BloggingElectricians Tips & TricksInternet Tips

Blog का SEO कैसे करे? ब्लॉग SEO करके ऐसे बढ़ाएं ट्रैफिक

ब्लॉग का एसईओ करके ट्रैफिक कैसे बढ़ाएं

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस हेल्पफुल पोस्ट में जिसमे आज हम बात करने वाले हैं कि Blog Ka SEO Kaise Kare और ब्लॉग या वेबसाइट की traffic कैसे बढ़ाएं पूरी जानकारी इस लेख में मिलने वाली है इसलिए अगर आप जानना चाहते हैं कि ब्लॉग वेबसाइट की SEO केसे की जाती है और केसे ट्रैफिक बढ़ाया जाता है. तो आज के इस आर्टिकल को शुरू से लेकर लास्ट तक पढ़िए ताकि आपको पूरी जानकारी आसानी से समझ में आ सके।

साथियो एक ब्लॉगर के लिए सबसे मुश्किल काम होता है Blog पर Traffic लाना जी हाँ दोस्तों आज के टाइम मे ऐसे कई Blogger होंगे जो ब्लॉग वेबसाइट पर काम कर रहे होंगे लेकिन उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आता है जिस वजह से वे काफी परेशान होते रहते हैं इसलिए आज मेने सोचा क्यूँना आपको Website Blog का एसईओ केसे करे और उस पर ट्रैफिक केसे बढ़ायें इस विषय में जानकारी दी जाए।

आप सभी की जानकारी के लिये बता दें कि किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्राफिक लाना कोई आसान काम नहीं है उसके लिए एक Blogger को SEO के बारे मे अच्छी नॉलेज होनी जरूरी है यदि आपके पास एसईओ के बारे में नॉलेज है तो आप आसानी से अपने ब्लॉग पर ऑर्गेनिक Traffic बढ़ा सकते हैं।

वैसे देखा जाये तो आज के समय में ऐसे बहोत ही कम Blogger होंगे जिनको अभी तक SEO के बारे में अच्छी खासी नॉलेज होगी ज्यादातर नए ब्लॉगर्स होते हैं उनको एसईओ के बारे मे कुछ भी मालूम नही होता है कि यह SEO क्या होती है और इसको केसे करते हैं एवं एक Blog Website के लिए ये SEO क्यों जरुरी क्यों होती है।

यदि आपके मन में भी यह सभी सवाल है तो इस लेख में बने रहिये हमारे साथ अंत तक हम आपको एसईओ के से जुडी पूरी जानकारी देने वाले हैं जिससे आप आसानी के साथ अपने ब्लोग पे ट्राफिक इंक्रीज कर सकते हैं। तो चलिए साथियो आपको ज्यादा समय वेस्ट नहीं करते हुये शुरू करते हैं इस यूजफुल एवं नॉलेजेबल जानकारी को

SEO क्या है?

साथियो एसईओ एक ऐसा फेक्टर होता है जो किसी भी ब्लॉग वेबसाइट यूट्यूब चैनल आदि को ग्रो करने में बेहद महत्वपूर्ण होता है आपको बता देते हैं की SEO का पूरा Full Form – Search Engine Optimization होता है।

दोस्तो किसी भी Website या Blog का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए SEO बहुत जरूरी होती है क्योंकि अगर हम उस Blog की एसईओ नहीं करेंगे तो उस पे ज्यादा Traffic नहीं ला सकते हैं।

इसलिए अगर अधिक ट्राफिक लाना चाहते हैं तो उसके लिये आपको SEO पर ध्यान देना होगा मतलब की आप को SEO क्या होती है और इसको ब्लॉग के लिए केसे करे इस बारे में मालूम होना चाहिये।

दोस्तों यदि हम एसई क्या है इस बारे मे अपनी सरल भाषा में समझें तो सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन टूल्स और प्रक्टिसेस का एक ऐसा Colection होता है जिसको करने से यह Search Engine रिजल्ट में Blog या वेबसाइट और यूट्यूब चैनल को सर्चिंग लिस्ट में ऊपर लाने मे हेल्प करता है।

SEO करने से ब्लॉग और youtube channel पर ज्यादा से ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक आने लगता है जिससे हमारे बिज़नेस में बढ़ोत्तरी होती है और कमाई भी बढ़ने लगती है। तो आइये दोस्तों जानते हैं कि Blog की SEO Kaise Kare

इन्हे भी पढ़े –

वेबसाइट या ब्लॉग केसे बनाए सिर्फ 15 मिनिट सीखे? जानिए 

SEO फ्रेंडली आर्टिकल या ब्लॉग पोस्ट केसे लिखे जानिए 

यूनिक कंटेंट केसे बनाये? यूनीक आर्टिकल लिखने के 9 तरीके 

Blog का SEO कैसे करे

Blog Ka SEO Kaise Kare दोस्तों किसी भी नए ब्लॉगर के लिए सबसे मुश्किल काम होता है ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना जी हाँ दोस्तों आज के समय में ऐसे बहोत से ब्लॉगर हैं जिन्होंने अपनी वेबसाइट तो बना लेकिन उस पर सही तरीके से SEO न होने की वजह से वे अपने उस Blog पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक नहीं ला पाते हैं।

साथियो अगर आप इसी विषय में जानकारी पाना चाहते हैं की आखिर ब्लॉग की SEO केसे जाती है तो आप ब्लॉक सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इस पॉइंट मे आपको एसईओ करने के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं इसलिए इस टॉपिक को ध्यान पूर्वक पढिये।

अपने Blog का सही तरीके से एसईओ करने से पहले आपको SEO की एक महत्वपूर्ण प्रभाव शाली प्रिक्रिया को अच्छे से समझना होगा। आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि seo प्रिक्रिया सिर्फ कुछ ही स्टेपों मे कम्पलीट नही होती है।

अगर आप अपने ब्लॉग पर लगातार अच्छा खासा ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपने ब्लाग को निरंतर देखभाल करते रहना होगा। हालांकि एक Blog पर ऑर्गनिक Traffic लाने के लिये एसईओ करना बहोत आवश्यक होता है।

तो चलिए दोस्तो बिना देरी किये हम आपको बताते हैं की Blog का SEO केसे करते हैं उसके लिए किस तरह की प्रोसेस होती है और एसईओ मे क्या क्या होता है तो हमारे कहने का तात्पर्य यह है कि आपको यह अच्छे से जानना होगा कि आप अपने वेबसाइट का SEO किन किन स्टेपो से कर सकते है जो ब्लॉग को सर्च रैंकिंग मे ऊपर लाने के लिये बहोत जरूरी होता है।

Blog का SEO करने के लिए आपको इन चीजों पर ध्यान देना होगा –

  • यूनिक और Quality पूर्ण ब्लॉग पोस्ट लिखें
  • ट्रैंडिंग कीवर्ड्स पर आर्टिकल लिखे
  • ब्लॉग पोस्ट में keyphrase का सही तरीके से यूज़ करे
  • अपने Blog की लॉडिंग स्पीड को सही बनाएं
  • ब्लॉग पोस्ट के URL permalink सही बनाएं
  • Blog में ज्यादा Pluging का इस्तमाल न करे
  • अपने ब्लॉग को अपडेट करते रहे हैं
  • सही तरीके से On Page SEO करे
  • सही तरीके से off Page SEO करे
  • अपने Blog को अच्छे से डिजाइन करे

दोस्तो आप इन तरीको से अपने ब्लॉग का सही तरीके से SEO कर सकते हैं और सर्च रैंकिंग मे टॉप पर ला सकते हैं. और हाँ दोस्तो अगर आप यह सोच रहे हो की हमने नया ब्लॉग बनाया और इन सभी seo करने के स्टेपों को फॉलो किया तो तुरंत हमारे ब्लॉग की पोस्ट और Blog सर्च इंजन में रैंक करने लगेगा।

तो साथियो आपको बताना चाहूंगा की ऐसा बिलकुल भी नहीं है आपको सबसे पहले से अपने Blog पर लगातार मेहनत करनी होगी और अच्छे अच्छे यूनिक दमदार Quality कंटेंट पब्लिश करने होंगे और इसके बाद आपको कम से कम 100 से अधिक आर्टिकल लिखने होंगे तभी आपके लिए यह SEO करने के सभी तरीके उपयोगी होंगे।

हालांकि दोस्तों आप इन तरीको को शुरु से ही अपना सकते हो ताकि जब आपका वेबसाइट बड़ा होते जाये तो उसी के हिसाब से उस पर ट्रैफिक बढ़ता जाये अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका ब्लॉग पर आपको बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा।

और हाँ दोस्तों ऐसे कई नए ब्लॉगर होंगे जिनको अभी On Page SEO और Off Page SEO के बारे में कुछ भी मालूम नही होगा तो मैं उन सभी को बताना चाहूंगा की मेने ऑन पेज एसईओ और ऑफ पेज एसईओ क्या होती है और इनको केसे करते हैं एवं ये क्यों जरुरी होती है इस विषय में अलग से आर्टिकल लिखा है जिनको आप पढ़ सकते है।

इन्हे भी पढ़िए –

On Page SEO क्या है और इसे केसे करते हैं एवं ये ब्लॉग के लिए क्यों जरुरी है

Off Page SEO क्या है एवं इसको कैसे करे और ये Blog के लिये जरूरी क्यों है 

SEO करके Blog का Traffic कैसे बढ़ाएं

साथियो अगर देखा जाए तो Blog पर ट्राफिक बढ़ाने के लिये वैसे तो कई सारे तरीके हैं लेकिन उन तरीकों से ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे परन्तु इस टॉपिक में मैं आपको SEO करके ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के कुछ आसान और सरल तरीके आपके साथ बताने जा रहा हूँ जिनको अपनाकर आप अपने ब्लॉग का Traffic इंक्रीज कर सकते हैं।

दोस्तों जितने ज्यादा आपके Blog पर Google से ऑर्गेनिक traffic आएगा उतना ही ज्यादा आपको फायदा होगा क्योंकि ऑर्गेनिक ट्रैफिक से ब्लॉग की ट्राफिक कैपेसिटी बढ़ती है और साथ ही साथ वेबसाइट की अलेक्सा रैंक भी बढ़ती है। इसीलिये साथियो एक ब्लॉग या वेबसाइट पर गूगल से डायरेक्ट सर्चेबल ट्रैफिक आना किसी भी ब्लाग के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।

आपको google से Orgnic Traffic प्राप्त करने के लिये बहोत से चीजों का ध्यान रखना होगा तभी आप ऑर्गेनिक ट्राफिक पा सकते हो, आपको कभी भी अपने ब्लॉग पर कॉपी पेस्ट कंटेंट पब्लिश नहीं करना है और ना ही किसी इमेज को डालना है क्योंकि ऐसा करने से आपका ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक नहीं आ सकता है।

अगर आप अपने वेबसाइट पर Organic ट्रैफिक लाना चाहते हैं तो उसके लिये आपको नीचे लिखे इन 5 चीजो पर अधिक ध्यान देना होगा और इनके साथ साथ आपको अपने Blog का SEO Kaise Kare इस पर भी ध्यान देना होगा।

  • SEO सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट लिखिए
  • आर्टिकल में सही इन्फॉर्मेशन दे
  • यूजर्स की समस्या का समाधान निकाले
  • कीवर्ड रिसर्च करे और ट्रेंडिंग कीवर्ड पर आर्टिकल लिखे
  • ब्लॉग पोस्ट में कॉपी पेस्ट कंटेंट नहीं लिखे ऑरिजिनल यूनिक कंटेंट लिखें

दोस्तों अगर आप इन पांच तरीको को अपने ब्लॉग पोस्ट में करते हैं तो आपको जरूर ऑर्गेनिक ट्रैफिक मिलेगा। और हाँ दोस्तो आप सभी को बता दे कि किसी भी blog या website पर Organic ट्राफिक लाना कोई सरल काम नही है।

यदि आप ऑर्गेनिक ट्रैफिक जनरेट करना चाहते हैं तो उसके लिए आप को लगातार कंसिस्टेंसी के साथ मेहनत करते रहना होगा और इन 5 तरीकों को फॉलो करके ही आर्टिकल को लिखना ताकि जब भी आप कोई पोस्ट लिखो तो वह Google सर्च रिजल्ट में रेंक करने लगे।

इसे भी पढिये –

वेबसाइट या ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक केसे बढ़ाएं जानिए पूरी जानकारी यहां से 

Blog या Website के लिए आर्टिकल लिखने का सही तरीका क्या है जानिए 

कीवर्ड रिसर्च केसे करे जानिये कीवर्ड रिसर्च करने के 10 बेहतरीन टूल्स यहाँ से 

निष्कर्ष

दोस्तो हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट में दी गयी जानकारी Blog Ka SEO Kaise Kare और ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये आपको पसंद आया होगा एवं और अगर आपका अभी भी कोई सवाल है तो उसे नीचे कमेंट बॉक्स मे लिखकर हमारे साथ साझा जरुर करे ताकि हम उसका हल निकाल कर आपको बता सके।

साथियो यदि आज के इस आर्टिकल में कुछ सीखने को मिला हो और इसमें कुछ काम की जानकारी हो तो इसको अपने उन सभी दोस्तों एवं रिश्तेदारों और सभी जान पहचान के लोगों के साथ भी शेयर करिये जो अपने Blogging सफर की शुरुवात करना चाहता हो।

ताकि वे सब इस लेख को पढ़कर आसानी से यह जान सके कि ब्लॉग की SEO केसे की जाती है और केसे ट्रैफिक बढ़ा सकते है हमने इस पोस्ट मे Blog SEO Kaise Kare पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई है जिसे पढ़ने के बाद आपको मालूम चल गया होगा कि केसे एसईओ की जाती है। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button