BusinessElectricians Tips & TricksInternet TipsYoutube Tips

Best YouTube Channel Ideas | [30+] यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के बेस्ट आईडिया

Best 30+YouTube Channel Ideas चैनल Start करने के लिए

Best YouTube Channel Ideas यदि आप भी एक यूट्यूब चैनल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि क्यों ना 2022 में एक नया यूट्यूब चैनल बनाकर के पैसे कमाये जाएं।

Best YouTube Channel Ideas | [30+] यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के बेस्ट आईडिया

लेकिन इसके लिए सबसे पहले और सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि हम यूट्यूब पर किस चीज के बारे में वीडियोस बनाये मतलब की कौन से टॉपिक पर Videos बनाये तो ऐसे में हमें चैनल बनाने के तरीके आते ही नहीं है तो दोस्तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपकी इस परेशानी को ही दूर कर देता हूँ।

इस पोस्ट के माध्यम से मैं आपको Youtube चैनल स्टार्ट करने के ऐसे Ideas बताने वाला हूँ। जिनकी मदद से आप 2022 में एक बेहतरीन यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते है तो इसके लिए आपको पहले इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा तभी आपको यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के Ideas के बारे में पता चलेगा।

Table of Contents

Best YouTube Channel Ideas चैनल स्टार्ट करने के लिए

दोस्तो मैं आप लोगों को नींचे YouTube Channel Start करने के 32 Ideas बताने वाला हूँ जिनकी मदद से आप अपना एक अच्छे टॉपिक का Youtube Channel Start कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन बेहतरीन Ideas के बारे में

30+ बेस्ट यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने के आईडिया –

Software Tutorial, Celebrity Gossip, Blockchain And Cryptocurrency, Books Review And Summary, Kitchen Tools And Hacks, Real State Buildings, Documentary, Biography, Home Decoration, Life Hacks, Start-up Knowledge, Mythbuster, Business Story, Animation Comedy, Videos Making, How-To Videos, News Opinion, Website Management, Daily News, Digital Marketing, Motovlogging, Pets And Animal, Self Opinion Activism, Traning, History, Movies Web Series Reviews, Unique Music Composing, Mobile, PhotoGraphy, Legal Advice, Toot या Top10, Interview

तो मैंने आपको ऊपर 32 Best Ideas बताए हैं Youtube Channel Start करने के जिनमें से आप किसी एक टॉपिक पर अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़िए –

एक सफल यूट्यूबर कैसे बने? जानिए पूरी जानकारी 

वीडियो एडिटिंग कैसे करते हैं सिर्फ 10 मिनिट में सीखिए

ऑनलाइन पासपोर्ट बनाने की पूरी प्रोसेस के बारे में जानिए 

1. Software Tutorial (सॉफ्टवेयर ट्यूटोरियल)

आप सॉफ्टवेयर ट्यूटोरियल पर भी Videos बना सकते हैं जिसमें आप अलग अलग सॉफ्टवेयरों के बारे में लोगों को बता सकते हो की किस सॉफ्टवेयर का हम कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं और बता सकते हो जैसे कि अडॉप्ट प्रोमो इस प्रकार से आप Adop के सॉफ्टवेयर दुनिया भर की चीज़ों को बता सकते हैं।

तो दोस्तो आप इस प्रकार से एक Youtube Channel बना सकते हैं। और हाँ दोस्तो मैं आपको एक बात और बता दूं कि इस प्रकार के Youtube Channel यूट्यूब पर बहुत ही कम हैं। तो ऐसे में आपके लिए इस टॉपिक कर चैनल स्टार्ट करना बहुत अच्छा तरीका है। और इस प्रकार के Videos भी काफी ज्यादा चलते हैं।

2. Celebrity Gossip (सेलिब्रिटी गॉसिप)

दोस्तो आप सेलेब्रिटी गॉसिप पर भी वीडियोस बना सकते हैं इस टॉपिक में आप जो भी सेलिब्रिटी है आप उनकी गॉसिप दे सकते हो. जैसे कि कॉमेडी प्रकार की थोड़ी फनी टाइप की वीडियो बना सकते हो एवं लोगों को हंसा सकते हो।

तो दोस्तों लोगों को इस प्रकार के वीडियोस बहुत ज्यादा पसंद आते हैं। ऐसे में आप इस टॉपिक पर भी अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।

3. Blockchain And Cryptocurrency (ब्लॉकचैन और क्रिप्टोकरेंसी)

दोस्तों आप Blockchain And Cryptocurrency के टॉपिक पर भी अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हो क्योंकि दोस्तो यह टॉपिक आने वाले टाइम में बहुत ही ज्यादा चलने वाला है और इसमें ऐसा नहीं है कि इस टॉपिक के Videos अभी ना चलते हो इस टॉपिक के Videos आज के समय में भी काफी ज्यादा चलते हैं।

4. Book Review And Summary (बुक रिव्यु और समरी)

तो दोस्तों इस टॉपिक के चैनल यूट्यूब पर बहुत ज्यादा है लेकिन उतने भी ज्यादा नही है कि आप इस टॉपिक पर काम न कर सको आप इस टॉपिक पर भी अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं। तो इसमें आप किसी भी बुक्स को पढ़कर उसकी पूरी समरी बता सकते हो रिव्यु कर सकते हो और इस प्रकार से वीडियो बना सकते हो।

क्योंकि दोस्तो बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो किताबें नहीं पड़ना चाहते हैं। सिर्फ उनकी Summry और Review देखना चाहते हैं। तो आपके लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन टॉपिक है चैनल स्टार्ट करने के लिए।

5. Kitchen Tools And Hacks (किचन टूल्स और हैक्स)

तो दोस्तों इस टॉपिक में आप हमारी किचन में जो भी टूल्स होते हैं उनके बारे में लोगों को बता सकते हो। एवं जो भी हमारी किचन में हैक्स होते हैं उनके बारे में भी बता सकते हैं। जैसे कि आपका कोई भी किचन का वर्तन गंदा हो गया है तो हम उसे साफ करके लोगों को बता सकते हैं|

और चाय स्वादिष्ट कैसे बनाएं इस प्रकार के वीडियोस बना सकते हैं। और लोग इनको भी बहुत ज्यादा देखते हैं। तो आप इस टॉपिक पर भी Videos बना सकते हो। और अपना Youtube Channel Start कर सकते और इस टॉपिक पर लोग बहुत ही कम videos बनाते हैं तो आपके Videos चलने के ज्यादातर चांसिस भी हैं।

6. Real State Buildings (रियल स्टेट बिल्डिंग्स)

इस टॉपिक पर भी अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं इस टॉपिक में आप रियल स्टेट बिल्डिंग्स के बारे में बता सकते हो इसके लिए आपको बिल्डिंग्स के 2D और 3D डिजाइन वाले मॉडल्स बनाने आने चाहिए अगर नहीं आते हैं तो आप इन्हें सीख भी सकते हैं।

और बिल्डिंग्स के बारे में लोगों को जानकारी दे सकते हो की इस प्रकार की बिल्डिंस बनाने में आपका कितना खर्चा लगेगा कितना सीमेंट लगेगा इस प्रकार की चीजों को बता सकते हैं।

या फिर कोई बिल्डिंग बिचने वाली हो तो उसके बारे में बता सकते हो कि ये बिल्डिंग इतने रुपये में बिकी है तो दोस्तो आप इस प्रकार के वीडियो बना सकते हो क्योंकि मकान तो हर व्यक्ति बनाना चाहता है।

तो ऐसे में आप कमान बनाने की डिजाइन भी बता सकते हैं तो फ्रैंड्स आप इस टॉपिक पर भी अपना Youtube Channel Start कर सकते हैं और इस प्रकार के Videos बहुत ज्यादा चलते भी हैं।

7. Documentary (डॉक्यूमेंट्री)

इसके बाद दोस्तों सातवां Ideas है Documentary का आप इस टॉपिक पर भी Videos बना सकते हो। मतलब की किसी भी डोकोमेंट्स के बारे में लोगों को बता सकते हो कि यह किस चीज का डोकोमेंट्स है और कहा पर इसका उपयोग होता है। तो आप इस प्रकार Videos के लिए भी अपना यूट्यूब चैनल चालू कर सकते हैं।

8. Biography (बायोग्राफी)

दोस्तों आप बायोग्राफी पर भी Youtube Channel बना सकते हो इसमें आप किसी ऐसे महापुरुषों की बायोग्राफी बना कर के लोगों को बता सकते हो या फिर किसी ऐसे इंसान की बायोग्राफी बना सकते हो जिसको बहुत ज्यादा लोग जानते हो मतलब की वह सेलेब्रिटी हो।

इस टॉपिक के वीडियो बनाने के लिए आपको Google पर रिसर्च भी कर सकते हो और लोगों को इसकी जानकारी दे सकते हो और आप इससे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं।

9. Home Decoration (होम डेकोरेशन)

दोस्तो अगर आपको होम डेकोरेशन की अच्छी खासी जानकारी है तो आप Home Decoretion के टॉपिक पर भी Videos बना सकते हो और अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हो। इस तरह की वीडियोस भी बहुत ज्यादा चलती हैं।

10. Life Hacks (लाइफ हैक्स)

दोस्तों आप सब अपनी Life यानी की जिंदगी के बारे में तो जानते ही होंगे तो आप इस टॉपिक पर भी Videos बना सकते हो और लोगों को लाइफ हैक्स के बारे में बता सकते हो।

इस प्रकार के वीडियोस बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा और इस तरह के Videos पर काफी ज्यादा व्यूज भी आते हैं तो दोस्तों आप इस टॉपिक पर भी अपना Youtube Channel बना सकते हैं।

11. Startup Knowledge (स्टार्टअप नॉलेज)

हमारा अगला Idea है जो वो है स्टार्टअप नॉलेज तो दोस्तों आप इस टॉपिक पर भी वीडियो बना सकते हैं क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो आने करियर को स्टार्ट करना चाहते हैं।

तो आप उन्हे बता सकते हैं कि अपने बिज़नेस को कैसे स्टार्ट करें और कैसे उसे चलाना है कैसे मार्केटिंग करनी है कैसे उनकी सेल करनी है आदि इस प्रकार के भी Videos बना सकते हो और अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं।

मतलब की आप स्टार्टिंग की जानकारी को बता सकते हैं और इस प्रकार Videos बहुत ही ज्यादा चलते हैं। लोग इन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि हर व्यक्ति अपने आप को सेटअप करनी की सोचता है।

तो इसमें आपको बहुत ही कम कम्पटीशन देखने को मिलेगा क्योंकि इस टॉपिक को आने वाले समय में काफी ज्यादा ग्रोथ मिलने वाली है। तो ऐसे में आप इसे अभी से शुरू कर दें।

12.Mythbuster (मैथबुस्टर)

दोस्तों आप इस टॉपिक पर भी अपना Youtube Channel Start कर सकते हैं इसमें आप किसी आने वाली चीज के Videos बना सकते हैं जैसे कोई New Application आने वाली है।

एवं New सरकारी नॉकरी की जगह निकली है और कहीं पर बिल्ली रास्ता काट जाए तो क्या होता है। तो आप इस टॉपिक पर इस तरह के Videos बना सकते हो यह बहुत ही अच्छा आईडिया है Youtube पर Videos बनाने का

13. Business Story (बिज़नेस स्टोरी)

इस प्रकार के चैनल की Youtube पर बहुत ही ज्यादा डिमांड है तो ऐसे में आप भी इस टॉपिक से संम्बन्धित चैनल स्टार्ट कर सकते हो इसमें आप लोगों को किसी भी उसे बिज़नेस मैन की लाइफ स्टोरी बता सकते हो जिसने शुरुआत से बहुत ही ज्यादा संघर्ष किया हो।

मतलब की किसी भी सक्सेसफुल Business Man की स्टोरी के बारे में बता सकते हैं कि इनका बिज़नेस कैसे सफल हुआ शुरुआत में उन्होंने कितनी मेहनत की आप इस प्रकार के वीडियोस बना सकते हो और जो Business मैन असफल हो गए हैं उनके बारे में भी बता सकते हैं कि आखिर ये बिज़नेस मैन क्यों फैल हुये हैं।

यानी कि आप अपने इस Youtube Channel के माध्यम से लोगों सक्सेसफुल स्टोरी और फेलियर स्टोरी दोनों बता सकते हैं और लोगों को इस प्रकार के वीडियोस को देखना बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं। तो दोस्तों आप 2021 में इस टॉपिक पर भी Videos बना सकते हैं। एवं अपना Youtube Channel Start कर सकते हैं।

14. Animation Comedy (एनीमेशन कॉमेडी)

Animation Comedy के टॉपिक पर भी Videos बना सकते हो और Youtube पर इस प्रकार के Videos भी बहुत ज्यादा देखे जाते हैं। तो आप इस टॉपिक पर भी अपना Youtube Channel Start कर सकते हो और Comedy Video बनाकर के लोगों को हसाते भी रहोगे और पैसे भी कमाते रहोगें तो दोस्तों यह एक बहुत अच्छा तरीका है Youtube Channel स्टार्ट करने का

15. Video Making (वीडियो मैकिंग)

दोस्तों अगर आपको वीडियो मैकिंग आती है तो आप लोगों को वीडियो मैकिंग के बारे में बता सकते हो सिखा सकते हो कि वीडियो कैसे बनाएं क्योंकि दोस्तों Youtube पर बहुत सी ऐसी videos बनती हैं जो बहुत ही अनोखी होती हैं।

तो आप किसी भी ऐसी वीडियो बनाने के बारे में बता सकते हैं कि जैसे लड़ाई का रिएक्शन कैसे करते हैं म्यूजिक वीडियो कैसे बनाते हैं शॉर्ट वीडियो कैसे बनायें, प्रिंक वीडियो कैसे बनाते हैं तलब की जो भी ट्यूटोरियल वीडियोस होते हैं उनके बारे में बता सकते हैं कि यह वीडियो हम कैसे बनाएंगे।

आप इस प्रकार के टॉपिक पर अपना Youtube Channel Start कर सकते हैं और दोस्तो इस तरह के Videos पर बहुत ही ज्यादा व्यूज आते हैं और बहुत ज्यादा पैसा भी मिलता है और इसको आप कम समय में Grow भी कर लोगे क्योंकि दोस्तों इस तरह के चैनल यूट्यूब पर बहुत ही कम है तो ऐसे में आप बहुत जल्दी आगें बड़ सकते हैं। यह भी Best YouTube Channel Ideas है

16. How To Videos (हाऊ टू वीडिओज़)

तो दोस्तो आप इस प्रकार का भी अपना चैनल बना सकते हो मतलब की वीडिओज़ क्या होती है लोग उसे क्यों पसंद करते क्यों पसंद नहीं करते हैं इस प्रकार के वीडियोस भी बना सकते हैं और यह वीडियो बहुत ज्यादा चलते भी हैं।

17. News Opinion (न्यूज़ ओपिनियन)

इस प्रकार के चैनल को शुरू करने के लिए आपको थोड़ा इसके बारे में समझना होगा जानना होगा तो दोस्तो बहुत सारी ऐसी न्यूज़ आ रही है कि इस पार्टी ने यह कह दिया हिंदी मीडिया ने यह कह दिया तो उस न्यूज़ में जो वो बोल रहे हैं और जहां वो गलती कर रहे हैं तो उस गलती पर अपनी भाषा में ओपिनियन दे सकते हो।

तो दोस्तों इस प्रकार के चैनल Youtube पर बहुत ही कम है लेकिन वह चैनल बहुत ही अच्छे चल रहे हैं तो दोस्तों आप इस प्रकार के टॉपिक पर भी अपना Youtube Channel खोल सकते हो और Video बना सकते हो। और इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हो।

18. Website Management (वेबसाइट मैनेजमेंट)

दोस्तों इसके बाद अब 18वां आईडिया है जो वो है वेबसाइट मैनेजमेंट का तो फ्रैंड्स आप लोगों को Website Management के बारे में बता सकते हैं समझा सकते हैं क्योंकि बहुत सारी कंपनी हैं जो वेबसाइट बनाती हैं।

तो आप उन्हें बता सकते हैं कि वेबसाइट कैसे बनाएं ब्लॉग कैसे लिखें वेबसाइट को डिजाइन कैसे करें API नेटवर्क को लिंक कैसे करें तो इसमें आपको बहुत जल्दी ग्रोथ भी मिल सकती है और इसमें अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि आपको इस प्रकार के वीडिओज़ में Sponsered Ship भी बहुत ज्यादा मिलती हैं क्योंकि इस तरह के Videos पर अच्छे खासे व्यूज आते हैं।

और इसमें आप लोगों को बता सकते हैं कि इस Website को कैसे बनाएं अगर आप नही बना सकते हैं तो हम आपको बनाकर के दे सकते हैं और उनसे पैसे ले सकते हैं तो इस प्रकार के Videos बना सकते हैं आप और अपना Youtube Channel शुरू कर सकते हैं।

19. Daily News (डेली न्यूज़)

Daily News का भी चैनल बना सकते हो जैसे जो भी डेली की न्यूज़ होती है आप यूट्यूब के माध्यम से लोगों को बता सकते हैं तो आप इस प्रकार का भी Youtube Channel Start कर सकते हो।

और हां दोस्तों इसमें आप बहुत जल्दी Growth भी कर सकते हो क्योंकि आप जो सोशल मीडिया वाली न्यूजे हैं लोग उन पर बहुत ज्यादा विश्वास करते हैं तो ऐसे में आप Daily News का भी चैनल शुरू कर सकते हैं।

20. Digital Marketing (डिजिटल मार्केटिंग)

अगर आप डिजिटल मार्केटिंग की अच्छी खासी नॉलेज रखते हो तो आप इस टॉपिक का अपना यूट्यूब चैनल भी बना सकते हो उसमें आप Digital Marketing से जुड़ी Videos को बना सकते हैं।

जैसे कि ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं, MPL से पैसे कैसे कमाएं कौन सी एप्लीकेशन से कितना पैसा कमा सकते हैं एवं पैसे कमाने के तरीके आदि तो आप पैसे कमाने से डिजिटल मार्केटिंग इन सब से रिलेटेड वीडियोस बना सकते हो। और इससे अच्छा खासा पैसा भी कमा सकते हो।

21. Motovlogging (मोटोवलॉगिंग)

दोस्तों 21वा जो आईडिया है वो है मोटोवलॉगिंग का Motovlogging इस Vlogging से अलग होती है जिसे हम करतें हैं वो हैंडिल में कैमरा को फसाकर के तो मोटोवलॉगिंग उससे बिल्कुल अलग होती है।

मोटोवलॉगिंग क्या होता है कि जब हम किसी बाइक पर सफर कर रहे हो तो हम जो हिलमिट पहने होतें हैं ना तो उस हिलमिट के ऊपर आप कैमरे को लगा लीजिए और फिर आप अपनी बाइक पर चलते चलते मोटोवलॉगिंग कर सकते हैं।

उसमें आप कुछ उसे दृश्य दिखाएँ जिन्हें देखकर लोगों को अच्छा लगे तो आप इस प्रकार के वीडियो भी बना सकते हैं। और आपके लिए Youtube Channel Start करने के लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन आईडिया है। यह भी एक Best YouTube Channel Ideas

22. Pets And Animal (पेट्स और एनीमल)

आप पेट्स और एनीमल के बारे में भी लोगों को बता सकते हैं जैसे कि बहुत से लोग अपने घर में कुत्ता पालते हैं और बिल्ली पालते हैं तो आप ऐसे में उन्हें पालने की नॉलेज दे सकते हो कि कैसे इन्हें अपने घर में रखना चाहिए और उन्हें क्या खाना खिलाना चाहिए आदि इन सब से जुड़ी जानकारी को आप Videos के माध्यम से लोगों को बता सकते हैं।

तो आपके लिए यह एक बहुत ही बेहतरीन तरीका होगा Best YouTube Channel Ideas Start करने के लिए

23. Self Opinion Activism (सेल्फ ओपिनियन एक्टिविज्म)

इसका मतलब यह होता है कि जैसे हालही में कोई करेंट मुद्दा चल रहा है मार्केट में तो आप उसके बारे में अपनी भाषा में एक ओपीनियन दे सकते हो एक्टिविज्म कर सकते हैं।

तो दोस्तो आप इस तरह के टॉपिक पर भी अपना Youtube Channel खोल सकते हैं लेकिन दोस्तों इसके लिए आपको पहले रिसर्च करनी होगी इन चीजों के बारे में लेकिन आप इससे अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।

24. Traning (ट्रेनिंग)

आप Traning का चैनल स्टार्ट कर सकते हो और आप लोगों को किसी ट्रेनिंग के बारे बता सकते हो मतलब की उन्हें ट्रेनिंग दे सकते हो जैसे कि आप जिम करने की ट्रेनिंग दे सकते हो एवं पड़ने की ट्रेनिंग दे सकते हो।

तो इसमें आप लोगों को शिखा सकते हैं कि हम इस चीज को किस प्रकार से कर सकते हैं तो इसमें आप दो प्रकार से पैसे कमा सकते हो पहला तो आप Youtube से ही पैसे कमा सकते हो। और दूसरा आप जिसको ट्रेनिंग दोगे उससे पैसे ले सकते हो।

दोस्तों अगर आप किसी भी चीज में एक्सपर्ट हैं तो आप उस चीज को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगों को भी सिखा सकते हो और पैसे कमा सकते हो। तो दोस्तों आपके लिए यह एक बहुत ही अच्छा टॉपिक है 2021 में यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए।

25. Histry (हिस्ट्री)

इसके बाद अब अगला टॉपिक है जो वो है हिस्ट्री, Histry में बहुत सारे टॉपिक होते हैं जैसे मोबाईल की हिस्ट्री, कंप्यूटर की हिस्ट्री एवं इंटरनेट की हिस्ट्री आदि तो यहां पर आपको टोपिको की कमी नहीं है आप किसी भी टॉपिक पर वीडियो बना सकते हैं और उसके बारे में पूरी कहानी बता सकते हैं।

तो दोस्तो आप इस प्रकार के टॉपिक पर भी अपना चैनल स्टार्ट कर सकते हो वैसे तो यूट्यूब पर ऐसे बहुत से चैनल हैं जो इस तरह की Videos बनाते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे चैनल हैं जो अच्छी खासी ग्रोथ कर चुके हैं। तो ऐसे आप भी अपना इसी टॉपिक पर एक प्रोफेसनल यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं।

26. Movies Web Series Review (मूवीज वेब सीरीज रिव्यु)

आप मूवीज वेब सीरीज के रिव्यु भी कर सकते हो मतलब की कौन कौन सी नयी मूवी आपने वाली है उनके ट्रेलर को देखकर के आप लोगों को बता सकते हैं कि यह मूवी किस प्रकार की हो सकती है तो आप इस प्रकार के वीडियो भी बना सकते हैं और अपना यूट्यूब चैनल खोल सकते हैं।

27. Unique Music Composing (यूनिक म्यूजिक कम्पोजिंग)

यूनिक म्यूजिक कंपोज करना जी हां दोस्तों जैसे आज कल वो छोटे छोटे Videos चल रहे हैं ना जैसे कि आपने देखा भी होगा कचोड़े में कौन था टमाटर किसने खाया था तो इस प्रकार के वीडियो जो बीच में बहुत ज्यादा चले थे।

तो दोस्तों इस प्रकार वीडियो हैं ना जो वो इस प्रकार से बनते थे उनमें म्यूजिक थोड़ा डिफरेंट कर दिया एवं उन्हें कंपोज कर देते थे जिससे हमें एक फनी प्रकार का म्यूजिक सुनाई देता था।

तो फ्रैंड्स आप इस प्रकार का भी अपना यूट्यूब चैनल बना सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इन सब चीजों को करना आना चाहिए। तभी आप इस प्रकार के वीडियो बना पाओगे।

28. Mobile (मोबाइल)

दोस्तो आप मोबाइल के बारे में भी लोगों को बता सकते हैं मोबाइल का बाजार मार्केट बहुत ही बड़ा है तो आप इसमें मोबाइल की अंबोक्ससिंग कर सकते हैं, मोबाईल को किसी दूसरे मोबाईल से उसकी तुलना कर सकते हैं।

मोबाईल के कैमरे को रिव्यु कर सकते हैं आदि मोबाईल के बारे में जितनी भी जानकारी होती है आप उसके वीडियो बना सकते हैं और यह भी बता सकते हैं कि आज मार्केट में कोन सा नया Mobile आया है।

आपके लिए यह भी एक बेहतरीन तरीका है Youtube Channel Start करने के लिए और इसमें आप बहुत ही ज्यादा पैसा कमा सकते हो क्योंकि इस टॉपिक पर वीडियो बनाने वालो को बहुत ज्यादा Sponsered Ship भी मिलते हैं। यह भी Best YouTube Channel Ideas

29. Photo Graphy (फ़ोटो ग्राफी)

अगर आप एक फोटो ग्राफर हो तो आप यूट्यूब पर अपना चैनल भी खोल सकते हो और अपने चैनल के माध्यम से लोगों को बता सकते हो कि कैसे फ़ोटो खींचे कैसे फ़ोटो एडिट करें पिक्चर आर्ट के फीचर्स के बारे में बता सकते हो।

Literoom के फीचर्स के बारे में लोगों को सिखा सकते हो। तो आप इन सब चीजों पर वीडियो बनाकर के अपने Youtube Channel पर अपलोड कर सकते हो इसमें आपके पास कभी भी वीडियो बनाने के टोपिको की कमी नहीं होगी और इससे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हो।

30. Legal Advice (लीगल एडवाइस)

यदि आप लीगल नॉलेज के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप लीगल अडवाइजर बन सकते हैं और Youtube पर अपना एक चैनल स्टार्ट कर सकते हैं जिसमें आप लोगों को लौ के बारे में बता सकते हैं और अलग अलग एग्स के बारे में बता सकते हैं। तो दोस्तो इस प्रकार के चैनल भी काफी अच्छी ग्रोथ करते हैं।

31. Top5 या Top10 (टॉप5 या टॉप10)

आप इस प्रकार के चैनल में किसी टॉप10 क्रिकेटर को बता सकते हैं या फिर किसी टॉप5 हीरों के बारे में बता सकते हैं तो इसमें आपको टॉप10 या टॉप5 वाले Videos बनाने हैं और दोस्तों इस प्रकार के वीडियो बहुत ज्यादा चलते भी है तो आप इस टॉपिक पर अपना यूट्यूब चैनल स्टार्ट कर सकते हैं।

32. Interview (इंटेरवीएव)

Interview का चैनल खोल सकते हैं अगर आप बहुत अच्छा Interview करेंगे तो लोग आपको बहुत ज्यादा पसंद भी करेंगे और दोस्तों इस तरह के चैनलों की बहुत ज्यादा ग्रोथ भी होती है।

तो ऐसे में आपके लिए यह एक बहुत ही अच्छा टॉपिक है Youtube Channel Start करने का इसमें आपकी पहचान भी बनेगी और आप पैसे भी कमा सकते हैं इसमें आप दोनों काम कर सकते हैं।

Conclusion

मैं आशा करता हूँ कि आप लोगों को यह जानकारी पसंद आयी होगी एवं समझ में आ गई होगी कि कोन से Topic पर अपना Youtube Channel स्टार्ट करना है मैनें आपको 30+ Best YouTube Channel Ideas बता दिए हैं।

यदि आपके मन में अभी भी यूट्यूब चैनल स्टार्ट करने से संबंधित कोई सवाल या डाउट है तो आप हमसे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। (धन्यवाद) जय हिंद जय भारत Best YouTube Channel Ideas

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button