Cricket

CSK vs GT चैन्नई सुपर किंग्स जीता फाइनल मैच

CSK vs GT Final Match

दोस्तो जैसा की हम सभी को मालूम है TATA IPL 2023 का फाइनल मैच CSK vs GT के बीच 28 मई को शाम 7:30 बजे से खेला जाना था लेकिन बारिश के चलते फाइनल मैच को पोसपोंड कर दिया गया था जिसके बाद 29 मई को टूर्नामेंट के निर्धारित समय शाम 7:30 बजे से शुरू हुआ।

मैच शुरू होने के पहले चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस दोनों टीमों के कप्तान मैदान में टॉस के लिए गए और चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने Toss जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

GT की बैटिंग

मैच 7:30 बजे से शुरू हुआ गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से ओपनिंग करने आये इस टूर्नामेंट के सबसे सफल ऑरेंजकेप होल्डर बल्लेबाज शुभमन गिल और उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर गुजरात टीम के विकिट कीपर रिद्धिमान साहा।

दोनों खिलाड़ियो ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुवात दी जिसमे शुभमन गिल ने महज 19 गेंदों मे 39 रनो की पारी खेलकर अपना विकिट गवाया वहीँ दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 39 गेदो में शानदार अर्धशतकीय पारी खेली उन्होंने 39 गेदो में शानदार 54 रन बनाएं।

फिर इसके बाद GT की तरफ से बल्लेबाजी करने आये साईं सुदर्शन जिन्होंने 33 गेदो में अपना अर्धशतक पूरा किया फिर इसके बाद इन्होने अपने बैटिंग स्ट्राइक रेट को बढ़ाया और अर्धशतक के बाद मात्र 14 गेदो में 45 रन बना डाले।

साई सुदर्शन ने महज 47 गेदो में शानदार 96 रनो की पारी खेली जिसमे उन्होंने 8 चौके और 6 गगन चुम्भी बेहतरीन छक्के लगाए और अपनी टीम को 214 रनो के स्कोर पर पहुंचाया और CSK टीम को 215 रनो का लक्ष्य दिया।

CSK की बैटिंग

चेन्नई टीम को मिला 215 रनो का बड़ा लक्ष्य का पीछा करने उतरे ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ और डेविन कॉनवे, जेसे ही पारी का पहला ओवर लेकर आए टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहली दो गेदो पर कोई रन दिया।

लेकिन जब शमी ने जब अपने और टीम के पहले ओवर की तीसरी गेंद डाली तो ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार ड्राइव के रूप में चौका मार दिया फिर इसके बाद बारिश आई और खेल में रुकावट भी आ गयी थी, जैसे तैसे बारिश रुकी तो चैन्नई को लक्ष्य मिला 15 ओवर में 171 रनो का।

बारिश के बाद मैच फिर शुरू हुआ और ऋतुराज गायकवाड़ और डेविन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने पॉवरप्ले मे बिना विकिट खोयं 4 ओवर में 52 रन बना डाले।

इसके बाद गुजरात टाइटंस टीम की ओर से 7वां ओवर लेकर नूर अहमद इन्होने चैन्नई की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे ऋतुराज गायकवाड़ को 26 रनो के स्कोर पर राशिद खान के हाथो कैच करा कर आउट करा दिया और इसी ओवर की लास्ट गेंद पर डेविन कॉनवे को भी मोहित शर्मा के हाथो कैच कराकर 25 गेदो में 47 रन पर आउट कर दिया।

चैन्नई सुपर किंग्स टीम के जब दोनों ओपनर बल्लेबाज एक ही ओवर मे आउट हो गए तो फिर बल्लेबाजी के लिये आए शिवम् दुबे और अजिंक्या रहाणे, इन दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को जीत की ओर ले गए।

हालांकि गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से पारी का 11वां ओवर लेकर आये मोहित शर्मा इन्होने चेन्नई की तरफ से शानदार बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्या रहाणे को 27 रनो के स्कोर पर आउट कर दिया।

अजिंक्या रहाणे के आउट होने के बाद बेटिंग के लिये आए अम्बाती रायडू इन्होने अपना दम ख़म दिखाया और 8 गेदो में 19 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पंहुचाकर मोहित शर्मा के ओवर में उन्ही को कैच देकर आउट हो गए।

अम्बाती रायडू के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए आये चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन्होने पहली ही गेंद पर मोहित शर्मा के ओवर में डेविड मिलर को कैच दे दिया और 0 के स्कोर पर आउट हो गये।

अब बल्लेबाजी करने आये रविंद्र जडेजा मैच का आखिरी ओवर रन 13 और स्ट्राइक पर शिवम् दुबे लास्ट ओवर Mohit Sharma के द्वारा डाला जा रहा था जिसकी शुरुवाती चार गेदो पर पर सिर्फ 3 रन मिले और लास्ट 2 गेदो पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रनो की आवश्यकता थी।

स्ट्राइक पर थे रविंद्र जडेजा जब मोहित शर्मा ने आखिरी ओवर की 5वीं गेंद डाली तो जडेजा ने सामने की तरफ छक्का लगा दिया और अब आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे और जडेजा ने ओवर की लास्ट बॉल पर चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार चैंम्पियन बना दिया।

TATA IPL 2023 का फाइनल कौन सी टीम ने जीता

दोस्तों टाटा आईपीएल 2023 का फ़ाइनल मैच बहोत ही मजेदार और रोमांचक हुआ जिसका रिजल्ट क्रिकेट प्रेमियों को लगभग तीन दिन मे मिला। आप सभी को बता दे साल 2023 के TATA IPL Final मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 5 Wicket से जीता। CSK vs GT

इन्हे भी पढ़िए –

TATA आईपीएल 2023 मे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Top 10 बल्लेबाजो की List देखे

TATA IPL 2023 में सबसे अधिक Wicket लेने वाले टॉप 10 गेदबाजो की लिस्ट देखे

आईपीएल 2023 का सबसे महंगा खिलाडी कोन है? जानिए टॉप 10 महंगे खिलाड़ियों को

IPL मे खेलने वाली सभी टीमों के मालिक कोन है? जानिए सभी टीमों के मालिक के बारे में

CSK vs GT Final Match

साथियो आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जिसे देखने के लिये हम सब क्रिकेट प्रेमी अपना काम काज भी छोड़ देते हैं और जब IPL फाइनल मैच देखने की बात आती है तो उसे हम केसे छोड़ सकते हैं।

दोस्तों जेसा की हम सभी को पता होगा TATA आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाना था लेकिन बारिश के चलते मैच को अलगे दिन के लिये पोसपोंड कर दिया गया था जिस वजह से आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला गया जिसमे गुजरात टाइटंस टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चैन्नई सुपर किंग्स को 215 रनो का लक्ष्य दिया।

लेकिन दोस्तों फ़ाइनल मैच की जब दूसरी पारी शुरु हुई तो बारिश ने मैच मे रुकावट डाली जिस वजह से DLS Method के चलते चेन्नई को 15 ओवर में 171 रनो का टारगेट मिला और CSK ने इस Target को 5 Wicket से प्राप्त कर लिया।

तो दोस्तो आप को बता दे TATA IPL 2023 का Final मैच चैन्नई सुपर किंग्स ने जीता है जिसमे प्लेयर ऑफ द मैच का किताब डेविन कॉनवे को मिला, इन्होने इस मैच मे शानदार 25 गेदो में 47 रनो की पारी खेली है। CSK vs GT Final

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button