ATM क्या है? एटीएम से पैसे कैसे निकाले जानिए सम्पूर्ण जानकारी
ATM क्या है? एटीएम से पैसे कैसे निकाले जानिए सम्पूर्ण जानकारी
ATM क्या है? दोस्तों आज हम सब एक ऐसे जमाने मे जी रहे हैं जहां घंटो में पूरे होने वाले काम मिनटों मे हो रहे हैं जी हाँ दोस्तो आज के समय टेक्नोलॉजी इतनी अधिक बढ़ चुकी है जिसने हमारे जीवन को बहुत ही आरामदायक बना दिया है जिसका सीधा साधा जागता उदाहरण है कि जब भी हमे अपने किसी बैंक से पैसे विथड्रो या निकालने होते हैं लेकिन बैंकों की मे लगी लम्बी लाइनों के कारण हम पीछे हटने लगते हैं और फिर हम आप ATM मशीन का सहारा लेते है जिसकी मदद से हम अपने पैसों को मिनटों मे निकाल लेते हैं।
आपको बता दे की एटीएम मशीन से हम जब चाहे तब अपने पैसो को Withdrow कर सकते हैं जिसके लिए हमे लाइन में लगने की भी जरूरत नहीं होती है। लेकिन आपने कभी ये सोचा की आखिर यह एटीएम होता क्या है इसका पूरा नाम क्या है एवं इससे पैसे कैसे निकालते हैं आपके मन ये सवाल जरूर आ रहे होंगे। यदि आप इन सभी सवालों के जबाब जानना चाहते हो तो इस आर्टिकल मे लास्ट तक बने रहिये हमारे साथ हम आपको एटीएम से जुडी पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं।
Table of Contents
ATM क्या है? (What is ATM)
एटीएम एक ऐसी Electronic मशीन है जिसमे किसी भी Bank का ग्राहक अपने बैंक द्वारा दिए गए ATM Card का यूज करके आसानी के साथ पैसे निकाल सकता है. एटीएम को हम ऑटोमैटिक टेलर मशीन भी कह सकते हैं। इसके अलावा इसे बैंकिंग ट्रांजेक्शन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी कहते हैं जिसका उपयोग किसी भी बैंक अकाउंट के ट्रांजेक्शन के लिये किया जाता है।
जिस बैंक में आपका Account होता है उस Bank के द्वारा आपको एक डेविड कार्ड दिया जाता है जिसे हम एटीएम कार्ड भी कहते हैं। आपको बता दे की आपकी बैंक उस कार्ड में आपके अकाउंट से जुडी पूरी जानकारी देते है जिससे आप किसी भी ATM मशीन में उसे यूज करके अपने Account से पैसों को निकाल सकते हैं। हालांकि इस कार्ड के लिये आपका एक 6 अंको का कॉड होता है जिसे डालने के बाद ही आप इसका इस्तमाल कर सकते हो।
वैसे आपको बताना चाहेगे कि ATM मुख्य रूप से 2 तरह के होते हैं जिसमे पहला Automatic Teller Machine है इस एटीएम को आप बेसिक ATM के तौर पर यूज कर सकते हो जैसे की अपने पैसों को Withdraw कर सकते हो Account का Balance चेक कर सकते हो मिनिस्टेटमेंट निकाल सकते हो आदि प्रकार के काम इस एटीएम से कर सकते हैं। इसके अलावा दूसरा ATM थोड़ा डिफरेंट होता है जिससे आप पैसे विथड्रॉ करने के साथ साथ डिपॉजिट भी कर सकते हो और अपने अकाउंट से सम्बंधित कोई जानकारी प्राप्त कर सकते हो एवं आपके Account में किसी भी तरह की दिक्कत है तो उसकी बैंक से रिपोर्ट भी आसानी से कर सकते हो।
ATM से पैसे कैसे निकाले?
साथियो अभी तक आप ये जान ही चुके होंगे की एटीएम क्या होता है इसका पूरा नाम क्या है. तो अब हम इसके बाद जानेगे की आखिर इस आटोमेटिक टेलर मशीन से पैसे कैसे निकाले जाते हैं इसका पूरा सही सही प्रोसेस क्या है तो आर्टिकल के इस टॉपिक में हम आपको इसी विषय में पूरी जानकारी देने वाले हैं तभी आप से रिक़्वेस्ट है की हमारे द्वारा नीचे लिखे हुए टॉपिकों को आप बिल्कुल भी मिस न करे. तो आइये जनते है कि एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकालते हैं।
- सबसे पहले आप जिस जगह अभी हो उस जगह किसी एटीएम मशीन का पता लगाना है. जैसे ही आपको Automatic teller machine मिल जाती है तो हमारे पास बैंक के द्वारा दिए जाने वाला एक ATM Card होता है वो होना चाहिए।
- आपके पास एटीएम कार्ड मौजूद है तो उसे Atm मशीन में डालना है और याद रहे दोस्तों आपको अपने कार्ड को सीधे तरफ से डालना है।
- जैसे ही आप अपना कार्ड मशीन में डाल देते हैं तो आपके सामने ATM Machine की स्क्रीन पर Pin डालने का ऑप्शन आ जायेगा तो सिंपली आपने अपने एटीएम कार्ड के लिये जो सीक्रेट पिन बना रखा है उसे उसमे डाल देना है।
- जब आप अपना सही पिन उसमे भर देते हो तो आपके सामने फिर से कुछ ऑप्शंस आ जाते हैं जिसमे Cash Withdraw, Balance इन्क्वारी। Mini Statement आदि कई तरह के ऑप्शन आपके सामने आ जायेगे जिसमें से आपको Cash Withdraw के ऑप्शन क्लिक करना है।
- जैसे ही आप Cash Withdraw के ऑप्शन पे click करते हो तो आपके सामने फिर से एक नया टैब ओपन होगा जिसमें तीन ऑप्शन होंगे जो इस प्रकार हैं – Saving Account, Current Account, Credite Account तो आप इन तीनों में से किसी एक चयन कर सकते हैं जैसे की आपका सेविंग अकाउंट है तो आप Saving Account के Option पे क्लिक करोगे।
- इसके बाद फिर आपके सामने अमाउंट डालने का ऑप्शन आएगा तो आप जितना अमाउंट Withdraw करना चाहते हैं जैसे की एक हजार पांच हजार दस हजार जितना आप निकालना चाहते हैं उतना भरके Press Here के बटन को दबाकर पैसे निकाल सकते हो।
दोस्तों यह थे ATM Machine से पैसे निकालने के कुछ महत्वपूर्ण स्टेप जिनके बारे में हमने ऊपर विस्तार से बताया है जो आपकी समझ में आसानी से आ गए होंगे। चलिए अब आगे की ओर बढ़ते हैं और जानते हैं की ATM का इस्तमाल करते समय हमे किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
ATM का इस्तमाल करते समय कौन कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए?
दोस्तों जब भी आप एटीएम का इस्तमाल करते हो तो आपको कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना बहोत ही जरुरी होता है चुकि आपको कभी भी बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं जब आप atm का यूज करे तो उस समय नीचे लिखी इन बातों का विशेष रूप से ध्यान रखे.
- जब भी आप ATM से पैसे निकालने के लिये जाओ तो सबसे पहले अपने एटीएम कार्ड को बाहर से ही निकाल ले ताकि आपको वहां ज्यादा समय न लगे और आप अपना काम आसानी के साथ जल्दी कर सके.
- इसके अलावा आपको एक बात और ध्यान देना होगा की जब आप एटीएम मशीन के पास जाते हैं तो वहा ये चेक जरूर करे की आपके पास कोई आदमी तो नहीं है. फिर आप उससे पैसे निकाले।
- आप अपने ATM Card का Pin किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करे.
- जब आप एटीएम से पैसे निकाल लेते हो तो अंत में जब तक एटीएम मशीन की ग्रीन कलर की लाइट नहीं जल जाती है तब तक वहा से मत जाएँ।
- किसी अन्य दूसरे व्यक्ति से अपने एटीएम कार्ड से पैसे निकालने के लिये नहीं बोले।
- जब आप एटीएम मशीन के अंदर हो तो किसी से भी मोबाइल पर बात चीत न करे.
- कभी भी एटीएम मशीन का गलत इस्तमाल न करें।
- किसी भी अनजान या जान पहचान वाले इंसान को अपना ATM Card मत दे.
- जब आप एटीएम से पैसे विथड्रॉ कर लेते हैं तो अपनी तसल्ली के लिए उन्हें एक बार अच्छे चैक जरूर करे की पैसे पूरे हैं या नहीं अगर कम रहते हैं तो तुरंत अपनी बैंक शाखा के मैनेजर से शिकायत करे.
- ATM के भीतर किसी भी तरह की कोई छेड़खानी मत करे क्योंकी वहां पर हमेशा CCT कैमरा लगे रहते है. और हो सके तो एक सच्चे एवं अच्छे भारतीय नागरिक होने के नाते आप ऐसा काम कभी भी न करे.
- जब आप एटीएम से बाहर आते हो तो अपने ट्रांजेक्शन को केंसल जरूर करे.
साथियो ये थी कुछ महत्वपूर्ण बातें जिनका ध्यान आपको ATM का यूज करते टाइम हमेशा रखना होगा ताकी आप कभी भी किसी भी तरह की कोई परेशानी या प्रॉब्लम मे न फस सको.
इस पोस्ट को जरूर पढ़िए –
एटीएम कार्ड की सुरक्षा हेतु
अगर आप ATM का यूज करते हो तो आपको उसकी सुरक्षा पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. तो आईये जानते हैं की कैसे आप अपने कार्ड की सुरक्षा कर सकते हैं. हमने इसके बारे में नीचे कुछ इम्पोर्टेन्ट टॉपिक लिखे हैं जिन्हे आप जरूर देखे।
- ATM Card की शुटक्षा के लिये आपको हमेशा अपने कार्ड को अच्छे तरीके से कवर में संभालकर रखना होगा ताकि आपका Card कहीं से घिसे न।
- यदि आपका एटीएम कार्ड कहीं पे चोरी हो जाता है तो तुरंत आप अपनी बैंक शाखा से सम्पर्क करके उसे ब्लॉक करा दे ताकि कोई उसका गलत इस्तमाल न कर सके.
- कुछ लोग ऐसे होते हैं की वो अपने एटीएम कार्ड को अपने पर्श मे रख लेते हैं और उनका कार्ड कहीं धोखे से टूट जाता है. तो आपको इस बात का हमेशा ध्यान रखना होगा की जब भी अपने एटीएम कार्ड को पर्श मे रखते हो तो वो टूटे न।
- आपके कार्ड कुछ बेसिक तरह की जानकारी दी जाती है जिसे आप किसी अन्य व्यक्तियों के साथ कभी भी Share न करे.
- जब भी आप एटीएम के अंदर पैसे निकलने जाते हो तो कभी कभी किसी के साथ ऐसा हो जाता है की धोखे से उनके कार्ड एक दूसरे के साथ बदल जाते हैं तो आपको उस बात का विशेष रूप से ध्यान देना होगा की आपका Card कभी भी किसी के कार्ड से बदला न जाये।
ATM से जुड़े इम्पोर्टेन्ट FAQs
जबाब – ATM का फुलफॉर्म Autometid Teller Machine है। ऑटोमेटिड टेलर मशीन
जबाब – एटीएम की शुरुआत 27 जून सन 1967 को इंग्लैंड क लन्दन शहर में हुई थी।
जबाब – एटीएम कार्ड का पिन 6 अंकों का होता है।
जबाब – ATM मशीन से एक बार में बीस हजार रुपए निकाल सकते है।
जबाब – एटीएम मुख्य रूप से दो प्रकार के होते हैं।
जबाब – एटीएम का आविष्कार सबसे पहले John Shepherd-Barron नाम के व्यक्ति ने किया था जो इंग्लैंड के रहने वाले थे।
जबाब – इंडिया में एटीएम की शुरुआत सर्वप्रथम सन 1987 को मुंबई शहर मे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा की गयी थी।
आज के लेख में आपने क्या सीखा
हमे पूर्ण विश्वास है कि आप लोगों को आज का यह आर्टिकल ATM क्या है और इससे पैसे कैसे निकाले बहुत पसंद आया होगा। चुकि हमने आप सभी को ATM क्या है एवं एटीएम से जुडी पूर्ण जानकारी देने की पूरी कोशिश करी है यदि फिर भी आप लोगों को लगता हो कि इसमें कुछ कमी रह गयी है जो पूरी होनी चाहिए तो आप हमे उस कमी के बारे मे अवगत करा सकते हो ताकि भविष्य में हम उसको सुधार सके.
आज के यह जानकारी कैसी रही इसके वारे में भी हमे आप लोग अपने भाव विचार दे ताकि हमे यह पता चल सके की आप सभी लोगों के लिये हमने कितनी उपयोगी और नॉलेजेबल जानकारी दी है। दोस्तों हमारी हमेशा से यही कोशिस रहती है कि हमारे जितने रीडर्स हैं उन सभी को बेहतर से बेहतर इन्फॉर्मेशन मिले ताकि उन्हें कहीं और जाने की आवश्कयता न रहे। यदि इस आर्टिकल से जुड़ा आपका किसी भी तरह का कोई doubt या सवाल है तो आप हमे Coment करके जरूर बताये हम आपके डाउट को दूर करने के लिए आपकी मदद जरूर करेंगे।
यदि आप सभी प्रिय पाठकों को आज का ये लेख पसंद आया हो तो इसे अपने सभी फ्रैंड्स के साथ अवश्य शेयर करे ताकि उन लोगों को भी इस तरह की यूजफुल एवं नॉलेजेबल जानकारी मिल सके. शेयर करने के लिए आप Facebook एवं Whatsapp जैसी Social Media का यूज कर सकते हैं। धन्यवाद