Make Money Online

CashKaro App Se Paise Kaise Kamaye? (2 बेस्ट तरीके)

Cashkaro से पैसे कमाने के 2 बेस्ट तरीके

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस लेख मे जिसमे हम आपको बतायेगे कि घर बैठे Cashkaro App Se Paise Kaise Kamaye? कैशकरो से पैसे कमाने के 2 तरीके, इस पोस्ट में आपको CashKaro App से पैसे कमाने से जुडी पूरी जानकारी मिलने वाली है. इसलिए आप इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक लास्ट तक पूरा पढिये।

आज के समय में पैसो की किसे जरूरत नहीं है, आज हर व्यक्ति को पैसो की आवश्यकता है जिसका मुख्य कारण यह है की हमारे देश में बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है जिससे वर्तमान में ज्यादातर पढ़े लिखे नौजवान लोग अपने घर बेरोजगार बैठे रहते हैं और इंटरनेट पर हर दिन पैसे कमाने के तरीके सर्च करते रहते हैं।

तो दोस्तों अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि हम इस लेख में एक ऐसी App के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं और इसके अलावा आप इस एप्प से शॉपिंग करके भी अच्छा खासा पैसा अर्न कर सकते है।

वर्तमान समय में Shopping करना किसे पसंद नहीं शॉपिंग करना आज हर किसी का पेशन बन चुका है लेकिन हम सब यह बात अच्छे से जानते हैं कि शॉपिंग करने के लिए हमे सबसे पहले पैसो की जरूरत होती है लेकिन हमारे पास पैसे ना होने के कारण हम अच्छे से खरीददारी नहीं कर पाते है।

हालांकि ऐसा नहीं है कि हम Shopping नहीं करते है हम आप अपने जीवन में ज्यादा नहीं तो साल में एक दो बार तो शॉपिंग करते ही हैं लेकिन हमे उस shoping में एक भी पैसे नहीं मिलते है। तो ऐसी को देखते हुये आज के इस लेख में मैं आपको कैशकरो एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हूँ जिसके द्वारा आप Shoping करके पैसा कमा सकते हो।

तो दोस्तो आपका अधिक समय वेस्ट न करते हुए शुरू करते हैं आज की इस हेल्पफुल प्रोसेस को जिसमे आप Cashkaro के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानोगे। इस article में हम Cashkaro App क्या है, कैशकरो से पैसे कमाए, कैशकरो एप्प काम कैसे करता है और कैशकरो एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करे इस लेख में पूरी जानकारी प्रदान की गयी है।

इन्हे अवश्य देखे –

Whatsapp से पेसे केसे कमाए 5 बेहतरीन तरीके 

घर बैठे स्मार्टफोन से पैसे कमाने के 9 बेस्ट तरीके 

भारत की 10 सबसे बड़ी कंपनियों के बारे में जानिए

CashKaro App क्या है

साथियो कैशकरो एक ऐसा एप्प है जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन अच्छा खासा पैसा कमा सकते है, इसके अलावा cashkaro से आप शॉपिंग करके भी पैसे कमा सकते हो। तो कुल मिलाकर कैशकरो एक शॉपिंग साइट है जो Amazon, Flipkart, mantra, Big Bazaar इत्यादि जैसी दुनिया की बहुत सी बड़ी बड़ी E-Comers कंपनियों के प्रोडक्ट्स खरीदने पर कैशबैक देता है।

Cashkaro एक पूर्ण भारतीय कंपनी है जिसे साल 2013 में शुरू किया गया था जिसके 3 साल बाद यानी की सन 2016 मे इस App में रतन टाटा ग्रुप इंडस्ट्रीज ने इस एप्प पैसे लगाए थे जिसके बाद यह कैशकरो एप्प और भी अधिक आगे बढ़ गया और इसकी इंगेजमेंट भी बढ़ गयी थी।

कैशकरो पूरी तरह से एक Indian Shopping साइट है जो अन्य दूसरी बड़ी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के Product अपने द्वारा सेल करवाती है. चूकि कैशकरो सभी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ एक हिस्सेदारी/पार्टनरशिप वेश पर काम करता है।

यह भारतीय एप्प होने के अलावा एक सेफ एन्ड सिक्योर अप्प भी है, वहीं अगर हम इस App के यूजर्स की बात करे तो वर्तमान समय में इस कैशकरो एप्लीकेशन के यूजर्स 10 Million यानी की 1 करोड़ से भी ज्यादा है।

आप सभी को बता दे की इस App की स्थापना स्वाति भार्गव और रोहन दोनों ने एक साथ मिलकर सन 2013 मे करी थी जो मौजूदा दौर में इंडिया की सबसे बड़ी कैशबैक कूपन कंपनी बन चुकी है।

इस App की दो सबसे अच्छी खास बाते है जिसमे सबसे पहली बात तो यह है कि आप इसमें 1 हजार से भी अधिक शॉपिंग वेबसाइट/एप्प का यूज कर सकते है और उनसे Shopping करके आसानी से कैशबैक के माध्यम से पैसे कमा सकते हो।

दूसरी बात यह है कि जब आपके इस App में 250 से ज्यादा पैसे हो जाते हैं तो आप उन पैसों को आसानी से अपने Paytm Wallet, UPI आदि के माध्यम से निकाल सकते हो। साथियो अभी तक आपने Cashkaro App क्या है इस बारे में जाना है तो आइये अब आगे जानते हैं इस Cashkaro Shopping App Se Paise Kaise Kamaye.

CashKaro App Se Paise Kaise Kamaye

साथियो इस ऐप से पैसे कमाना बहोत ही आसान है बस आपको थोड़ा सा इस App के बारे में समझना होगा। Cashkaro shopimg ऐप है जिसे मेने ऊपर भी बताया है, अगर आप इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो आप इससे पैसे कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको इस पोस्ट को लास्ट तक कम्पलीट पूरा पढ़ना होगा।

कैशकरो अपने यूजर्स को पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन ऑप्शन देता है जिसमे आप Amazon, Flipkart, mantra जैसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों से कैशकरो एप्प के जरिये शॉपिंग करके कैशबैक के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Cashkaro App से जरिए दुनिया की बड़ी बड़ी E-Comers कम्पनियो के प्रोडक्ट्स खरीदकर कशबैक के द्वारा पैसे कमाने के लिये आपको किसी भी चीज की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अलावा दोस्तों इससे पैसे कमाने के 2 बेहतरीन तरीके हैं तो आइये उनके बारे में जानते है।

Cashkaro App से पैसे कमाने के तरीके

दोस्तो कैशकरो एप्लीकेशन से पैसे कमाने के वैसे तो कई सारे तरीके हो सकते हैं लेकिन हम आपको सिर्फ इस app से पैसे कमाने के 2 प्रमुख तरीके बताने जा रहे हैं जिनसे आप आसानी के साथ कैशकरो एप्प से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं तो आइये जानते हैं उन 2 बेस्ट तरीको के बारे में जिनके द्वारा Cashkaro Application से पैसे कमाए जा सकते हैं।

  • कैशकरो पर शॉपिंग करके
  • कैशकरो को रेफर करके

साथियो इस एप्लीकेशन से पैसे कमाने के ये 2 तरीके है आइये अब इन दोनों तरीको को नीचे विस्तार से समझते हैं।

Cashkaro से शॉपिंग करके पैसे कैसे कमाये

दोस्तों कैशकरो एप्प से शॉपिंग करके पैसे कमाना बहोत ही आसान है जैसा की हमने इस लेख के शुरू में बताया है की कैशकरो एक शॉपिंग ऐप/साइट है जिसमे हम आप 1500 से भी अधिक ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे – Amazon, Flipkart, Big Bazaar, Mantra आदि कम्पनियो के प्रोडक्ट आसानी से खरीद सकते हैं।

साथियो इसमें इतना ही नहीं अगर हम आप कैशकरो के माध्यम से इन 1500 कंपनियों के किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते हैं तो उसमे हमे कैशबैक दिया जाता है जिससे आप शॉपिंग करके पैसे कमा सकते हो।

तो अगर आप cashkaro app से शॉपिंग करके पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिये आपको Cashkaro App में रजिस्टर करना होगा मतलब की Account बनाना होगा जिसके बारे में हम नीचे चर्चा करेंगे।

जब आप इसमें अपना अकाउंट बना लेते हैं रजिस्टर हो जाते हैं तो इसमें आपको बहुत सारी बड़ी बड़ी शॉपिंग कंपनियां दिखेगी तो आप जिस Company से शॉपिंग करना चाहते हैं उस पर क्लिक करिये और वहां शॉपिंग करिये।

तो जब आप किसी भी कंपनी पर click करते हैं तो आप डायरेक्ट उस कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं जहाँ आप किसी भी Product को खरीद सकते हो. जैसे ही आप किसी Product को खरीद लोगे और जब आप उसका पेमेंट कर दोगे तो आपको कैशबैक के रूप में कुछ पैसे मिलते है जो पैसे आपके कैशकरो वॉलेट में जमा कर दिए जाते है।

Cashkaro से रेफर के माध्यम से पैसे कैसे कमाए

साथियो इस तरीके से Cashkaro App Se Paise कमाना सबसे आसान है. रेफर करके पैसे कमाने का ये तरीके कैशकरो से पैसा कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है, इस तरीके में आपको किसी भी Product को खरीदने की आवश्यकता नहीं है।

अगर आप इस तरीके से पैसे कमाने की सोच रहे हैं तो उसके लिए आपको अपने मोबाइल फ़ोन में कैशकरो एप्प को डाउनलोड करके उसमे रजिस्टर करना होगा। तो जब आप इस App में सफलता पूर्वक लॉगिन हो जाते है तो आपको Refer and Earn के ऑप्शन पर विजिट करना होगा।

जब आप कैशकरो ऐप में Refer and Earn के ऑप्शन पर पहुंच जाओगे तो वहां पर आपको एक रेफरल लिंक दिखेगा तो आप उस रेफरल लिंक को कॉपी करके लोगों के साथ शेयर कर सकते है।

आप सभी को बता दे कि यह रेफरल लिंक आपको उन लोंगो के साथ Share करनी है जो कैशकरो एप्प का उपयोग करना चाहता है और उससे पैसे कमाना चाहता है। तो आपने जिस भी व्यक्ति को अपने कैशकरो अकाउंट की रेफरल लिंक शेयर की अगर वह व्यक्ति आपके द्वारा शेयर की गयी लिंक के माध्यम से डाउनलोड करना है और उसमे Account बनाता है तो आपको पैसे मिलते हैं।

तो दोस्तों इस एप्प की लिंक के द्वारा आपने जिस भी व्यक्ति को इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करवाया और उसमे अकाउंट बनवाया तो वह व्यक्ति कैशकरो एप्प जितनी भी कमाई करेगा उसका 10 प्रतिशत कमाई का हिस्सा आपको मिलेगा।

साथियो इस तरह से आप रेफर के माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो बस कोशिश यह करनी है कि आपको ज्यादा से ज्यादा लोगों को रेफर करना है जिससे आप ज्यादा पैसा कमा सके.

Cashkaro App को Download कैसे करे

दोस्तों इस एप्प को डाउनलोड करना बहोत ही आसान है बस इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाना है और वहां पर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करके Cashkaro App लिखकर के सर्च करना है।

तो जैसे ही आप कैशकरो लिखकर सर्च करते है तो आपके सामने यह App सबसे ऊपर आ जाता है जहाँ से आप इसको आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

Cashkaro App में Account कैसे बनाए

अगर आप इस एप्प में अकाउंट बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस Application को डाउनलोड करना होगा जिसके बारे में मेने ऊपर बता दिया है कि कैसे इस कैशकरो ऐप को Download किया जाता है।

फिलफाल हम बात कर रहे हैं इसमें Account बनाने की तो दोस्तो उसके लिये आपको एक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी की आवश्कयता पड़ेगी जो आपके पास पहले से ही होगी तो आइए जनते हैं कैसे इस एप्प में रजिस्टर करते है। हमने नीचे कुछ स्टेप लिखे हैं जिन्हे आप ध्यान पूर्वक पढ़े –

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है जो की आपने कर ही लिया होगा। Download कर लेने के बाद आप इसे ओपन करेंगे तो आपको नीचे की तरफ दो ऑप्शन दिखेंगे जिसमे पहला ऑप्शन SING IN का होगा और दूसरा ऑप्शन JOIN FREE होगा।

तो आपको दूसरे वाले Join Free के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके साथ साथ आपको इसी में एक वीडियो भी दिखेगा जिसे ओपन करके आप कैशकरो के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

स्टेप 2 – जैसे ही आप ज्वाइन फ्री के ऑप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने Account Create करने का पेज ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपना Full Name, Email Address, Mobile Number, Referral Code इन सब के अलावा एक अच्छा और स्ट्रांग Password भी बनाना है।

इतना सब करने के बाद फिर आपको नीचे Get OTP के बटन पर क्लिक कर देना है, जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा तो आपको उस ओटीपी को उसमे डाल देना है और वेरीफाई कर देना है।

स्टेप 3 – यह सब करने के बाद आप कैशकरो ऐप में इंटर हो जाओगे मतलब की आपका Cashkaro App में Account बन जायेगा और फिर आप इस अप्प का यूज करके अच्छा खासा पैसा अर्न कर सकते हो।

Conclusion

दोस्तो हम आशा करते हैं कि आज का यह Cashkaro App Se Paise Kaise Kamaye का लेख आप सभी को पसंद आया होगा। इस पोस्ट में हमने कैशकरो शॉपिंग एप्प से पैसे कमाने के 2 बेस्ट तरीके बताये जिनके द्वारा आप आसानी के साथ अच्छा खास पैसा कमा सकते हैं।

तो यदि आपका अभी भी Cashkaro App Se Paise Kaise Kamaye इससे सम्बंधित कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमारे साथ जरूर शेयर कीजिये हम आपके कमेंट को पढ़कर आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिस करेंगे।

अगर आप सभी को आज का या आर्टिकल अच्छा लगा हो और इसमें कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इस पोस्ट को अपने सभी जान पहचान के लोगों के साथ जरूर शेयर करे ताकि वे भी इस पोस्ट को अच्छे से पढ़कर कैशकरो ऐप से पैसे कमा सके. धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button