Electricians Tips & TricksInternet TipsMake Money Online

Dhani App क्या है? धनी ऐप से पैसे कैसे कमाए – जानिए पूरी जानकारी

Dhani App क्या है? धनी ऐप से पैसे कैसे कमाए - पूरी जानकारी

फ्रेंड्स आज के इस लेख में आप जानेगे की Dhani App क्या है और धनी एप्प से पैसे कैसे कमाए एवं Dhani App मे लोन के लिये अप्लाई कैसे करें पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है इसलिए आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें.

धनी ऐप एक ऐसा App है जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते है जो रियल पैसा देता है और धनी ऐप्प बहुत ही मजेदार Application है इस ऐप को बहुत से लोग पसंद करते है जिसमें आप किसी भी तरह से आसानी के साथ पैसे कमा सकते हैं इस app से पैसे कमाना बहुत ही आसान है। तो आइये दोस्तो जानते हैं की धनी ऐप क्या है।

Dhani App क्या है :-

धनी ऐप एक ऐसा App है जो आपको कुछ ही मिनिट में लोन दे सकता है अगर आप लोन लेना चाहते है तो आपको किसी भी बैंक में जाने की कोई जरूरत नही है आप इस ऐप्प के जरिए लोन ले सकते है। Indibulls Dhani App के द्वारा लोगो को कई तरह से लोन प्रदान किये जाते है Dhani App इंडियाबुल्स की एक शाखा है जिसे बेहतरीन तरीके से डिजाइन करके लोन देने की सुविधा दी गई है।

Dhani App से आपको लोन लेने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज देने होते हैं जैसे कि Pan Card, Aadhar Card और बैंक की कुछ जानकारी भरनी पड़ती है बैंक आपको Statement के Aadhar पर ही लोन देगी और आप एक बात का ध्यान रखे की आपको इसमें कोई भी गलत Information नही भरनी है अगर आप कोई गलत Information भरते हो तो आपको कई प्रकार की प्रॉब्लम हो सकती है जिसकी वजह से आपको लोन नहीं मिलेगा इसीलिये सही जानकारी भरें।

Dhani App में कुछ पर्सनल चीजे है जिनके जरिए आप बहुत सारा पैसा कमा सकते है जैसे कि गेम खेल कर किसी को पैसा भेज कर इसमे कई प्रकार के ऑप्शन होते है जिससे आप किसी भी प्रकार से पैसा कमा सकते हो.

Dhani App से पैसे कैसे कमाए :-

Dhani App से पैसा कमाना बहुत ही आसान है इस ऐप्प से आप कई प्रकार से पैसे कमा सकते हो जैसे की आप रेफरल लिंक से इस App को डाउनलोड करते हो तो आपको जॉइनिंग बोनस मिलेगा या आप उस रेफर लिंक को अपने दोस्तों को भेजते हो और वो इस लिंक के माध्यम से इसे डाउनलोड करते है तो आपको पैसे मिलते हैं. धनी एप्प से पैसे कमाने के और भी कई बहुत से तरीके जिनके बारे में हमने नीचे बताया है –

  1. Mobile Recharge करके
  2. Game खेलकर
  3. Bill Payments करके
  4. Money Transfer करके
  5. Wallet Redeem करके

फ्रेंड्स मैंने यहाँ पर धनी ऐप से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीके बताएं हैं जिन्हे आप नीचे विस्तार के साथ समझने वाले हो तो आइये फ्रेंड्स जानते हैं इन तरीकों के बारे में.

Mobile Recharge करके पैसे कमाएं :-

इस Application से आप मोबाइल रिचार्ज करके भी पैसा कमा सकते है. इसमे बहुत सारी सर्विस होती है जिसका आप फायदा उठा सकते है जैसे की आप अपने दोस्तो का मोबाइल रिचार्ज करते है तो आपको इसमे कैशबैक के रूप में पैसे मिलते हैं तो आप मोबाइल रिचार्ज करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Game खेलकर के पैसे कमाएं :-

जब हम इस एपलीकेशन को ओपन करते है तो आपके सामने कई सारे ऑप्सन आ जाते है जिसमे से आपको Free Dhani Games बाले ऑप्सन पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करते है तो आपके सामने कई सारे गेम देखने को मिल जाएंगे जिसमे से आप कोई भी गेम खेल सकते हो. आपके सामने वास्केटबॉल, तंबोला टाइम, धनी क्विज, Hit Tha Bull-Eye, बॉलीबॉल, Stock Market, Spin Win जैसे बहुत सारे गेम होते है जिनके जरिए आप पैसा कमा सकते है।

Bill Payments करके पैसे कमाएं :-

आप Dhani App पर किसी भी प्रकार से बिल पैमेंट कर सकते है जैसे की पानी का बिल, बिजली का बिल, गैस का बिल आदि का पेमेंट कर सकते है जब आप इससे बिल पेमेंट करते है तो आपको इसमे कुछ कैशबैक मिलता है। यदि आप Dhani App से Electrity Bill या Water Bill ऑनलाइन जमा करते है तो आपको 100 प्रतिशत कैशबैक मिलने का चांस रहता है तो इसमें आपको जितना भी पैसा मिलता है वो सीधे आपके Dhani wallet में जमा हो जाता है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है।

Money Transfer करके पैसे कमाओ :-

Dhani App से पैसे ट्रांसफर करने के लिए में आपको बहुत ही आसान सा तरीका बताने वाला हूँ जिससे आप एक जगह से दूसरी जगह पैसा ट्रांसफर कर सकते है। आपको बता दे की यह ऐप्प लोन देने के साथ साथ एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे भेजने की सुविधा भी देता है अगर आप इस App का उपयोग करके एक जगह से दूसरी जगह पैसा भेजते है तो आपको 10 रुपए से लगाकर 50 रुपये तक का कैशबैक मिलता है आप जितनी बार पैसा भेजोगे उतनी ही बार आपको कैशबैक मिल सकता है। Dhani App क्या है

Wallet Redeem करके पैसा कमा सकते हैं :-

जैसे Paytm Wallet होता है बेसे ही एक धनी ऐप्प में Wallet होता है जिसे Dhani Wallet के नाम से जाना जाता है Dhani Wallet में पैसा कहा से आएगा मैंने आपको ऊपर बताया है की पैसा कैसे कमाए उसी के जरिए आप इस Wallet में पैसा जमा कर सकते है और आप इन पेसो को कई तरीकों से रिडीम कर सकते है।

आपके Dhani Wallet App में जो पैसे है आप उन्हें किसी भी काम के लिए इस्तमाल कर सकते है जैसे कि बिल पेमेंट में एवं ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है आप इन पेसो से कुछ खरीदते है तो Dhani Wallet से आप पेमेंट कर सकते है आप इससे किसी भी प्रकार का लेन देन कर सकते हो और आप इन पेसो का लाइफ इंसोरेंस भी करवा सकते है।

प्रिय दोस्तों यह थे इस एप्प से पैसे कमाने के पांच बेहतरीन तरीके जिन्हे आपने ऊपर विस्तार पूर्वक समझा हैं तो अब इसके बाद हम जानेगे की धानी एप में Loan कैसे ले सकते हैं तो आइये शुरू करते हैं आगे की प्रिक्रिया को

इसे भी देखें :-

दिमाग तेज करने के 5 आसान तरीकों के बारे में जानिए

Dhani App में Loan कैसे लेते हैं :-

इस Application में Loan लेना बहुत सरल है बस आपको इसके लिये हमारे द्वारा बताए गए स्टेपो को फॉलो करते जाना है जिससे आपको इसमें बहुत ही आसानी से लॉन मिल जायेगा तो आइए फ्रेंड्स जानते हैं उन स्टेपो के बारे में जिन्हे पूरा करके हम इस Dhani App में Loan ले सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्ट फोन में Indiabulls Application को Download कर लेना है।
  • फिर आपको अपने मोबाइल फ़ोन में इसे ओपन करना है जैसे ही आप इसे ओपन करोगे तो आपके सामने Home Page खुल जायेगा जिसमे आपको Login करने को कहा जायेगा।
  • तो सिम्पली आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे जिसमे पहला ओप्शन Home Loan का होगा और दूसरा Option Loan Against Property का होगा।
  • आपको जिस भी कैटेगिरी का लॉन चाहिए हो आप उस पे Click करेंगे और लोन अप्लाई के लिये आगे बढ़ोगे।

जैसे ही आप loan के लिये अप्लाई कर देते हो तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाता है जिसमे आपको दो विकल्प देखने को मिलतें है पहला विकल्प आपकी सैलरी का होता है और दूसरा विकल्प सेल्फ एम्लोई का तो इनमें से आप किसी एक को सिलेक्ट कर सकते हो.

जैसे ही आप किसी एक ऑप्शन को सिलेक्ट करोगे तो फिर उसके बाद आपको इसमें अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी जिसमे आपको अपना नाम मोबाइल नंबर आपकी इनकम एवं Email ID पिन कोड Pan Card Number आदि उसमे जो भी ऑप्शन होंगे आपको उन्हें अच्छे से भरना होगा और Next के Option पर क्लिक कर देना है। यह सब करने के बाद आपको इसमें अपने लॉन का अमाउंट सिलेक्ट करना होता है जिसमे आप अधिकतम 150000 तक का ही Loan ले सकते है।

जब आप इस पूरी इनफार्मेशन को अच्छे तरीके से भर देते हो तो फिर आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपका लॉन फॉर्म रिव्यू में पहुंच जाता है और फिर Indiabulls Dhani Team के द्वारा आपके फॉर्म को चेक किया जाता है की आपको Loan दिया जाये या नहीं.मतलब की उसे सत्यापित किया जाता है। तो यह सब करने बाद आपके पास एक मैसेज आता है जिसमें आपको यह बताया जाता है की आपका लोन अप्रूव हुआ की नहीं।

तो इस प्रकार से आप इस Application में आसानी के साथ लोन के लिए अप्लाई कर सकते हो जो की बहुत ही आसान है आइये जानते हैं की इसमें लोन लेने के लिए हमे कौन कौन से दस्तावेजों की जरुरत होती है।

Dhani App में लॉन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज :-

धनी ऐप में Loan के लिये आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होती जिसके द्वारा आपको Dhani App लॉन अप्रूव करता है हालाँकि आपको इसमें ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं होती है और नाही कोई बड़ा प्रोसेस होता है लेक़िन आपको फिर भी इसमें कुछ जरुरी Docouments देने होते हैं जिनके मुताबिक आपको लॉन दिया जाता है तो आइये जानते हैं उन डॉक्यूमेंट्स में बारे में.

  1. Mobile Number
  2. Aadhar Card
  3. Pan Card
  4. Email ID
  5. अपने शहर का PIN Code
  6. स्वयं की पासपोर्ट फोटो

दोस्तो आपको इन चार पाँच मैन मैन दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी हालाँकि Indiabuls Dhani App में सिर्फ Aadhar Card एवं Pan Card पे ही Loan दिया जाता हैं जैसे ही आप इन दोनों दस्तावेज को Uplod कर दोगे तो आपका लॉन फॉर्म Panding में चला जाता है।

यह भी देखिए :-

IPL Kaise Dekhe | फ्री में आईपीएल देखने के 6 तरीके

अमीर कैसे बनें? अमीर बनने के 10 बेहतरीन तरीके

Dhani Aap के फायदे :-

  • आप Dhani App से किसी भी प्रकार का लोन ले सकते हो और इसके साथ आप इससे पैसा भी कमा सकते है इस App में कई प्रकार की सर्विस मिलती है।
  • Dhani App में आप Nill  Account के जरिए भी लॉगिन कर सकते हैं जैसे की अगर आपके एकाउंट में बिल्कुल भी पैसे नही है तो भी आप इसे लॉगिन कर सकते है।
  • इस ऐप से आप किसी भी प्रकार से पैसा कमा सकते है और इसमे आपको पैसा कमाने के लिए घर से बाहर जाने की कोई जरूरत नही है।

इसे Download कैसे करे :-

धनी एप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको Google Play Store को ओपन करना है और सर्च बार के ऑप्शन में Dhani App लिखकर के सर्च करना है. तो आपके सामने यह Application सबसे ऊपर ही आ जाएगी जहाँ से आप इसे आसानी के साथ डाउनलोड कर सकते हैं। Dhani App क्या है

धनी ऐप में अकाउंट कैसे बनायें :-

इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. इस पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास यह दो चीजें होना चाहिए पहली मोबाइल नंबर दूसरी पैन कार्ड यह दोनों चीजे बहुत ही जरूरी है आपको अकाउंट वेरिफाई करने के लिए अकाउंट बनाने के लिए मेंने नीचे कुछ स्टेप्स लिखें हैं।

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में Dhani App को ओपन करना है ओपन होने के बाद आपसे Location, Calls और मोबाइल नंबर भरने की परमिशन मागेगा।
  2. जब आप परमिशन Allow करते है फिर उसके बाद आपसे अपना मोबाइल नंबर भरने को कहेगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर भर देना है।
  3. जब आप अपना नंबर भरते है तो फिर आपके सामने पसवार्ड का ऑप्शन आयेगा जिसमे आपसे पसवार्ड भरने को कहेगा तो आपको अपना 4 अंक का पसवार्ड भरना है इसके बाद आपको Next बाले बटन पर क्लिक करना है।
  4. जैसे ही आप Next पर क्लिक करते हो तो फिर इसके बाद आपसे Pan Card नंबर डालने को बोलेगा जिसमे आपको अपना पैन कार्ड नंबर डाल देना है।
  5. इसके बाद आपका अकाउंट पूरी तरह से बन गया है और आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते है।

इस लेख पर हमारे अंतिम विचार :-

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी लोगों को Dhani App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं एवं Loan कैसे लें की पूरी जानकारी पसंद आई होगी और समझ में आ गई होगी की इस Application से किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं और कैसे लोन ले सकते हैं और अगर अभी भी आप लोगो का धनी ऐप्प से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमें कॉमेंट में बता सकते हैं हम आपके सवाल का जबाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की हमारे जितने भी रीडर्स हैं उनको बेहतर से बेहतर जानकारी मिले जिससे उनको कही और जाने की आवश्यकता नहीं पड़े और मेरी भी आप सभी लोंगो से एक छोटी सी रिकवेस्ट है की आप इस लेख को अपने उन दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें जो इस Dhani App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए एवं लॉन कैसे लेते हैं के बारे में जानना चाहते हैं  इससे क्या होगा की आपके उन दोस्तों को भी पैसे कमाने का अवशर मिलेगा (धन्यवाद) जय हिन्द जय भारत

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button