Electricians Tips & TricksInternet Tips

Google Ads Account कैसे बनाए? स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस

How to Create Google Ads Account

क्या आप भी Google Ads Account बनाकर अपने बिज़नेस को प्रमोट करना चाहते हैं लेकिन आपको ये पता नहीं है कि गूगल एड्स का अकाउंट कैसे बनाया जाता है. तो इसके लिये आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकी आज हम इस आर्टिकल में इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं इसीलिए आप इस लेख को ध्यान से पढ़िए ताकि आपकी समझ मे अच्छे से आ जाये।

गूगल एडवर्ड का अकाउंट बनाने से पहले आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि गूगल Ads क्या होता है इसके बारे मे आपको अच्छे से जानकारी होनी चाहिए। अगर आप अपने बिज़नेस को ज्यादा लोगों के सामने लाना चाहते हैं।

तो उसके लिये आपको अपने बिज़नेस के बारे में लोगों तक खबर पहुचानी होगी जैसे की आप अपने व्यापार का विज्ञानपन करवा कर अधिक लोगो के सामने अपने Business को ला सकते हो।

आपको बता दे की विज्ञापन कई तरह के होते हैं जैसे की टीवी चैनल के माध्यम से, न्यूज़ पेपर के माध्यम से, Google Ads के द्वारा आदि में से आप किसी भी एक को चुन सकते हो।

हालांकि आज के समय मे अधिकतर लोग गूगल एड्स के माध्यम से अपने बिज़नेस का विज्ञापन करवाना पसंद करते हैं क्योंकी दुनिया के 90% प्रतिशत लोग इंटरनेट का यूज करते हैं

जिससे अगर आप अपने व्यापार को Internet के द्वारा Google Ads से प्रमोट करते हो तो आपके बिज़नस के बारे में अधिक लोगों को पता चलेगा इसीलिए ये सबसे अच्छा तरीका है लोगों तक अपनी सर्विस पहुंचाने का

Google Ads क्या है?

गूगल एड्स को सन 2018 से पहले Google Adword के नाम से जानते हैं लेकिन साल 2018 में इसका नाम बदल कर के Google Ads रख दिया गया था जिससे मौजूदा समय में इसे हम आप सभी गूगल एड्स के नाम से ही जानते है। जैसा की दोस्तों आज के टाइम ऐसे बहुत ही कम लोग होंगे जिन्हे गूगल एड्स के बारे में पता होगा परन्तु आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Google Ads एक ऐसी सर्विस है जिसके माध्यम से हम अपनी बात या बिज़नेस, सर्विस आदि कुछ भी लाखो करोड़ो लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं. अगर हम सीधे सिंपल शब्दों मे समझे तो google ads से आप अपने बिज़नेस को बड़ा कर सकते हो। जैसे की आप अपने Youtube Channel या Website को ज्यादा लोगो के सामने लाना चाहते हैं तो इसके लिये आप गूगल एड्स का इस्तमाल कर सकते हो।

आप सभी को इसके बारे मे एक और जरुरी व महत्वपूर्ण जानकारी बताना चाहूंगा की गूगल एड्स के द्वारा अगर आप किसी भी चीज का विज्ञापन करते हो तो उसके लिये आपको पैसे देने होते हैं तभी आप अपने Business का विज्ञापन कर पाओगे। तो आइए जानते है Google Ads का अकाउंट कैसे बनाते हैं।

Google Ads Account कैसे बनाये

गूगल एड्स का अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है बस इसके लिये आपको हमारे द्वारा नीचे बताये गए स्टेपों को फॉलो करना होगा। तो चलिये शुरू करते हैं –

स्टेप 1 – गूगल एड्स एकाउंट बनाने के लिये आपको सबसे पहले एक new एवं फ्रेश जीमेल की जरूरत पड़ेगी तो यदि आपके पास पहले से ही New Gmail ID है तो आप उसी की द्वारा अकाउंट बना सकते हो. और यदि आपके पास कोई भी New एवं फ्रेश जीमेल नहीं है तो आप सबसे पहले एक नई जीमेल अकाउंट बना लीजिये।

हालांकि आपके दिमाग में सवाल आ रहा होगा की Google Ads का अकाउंट बनाने के लिये नई जीमेल ही क्यों जरुरी है हमारे मोबाइल में जो पुरानी Gmail Account है उससे भी तो बना सकते हैं।

तो दोस्तो आपको बता दे की फ्रेश जीमेल से किसी भी चीज का अकाउंट बनाना बहुत सही है. चूकि अगर आप पुरानी Gmail से गूगल एड्स एकाउंट बनाना चाहते हैं तो उससे भी बना सकते हो लेकिन अगर आप लम्बे समय के लिए यह प्रिक्रिया अपनाना चाहते हैं तो New Gmail से ही गूगल एड्स का अकाउंट बनाइये।

Read More – जीमेल अकाउंट कैसे बनाये जानिए पूरी जानकारी 

स्टेप 2 – New Gmail Account बना लेने के बाद अब आपको अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में किसी ब्रॉउचर को ओपन करना है और उसमे Google Ads लिखकर के सर्च करना है।

जैसे ही आप Search करोगे तो आपके सामने google ads की ऑफिसियल वेबसाइट आ जाएगी जिसे आप ओपन करोगे। ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिखाई देगा।

Google Ads Account Kaise Banaye?

आपको Get Started के बटन पर क्लिक करना है जैसे ही आप गेट स्टार्टेड के ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आप Gmail ID डालकर Next के ऑप्शन पर क्लिक करोगे।

इसके बाद अब आप जीमेल का पासवर्ड डालोगे आपने अपने जीमेल अकाउंट का जो भी Password बनाया है उसे भरे और Next पर क्लिक करे।

स्टेप 3 – पासवर्ड भरने के बाद आपके अब आपके सामने फिर से एक New Page ओपन होगा जो What’s your main advertising goal का है इसमें आपको कुछ नहीं करना है। बस इसके नीचे Swicth to Expert Mode के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

जैसे ही आप Swicth to Expert Mode के ऑप्शन पर क्लिक कर देते हो तो आपका गूगल एड्स अकाउंट बनकर तैयार हो जाता है. अब आप इसमें अपना कैम्पेन चला सकते हो।

Google Ads पर Campaign कैसे चलाते हैं इसके बारे में जानने के लिए आप Youtube पर वीडियो देख सकते हो जिससे आपकी समझ में आसानी से आ जाएगी।

जब आपका Google Adword का अकाउंट बन जायेगा तो आप इसकी Google Play Store से App डाउनलोड कर सकते हो जिससे आपको इसका यूज करने में आसानी होगी।

Conclusion

अब आप जान गए होगे की कैसे गूगल एड्स का अकाउंट बनाया जाता है हमने आपको इस आर्टिकल में इस विषय के बारे में पूरी जानकारी दी है अगर फिर आपको गूगल एडवर्ड का अकाउंट बनाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप कमेंट करके अपनी परेशानी हमे बता सकते हो हम आपकी मदद करने के लिये तैयार है।

दोस्तो आज का यह लेख आप सभी को कैसा लगा हमे कमेंट मे अपनी राय अवश्य दे ताकी हम आपके लिये हमेशा ऐसी ही यूजफुल व इंट्रस्टिंग इन्फॉर्मेशन लेकर आते रहे।

यदि आप ऐसी ही यूजफुल लेटेस्ट इन्फॉर्मेशन पाना चाहते हो तो इस Hindilive.net ब्लॉग की नोटिफिकेशन को ऑन कर ले ताकि जब भी हम इस साइट कोई पोस्ट पब्लिस करे तो उसकी Notification आपको तुरंत मिल सके.

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button