BloggingElectricians Tips & TricksInternet Tips

Web Hosting क्या है? वेब होस्टिंग कैसे खरीदे – पूरी जानकारी हिंदी में

क्या आप भी Web Hosting क्या है के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो तो आज के इस लेख में हम बात करने वाले हैं की वेब होस्टिंग क्या होती है और इसे कैसे खरीदते हैं। नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज की इस पोस्ट में, तो आइये दोस्तो शुरू करते हैं आज की इस प्रोसेस को

वेब हॉस्टिंग वह चीज है जिसके जरिये हम अपने लिए एक बेहतरीन Website एवं Android Application बना सकते हैं और ढेर सारा पैसा भी कमा सकते हैं. तो इसके लिए आपको इसे बारे में अच्छे से जानकारी एकत्रित करनी होगी फिर आप इसके बारे में बहुत अच्छे से जान जाओगे की Web Hosting क्या होती है और कैसे इसे ख़रीदा जाता है।

तो यह सब कुछ आपको इसी लेख में मिलने वाला है बस इसके लिये आपको सिर्फ इस आर्टिकल को ध्यान से लास्ट तक पढ़ने के लिए 10 से 15 मिनिट का समय देना होगा जिसके बाद आप वेव हॉस्टिंग के बारे मे सब कुछ जान लोगे।

किसी भी प्रोफेशनल Website को Online Internet पे दिखने के लिये आपको एक Web Hosting की सख्त जरूरत पढ़ती है जिससे अगर आपकी वेबसाइट पे ज्यादा Traffic आता है तो यह होस्टिंग आपकी साइट पर आने वाले ज्यादा ट्रैफिक को आसानी से मैनेज कर लेती है।

अगर आपकी वेबसाइट है या फिर नई बनाने जा रहे हो तो ऐसे में आपको इसके बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए क्योंकी आप बेब होस्टिंग के बिना Website को मैनेज नहीं किया जा सकता है. इसीलिए आपको सबसे पहले Web Hosting क्या है के बरे में जानना होगा तो दोस्तो अब आपका ज्यादा समय ना लेते हुए सीधे शुरू करते हैं और जानते हैं की यह Web Hosting क्या होती है।

Web Hosting क्या है (What is Web Hosting)

दोस्तों वेब होस्टिंग एक प्रकार का सर्वर होता है जिसमें हमे किसी भी ब्लॉग एवं वेबसाइट या Android App इत्यादि के पूरे डेटा को इंटरनेट पर रखने के लिये जगह दी जाती है जैसे की मैं आप सभी को एक Example के माध्यम से समझाने की कोशिश करता हूँ.

Example :- जैसे की दोस्तो हम आप जमीन पे रहते हैं लेकिन हमे रहने के लिए घर मकान रोटी कपडा और अन्य चीजों की आवश्यकता होती है और अगर हमारे पास स्वयं का मकान नहीं है तो हम किन्ही दूसरों के मकान में रहते हैं और उसमें रहने का किराया देते हैं ठीक वैसे ही हमे किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग एवं एंड्राइड एप्प को इंटरनेट पे दिखाने के लिए एक Web Hosting एवं सर्वर की जरुरत होती है।

फ्रैंड्स जैसे ही आप अपनी Website या Blog के लिए बेब हॉस्टिंग का उपयोग करोगे तो आपकी वेवसाइट एवं ब्लौग में उपस्थित Videos, Images और Codes, आर्टिकल आदि को Mobile Phone या Compyuter एवं Laptop जैसी डिवाइस में Internet की सहायता से आसानी के साथ देखा जा सकता है।

वैब होस्टींग या सर्वर के भीतर जो डेटा होता है जैसे की Articles, Videos एवं  Images इत्यादि आसानी से पूरे डाटा को एकदम सुरक्षित रखा जाता है और यह हमेशा इंटरनेट पे Online रहता हैं जिससे अगर कोई व्यक्ति कहीं से भी आपकी Website या Blogg से सम्बंधित इनफार्मेशन को Google पे Search करता है तो उसे वह चीज आसानी से मिल जाती है और साथियों आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग में से इन सब चीजों को कभी भी डिलीट कर सकते हो.

तो जितनी भी वेब होस्टिंग की कंपनियां हैं वह पूरे Deta Center में उपस्थित अन्य दूसरे सर्वरो के लिये Internet डाटा सेंटर स्पेस एवं कनेक्टिविटी को भी प्रदन क़र सकतें है जिसे इन्टरनेट की भाषा में कलेक्शन कहाँ जता है।

दोस्तों वेब होस्टिंग की सेल बहुत सी कम्पनिया करती हैं जो कुछ इस प्रकार से हैं जैसे की होस्टगैटर (Hostgator), गोडैडी (Godaddy) और ब्लूहोस्ट (Bluehost) जैसी आदि बहुत सी comapany हैं जो web hosting की सेवा प्रदान कराती हैं।

फ्रैण्ड्स एक हीसाब से इसे हम यह भी कह सकतें है की यह Website एवं Blog की तेज स्पीड के लिए आवश्यक होती है जो की कम्प्यूटर में उपस्थित वेब सर्वर को अपने स्टोर में रखने के लिये हमें उसका किराया देना पड़ता है| जैसे की हम किसी के घर में रहते हैं तो उसे हम हर महीने या साल के हिसाब से किराया देते हैं ठीक वैसे ही इस में होता है।

Web Hosting कैसे काम करती है

दोस्तो यहाँ पर मैं आप सभी लोंगो को बताना चाहूंगा की web hosting होस्ट करने वाली बहुत सारि Companiya हैं जो हमे अपनी वेबसाइट को इंटरनेट में ऑनलाइन दिखाने की सुबिधा देती है जिसके बदले में हमे प्रत्येक महीने के हिसाब से कुछ रुपए देने पड़ते हैं।

गाइज जब भी अपने लिए कोई वेबसाइट बनाते है तो हम उसमे कोशिश करते है की हमारी साइट पे जितने भी विज़िटर्स आते हैं उनको बेहतर जानकारी मिले तो ऐसा करने के लिए हम अपनी नॉलेज को बढ़ाते रहते हैं और इंटरनेट के माध्यम से दूसरे लोगों के साथ शेयर करते रहते है जिससे उनको बेहतर इनफार्मेशन मिलती है।

फ्रैंड्स इसके लिये हम सबसे पहले पूरी जानकारी को इक्खट्टा करते हैं और फिर उसके वेब होस्टिंग पे अपलोड करते है और फिर उसके बाद जब भी कोई व्यक्ति विशेष अपने मोबाइल फोन के किसी भी ब्राउज़र जैसे Google या Chrome Browser इनमे से किसी पर भी आपके Content को सर्च करता है जैसे की आप एक Internet यूजर हो तो आपने Google पर लिखा की “Google से पैसे कैसे कमाते हैं” तो जैसे आप इस Keyword को Search करते हो तो आपके सामने इस Keyword से जुडी जानकारी आ जाती है।

तो दोस्तो यह सारा काम Hosting के द्वारा ही होता है जैसे आपने किसी भी कीवर्ड को सर्च किया तो उसकी इनफार्मेशन सबसे पहले Web hosting के पास जाती है जो उससे जुडी सबसे बेस्ट Information को ढूंढ़ता हैं और Web Server से कनेक्ट कर देता है जिसमे आपकी वेबसाइट की फाइल पहलें से ही स्टोर होकर राखी होती है।

तो जैसे ही Web Server के पास मैसेज जाता है तो वह उससे जुडी इनफार्मेशन को ढूढ़कर यूजर के सामने पहुंचा देता है जिससे यूजर को इससे सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो जाती है| इसमें Domain Name का भी योगदान रहता है।

डोमेन नेम को वेब होस्टिंग से कनेक्ट करने के लिये Domain Name System (DNS) का उपयोग किया जता है  जिसमे डोमेन नेम को यह जानकारी मिलती है की आपकी साइट कौन से वेव सर्वर में मौजूद है यानी की रखा गया हैं चूकि प्रत्येक सर्वर का डोमेन नेम सिस्टम भिन्न भिन्न है।

फ्रैंड्स यहाँ पर आपने जाना की वेब होस्टिंग किस प्रकार काम करती है. तो इसके बाद अब हम जानेंगे की इसे कैसे खरीदते हैं आइए शुरू करते हैं आगे की प्रोसेस को

Web Hosting कैसे खरीदें

फ्रेंड्स आज का यह लेख उन सभी लोगों के लिये बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाला है जो अपने लिए एक Website या Blog बनाना चाहते हैं परन्तु उन्हें यह जानकारी नहीं होती है की वेब होस्टिंग कैसे खरीदते हैं तो आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं मैं आपको इसके बारे A से लेकर के Z तक की पूरी कहानी को आपके साथ शेयर करने वाला हूँ और मेरा आप सभी से यह वादा है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इसकी जानकारी के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा तो आइए शुरू करते हैं।

किसी भी कंपनी से web hosting खरीदने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए जिन्हे मैंने नीचे नम्बर से लिखा है।

1. आपको हॉस्टिंग खरीदते समय कितना डिस्क स्पेस मिल रहा है यानी की आपको उसमे कितनी GB का स्टोरेज मिल रहा है जिसमे आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का डाटा रखते हो इसीलिए आप इसकी स्टोरेज छमता देखें और आपको स्पेस कितना मिल रहा है क्या वह Space SSD वाला है ताकि आपको उससे अच्छी परफॉर्मेंस मिल सके.

2. क्या आप को उस Hosting में SSL Production मिल रहा है जिससे विज़िटर का विश्वाश website के ऊपर बढ़ता है।

3. अगर आपने पहले किसी Domain Name को ना ख़रीदा हो तो कोशिश करें की Web Hosting के साथ में ही Domain Name परचेच करें जिससे आपको ANS सर्वर से उन दोनों को कनेक्ट करने की जरुरत नहीं पड़ती है।

4. आप अपनी Website के लिये जो भी होस्टिंग खरीदने जा रहे हो तो अगर आपको उसमे कुछ लाभ बेनीफिट यानी की जो डाटा ट्रांसफर होगा मतलव की जो भी लोग आपकी साइट से Download करते हैं तो अगर आपको वो अनलिमिटिड मिल रही हो तो वह सबसे बेस्ट है. इसके अलावा आप उसमे C पेनल को भी आप चेक कर लें.

5. आपने शुरूआती समय में जितनी लम्बे समय के लिए वेव होस्टिंग पर्चेच करोगे आपको उतनी ही सस्ती होस्टींग मिलेगी क्योंकी हम बाद में जब उसे फिर से Continue करवाते हैं तो उसके लिए हमे कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने पड़ते हैं इसीलिए आप लम्बे टाइम की होस्टिंग को ही चुने।

तो दोस्तों आपको इन सभि बातों को ध्यान में रखकर के ही होस्टिंग पर्चेच करें ताकि आपको आगे किसी भी प्रकार की परेशानी न आये तो अब इसके बाद आगे हम जानेंगे की hosting कहाँ से खरीदते हैं।

Web Hosting कहाँ से ख़रीदे

फ्रेंड्स यदि आप एक सफल और Successful Blogger बनने की सोच रहें हैं लेकिन आपको यह पता नहीं है की वेब होस्टिंग कहाँ से खरीदते हैं तो आपको किसी भी प्रकार टेंसन करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकी आज में इस टॉपिक में आपको इसी के बारे में अच्छे बताने वाला हूँ बस इसके लिए आपको इस टॉपिक को ध्यान से अंत तक पढ़ना होगा तो आइए मित्रों शुरु करतें है।

दोस्तों अगर आप बाकई में एक सफल blogger बनना चाहतें हैं तो इसके लीये आपको अपनी Website में हॉस्टिंग को कनेक्ट करना होगा तो ऐसे में आपको एक अच्छी Wev Hostting Company का चुनाव करना होगा जो की बेहद जरुरी होता है किसी भी Blog के लिए

तो आज के इस topic में मैं आप सभी को कुछ ऐसी Best वेबहोस्टिंग कंपनियों के बारे में बताने वाला हूँ जहाँ से आसानी से हॉस्टिंग पर्चेज कर सकते हो.

और इसके साथ साथ इसमें आपको मैं इनके फीचर्स के बारे में भी बताऊंगा जिससे आपकी समझ में यह आ जाऐगा की कौन सी Company से हमें Web Hosting की Searvice लेनीं चाहिए तो आईय फ़्रेंड्स जानते हैं उन बेस्ट कंपनियों के बारे में

यह भी पढ़ें –

SEO क्या है? SEO एक्सपर्ट कैसे बने पूरी जानकारी जानिए 

Website कैसे बनाएं? सिर्फ 15 मिनिट में सीखे

Domain Name क्या है? What is Domain Name पूरी जानकारी

Best Web Hosting Company

  • HostGator
  • BlueHost
  • GoDaddy 

दोस्तों मैंने आपको ऊपर तीन बेस्ट कंपनियों को बताया है जहाँ से आप आसानी के साथ होस्टिंग खरीद सकते हो और यह कंपनियां हमारे भारत देश में बहोत ज्यादा Popular हैं. शुरुआत में जितने भी नए ब्लॉगर्स होते है वो ज्यादातर इन्ही कंपनियों की वेव होसटिंग सर्विस लेते हैं तो आईये फ्रैंड्स अब हम इन Companiyo के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Hostgator (होस्टगेटर)

Hostgator Company का नाम दुनिया की Top Web Hosting कंपनियों में गिना जाता है क्योंकी यह कंपनी आपको असीमित Dask Space और असीमित Bandvith एवं अनलिमिटिड Email देती है और इसके साथ में आप को पेंतालिस 45 Days का Money Back Garenty ऑफर भी देती है जिसमें अगर आपको वह Hosting अच्छी नहीं लगती है मतलब की पसंद नहीं आती है तो 45 दिन के अंदर आप उसे बापिस भी कर सकते हो.

फ़्रेंड्स इसमें आपको 24*7 घंटे Custumer Care के द्वारा मदद भी दी जाती है जिसमे अगर आपको कोई दिक्कत आती है तो तुरंत आप कस्टूमर केयर को कॉल करके हेल्प ले सकते हो।

तो अब इन सब के बाद बात यह आती है की इसकी कौन सी होसटिंग सबसे अच्छी होती है जैसे की Hostgator IN या Hostgator US है फ्रैण्ड्स अगर मैं अपनी साइट की बात करूँ तो मैं एक्चुअल में Hostgator India का इस्तेमाल कर राहा हूँ और अभी तक मुझे इससे जुडी किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा है।

इसीलिए मुझे Hostgator IN सबसे बेस्ट लगी तो अगर आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो कर सकते है.

BlueHost (ब्लूहोस्ट)

दोस्तों भारत जैसे बड़े देश में ज्यादातर Bloggers WordPress पे ही अपनी Website बनाए हैं जिसमे WordPress का कहना है की ब्लूहोस्ट की Web Hosting हमारे लिए सबसे बेस्ट है परन्तु मैं आप सभी को बता दूँ की Bluehost US अमेरिका का Searver दूसरा है और Bluehost IN हमारे भारत देश का Searver अलग है।

तो अब आपके दिमाग में सवाल चल रहा होगा की Bluehost US से खरीदी जाये की Bluehost IN से web hosting पर्चेच की जाए तो फ्रेंड्स यहाँ पे मैं आप सभी को बताना चाहूंगा की आप इन दोनों में से किसी को भी सिलेक्ट कर सकते हो अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिये क्योंकी इन दोनों की सर्विस बेस्ट है लेकिन दोस्तों इसमें भी आपको एक कंडीशन मिलती है।

जैसे की अगर आपका Blog हिंदी भाषा में हैं तो आपको Bluehost India की ही Hosting सर्विस लेनी चाहिए| ऐसा इस लिए बोल रहा हूँ मैं क्योंकी आपका Blog हिंदी लेंग्वेज में है जिसमें सिर्फ हमारे भारत देश के लोग ही उसे पड़ेगे जिसमे आपका Searver पूरा India का रहेगा इसीलिए आपको ब्लूहोस्ट इंडिया की सर्विस लेनी चाहिए जो आपके ब्लॉग के लिए बेस्ट रहेगी।

साथियों अगर आप अपने Blog को अंग्रेजी भाषा में बनाना चाहते हैं जिसमे आपका लक्ष्य दुनिया के सभी देशो के लिए है तो ऐसे में आपको Bluehost US की सर्विस लेनी चाहिए।

GoDaddy (गोडैडी)

दोस्तों गोडैडी कंपनी ज्यादातर domain name के लिए जानी जाती है जिसमे हमारे देश के 60 परसेंट Bloggers यहीं से अपनी website के लिये डोमेन खरीदते हैं क्योंकी इसकी सर्विस बेस्ट होती है और इसके साथ साथ हमें यहाँ सस्ते दामों में डोमेन मिल जाती है।

तो दोस्तों यहाँ से Domain Name लेने के साथ ही आप Web Hosting की सर्विस भी ले सकते हो जिसमें आप को Start up Plan एवं इकोनॉमी Plan और सभी प्रकार के Unlimited Plans मिल सकते हैं जिसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार ख़रीद सकतें हो.

तो दोस्तो मैंने आप सभी को Web Hosting खरीदने की तीन बेस्ट कंपनियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है जहां से आप आसानी के साथ वेब होस्टिंग खरीद सकते हैं. तो अब इसके बाद हम जानेंगे इसके प्रकार के बारे में

Web Hosting के प्रकार

दोस्तो Web Hosting क्या है इसके बारे में आप सभी लोगों ने अच्छे से जानकारी प्राप्त कर ली है तो अब इसके बाद बात आती है की इसके प्रकारों की जी हाँ दोसतो आपको इसके बारे में भी अच्छे से जान लेना चाहिए क्योंकी इसके बारे मे जानना बहोत जरुरी होता है. तो आइये सुरू कर्ते हें।

फ्रेंड्स वैसे तो वेब होस्टिंग कई प्रकार कीं होतीं हैं लेकिन मैंने आपको कुछ महत्वपूर्ण प्रकारो की जानकारी नीचे दी है।

  1. Virtual Private Server Web Hosting
  2. Shared Web Hosting
  3. Cloud Web Hosting
  4. Reseller Web Hosting
  5. Dadicated Web Hosting

गाइज मेने यहा पे पांच प्रकारों की होस्टिंग को बताया है जिन्हे नीचे विस्तार के साथ अच्छे से बताया है।

Virtual Private Server Web Hosting

VPS शॉर्ट नाम है वर्चुअल प्राइवेट सर्वर वेब होस्टिंग का तो इसका काम यह होता है की जिस प्रकार धरती पर हम सभी मकान बनाते हैं तो उसमे बहोत सारे कमरे भी बना लेते हैं यानी की हम सिंपल शब्दों में यह कह सकते हैं जैसे की मान लिया जाये की आप उस मकान के किसी एक कमरे में रहते हैं तो उस पूरे कमरे पे आपका ही हक़ हो जाता है।

ठीक बिल्कुल इसी तरह वर्चुअल प्राइवेट वेब होस्टिंग में होता है जिसमें एक Server को कई अलग अलग हिस्सों में बातां जाता है तो जिस हिस्से में आपका Blog या Website होती है जिसमे किसी अन्य दूसरी वेबसाइट को रखा जा सकता है।

फ्रैंड्स इसकी सबसे खास बात यह है की यह Hosting बहुत ज्यादा Secure होती है एवं यह परफॉरमेंस भी सबसे बेहतर देती है और सबसे ज्यादा इसकी खासियत यह है की वेबसाइट पर आने वाले ज्यादा Traffic को यह आसानी से कंट्रोल करने की छमता होती है परन्तु दोसतो यह थोड़ी मेहगी होती है।

Shared Web Hosting

दोस्तों इस होसटिंग में हम एक से ज्यादा Websites को एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं जो की VPS से बिलकुल अलग होती हे तो यहा आप इसके नाम से ही अंदाजा लगा सकते हो की इसका काम शेयर करना होता है जिसमें एक ही सर्वर होता हे.

Example :- जिस तरह हम अपने दोस्तो के साथ एक कमरे में एक साथ रहते हैं और उस कमरे के लिए लगने वाले किराए को हम सब मिलकर के बराबर देते हैं ठीक वैसे ही Shared Hosting में होता है जिसमें मात्र एक ही Server होता है और उस एक सर्वर पे हम सैकड़ो Websites को एक साथ चला सकते हैं।

Cloud Web Hosting

फ़्रेंड्स इस होस्टिंग को और अच्छा माना जाता है क्योंकी इस में बहुत सरे Server होते है जिससे हमे यह लाभ होता है कि ये वेबसाइट पे आने वाले हाई Traffic को बहोत आसानी से कंट्रोल करा लेता है जिससे वेबसाइट की स्पीड पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।

Reseller Web Hosting

फ्रैंड्स रिसेलर वेब होस्टिंग इसके नाम से स्पष्ट होता है की इसे खरीद कर के दूसरे ब्लोगर्स को बेचना होता है जिससे आप बेहतर लाभ उठा सकते हो.

Dadicated Web Hosting

इस वाली Hosting में आप को एक पूरा server दिया जाता है जिस पर सिर्फ आप ही का हक़ होता हैं जैसे की हाल ही में आपने शहर एक नया मकान ख़रीदा है तो उस पे सिर्फ आप का हक हो जाता है जिसमे उसके अंदर जितने भी कमरे एवं सामान आदि होंगे तो उन पर सिर्फ आपका हक़ हो जाता है।

ठीक इसी तरह डेडिकेटेड वेब होस्टिंग में आपका अलग से एक पर्शनल सर्वर हो जाता है जिस मे सिर्फ आप अपनी साइट की फाइल इमेज एवं डाटा को रख सकते हो और इसकी एक खासियत होती है की इस पर कितना भी हाई ट्रैफिक आ जाये ये आसानी से हैंडिल कर लेता है और यह एकदम से सिक्योर भी होती है।

इस लेख पर हमारे आखिरी विचार

मैं आशा करता हूँ की आप सभी को मेरा या लेख Web Hosting क्या है और कैसे खरीदते है की जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी क्योंकी हमेशा मेरी कोशिश यह रहती है कि हमारे जितने रीडर्स हैं उनको बेहतर जानकारी मिल सके जिससे आसानी से उनकी समझ में आ जाये।

मैंने इस पोस्ट में Web Hosting क्या है? के विषय में सम्पूर्ण जनकारी दी है जिसे पढ़कर अब आपको कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी जिससे आपको अपने समय की बचत होगी।

यदि आपके मन में इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल या डाउट है और आपको यह लगता है की इसमें थोड़ा बहोत कुछ सुधार होना चाहिए तो आप हमसे बिलकुल निश्चिन्त होकर के इसके बारे में कॉमेंट में लिख कर के बता सकते हो ताकि आने वाले समय में हम उसको सुधार सके. एवं आप सभी प्रिय रीडर्स को बेहतर जानकारी प्रोवाइड करा सके.

मित्रों यदि आपको बाकई में यह लेख Web Hosting क्या होती है पसंद आया है एवं इससे आपने कुछ सीखा हो तो मेरी आपसे एक छोटी सी रिकवेस्ट है की आप इस Post को अपने सोशल मिडिया प्लेटफार्म पे जरूर शेयर करें जिससे और अन्य दूसरे लोगों को भी Web Hosting क्या है की जानकारी मिल सके.

तो दोसतो आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं अगले नए टॉपिक के साथ जब तक के लिये आप अपने स्वयं का अच्छे से ख्याल रखिये जय हिन्द जय भारत (धन्यवाद)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button