BloggingElectricians Tips & TricksInternet Tips

Domain Authority क्या है? जानिए DA के बारे में पूरी जानकारी

Domain Authority क्या है? जानिए डोमेन अथॉरिटी के बारे में पूरी जानकारी

Domain Authority क्या है? आज के समय मे Internet पर डैली सैकड़ो Websites बनती हैं जिससे हर कोई ब्लॉगर चाहता है की मेरी वेबसाइट सबसे ज्यादा पॉपुलर हो जिसके लिये नये और पुराने ब्लॉगर्स अपनी अपनी वेबसाइटस की डोमेन अथॉरिटी बढ़ाने मे लगे रहते हैं। लेकिन क्या आपको पता है की ये डोमेन अथॉरिटी होती क्या है. अगर आपको नहीं पता तो आप बिल्कुल सही जगह आये हो यहाँ पर आपको Domain Authority यानी DA के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दी जावेगी तो आईये शुरू करते हैं आज की इस Process को

जो लोग Blogging की दुनिया मे लम्बे समय से काम कर रहे हैं शायद उनको DA Kya Hai इसके बारे में जरूर जानकारी होगी और जो लोग ब्लॉग्गिंग की दुनिया में अभी स्टार्टअप कर रहे है  उनको DA के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं होगी।

Moz के हिसाब से इंटरनेट पर मौजूदा वेबसाइटस मे से लगभग 10 मिलियन से ज्यादा Websites ऐसी हैं जो SEO करने के बहुत से कई तरीके एवं Tips and Tricks को अपना कर भी गूगल के सर्च इंजन पर टॉप रैंक पर नही आती है. तो आपके मन मे सवाल आ रहा होगा की SEO पूरी करने के बाद भी वे वेबसाइटस Google के सर्च रिजल्ट में Top Rank पर नहीं आ रही है. तो इसके बहुत कई ऐसे महत्वपूर्ण रीजन हो सकते है जिनमें से सबसे Importent डोमेन अथॉरिटी का कारण भी होता है।

तो आइये साथियों जानते हैं की Domain Authority क्या है? एवं इसे कैसे बढ़ाये और इसे कैसे चैक किया जाता है. आपको डोमेन अथॉरिटी के बारे में पूरी जानकारी इस लेख मिलने वाली है इसलिए आप से गुजारिश है की इस लेख को अच्छे से लास्ट तक जरूर पढ़े. तो आइए शुरू करते हैं।

डोमेन अथॉरिटी क्या है (What is Domain Authority) :-

यदि आपकी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी बेहतर होगी तो आपके ब्लॉग की सर्च इंजन में टॉप रैंक होती है. डोमेन अथॉरिटी को आप शॉर्ट मे DA भी कह सकते हैं जो एक मेट्रिक है. इसे Moz के द्वारा बनाया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य गूगल पर बानी सभी वेबसाइटस को एक से सौ तक Rank देना है।

आपको बता की Domain Authority SEO के लिये एक इम्पोर्टेन्ट फेक्टर होता है जो वेबसाइट को यह बताता है की वह सर्च इंजन पर कितने नंबर पर रैंक कर रही है. तो आपकी Website की जितनी अच्छी Searching अवेलिटी होगी आपकी वेबसाइट पर उतना ही ज्यादा Traffic आएगा।

जितना ज्यादा आपकी साइट का DA होगा उतना ही अच्छा उसका सर्च इंजन में रैंकिंग होगा। तो कहने का सीधा सीधा मतलब यह है की जितना ज्यादा आपकी वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी होगा उतना ही ज्यादा आपके ब्लॉग पर Google से ऑर्गनिक ट्रैफिक मिलेगा और आपकी Earning भी बढ़ेगी। लेकिन अगर आपकी domain authority बिलकुल कम है और आप उसे बढ़ाना चाहते हैं तो आइए नीचे इसके बारे मे जान लेते हैं की DA कैसे बढ़ाते है।

वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ाये :-

किसी भी ब्लॉग की DA को बढ़ाना आसान नहीं होता है इसके लिये आपको बहुत से फैक्टर को सही सही करना होता है. हालांकि किसी भी वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी को बढ़ाना मतलब उसे सर्च इंजन मे ऊपर लाना होता है इसीलिए अगर आप अपने ब्लॉग पर ज्यादा ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो उससे पहले आपको अपने Blog की Domain Authority को बढ़ाना होगा।

अब आपके दिमाग में कई तरह के प्रश्न उत्पन्न हो रहे होंगे की इसे कैसे बढ़ाते हैं इसे कहा से चेक किया जाता है की वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी इतनी है तो आपको इस लेख में Domain Authority से जुडी पूरी जानकारी मिलेगी। इससे पहले आप जानोगे की website की डोमेन अथॉरिटी कैसे बढ़ाते हैं।

किसी भी website की DA बढ़ाने के लिये आपको सबसे पहले लिंग बिल्डिंग पर ध्यान देना होगा। एवं DA बढ़ाने के कुछ और भी बेसिक तरीके हैं जिन्हे मैंने नीचे बताया है –

  • link Building पर ध्यान दे – इससे आपके साइट की DA बढ़ने का बहुत बडा रीजन होता है इसलिये जितना हो सके उतने ज्यादा अपने ब्लॉग के बैकलिंक्स बनाये।
  • Consistency को अपनाए – आपको अपनी वेबसाइट पर डैली पोस्ट पब्लिस करनी होगी आप जितना ज्यादा अपने ब्लॉग पर Update रहेंगे आपको उतना ही ज्यादा फायदा होगा इसलिए आप लगातार कंसिस्टेंसी के साथ मेहनत कीजिए।
  • High Quality Content लिखे – जितना हो सके अपने रीडर्स को हाई क़्वालिटी कंटेंट देने की कोशिश करे जिससे रीडर्स को पढ़ने में अच्छा लगे और वो बार बार आपके ही ब्लॉग पर आए।
  • SEO पर ध्यान दे – High Quality Content देने के साथ साथ आपको SEO पर ध्यान देना होगा।
  • Internal Linking बढ़ाये – आप अपनी वेबसाइट में इंटरनल लिंकिंग को बढ़ाए जिससे DA बढ़ने के ज्यादा चांसिस होते है।

Website की खुलने की स्पीड बढ़ाये – आपकी वेबसाइट की Loading Speed जितनी ज्यादा होगी उतने ही कम आपकी डोमेन अथॉरिटी बढ़ने के चांस होंगे। इसलिये आपको अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को ठीक करना होगा जिससे आपकी Domain Authority बढ़ सके.

जितना ज्यादा हो सके आर्टिकल को लम्बा लिखे मतलब कम से कम आप आर्टिकल को 1500 से 2500 शब्द तक के बीच में ही लिखे क्योंकी google ज्यादातर लम्बे आर्टिकल पसंद करता है क्योंकी लम्बे आर्टिकल में ज्यादा Information होती है।

दोस्तों ये थे website की डोमेन अथॉरिटी बढ़ाने के तरीके जिन्हे फॉलो करके आप अपने ब्लॉग की DA को आसानी से बड़ा सकते हैं। लेकिन अब प्रश्न ये आता है की किसी भी वेबसाइट की Domain Authority कैसे चेक करे तो आइये इसके बारे में जान लेते हैं।

Domain Authority को चेक कैसे करे :-

किसी भी Blog या Website की डोमेन अथॉरिटी चेक करने के लिए आपको Internet पर बहुत से Tools मिल जायेगे जहां से आप अपने ब्लॉग एवं वेबसाइट की DA Check कर सकते हो. लेकिन दोस्तो हम आपको डोमेन अथॉरिटी पता करने के सबसे बेहतरीन टूल्स के बारे में बताएंगे जिसका उपयोग करके आप अपनी साइट की DA कितनी ये आसानी से पता कर सकते हैं।

Moz के अनुसार moz.com साइट एक बहुत ही बेहतरीन टूल है जहा से आप किसी भी वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी स्कोर आसानी से चेक कर सकते हो. आपको बता दे की Moz एक पर्टिकुलर सिस्टम पर काम करता है जो किसी भी वेबसाइट की Domain को रैटिंग देने के लिये 40 अलग अलग फैक्टर्स को चेक करता है।

जैसे की आपकी वेबसाइट की डोमेन कितनी पुरानी है, आपकी website को कितनी हाई DA वाली वेबसाइट से लिंक मिल रही है एवं आपकी वेबसाइट में कितनी links जुड़े हैं आदि ऐसे 40 फैक्टर्स moz system चेक करता है फिर इसके आधार पर ही domain authority का स्कोर दिखता है।

आप सभी को एक और जरूरी जानकारी बता दे की एक वेबसाइट की डोमेन अथॉरिटी कभी भी एक सी नही रहती है वह हमेशा घटती बढ़ती रहती है. यदि आपके ब्लॉग का DA बड़ रहा है तो ये आपकी वेबसाइट के लिए बहुत अच्छा है और यदि आपकी वेबसाइट का DA कम रहा है तो ये बहुत ख़राब है इसके लिये आपको अपने ब्लॉग DA को बढ़ाना होगा। वेबसाइट का DA कैसे बढ़ाते है ये मैंने आपको ऊपर बताया है।

Conclusion :-

मुझे उम्मीद है की आपको आज की ये पूरी जानकारी समझ में आ गयी होगी जिसमे हमने आपको बताया की Domain Authority क्या है और इसे कैसे बढ़ाते है एवं कैसे चेक किया जाता है. हमने आपको DA से जुडी पूरी जानकारी देने की कोशिश की यदि फिर भी आपका DA से जुड़ा कोई Doubt हो तो आप हमे उसके बारे में बता सकते है हम आपके doubt को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।

तो मैने इस लेख मे आपको जितने भी टॉपिक बताये है वो सभी एक क़्वालिटी पूर्ण ब्लॉग पोस्ट में होते हैं आपको बता दे की आपकी वेबसाइट का पोस्ट जितना हाई क़्वालिटी का होगा उतना ही अच्छा उसका डोमेन अथॉरिटी होगा इसलिए जितना हो सके उतना High Quality का कंटेंट दे.

जानकारी केसी रही इसके बारे में अपने विचार कमेंट बॉक्स के माध्यम से जरूर दे ताकि हमे ये पता चले की हमने इस लेख से आप सभी ब्लॉगर्स की कितनी मदद की है. तो आज के लिए बस इतना मिलते अगले किसी नए टॉपिक के साथ तब तक के लिये आप अपना अच्छे से ध्यान रखिए धन्यवाद Thanks for Reading

इन्हें भी पढियेगा :-

Blogging क्या है? एक प्रोफेशनल ब्लॉगर कैसे बने जानिए 

वेबसाइट पर Traffic कैसे बढ़ाए जानिए पूरी जानकारी 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button