Hostinger से Hosting कैसे खरीदें? जानिए सबसे आसान तरीका
हेलो दोस्तो स्वागत है आज के पोस्ट में आप सभी का साथियों आज के इस लेख में हम जानेगे की Hostinger Se Hosting Kaise Kharide जी हाँ दोस्तों आज के समय में बहुत से लोग हैं जो अपने वेबसाइट ब्लॉग बनाना चाहता हैं और उससे पैसे कामना चाहते हैं।
लेकिन उनको इस बारे में अच्छे से मालूम नहीं होता है कि आखिर होस्टिंगर से होस्टिंग केसे खरीदते हैं तो साथियो अगर आप इस विषय में जानकारी पाना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं इस आर्टिकल में हम आपको होस्टिंगर कंपनी से हॉस्टिंग खरीदने की पूरी प्रोसेस बिलकुल सरल भाषा में बताने जा रहे हैं।
इसलिए आप सभी इस लेख को शुरू से लेकर लास्ट तक कम्पलीट पूरा पढ़िए ताकि आप को आसानी से पूरी जानकारी समझ में आ सके और आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिये Hosting खरीद सके।
साथियों यदि आप अपना एक नया blog शुरू कर रहे हैं तो उसके लिये आपको उस ब्लॉग को इंटरनेट पर प्रकाशित करने के लिए Hosting से जोड़ना होगा तभी आप उस वेबसाइट ब्लॉग को Internet पर दुनिया को दिखा सकते हैं।
हालांकि दोस्तों आज के टाइम मे बहोत से लोगों का सवाल होता है कि आखिर ये होस्टिंग होती है और इसको केसे खरीदते हैं तो इसलिये हमने सोचा क्यूँना आप सभी को इस बारे में बताया जाए ताकि आप भी आसानी के साथ अपने Website बना सके और उससे कमाई कर सके।
यदि आप अपने blogging करियर की शुरुवात कर रहे हैं तो आपके लिए होस्टिंगर सबसे बेस्ट रहेगा क्योंकि यहाँ पर आपको सिर्फ 129/महीने के हिसाब से Hosting खरीद सकते हैं और वर्तमान समय में सबसे ज्यादा इसी कंपनी की होस्टिंग सर्वर का इस्तमाल किया जाता है।
अगर आप Blogging की दुनिया में बिलकुल नए हैं और आप Blog बनाकर पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो शुरुवात मे आपको दिक्कत हो सकती है क्योंकि एक नये Blogger को अपना पहला ब्लॉग बनाने में परेशानी हो सकती है।
तो आइये दोस्तों आपका ज्यादा समय वेस्ट नहीं करते हुए शुरू करते हैं आज के इस यूजफुल लेख को और जानते हैं कि यह Hosting क्या है और इसको केसे खरीदा जाता है पूरी जानकारी इस आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप आसान भाषा में समझेंगे हमे उम्मीद है कि आप सभी को आज का यह पोस्ट पसंद आएगा।
Table of Contents
वेब हॉस्टिंग क्या है?
दोस्तो वेब होस्टिंग एक सर्वर है जो किसी भी Blog Website के पूरे डेटा को Internet पर सुरक्षित रखने के लिये जगह प्रदान करती है जेसे की हम आपको एक उदहारण के तोर पर समझाने की कोशिश करते हैं।
उदाहरण – साथियो जैसा की हम सब धरती पर रहते हैं जिसमे हमे रहने के लिए एक अच्छा घर और उसके अलावा कई बहुत सी चीजों की जरूरत पड़ती है ठीक वैसे ही हमे अपने Blog या Website को इंटरनेट पर दुनिया के सामने लाने के लिए Web Hosting की जरुरत पड़ती है।
इसलिए दोस्तों एक वेबसाइट या ब्लॉग को लोगों के सामने लाने के लिए होस्टिंग बहोत जरुरी है क्योंकि बिना Hosting के आप अपना ब्लॉग नहीं बना सकते हैं आपको ब्लॉग शुरू करने के लिये होस्टिंग का इस्तमाल करना होगा।
मौजूदा समय में होस्टिंग एक बहुत ही बेहतरीन कंपनी है Hosting सर्विस के लिए यह कंपनी बेस्ट होस्टिंग सर्वर देती है यह एक तरह का सर्वर होता है जिसको अगर आप अपनी वेबसाइट से कनेक्ट करते हैं तो आपके वेबसाइट के अंदर जो भी होगा जैसे वीडियो, इमेज, आर्टिकल आदि सब लोगों को इंटरनेट पर दिखाई देने लगेंगे।
Web Hosting सर्वर के अंदर जो भी सामान डेटा होता है उस पूरे डाटा को सुरक्षित सेव करके रखा जाता है और वह पूरा डेटा Internet पर हमेशा ऑनलाइन रहता है जिससे जब भी कोई यूजर आपके Blog या Website को Google पर सर्च करता है तो उसको आपके वेबसाइट पर जो भी डेटा मोजूद होगा वो सब देख सकता है।
साथियो इस पॉइंट में आप सभी ने जाना की वेब होस्टिंग क्या होता है चलिये अब आगे जानते हैं कि Hostinger Se Hosting कैसे ख़रीदे हम आपको सबसे आसान और सरल तरीका बताएंगे होस्टिंग खरीदने का जिसके द्वारा आप आसानी से होस्टिंगर कंपनी ने होस्टिंग खरीदकर वेबसाइट बना सकते है।
Hostinger Se Hosting Kaise Kharide
दोस्तों अगर आप होस्टिंगर कंपनी की होस्टिंग खरीद कर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो हमने होस्टिंग केसे ख़रीदे इस बारे मे स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस बतायी है जिसको फॉलो करके आप आसानी से Hostinger से Hosting खरीद सकते हैं।
स्टेप 1 – सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में क्रोम ब्राउजर या किसी भी एक ब्राउजर को ओपन करना है और उसमे Hostinger लिखकर के सर्च करना है जैसे ही आप सर्च करोगे तो आपके सामने सबसे ऊपर इसका वेबसाइट दिखेगा Hostinger.in तो उस पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 – जैसे ही आप क्लिक करोगे तो आप होस्टिंगर की ऑफिसियल साइट के होम पर आ जाते हैं तो अब आपको अपना Hosting प्लेन चुनना होगा। होस्टिंगर होस्टिंग प्लेन चुनने के बाद आपको होस्टिंग प्लेन की अवधि सिलेक्ट करनी होगी अवधि का मतलब होता है कि आप कितने टाइम के लिए Hosting Plan चुन रहे हैं।
स्टेप 3 – दोस्तों जेसे ही आप अपने होस्टिंग प्लान की अवधि चुन लेते हैं तो उसके बाद आपको Hostinger पर अपना Account बनाना होगा हालांकि दोसतो आप होस्टिंगर पर अपना Account शुरू में भी बना सकते हैं Hostinger पर Account Create करने के लिए आप Gmail या Facebook का इस्तमाल कर सकते हैं।
स्टेप 4 – जब आप इसमें अपना Account बना लेते हैं तो इसके बाद अब आपके सामने Payment Method का ऑप्शन आएगा तो अपना पेमेंट मेथड चुनकर Payment कर देना है जेसे ही आप पेमेंट कर देते हैं तो आप Hostinger Se Hosting खरीद चुके होते है।
तो दोस्तों आप इन चार स्टेपो को फॉलो करके आसानी से होस्टिंगर से होस्टिंग खरीद सकते हैं और अब आसानी से अपने लिए एक प्रोफेशनल ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है. साथियो यदि आप इस कंपनी से Web Hosting खरीदते हैं तो आपको कुछ डिस्काउंट और डोमेन नेम भी मिल सकता है।
Hosting के प्रकार
दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि होस्टिंग के कई बहुत सारे प्रकार भी होते हैं जिनके बारे में आपको जरूर जानकारी रखनी चाहिए हमने नीचे Web Hosting के प्रकरो के बारे में बताया है।
- Shared Web Hosting
- WordPress Web Hosting
- Cloud Hosting
- Dedicated Hosting
- Virtual Private Server
साथियो होस्टिंग के मुख्य रूप से ये सब प्रकार है जिनमे से blogging के लिये सिर्फ दो ही होस्टिंग यूज करते हैं Shared Hosting और WordPress Hosting जो ब्लॉग वेबसाइट के लिए बेहतर मानी जाती है।
हालांकि दोस्तों बांकि की होस्टिंग भी सही है परन्तु वे ब्लॉगिंग के लिए उपयोग नहीं की जाती है तो हम आपको सिर्फ इन दोनों हॉस्टिंग के बारे मे विस्तार से बताने जा रहे हैं जिनका इस्तमाल आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए कर सकते हैं।
Shared Web Hosting
दोस्तों शेयर्ड होस्टिंग एक ऐसी होस्टिंग सर्वर है जिसके तीन प्रकार के प्लान होते हैं जो इस तरह से है –
- Single Web Hosting
- Business Web Hosting
- Premium Web Hosting
WordPress Web Hosting
साथियो वर्डप्रेस वेब होस्टिंग में भी आपको तीन तरह के प्लान देखने को मिलेंगे जो इस प्रकार से हो सकते हैं –
- Single WordPress Web Hosting
- Business WordPress Web Hosting
- WordPress Starter Web Hosting
दोस्तों इस प्रकार से इन दोनों Shared Hosting और WordPress Hosting के तीन तीन प्लान है जिनका उपयोग आप Blogging में अपने Blog या Website के लिए कर सकते हैं ये दोनों होस्टिंग बेस्ट सर्विस देती है।
इन्हे भी पढ़िए –
Web Hosting के बारे में पूरी जानकारी जानने के लिए यहां क्लिक करे
एक प्रोफेशनल ब्लॉग या वेबसाइट बनाने में कितना खर्चा आता है जानिए
Blogger पर फ्री ब्लॉग केसे बनाए जानिए स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी
वर्डप्रेस पर Blog या Website केसे बनाते हैं जाने स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रोसेस
Conclusion
दोस्तों हम आशा करते हैं की आज के इस लेख में दी गई Hostinger Se Hosting Kaise Kharide की जानकारी आप सभी को पसंद आई होगी और समझ मे आ गयी होगी की केसे हम होस्टिंगर से होस्टिंग खरीद सकते हैं उसकी क्या प्रोसेस होती है।
साथियो हमने इस पोस्ट मे Web Hosting क्या है और इसको केसे ख़रीदते हैं एवं होस्टिंग के प्रकार के बारे मे पूरी जानकारी बताई है तो अगर अभी भी आपका इस टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो उसके नीचे कमेंट मे जरूर लिखे ताकि हम उसको पढ़कर आपके सवाल का जबाब दे सके।
प्रिय पाठको यदि आप सभी को आज का यह लेख अच्छा लगा हो और इसमें कुछ काम की जानकारी मिली हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर कीजिये जो अपना Blogging करियर की शुरुवात करना चाहता है लेकिन उनको होस्टिंग केसे खरीदते हैं इस बारे में कुछ मालूम नहीं है।
तो दोस्तो मेरा हमेशा से कोशिश रहा है कि जितने भी लोग इस ब्लॉग पर जानकारी पाने के लिये आते हैं उन सभी को बेहतर इनफार्मेशन मिले ताकि उनको कहीं और जाने की आवश्यकता न पड़े जिसके लिए हम हमेशा कोशिश करते हैं की हम अपने पाठकों को बेहतर जानकारी दे सके। धन्यवाद