Electricians Tips & TricksInternet TipsMake Money OnlineYoutube Tips

Youtube का मालिक कौन है? Youtube की पूरी जानकारी हिन्दी में

Youtube का मालिक कौन है – यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है जो गूगल सर्च इंजन के बाद पूरी दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है क्योंकि जब भी हमें किसी जानकारी या चीज के बारे में जानना होता है तो सबसे पहले हम आप यूट्यूब से ही उस जानकारी को सर्च करके प्राप्त करते हैं। जबसे YouTube का निर्माण हुआ है, तब से लेकर अब तक इस पर बॉलीवुड एवं हॉलीवुड, संगीत वीडियो, फिल्मों के ट्रेलर, कॉमेडी वीडियोस और शिक्षा से रिलेटेड अब तक करोड़ों वीडियोस अपलोड किए जा चुके हैं।

YouTube के हर दिन 200 करोड़ यानी 2 बिलियन एक्टिव यूजर्स हैं जिस पर प्रत्येक मिनिट में 400 घंटे से भी ज्यादा के वीडियोस अपलोड किये जाते हैं तो मैंने आपको पहले भी बताया है कि YouTube एक Video शेयरिंग प्लेटफार्म है जो कि दो 2 तरह के उपयोग कर्ताओं के माध्यम से संचालित किया जाता है उन दो तरीकों में से सबसे पहला प्रकार है वीडियोस का निर्माण करने वाला तो यह वे लोग होते हैं जिनके पास अपने स्वयं का एक यूट्यूब चैनल होता है और वह उन बनाएं गए वीडियोस को यूट्यूब पर पब्लिस करते हैं। और इसका दूसरा प्रकार यह है कि जो यूट्यूब पर वीडियोस देखने वाले यूजर्स होते है जिनकी मदद से हमारे या आपके द्वारा बनाएं गए वीडियोस पर व्यूज आते हैं।

Youtube के आज के समय में 10 बिलियन या 1000 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं तो ऐसे में आपने कभी यह सोचा है कि यह YouTube क्या है और इसका निर्माण किसने किया है एवं इसको कब बनाया गया था और यह कौन से देश का है. तो अगर आपको सच में इन सब सवालों के जवाबों का पता नहीं है तो आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पता चल जायेगा कि Youtube का मालिक कौन है और इसका अविष्कार किसने किया है।

YouTube क्या है :-

YouTube एक तरह का वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म का मतलब होता है एक ऐसा प्लेटफार्म जिसमें आप अपने वीडियोस को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं. YouTube पर आप किसी भी टॉपिक के वीडियो को सर्च कर सकते हैं यानी कि आप इसमें किसी भी ऐसे वीडियो को खोज सकते हैं जिसकी आपको आवश्यकता है। YouTube को सन 2005 में बनाया गया था लेकिन बाद इसे दुनिया की सबसे बड़ी Company Google ने सन 2006 में ही इसे अपना हिस्सा बना लिया था। अब आप आगे जानोगे की यूट्यूब का मालिक कौन है।

Read :- हवाई जहाज के अविष्कारक कौन थे यहाँ से जानिए 

YouTube का मालिक कौन है :-

यूट्यूब की इतनी जानकारी जानने के बाद क्या आप लोगों को यह पता है कि YouTube का मालिक कौन है अगर नहीं पता तो मैं आप सभी को बता दूँ कि यूट्यूब के तीन मालिक हैं और ये तीनों बहुत ही अच्छे दोस्त थे यह तीनों दोस्त एक साथ पढ़ाई करते थे और एक साथ नॉकरी भी करते थे तो इन तीनों को किसी ऐसे एक वीडियो को एक दूसरे व्यक्ति को भेजना था तो उन लोगों ने सोचा कि इस वीडियो को उस व्यक्ति के पास कैसे भेजा जाए।

फिर उन तीनों दोस्तों ने अपना अपना दिमाग लगाया और 14 फरवरी सन 2005 को उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म बना डाला जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था जब यह वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म बन गया था तो उन लोगों ने उस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था और उसके बाद फिर उस दूसरे व्यक्ति ने उस वीडियो को आसानी से देख लिया था।

लेकिन अब ये तीनों दोस्त YouTube के मालिक नहीं हैं. अब आप सोच रहे होंगे की इन तीनों के आलावा इसका मालिक कौन हो सकता है जबकि इसे बनाया तो इन तीनों दोस्तों ने है। फ्रैंड्स आपको बता दे की Google जैसी बड़ी कंपनी ने इसको सन 2006 में ही खरीद लिया था तो अब यूट्यूब का मालिक Google है।

Google जैसी बड़ी कंपनी ने यूट्यूब की लोकप्रियता को देखते हुए इसे खरीद लिया था गूगल ने यूट्यूब को 9 अक्टूबर सन 2006 में 1 अरब 65 करोड़ डॉलर में खरीदा था जो उस टाइम की बहुत ही बड़ी ऑनलाइन डील (Deal) थी. YouTube का मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया यूनाइटेड स्टेट्स (California United States) में उपस्थित है।

हालांकि जब यूट्यूब की शुरुआत हुई थी तो ऐसा किसी ने भी नहीं सोचा था कि यूट्यूब जैसा वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म लोगों के लिए कमाई करने का एक साधन भी बन सकता है आज के समय में बहुत से लोग YouTube पर Video बनाकर के पैसे कमाने लगे हैं और अपनी खुद की एक पहचान भी बना रहे हैं। तो ऐसे में अगर आप भी YouTube की मदद से अपना एक बेहतरीन कैरियर बनाना चाहते हैं तो आज से ही शुरू हो जाइए और एक बेहतर कैरियर बनाने में लग जाइये।

Read :- फेसबुक कंपनी का ऑनर कौन है जानिए

Read :- गूगल कंपनी का ऑनर कौन है जानिए 

YouTube को किसने बनाया था :-

यूट्यूब का निर्माण 14 फरवरी सन 2005 में हुआ था मतलब की इतनी तारीख को इसे लॉन्च किया गया था जिसे अमेरिका के तीन दोस्तो ने एक साथ मिलकर के किया था जबकि वह तीनों दोस्त Pay Pal के पुराने कर्मचारी थे जिनका नाम था जावेद करीम (Jawed Karim), स्टीव चेन (Steve Chen) और चेड हर्ली (Chad Hurley) उस समय Internet पर सिर्फ सर्च इंजन ही मौजूद था जिसका उपयोग इंसान कुछ भी ऐसी विशेष जानकारी को सर्च करने के लिए करते थे।

परन्तु उस टाइम किसी भी ऐसी विशेष तरह की घटना और अन्य प्रकार के Videos को Share करने के लिये एवं उनको देखने के लिए ऐसा कोई भी साधन नहीं था जिससे की उन Videos को अन्य दूसरे लोगों के साथ साझा किया जाये तो ऐसे में इन तीनों दोस्त जावेद करीम, स्टीव चेन और चेड हर्ली ऐसा तरीका ढूढ रहे थे जिससे अपने वीडियोस को अन्य लोगों के साथ शेयर किया जा सके।

फ्रैंड्स जब उन्होने इसकी खोज करना स्टार्ट किया तो उनके हाथ कुछ भी ऐसा साधन नहीं मिला जिसके बाद उन तीनो ने एक Video शेयरिंग App को बनाने का फैसला कर लिया फिर उन तीनों दोस्तों ने मिलकर के एक महीने के अंदर अंदर YouTube का निर्माण कर दिया जहाँ पर हम आप इस प्लेटफार्म पर वीडियोस शेयर बिल्कुल आसानी के साथ कर सकते हैं और उन वीडियोस को आसानी के साथ देख भी सकते हैं।

यूट्यूब पर सबसे पहला वीडियो “जावेद करीम” के यूट्यूब चैनल पर “मी एट द जू” के नाम पर से अपलोड किया गया था जावेद करीम ने उस वीडियो को दिल्ली के चिड़ियाघर में बनाया था जो मात्र सिर्फ 20 सेकेंड का वीडियो था। दोस्तो इस प्रकार से यूट्यूब का अविष्कार हुआ था इसे बनाने के लिए उन तीनो दोस्तों ने ही बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव का सामना किया था।

इनको भी पढ़िए :-

Youtube Channel Monetize Kaise Kare

1K और 1M का क्या मतलब है जानिए हीन्दी में 

India में YouTube की लोकप्रियता :-

हमारे भारत देश में यूट्यूब की लोकप्रियता की बात नाही करें तो ही अच्छा है क्योंकि अगर हम अपने देश में इसकी लोकप्रियता की बात करें तो यूट्यूब का उपयोग करने के मामले में हमारा भारत देश सबसे आगे है अगर हम पिछले एक से दो साल की बात करें तो हमारे देश ने अमेरिका जैसे देश को भी पीछे छोड़ दिया है। और अगर मैं आपको इसका कारण बताऊं तो भारत देश में बहुत ही ज्यादा सस्ता डेटा एवं किफायती मोबाइल फोन के द्वारा यूट्यूब की हमारे देश में बहुत ही जबरदस्त ग्रोथ है।

Youtube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर की बात की जाए तो हमारे ही भारत देश के YouTube Channel के हैं जिसका नाम है “T-series” जो एक भारतीय कंपनी है और दुनिया में YouTube पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर इसी चैनल के हैं। T-series YouTube Channel के 211 Million से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं जबकि इस यूट्यूब चैनल पर सिर्फ म्यूजिक वीडियो ही अपलोड किए जाते हैं।

YouTube एक फ्री सेवा है और यूट्यूब का इस्तेमाल दुनिया का कोई भी व्यक्ति आसानी से कर सकता है खास तौर पर वे लोग इसका इस्तेमाल जरूर करें जिनको किसी भी ऐसी अंजान चीज की जानकारी प्राप्त करनी होती है तो यह एक बेहतरीन प्लेटफार्म है किसी भी तरह की जानकारी को खोजने के लिए

हमारे देश में ऐसे बहोत से Youtube Channel हैं जिनके एक Millions से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं इंडिया जैसे विशाल जनसंख्या वाली Contry में ऐसे बहुत से नए नए युवा, बुजुर्ग एवं छोटे छोटे बच्चे और महिलाएं भी अपना एक यूट्यूब चैनल बनाएं हैं जिनके एक मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हो चुके हैं और वे लोग उस चैनल से अच्छा खासा पैसा भी कमाते हैं और अगर में अपने देश में ऐसे यूट्यूब चैनल की बात करूं जिनके दस लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं तो भारत देश में ऐसे 1300 से भी ज्यादा YouTube चैनल हैं।

यूट्यूब खासकर युवा एवं बूढ़े बुजुर्ग लोगों के बीच बहुत ज्यादा पॉपुलर यानी लोकप्रिय है और हमारे देश में ऐसे बहुत से लोग हैं जो इसका उपयोग सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए ही करते है और कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसका उपयोग कुछ सीखने के लिए भी करते हैं तो हमारे देश में ऐसे बहुत सारे युवा व्यक्ति हैं जो YouTube का इस्तेमाल Comedy Videos एवं म्यूजिक वीडियो और एजुकेशन आदि ऐसे बहुत सारे टोपिको के वीडियोस देखने के लिए ही करते हैं।

Conclusion (निष्कर्ष) :-

हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी को यह जानकारी पसंद आई होगी और समझ में आ गई होगी कि YouTube क्या है Youtube का ऑनर कौन है और इसका निर्माण किसने किया। अगर फिर भी आपका यूट्यूब से सम्बंधित कोई सवाल या डाउट है तो आप हमसे बिल्कुल निश्चिन्त होकर के कॉमेंट सेक्सन के माध्यम से पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जबाव देने की पूरी कोशिश करेंगे।

और अगर आपका कोई ऐसा दोस्त हो जो आपसे हर रोज YouTube के बारे में पूछता हो कि भाई Youtube का मालिक कौन इसे किसने बनाया है तो आप अपने उस दोस्त को भी इसे शेयर कर सकते हैं शेयर करने में आपका कुछ भी नहीं जाता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। (धन्यवाद)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button