ही हैं कि अगर हम किसी संस्था या सरकारी दफ्तर या कोई कंपनी मे किसी भी पद पर काम करते हैं तो उसके बदले में हमे मासिक सेलरी दी जाती है ठीक उसी तरह बैंक मेनेजर को भी सैलरी मिलती है।

हालांकि आज के टाइम मे कई उम्मीदवारों एवं बहोत से लोगों के मन मे यह सवाल आता रहता है कि आखिर ये जो बैंक के मैनेजर होते हैं उनकी मासिक वेतन सैलरी कितनी होती है. तो आज मेने सोचा क्योंना आपको इस विषय मे बताया जाये ताकि आपका डाउट दूर हो सके।

तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिये बता देते हैं कि bank manager की सेलरी बैंक के ऊपर निर्भर करती है क्यूँकि हर बैंक अपने मेनेजर को अलग अलग सैलरी देता है सरकारी Bank के मेनेजर है तो 25,000 से 1,50,000 तक कि मासिक सैलरी दी मिलती है।

वहीं अगर प्राइवेट बैंक कि बात करे तो Private Bank मे भी इतनी ही सेलरी दी मिलती है हालांकि सरकारी बैंक की तुलना मे प्राइवेट बैंक के मैनेजर की सेलरी थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

साथियों Bank Manager को मासिक सेलरी के साथ साथ कई तरह की सुविधाएं दी जाती है जिसमे मंहगाई भत्ता, चिकित्सा, इन्सुरेंस, वाहन भत्ता, आवास भत्ता इत्यादि और भी कई तरह की सुविधायें Bank से मिलती है। Bank Manager Kaise Bane

Bank Manager Ki Job Kaise Paye

दोस्तो बैंक मेनेजर की जॉब पाना बहोत से लोगों का सपना होता है लेकिन सही जानकारी न होने की वजह से उनका सपना अधूरा रह जाता है और वे सब निराश होकर घर बापिस बैठ जाते हैं।

लेकिन साथियो अब आप सभी को चिंता करने की जरुरत नही है हम आपको बता देता हैं की bank manager की नौकरी केसे प्राप्त कर सकते हैं।

बैंक मेनेजर की जॉब पाने के लिये सबसे पहले आपको उस बैंक को चुनना होगा जिस बैंक मे आप मैनेजर की जॉब पाना चाहते हैं बैंक चुन लेने के बाद अब आपको उस Bank की Job Career की Official Website पर जाना है।

ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपको jobs के ऑप्शन पर क्लिक करना है जहां पर आपको कई सारी jobs मिलेगी तो उनमे से आपको Bank Manager की Job देखना है और उसके लिए आवेदन करना है।

इन्हे भी पढ़े –

बैंक मे जॉब केसे पाएं जानिए पूरी जानकारी हिंदी में यहाँ से 

ICICI Bank मे जॉब केसे पाये जाने पूरी जानकारी यहां से 

भारत का सबसे बडा सरकारी और प्राइवेट बैंक कोन सा है

घर बेठे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में खाता केसे खोलें 

Conclusion

दोस्तो हम आशा करते हैं कि इस लेख मे दी गई जानकारी Bank Manager Kaise Bane आप सभी को पसंद आयी होगी और समझ मे आ चुकी होगी कि बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या प्रोसेस होती है।

हमने इस आर्टिकल मे बैंक मैनेजर की सेलरी कितनी होती है और मेनेजर की पोस्ट के लिए आवेदन केसे करते हैं एवं कितनी योग्यता होनी चाहिए पूरी जानकारी इस लेख मे दी है।

अगर फिर भी आपको Bank Manager Kaise Bane या Bank Manager Ki Job Kaise Paye इस टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल या doubt है तो उसको नीचे कमेन्ट बॉक्स मे लिखिये हम आपके कमेंट का जबाब बहोत जल्द देंगे।

साथियो यदि आज का यह लेख आपके लिए यूजफुल रहा हो और इसमें कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसको अपने उन सभी जान पहचान के लोगों के साथ भी शेयर कीजिए जो Bank Manager बनाना चाहते हैं।

दोस्तो मेरा हमेशा कोशिश रहता है कि जितने भी रीडर्स इस hindilive.net ब्लॉग पर किसी भी विषय मे जानकारी प्राप्त करने आते हैं तो उनको सही और बेहतर जानकारी मिले ताकि उन्हें कहीं और जाने कि जरुरत न पड़े. जिसके लिए हम पूरी कोशिश करते है। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button