CricketLife Style

T20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज [2023 में]

T20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बेस्टमैन कौन है?

T20 में सबसे अधिक रन किसके हैं – वर्तमान समय में टी-20 क्रिकेट सबसे अधिक पसंद किये जाने वाला फॉर्मेट है जिसकी सबसे बड़ी व अहम वजह यह है कि इस फॉर्मेट मे हर खिलाड़ी अपने ताबड़तोड़ अंदाज से जमकर रन वरसाता है जिसमे किसी भी बल्लेबाज के द्वारा दर्शकों को चौके और छक्के देखने को मिलते हैं।

हालांकि आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि T20 Cricket में बहोत से बल्लेबाज मौजूद है जिन्हे मौका मिलते ही वो इस फॉर्मेट मे अपने बल्ले से जमकर रन वरसाते हैं जिसके दौरान वे बहुत सारे चौके छक्के भी लगाते है।

लेकिन क्या आप में से किसी को भी ये पता है की टी20 फॉर्मेट मे सबसे अधिक रन किस खिलाड़ी ने बनाए अगर नहीं पता तो कोई बात नही हम आपको इस लेख मे T20 क्रिकेट फोर्मेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं।

यदि आप इस Intrasting व यूजफुल जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे साथ इस आर्टिकल में लास्ट तक बने रहना होगा तभी आप सभी को इस पूरी जानकारी के बारे पता लगेगा।

दोस्तो जब से Cricket Histry में टी20 क्रिकेट का शॉर्ट फोर्मेट आया है तब से सभी क्रिकेट प्रेमियों को Cricket के प्रति और भी अधिक लगाव आ गया है। T20 को इतना अधिक पसंद किए जाने सबसे अहम एवं बड़ी वजह यह है की इस फोर्मेट मे बल्लेबाज बहुत तेज गति से रन बनाते हैं जिसमे चौके छक्के भी काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं. यही कारण है कि आज सबसे ज्यादा T20 फोर्मेट को ही पसंद किया जा रहा है।

टी20 फॉर्मेट के बारे में कुछ महत्वपूर्ण शब्द

T20 क्रिकेट तमाम अनिश्चिंताओ का खेल है जिसमे कभी भी कोई भी खिलाड़ी कब मैच को पलट दे इसके बारे में किसी भी अंदाजा नहीं होता है. इस Formet मे कब कौन सी Team किस टीम पर भारी पढ़ जाये इसका किसी भी क्रिकेट फैन का कोई अंदाजा नही होता है।

क्योंकि टी20 में पूरे मैच को पलटने के लिये एक ही ओवर काफी होता है जो प्योर Match का रंग बदलकर रख देता है इसी वजह से हम इस खेल को अनिश्चिंतता का गेम कहते हैं।

हालांकि की दोस्तों क्रिकेट को शुरू हुए काफी समय हो चुका है लेकिन क्रिकेट के इस शॉर्ट फॉर्मेट T20 को सन 2006 में शुरू किया गया था चूकि इससे पहले क्रिकेट में ODI एवं Test फोर्मेट ही होते थे जो आज भी चलते हैं लेकिन समय को देखते हुए ICC ने टी20 Cricket फोर्मेट की शुरुआत भी कर दी जिसे वर्तमान मे पूरी दुनिया के क्रिकेट प्रेमी लाइक करते हैं।

आपने अक्सर ये देखा होगा कि वर्तमान जब 50-50 ओवर्स एवं Test फोर्मेट का क्रिकेट खेला जाता है तो लोग इसे बहुत कम देखना पसंद करते हैं लेकिन जब 20-20 ओवर्स का खेल खेला जाता है तो लोग अपने काम काज को छोड़कर टीवी के सामने बैठ जाते हैं।

टी20 के इस फॉरमेट को सबसे अधिक लोकप्रिय बनाया आईपीएल ने जब भारत देश में IPL की शुरुआत हुई तभी से लोग T20 गेम को बहुत ज्यादा पसंद करने लगे हैं। तो आइये साथियो जानते है टी20 के उन टॉप 10 खिलाड़ियों के बारे मे जिन्होंने इस फोर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

T20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

  1. रोहित शर्मा (भारत) – मैच136, रन 3620
  2. विराट कोहली (भारत) – मैच104, रन 3584
  3. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) – मैच121, रन 3497
  4. पॉल स्टिरलिंग (आयरलैंड) – मैच114, रन 3011
  5. एरॉन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – मैच92 रन 2855
  6. बाबर आजम (पाकिस्तान) – मैच78, रन 2719
  7. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) – मैच91 रन 2684
  8. मोहम्मद हफीज (पाकिस्तान) – मैच119, रन 2514
  9. योन मॉर्गन (इंग्लैंड) – मैच115, रन 2458
  10. शोएब मलिक (पाकिस्तान) – मैच124, रन 2435

ये है Top 10 खिलाड़ियों की सूची जिन्होंने क्रिकेट के इस छोटे फोर्मेट मे सबसे ज्यादा बनाये हैं आइये इनके बारे में नीचे विस्तार से समझते हैं।

रोहित शर्मा

Rohit Sharma भारतीय टीम के एक सफल ओपनर बेस्टमैन और कप्तान है जिन्होंने टी20 क्रिकेट में बहुत से Records बनाये हैं जो इस प्रकार है – रोहित शर्मा ने t20 में 35 गेंदो मे शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, इसके अलावा रोहित के नाम T20 अंतराष्ट्रीय फॉरमेट मे 4 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी है जिसे अभी तक कोई भी खिलाडी तोड़ नहीं पाया है।

हालांकि रोहित के नाम वनडे क्रिकेट मे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं जैसे की ODI में तीन दोहरे शतक शायद ही आने वाले समय में ऐसा कोई बल्लेबाज हो जो रोहित के इन रिकार्ड्स को तोड़ सके.

Rohit ने सन 2007 में अपना टी20 डेब्यू किया था जिन्होंने अभी तक कुल 136 मैच खेल चुके हैं जिसमे उन्होंने 3620 रन बनाये। टी20 में इनका एक मैच में सर्वाधिक स्कोर 118 रन है जो श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।

विराट कोहली

दोस्तों इनके बारे में आज कौन नहीं जनता है कोहली भारत में ही नहीं बल्कि विदेशो में भी काफी अधिक लोकप्रिय खिलाड़ी हैं. बता दे की कोहली ने अपने T20 करियर की शुरुआत सन 2010 को करि थी जिसके बाद विराट ने कभी भी इस फॉर्मेट में पीछे मुड़कर नहीं देखा।

T20 में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज कौन कौन है?

Virat Kohli ने अपने टी20 कैरियर मे टोटल 104 मैच खेले हैं जिसमे इन्होने 3584 रन बनाये विराट का इस फ़ॉर्मेट में एक मैच मे सबसे अधिक स्कोर नोट आउट 122* रन है. जो उन्होंने Asia Cup 2022 मे अफगानस्तान के खिलाफ बनाया था।

बता दे कि विराट कोहली ने इस मैच मे लोकेश राहुल के साथ ओपन करते हुए पहले विकिट के लिये 119 रनो की शतकीय साझेदारी की थी, विराट कोहली के लिये ये मैच बहुत ही खास मेच था क्योंकि एशिया कप 2022 के इस मैच मे उन्होंने अपना पहला T20 इंटरनेशनल शतक जड़ा था।

मार्टिन गप्टिल

Martin Guptill ने अपने T20 करियर की शुरुआत सन 2009 में करी थी जिन्होंने अभी तक कुल 121 मैच ही खेले हैं जिसमे गप्टिल ने 3497 रन बनाये है. मार्टिन गप्टिल का T20 करियर मे हाईएस्ट स्कोर 105 रन है। गप्टिल न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के एक ओपनर बल्लेबाज है जो अपनी बैटिंग से किसी भी गेंदबाज के हौसले पस्त कर देते हैं।

पॉल स्टिरलिंग

इन्होने अपने करियर की शुरूआत साल 2009 को की थी जिससे अभी तक इनने सिर्फ 114 मैच ही खेलें है जिसमे इन्होने कुल 3011 रन बनाये है इनके बल्ले से एक मैच में बनाया गया सर्वाधिक स्कोर 115* रन है. आप को बताना चाहेंगे कि ये एक ऐसी टीम के खिलाडी है जो अभी तक ज्यादा बड़ी टीम नहीं मानी जाती है उस टीम का नाम आयरलैंड है।

एरॉन फिंच

एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान व विस्फोटक बल्लेबाज हैं फिंच ने अपने कॅरियर की शुरूआत वर्ष 2011 को करी थी जिससे अभी तक फिंच कुल 92 मैच ही खेल पाए हैं।

हालाँकि इन 92 मैचों मे इनके बल्ले से 2855 रन निकले हैं जिसमे उनका एक मैच मे सर्वाधिक स्कोर 172 रन है। आपको बता दे कि एरॉन फिंच का ये टी20 में एक मैच मे 172 रन का स्कोर इस फॉर्मेट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे अधिक स्कोर है।

बाबर आजम

Babar Azam पाकिस्तान टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक इसके साथ साथ बाबर पाकिस्तान टीम के कप्तान भी है. बाबर ने अपने टी20 कैरियर की शुरुआत वर्ष 2016 की करि थी. Babar Azam ने अभी तक सिर्फ 78 मैच ही खेले हैं जिसमे उनके बल्ले से 2719 रन निकले है. इनका एक मैच में 122 रन हाइएस्ट स्कोर है।

डेविड वार्नर

वार्नर ने अपने T20 करियर को सन 2009 में प्रारम्भ किया था जिससे अभी तक ये महज 91 मैच ही खेल सके हैं डेविड वार्नर ने इन 91 मैचों मे 2684 रन बनाये जिनका हाईएस्ट स्कोर नॉट आउट 100* रन है।

मोहम्मद हफीज

मोहम्मद हाफिज एक पाकिस्तानी खिलाडी हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2006 को ही कर दी थी, हफीज ने अभी तक सिर्फ 119 मैच खेले हैं जिसमें उनने 2514 रन बनाए, जिनका एक मैच में सर्वाधिक स्कोर नोट आउट 99* रन है।

योन मॉर्गन

मॉर्गन इंग्लैंड टीम के कॅप्टन होने के साथ साथ उस टीम के एक बेहतरीन बल्लेबाज भी है योन मॉर्गन ने अपने T20 करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी Morgan ने अभी तक टोटल 115 मैच खेले हैं जिसमें उनने 2458 रन बनाएं है आपको बता दें कि मॉर्गन का हाईएस्ट स्कोर 91 रन है।

शोएब मलिक

इस लिस्ट में दसवें नंबर पर आते हैं पाकिस्तान टीम के ऑलराउंड बेस्टमैन शोएब मलिक जिन्होंने अपने करीयर सन 2006 में आरम्भ किया था, शोएब अभी तक कुल 124 टी20 मैच खेल चुके जिसमे उनके बैट से 2435 रन निकलें हैं. इनका हाईएस्ट स्कॉर 75 रन है।

इस लेख में आपने क्या जाना

कैसी लगी आप सभी को आज की यह जानकारी जिसमे हमने आपको बताया की T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले Top 10 बल्लेबाजों के बारे में, हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आप सभी को ये पता लग चुका होगा कि क्रिकेट के सबसे छोटे फोर्मेट T-20 मे सर्वाधिक Runs किन खिलाड़ियों ने बनाये है।

यदि वास्तव मे आप लोगों यह जानकारी अच्छी लगी हो और पसंद आयी हो तो इसे अपने बाकी के सभी दोस्तो रिश्तेदारो के साथ भी Share कीजिए ताकि उन लोगों को भी क्रिकेट से जुडी इस तरह ही यूजफुल जानकारी के बारे में पता चले. धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button