BusinessSarkari Yojana

CSC सेंटर कैसे खोले 2024 में | जानिए पूरी जानकारी

CSC Center Kaise Khole

हेल्लो दोस्तो स्वागत है आप सभी प्रिय पाठकों का आज के इस लेख में जिसमे आप जानेंगे की CSC सेंटर क्या है एवं CSC Center Kaise Khole. और सीएससी सेन्टर स्टार्ट करने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता पड़ती है।

ग्रामीण छेत्रों मे जन सेवा केन्द्र यानि की कॉमन Service Center चलाकर रोजगार प्राप्त करने वालों की संख्या बहुत ज्यादा हो चुकी है इस Business के द्वारा आप अपने ग्राहकों को कई प्रकार की Online Services देकर हर दिन एक अच्छी खासी कमाई आसानी से कर सकते हो।

तो ऐसे में अगर आप ये नहीं जानते हो की CSC Center Kaise Khole तो इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल जायेगा. CSC सेंटर से जुडी पूरी जानकारी के बारे में आपको बताया जाएगा बस इसके लिए आपको सिर्फ अपने 10 मिनिट निकाल कर इस आर्टिकल को अच्छे से ध्यान पूर्वक पढ़ना है। तो आइये साथियो सबसे पहले जानते हैं की सीएससी सेन्टर क्या होता है।

CSC सेन्टर क्या है

वर्तमान समय में CSC Center एक बहुत ज्यादा इस्तमाल किये जाने वाली व्यवस्था है जिसमे अनेकों काम किये जाते है. आज से कुछ वर्ष पहले CSC सेंटर लेना बहुत आसान हुआ करता था। लेकिन अब इसके लिये आपको बहुत सी प्रोसेस को कम्पलीट करना होगा तभी आप इसे ले पाओगे.

सीएससी एक सरकारी पोर्टल है जिसका इस्तमाल करके आप किसी भी सरकारी डाक्यूमेंट्स को आसानी से निकाल सकते हैं जैसे – आधार कार्ड, पेन कार्ड, समग्र आईडी, आयुष्मान कार्ड एवं e-Shram Card आदि सभी प्रकार के सरकारी दस्तावेज आसानी के साथ निकाल सकते हैं।

इसके साथ साथ आप प्रीमियम कलेक्शन सर्विस भी प्रोवाइड कर सकते हो जैसे – पेंसन सर्विस, IRCTC, एयर एन्ड बस सर्विस, मोबाइल, DTH रिचार्ज, एग्रीकल्चर सर्विस जैसे कि किसान कार्ड और दूसरे 170 से अधिक सर्विस आप अपने Custumers को प्रोवाइड कर सकते हो.

इसकेअलावा आप खुद का एक बैंक ब्रांच भी शुरू कर सकते हैं एक गवरमेंट वैरीफाई इंसोरेंस एजेंशी का भी काम कर सकते हैं, खुद का कम्प्यूटर कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते है जिसमे आप अपने स्टूडेंट को गवरमेंट वैरीफाई कम्प्यूटर कोचिंग सर्टीफिकिट दे सकते हैं. आपको बता दे की ग्राहकों को इस तरह की सर्विस प्रोवाइड करने पर गवरमेंट आपको अच्छा सा कमीशन देती है जो अलग अलग सर्विस पर डिपेंड करता है। तो आइए दोस्तो अब आप जानोगे की सीएससी सेंटर शुरू कैसे करें.

CSC Center Kaise Khole

CSC सर्विस सेंटर शुरू करने के लिये आपको सबसे पहले सीएससी Digital Seva की Official Website पर जाकर के www.csc.gov.in ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होता है. जब आपका आवेदन सत्यापित हो जाता है तो फिर आप CSC सेन्टर खोल सकते हैं।

सीएससी सेंटर शुरू करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पेन कार्ड, पासपोट साइज फोटो, केंसल चैक, पुलिस वैरीफिकेशन नॉट और TEC सर्टिफिकेट होना चाहिए. अब आप सोच रहे होंगे की ये TEC Certificate क्या होता है. तो मैं आप सभी की जानकारी के लिये बता दूँ की TEC Certificate और पुलिस वैरीफिकेशन नोट कैसे और कहाँ से लाएं.

पुलिस वैरीफिकेशन नोट के लिए आपको नजदीकी पुलिस स्टेशन जाना है जहाँ पर पुलिस इंस्पेक्टर फ्री मे आपको csc सेंटर शुरू करने के लिए एक नोट देगा जो आगे जाकर आपको अपलोड करना होता है और दूसरा टीईसी सर्टिफिकेट, इसके लिए आपको www.cscentrepreneur.in के पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्टेशन करवाना पड़ेगा तभी आपको ये सर्टिफिकेट मिलेगा।

रजिस्टेशन के बाद आपको 1479 रुपये की एग्जाम फीस देनी पड़ेगी फीस देने के बाद आपको ID और पासवर्ड मिलेगा जिसको लॉगिन करके आपको असिस्मेंट और थ्रेडीकरानी होती है पीडीऍफ़ और असिस्मेंट आपको वीडियो में मिलेंगे असिस्मेंट की स्टर्डी करने के बाद आपको एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ेगा जो बहुत ही सरल होता है।

आप एनिमिशन video देखकर के आसानी से पास कर सकते हैं और जैसे आप एग्जाम पास कर लेते हो तो तुरंत ही आपको TEC Certificate मिल जाएगा जब आपको TEC सर्टिफिकेट मिलेगा तब आपको register.csc.gov.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है और BLE रजिस्टेशन पर अपना csc रजिस्टेशन करवाना है रजिस्टेशन के बाद आपको एप्लीकेशन नंबर मिलेगा जिसे आप संभाल कर रखेंगे है. तो इस प्रकार से आप आसानी से csc सेंटर खोल सकते है।

CSC Center खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

CSC के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की आयु 18 साल से अधिक होना चाहिए

आवेदक का Bank Account वेरीफिकेशन के लिये आपके पास एक कैंसिल चैक होनी चाहिए

आवेदक का Mobile Number और Email ID आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए

आवेदक का नाम आधार कार्ड एवं पेन कार्ड और बाकी अन्य सभी दस्तावेजों में एक जैसा होना चाहिए

आवेदक के पास एक सेविंग या करेंट एकाउंट होना बहुत जरूरी है।

आवेदक की दो पासपोर्ट साइज की Photo होनी चाहिए

जहां आप CSC Center खोल रहे हैं वहां की Location बिल्कुल स्पष्ट दिखनी चाहिए

हम उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा बतायी गयी जानकारी CSC Center Kaise Khole आपको बहुत पसंद आयी होगी जिसे पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा की csc सेंटर खोलने के लिये क्या क्या प्रोसेस होती है. यदि आपका इस टॉपिक से संम्बन्धित कोई सवाल या डाउट है तो अपनी राय कॉमेंट में जरूर लिखें हम आपके सवाल का जबाब देने की पूर्ण कोशिश करेंगे धन्यवाद

Read More –

वन टाइम पासवर्ड के बारे में पूरी जानकारी जानिए यहाँ से 

पटवारी कैसे बने जानिए हिंदी में पूरी जानकारी 

MP Online शॉप केसे खोले? जानिए सम्पूर्ण जानकारी यहां से

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button