BusinessElectricians Tips & TricksInternet TipsMake Money Online

Facebook Ka Malik Kaun Hai? फेसबुक कहाँ की कंपनी है – जानिए

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी लोगों का आज के इस आर्टिकल में जिसमें आप जानोगे की Facebook Ka Malik Kaun Hai और यह किस देश की कंपनी है। वैसे देखा जाए तो वर्तमान समय में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जो Facebook के बारे ना जानता हो आज के समय फेसबुक क्या है इसके बारे में प्रत्येक Smart Phone User जानते हैं।

फेसबुक एक ऐसी सोशल मीडिया वेबसाइट है जहाँ पर आप अपनी फोटोज, वीडियोस और बहुत से दोस्त बना सकते हो. दुनिया की यह सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा लोकप्रिय Social Media साइट है आज के समय में हर व्यक्ति के मोबाइल फ़ोन में फेसबुक देखने को मिलेगा।

जिस तरह Google के बिना Internet की कल्पना नहीं की जा सकती है ठीक वैसे ही Facebook के बिना Social Media साइट्स की भी कल्पना नहीं की जा सकती है. यही कारण है की फेसबुक के पूरी दुनिया भर में लाखों करोड़ो से भी ज्यादा यूजर्स हैं Facebook को सोशल मीडिया का किंग कहा जाए तो शायद ये बिल्कुल गलत नहीं होगा क्योंकी ऑनलाइन Social Media Networking की शुरुआत इसी साइट के द्वारा हुई थी।

वर्तमान समय में ऐसी बहोत सी सोशल मीडिया नेटवर्किंग वेबसाइट आ चुकी हैं जो ऑनलाइन Social Media Networking का काम करती हैं परन्तु इनमें से सबसे पुरानी एवं सबसे ज्यादा पॉपुलर फेसबुक ही है. यदि हम चाइना देश को छोड़ दें तो दुनिया के ज्यादातर देशों के लोग facebook का ही इस्तमाल करते हैं तो इससे आप अंदाजा लगा सकते हो की यह कितनी लोकप्रिय साइट है Google और Youtube के बाद इंटरनेट पे सबसे अधिक Traffic Facebook पर ही आता है। आइए साथियों अब हम आगे जानते हैं की Facebook Ka Malik Kaun Hai.

फेसबुक का मालिक कौन है :-

फेसबुक कंपनी के मालिक का नाम Mark Zuckerberg है मार्क जुकरबर्ग का पूरा नाम Mark Elliot Zuckerberg (मार्क एलियट ज़ुकरबर्ग) है इनका जन्म 14 मार्च सन 1984 को अमेरिका के न्यूयार्क शहर में हुआ था और इन्होंने इस Company की स्थापना सन 2004 में की थी आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की मार्क ज़ुकेरबर्ग सिर्फ 20 साल की उम्र में ही फेसबुक को बनाकर के लॉन्च किया था।

इस Company के मालिक के अलावा ये फेसबुक कंपनी के CEO भी हैं. देखा जाये तो बहुत सी बड़ी बड़ी कम्पनियों के सीईओ अन्य दूसरे व्यक्ति होते हैं लेकिन मार्क जकरबर्ग अपनी कम्पनी के खुद CEO और मालिक हैं और आज के समय में भी Mark Zuckerberg अपनी कंपनी का कार्य एवं भार स्वयं संभालते हैं तो इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं की Mark Zuckerberg कितने मेहनती इंसान हैं।

मार्क ज़करबर्ग ने अपनी कम्पनी को इस पोजीशन पर लाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी. इंटरनेट की दुनिया में फेसबुक तीसरी सबसे बड़ी साईट है। दोस्तों facebook अब Business के तौर पर काम कर रही है जिसने मार्क ज़करबर्ग को दुनिया के Top 10 अमीर इंसानों की लिस्ट में शामिल कर दिया है। 2020 की सबसे अमीर इंसानों की लिस्ट देखा गया है मार्क ज़ुकेरबर्ग का स्थान छठवें नम्बर है इनकी कुल संम्पत्ति की बात करें तो 2020 के अनुसार इसकी कुल सम्मपत्ति 66 बिलियन डॉलर के आस पास थी। अब हम जानेंगे की यह कंपनी किस देश की है।

फेसबुक कहाँ की कम्पनी है :-

यह एक अमेरिकन कंपनी है इस कंपनी के मालिक को Technology में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी थी जिन्होंने अपनी स्किल को देखते हुए हावर्ड यूनिवर्सिटी में अपनी पढ़ाई कम्पलीट की मार्क ज़ुकेरबर्ग ने स्टूडेंट के करियर में फेसबुक नाम का एक साइट बनायी जो उस समय एक अलग ही प्रकार की Website थी उस समय बनाई गयी Facebook नाम की साइट बहुत ही कम समय में लोकप्रिय हो गयी।

फेसबुक आज के समय मे एक बहुत ही बड़ी Multinational Company बन चुकी है इस कंपनी ने Instagram और Whatsapp जैसी बड़ी कम्पनियों को बिलियन डॉलर में खरीद लिया है. इस प्रकार Facebook Social Media की बहुत बड़ी Company बन चुकी है इस कम्पनी की कमाई ज्यादातर विज्ञापनों के द्वारा होती है।

Mark Zuckerberg अमेरिका का नागरिक हैं इन्होने इस कंपनी का निर्माण भी अमेरिका में ही कीया था तो ऐसे में Facebook अमेरिका की company है. इस कंपनी का Headquater Menlo Park California USA मे मौजूद है।

अंतिम शब्द :-

आशा करते हैं की आप सभी को पता चल गया होगा की Facebook Ka Malik Kaun Hai और यह किस देश की Company है. दोस्तो बदलते वक्त के अनुसार फेसबुक भी अपने वक्त के हिसाब से बदलता जा रहा है चूकि अब आप इसमें अपने दोस्तों से जुड़े रहने के अलावा आप इसमें अपना खुद का बिज़नेस भी स्टार्ट कर सकते हैं जी हाँ दोस्तो फेसबुक से अब आप पैसे कमा सकते हो।

Read :- फेसबुक से पैसे कैसे कमा सकते हैं जानने के लिए << click here

उम्मीद है की हमने आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी दी है जो आपको बहुत पसंद आयी होगी जानकारी कैसी लगी इसके बारे में हमे कॉमेंट करके जरूर बताएं क्योंकी हमें आपके विचारों से मोटिवेशन मिलता है. धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button