गौतम अडानी की जीवन कहानी {Gautam Adani Biography In Hindi}
गौतम अडानी की जीवन कहानी {Gautam Adani Biography In Hindi}
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस आर्टिकल में जिसमे आप सभी जानोगे कि भारत के सबसे बड़े बिज़नेस मैन मे से एक गौतम अडानी के जीवन के बारे मे. आपको इस लेख में हम Gautam Adani Biography In Hindi पूरी जानकारी बताने जा रहे हैं इसलिये आप लोग इस लेख को लास्ट तक पढिये ताकी आप गौतम अडानी जी के जीवन के बारे मे अच्छे से जान सको. तो चलिए साथियो आपका अधिक समय बर्बाद न करते हुये सीधे शुरू करते है।
आज से लगभग चालीस वर्ष पहले की कहानी है जहाँ गौतम अदानी जी के पास खाने के लिये अच्छा खाना एवं रहने के लिए अच्छा घर और पहनने के लिये कपडे तक भी नहीं हुआ करते थे क्योंकी उस टाइम उनकी और उनके परिवार की आर्थिक स्थति बिल्कुल भी ठीक नहीं थी जिस वजह से उन्होंने अपना जीवन एक गरीब फैमली में गुजारा है
हालांकि उनके पिता कपडे बेचने का काम करते थे जिससे उनके परिवार का रोजाना का गुजारा ही चल पाता था जिस वजह से उनका बचपन गरीबी मे गुजरा है. लेकिन फिर भी गौतम अडानी ने कभी हार नहीं मानी क्योंकी उन्होंने अपने बचपन में ही ठान लिया था की मैं बड़ा होकर अमीर आदमी बनूँगा और बचपन से ही उन्होने मेहनत करनी शुरू कर दी।
आप सभी को बता दें की गोतम अदानी ने अपनी पढ़ाई बेहतर अनुभव के साथ पूरी करी थी जिसमें उन्होनें सबसे ज्यादा ध्यान अमीर कैसे बने इस चीज पे दिया और उसके साथ साथ उन्होंने लगातार जी तोड़ मेहनत भी की इसलिए आज Gautam Adani भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी है। तो आइये प्रिय साथियो जानते हैं गौतम अदानी का इंडिया का दूसरा सबसे अमीर इंसान बनने की पूरी कहानी और उनके जीवन के बारे में
Table of Contents
Gautam Adani का जन्म कहां और कब हुआ?
गौतम अडानी जी का जन्म 24 जून सन 1962 को गुजरात के अहमदाबाद में स्थित रतनपोल के पास सेठ नीपोल छेत्र में एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था। आपको बताना दे कि अदानी के पिता जी का नाम श्री शांतिलाल जेन अडाणी और माता जी का नाम शांता जेन अडाणी है और इनकी पत्नी का नाम प्रीति अडाणी है गौतम एन्ड प्रीति अडानी के दो बेटे भी हैं जिनका करन अडानी और जीत अडानी नाम है. वहीं Gautam Adani के सात भाई बहिन भी है जिनमे से सबसे बड़े भाई का नाम मनसुख अडाणी है।
Gautam Adani का जीवन परिचय (Gautam Adani Biography)
आपको बता दे की गोतम अदानी जी भारत के अरबपति बिज़नेस मैन है जो इंडिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति भी है. गोतम अडानी, अडाणी ग्रुप के मालिक और संस्थापक है जिसका मुख्यालय गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर में स्थित है। अडानी ग्रुप ऑफ़ कंपनी भारत की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी है जिसके फाउंडर का नेतृव्त गोतम अदानी जी की पत्नी प्रीति अडानी करती है।
- पूरा नाम – गौतम शांतिलाल अडानी
- जन्म दिवस – 24 जून सन 1962
- आयु – 60 वर्ष (2022 मे)
- जन्म स्थल – सेठ नीपोल, अहमदाबाद, गुजरात
- जीवनसाथी का नाम – प्रीति अडानी
- बच्चो के नाम – करन अडानी, जीत अडानी
- नागरिकता – इंडियन (भारतीय)
- धर्म – जैन धर्म
- पिता का नाम – शान्तिलाल अडाणी
- माता का नाम – शांता अडाणी
गौतम अडानी का शुरूआती जीवन
वैसे तो दोस्तों इनका शुरूआती जीवन बहुत ही संघर्ष भरा रहा है क्योंकी गरीब परिवार में जन्मे Gautam Adani एक ऐसे इंसान है जिनकी सोच और मेहनत हमेशा से ही बड़ी रही है. उन्होंने अपने जीवन में कभी भी हार नहीं मानी जिस वजह से आज वे इस मुकाम पर हैं।
इन्होने अपनी शुरूआती स्कूल शिक्षा एक सरकारी स्कूल से की थी जहां से उन्होंने अपने जीवन में बहोत कुछ सीखा। फिर इसके बाद इन्होने अपनी ग्रेजुएशन के लिए भी एक सरकारी कॉलेज में प्रवेश लिया लेकिन कुछ कारणों की वजह से वे अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री कम्पलीट नही कर सके क्योंकि वे कॉलेज के दूसरे साल में ही कॉलेज को छोड़कर Business के बारे में सोचने लगे और उसी के बारे में पढ़ने भी लगे थे. आइये साथियों अब आगे जानते हैं अडानी के बिज़नेस कहानी के बारे में
बिज़नेस कहानी (Gautam Adani Biography)
दरअसल गोतम अडानी बचपन से ही बिज़नेस के प्रति काफ़ी ज्यादा आकर्षित रखते थे लेकिन उनके पास पैसों की कमी होने के कारण वे किसी भी व्यापर की शुरुआत नहीं कर पा रहे थे परन्तु जब उन्होंने College को छोड़कर बिज़नेस करने की ठानी क्योंकी उन्हें ये लगने लगा था की किताबी पढ़ाई हमारी गरीबी को दूर नहीं कर सकती है जिससे फिर इन्होने व्यापर करने की सोच बनायी।
गोतम के पिता उनके इस फैसले से बिलकुल भी खुश नहीं थे और उन पर बहुत नाराज भी थे गौतम चाहते तो अपने पिता के व्यापर को आगे बड़ा सकते थे लेकिन उन्हें अपने फादर के बिज़नेस मे बिल्कुल भी इंट्रस्ट नहीं था जिस वजह से उन्होंने उस बिज़नेस को नही संभाला और अपने खुद का नया Business करना चाहा। तो आइये जनते है उनके बिज़नेस सफर के बारे मे
बिज़नेस की शुरुआत
अडानी अपने व्यापार की खोज में अहमदाबाद से मुम्बई आ गए जहां उन्होने एक डायमंड शॉप पे जॉब करी परन्तु उन्हें अपने अंदर एक ख्याल आया की मैं इस छोटी सी नौकरी से अमीर इंसान नही बन सकता हूँ इसीलिए उनने अपने स्वयं का Business शुरू करने के बारे में सोचा और फिर उन्होनें नौकरी छोड़कर डायमंड ब्रोकरेज व्यापार की शुरुआत की।
डायमंड ब्रोकरेज के बिज़नेस से गोतम ने अच्छी कमाई करी जिसके बाद सन 1981 में उनके बड़े भैया महासुखभाई अडानी ने गुजरात अहमदाबाद शहर में एक प्लास्टिक की फ़ैक्टरी खरीदी और फिर महासुखभाई अदानी ने गौतम अदानी से कहा की तुम मुंबई से बापिस अहमदाबाद आ जाओ और इस प्लास्टिक फ़ैक्टरी को अच्छे से संभालो। फिर गोतम अदानी बापिस आकर अपने बड़े भाई की फ़ैक्टरी को संभालने लगे जिससे उन्हें बिज़नेस करने के बारे में और अच्छा नॉलेज हो गया था।
लेकिन आपको बता दे की गोतम के बड़े भाई की फैक्टरी को हर वर्ष 20 टन से अधिक पॉली विनाइल क्लोराइड यानी की (PVC) की जरुरत पड़ती थी जो इंडिया में इतना अधिक नहीं होता था। तभी Gautam Adani से सोचा की क्यों न मैं इस मार्केट में प्रवेश करू जिससे उंहोने कांडला पोर्ट के द्वारा प्लास्टिक ग्रेनुएट को इनपुट करना शुरू कर दिया। तभी से लेकर अभी तक गौतम अडानी ने फिर कभी बिज़नेस में पीछे मुड़कर नही देखा।
इसके बाद वे अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाते गये जिसमे सन 1988 में अडानी एक्सपोर्ट्स की शुरुआत की इसके बाद अडानी पॉवर बिज़नेस की स्थापना करी ऐसे कई बिज़नेस की शुरुआत करते गए वे और आज भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके. चलिये अब इनके वर्तमान में कितने बिज़नेस चल रहे हैं ये जानते हैं।
गौतम अडानी के कितने बिज़नेस हैं?
वैसे तो इनके पास कई बिज़नेस हैं लेकिन इस लेख में हम आपको कुछ मुख्य व्यापारों के बारे में बताने जा रहे हैं –
- अडानी पॉली विनाइल क्लोराइड
- अडानी पॉवर ट्रांसमिशन
- अडानी ट्रांसपोर्ट
- सोलर मनुफैक्चरिंग
- थर्मल पॉवर जनरेशन
- पोर्ट्स एन्ड टर्मिनल्स
- गैस डिस्ट्रीब्यूशन
- डिफेंड एन्ड एयरस्पेस
- एडिबल ऑइल एन्ड फ़ूड प्रोडक्ट
- अडानी एनर्जी
आदि और भी कई तरह के बिज़नेस हैं गोतम अडाणी के पास जिनसे वे अच्छा खासा पैसा कमाते हैं।
गौतम अडाणी से जुड़े महत्वपूर्ण FAQs
उत्तर – गौतम अडानी का जन्म गुजरात में अहमदाबाद शहर के एक छोटे से छेत्र सेठ नीपोल मे हुआ था।
उत्तर – गौतम अडानी के पास कुल 123 बिलियन डॉलर की सम्पत्ति है।
उत्तर – गौतम अडाणी ने एक दिन सबसे अधिक एक हजार करोड़ रुपए की कमाई की है।
उत्तर – गौतम अडानी भारत देश के रहने वाले हैं।
उत्तर – गौतम अडानी की हाइट 5 फिट 6 इंच है।
उत्तर – गौतम अडानी भारत के जाने माने बिज़नेस मैन से एक हैं जो भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं।
अंतिम शब्द (Gautam Adani Biography)
केसी लगी आज की यह जानकारी Gautam Adani Biography In Hindi हमे कमेंट करके जरूर बताये। हम आशा करते हैं कि आप सभी को आज का यह लेख बहुत ज्यादा पसंद आया होगा क्योंकी इसमे हमने गौतम अडाणी के जीवन के बारे में और उनके बिज़नेस शुरुआत करने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी सरल शब्दों में बतायी है जो आप सभी को बहोत अच्छी लगी होगी।
दोस्तों यदि जानकारी बाकई मे आप लोगों को अच्छी लगी हो और पसंद आयी हो तो इसे अपने बाकी के सभी दोस्तों व अड़ोस पड़ोस वालो के साथ भी शेयर करिये ताकि वे लोग भी Gautam Adani जी के बारे में जान सके क्योंकी इस तरह की जानकारियों के बारे में जानने से हमारा नॉलेज बढ़ता और हमे मोटिवेशन भी मिलता है जिससे हमे भी यह लगने लगता है की हम यह कर सकते हैं। इसलिए आप इसे Facebook Whatsapp के माध्यम से अपने सभी जान पहचान वालो के साथ शेयर कीजिये। धन्यवाद