BusinessMake Money Online

Google Play Store से पैसे कैसे कमाएं – सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

Google Play Store से पैसे कैसे कमाएं - सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में

हेलो दोस्तो स्वागत है आप सभी का आज के इस यूजफूल Money Making इंट्रस्टिंग पोस्ट में जिसमे आप जानोगे की घर बैठे Google Play Store से पैसे कैसे कमाए, आज के आर्टिकल में प्ले स्टोर से पैसे कमाने के कुछ तरीके बता रहे हैं जिनके द्वारा आप गूगल प्ले स्टोर से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

हम आप में से ऐसे बहुत से लोग यह जानना चाहते होंगे की ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं Play Store से पैसे कैसे कमाएं तो दोस्तों अगर आप भी मेरी तरह Play Store से पैसे कमाना चाहते हैं तो बने रहिये हमारे साथ और इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े ताकि आप आसानी से और सरल भाषा में समझ सकें।

Google Company यानी कि Play Store से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक अच्छा लैपटॉप होना चाहिए और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए यह चीजे बहुत ही जरूरी होती हैं प्ले स्टोर से पैसे कमाने के लिए

इसके साथ साथ प्ले स्टोर से पैसे कमाने के लिए आपको Android Application बनाना आना चाहिए लेकिन अगर आपको Android Application नही बनाना आता है तो कोई बात नहीं आप इसे आसानी से और बहुत ही कम समय में सीख सकते हो।

Android App बनाना इसे सीखने के लिए आप Google पर ही सीख सकते हैं या फिर Youtube पर वीडियो देखकर बहुत ही आसान एवं सरल तरीके से सीख सकते हैं। तो चलिए आगे बढ़ते है और सबसे पहले जानते हैं की गूगल प्ले स्टोर क्या होता है।

गूगल प्ले स्टोर क्या है

प्ले स्टोर Google की एक ऐसी सर्विस है या स्टोर है जिससे हम अपनी जरूरत के हिसाब से Android मोबाइल को यूज़ करने वाले लोग किसी भी एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर सकते हैं और उसका उपयोग कर सकते हैं।

परन्तु हम जितने भी Android App गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड या इनस्टॉल करते है तो वह पूरे App हम और आप जैसे ही लोगों के द्वारा बनाकर के Play Store पर उपलोड किये जाते है और उन्ही ऍप्लिकेशन्स के माध्यम से वे पैसे कमाते है।

इसके अलावा प्ले स्टोर पर Google के भी बहुत सारे Apps मौजूद है जिनका इस्तमाल भी हम आप आसानी से कर सकते है।

अब बात करते हैं कि हमें Android Application को बनाने के लिए सबसे पहले Android Studio क्या होता है और इससे कैसे Apps बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि Android Studio क्या है।

Android Studio क्या है

Android Studio एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसकी सहायता से हम बहुत आसानी से Android ऍप्लिकेशन्स को बना सकते है. आप सभी को बता दूं कि हम आप में से जो भी Play Store से Apps डाउनलोड करतें है उन सभी को 75% प्रतिशत apps को Android Studio की सहायता से ही बनाया जाता है।

क्योंकि एंड्राइड स्टूडियो से Apps को बनाना बहुत सरल होता है बस हमें थोड़ी बहुत कोडिंग आनी चाहिए फिर तो हम आसानी से Application को बनाकर प्ले स्टोर पर अपलोड करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

अगर आप में से भी कोई एंड्रॉइड डेवलोपर बनने की इच्छा रखते हैं और अच्छा खासा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको Android Studio जैसे सॉफ्टवेयर की हमेशा बहुत ही ज्यादा आवश्यकता पड़ेगी।

आप सभी लोंगो को बता दूं कि Android Studio जैसे सॉफ्टवेयर को सिर्फ लैपटॉप या फिर कंप्यूटर में ही चलाया जा सकता है अगर आप सोचो कि इसे हम अपने मोबाइल फोन में यूज़ करके Apps को बनाकर प्ले स्टोर पर अपलोड करके पैसे कमा सकें तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं हो सकता है।

लेकिन इसके लिए आपके पास कम से कम आठ GB रेम से भी ज्यादा का सिस्टम का होना बहुत ही जरूरी होता है एक एंड्रॉइड डेवलोपर बनने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा प्रोग्रामर बनना जरूरी होता है।

आप इस Android Studio से एक अच्छी एवं दमदार ऍप्लिकेशन्स को बना सकते है परन्तु आपको इस सॉफ्टवेयर के प्रोग्रामिंग नॉलेज का ज्ञान होना बहुत जरूरी होता है तो आइये अब बात करते हैं कि इस Software को डाउनलोड कैसे करते है।

Android Studio को Download कैसे करे

Android Studio Software को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपके पास Laptop या कंप्यूटर का होना बहुत ही जरूरी है इसके बिना आप इसे डाउनलोड नहीं कर सकते हो साथ ही इसमें 8 GB रेम का होना बहुत आवश्यक होता है अगर आपके पास 8 GB रेम का सिस्टम नही है तो कोई बात नहीं आप इसमें 6 GB रेम वाले System को भी इस्तेमाल कर सकते है।

परन्तु आपको इसके लिए दूसरे सॉफ्टवेयर की तुलना में हमेशा की तरह कम करना होगा तभी इसे आप डाउनलोड कर पायेंगे हमारे कहने का मतलब यह है कि आपको इसके लिए एक बहुत अच्छी क़्वालिटी वाला PC का होना बहुत ही जरूरी है।

तो दोस्तों अगर आपके पास इन सभी चीजों में से जो मैंने आपको ऊपर बताईं हैं उनमें से सभी चीजें हैं तो आप आसानी से Android Studio जैसे Software को डाउनलोड कर सकते है। अब बात करते हैं कि Play Store से पैसे कैसे कमा सकते है।

Google Play Store से पैसे कैसे कमाए

Play Store पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं है लेकिन अगर आप अच्छी स्ट्रैटजी और सही तरीके से काम करते हो तो आप आसानी से पैसे कमा सकते है। अगर आप इससे पेसे कमाने की सोच रहे हैं तो आपके पास बहुत अच्छे और यूनीक आईडियो का होना बहुत ही जरूरी है।

वर्तमान समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है और अपनी जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं तो दोस्तों ऐसे हम में हर कोई यूनीक apps बना रहा है जिससे बहुत ही ज्यादा कॉम्पीटिशन है आप सोचो कि हम ऐसे ही पर्सन यूज़लेस apps बनाकर के आसानी से पैसे कमा सकें तो ऐसा बिल्कुल नहीं हो सकता है आपको मेहनत करनी होगी और इसमें समय देना होगा तब जाकर के आप गूगल प्ले स्टोर से पैसे कमा सकते है।

ऐसा बिल्कुल नही है कि आपने आज ही App बनाक Play Store पर अपलोड कर दिया और आज ही से पैसे आने लगे तो ऐसी सोच को आप अपने दिमाग में से निकाल दें और निरन्तर मेहनत करें और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होते रहे तब जाकर के आपको सफलता मिलेगी। अगर आपके पास यूनीक आइडिया है तो आप बहुत आसानी से Google Play Store से पैसे कमा सकते हो।

Google Admob क्या है

Admob वह सर्विस है जिसकी मदद से हम अपने Android Applications पर Ads लगा सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं. जैसे की हम Youtube चैनल को Monetize करने के लिए Google Adsense का उपयोग करते हैं उसी प्रकार Android Apps को Monetize करने के लिए Google Admob का उपयोग किया जाता है।

Admob एक Google की ही सर्विस है जो एक ऐसा प्लेटफार्म है जिससे Apps बनाने वालों को बहुत ज्यादा प्रॉफिट होता है. Admob की सहायता से हम अपने App को आसानी से Monetize कर सकते है और फिर जब आपके App पर Ads दिखने लगेंगे तो उससे आपकी कमाई होती है।

लेकिन दोस्तो एडमॉब से अप्प के द्वारा पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले गूगल एडमॉब का अकाउंट बनाना होगा तभी आप अपने App को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकोगे।

Android App की मार्केटिंग कैसे करे

आपको अपनी ही एप्लीकेशन की मार्केटिंग करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे तो वह पैसे आपको Advertisement पर खर्च करने होते हैं जिससे आपको अपनी App पर डाउनलोडर बहुत जल्द प्राप्त हो जाते है।

एप्प का एडवरटाइजमेंट करने के लिए आप Google Ads का उपयोग कर सकते है जिसके लिए आपको सबसे पहले Google Ads का Account बनाना होगा। अगर आपको गूगल एड्स अकाउंट कैसे बनाये इस बारे में जानकारी नहीं है तो इस विषय में हमने अलग से एक आर्टिकल लिखे आप जरूर पढ़े.

इसे पढ़िए – Google Ads का अकाउंट कैसे बनाये? जाने पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप यहाँ से 

Conclusion

हम उम्मीद करते हैं की हमारे द्वारा दी गयी Google Play Store से पैसे कैसे कमाए की जजनकारी आप सभी को पसंद आयी होगी जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से प्ले स्टोर से पैसे कमा सकते है।

अगर आपका प्ले स्टोर से पैसे केसे कमाये से जुड़ा कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे बता सकते हैं हम आपके सवाल का जबाब बहुत जल्द देंगे। यदि वास्तव में आपको आज का यह पोस्ट अच्छा लगा है और इसमें कुछ काम की जानकारी मिली है तो इसे अपने सभी दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि वे भी इस लेख को पढ़कर प्ले स्टोर पैसे कमा सके.

दोस्तो हमारी हमेशा कोशिश रही है की जितने भी रीडर्स इस ब्लॉग को पढ़े उन सभी गूगल प्ले स्टोर से पैसे कैसे कमाए से जुडी सही जानकारी मिले है जिसके लिए हम पूरी कोशिश करते है। आज के इस पोस्ट पर अपने विचार प्रकट जरूर करे। धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button