BusinessElectricians Tips & TricksInternet Tips

iMobile Pay क्या है? इसमें Account कैसे बनाएं | सम्पूर्ण जानकारी

iMobile Pay क्या है? इसमें Account कैसे बनाएं | सम्पूर्ण जानकारी

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी लोगों का आज की इस पोस्ट में तो दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे की iMobile Pay क्या है और इसमें एकाउंट कैसे बनाते हैं।

फ्रेंड्स मैं यहाँ पर आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा की iMobile Pay App को ICICI Bank ने लॉन्च किया है और यह iMobile Pay एप्प किसी भी Bank के ग्राहक को बैंकिंग सर्विस और पेमेंट करने की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध कराता है जिससे किसी भी बैंक के ग्राहकों को पैसे भेजने एवं पैसे लेने मे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत एवं परेशानी नहीं होगी।

तो दोस्तों iMobile Pay जैसी सुविधा को हमारे भारत देश में पहली बार लाया गया है जिससे इस एप्प की मदद से ग्राहकों को iMobile Pay App पर किसी भी प्रकार की UPI ID या फिर किसी मर्चेन्ट को पैसे भेजने हो या फिर किसी बिल का भुगतान करना हो एवं ऑनलाइन तरीके से मोबाइल नंबर रिचार्ज करना हो आदि तो इस iMobile Pay App में आपको इस प्रकार की पूरी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

आई मोबाइल पे एप्प के जितने भी यूजर्स हैं वह किसी भी Bank Account में इस एप्लीकेशन की मदद से बिलकुल सेफ्ली और आसानी के साथ पैसे भेज सकते हैं वो भी बिना किसी चार्जिस के बगैर और दोस्तों आपको इस iMobile Pay App में एक और बेहतरीन फीचर देखने को मिलेगा जिसका नाम है “Pay To Contects” जी हाँ दोस्तों यह फीचर यूजर्स को उसके मोबाइल फोन की फोन बुक में सेब फोन नंबर्स को आईसी आईसी आई बैंक UPI ID के Network पर रजिस्टर्ड UPI ID को अपने आप यानी ऑटोमेटकली सो करता है।

चाहे फिर वह कॉन्टेक्ट नंबर Payment App हो या फिर Digital Wallet का उपयोग करता हो iMobile Pay App हर जगह  चलेगा तो दोस्तों आइए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं की यह iMobile Pay क्या है।

iMobile Pay क्या है

आईसीआईसीआई बैंक नाम बहुत बड़ा है जी हाँ दोस्तों यह बैंक भारत ही सबसे बड़ी पांच बैंको में से एक है और इस बैंक की टेक्नोलॉजी बहुत ही अच्छी और सिक्योर होती है. ICICI Bank ने हाल ही में एक बेहतरीन एप्लीकेशन लॉन्च क्या है जिसका नाम है iMobile Pay जी हाँ दोस्तों iMobile Pay एक ऐसी एप्लीकेशन है जिससे हम अपने पैसों को किसी भी व्यक्ति के बैंक अकॉउंट में आसानी से भेज सकते हैं फिर चाहे वह बैंक अकॉउंट किसी भी बैंक का हो.

और इसके साथ साथ हम इस एप्लीकेशन की मदद से किसी ऑनलाइन PayPal में भी आसानी के साथ पैसे भेज सकते हैं फिर चाहे वह Google Pay हो या Phone Pay या फिर PayTm हो तो आप इन सभी में बहुत ही आसानी से और बिल्कुल सेफ्ली पैसों का आदान प्रदान कर सकते हैं “iMobile Pay UPI Based Payment + Banking Solution है” यह एप्प हर एक यूजर के लिए मौजूद है चाहे उस यूजर का अकॉउंट आईसीआईसीआई बैंक में हो या न हो.

दोस्तों iMobile Pay क्या है किसी एक Bank के कस्टूमर्स के लिए ही नहीं है बल्कि आप इस iMobile Pay में किसी भी Bank के Account को जोड़ सकते हो मतलब की इसमें लिंक कर सकते हो. लेकिन दोस्तों आपको इस iMobile Pay का उपयोग करने के लिए सबसे पहले इस iMobile Pay में किसी भी बैंक के Bank Account को लिंक करना है तो लिंक हो जाने के बाद आप इस एप्प का उपयोग बहुत ही आसानी से कर सकते हैं।

iMobile Pay App को Download कैसे करें

दोस्तों इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store पर जाना है और वहां पर जाकर के सर्च वाले बॉक्स में सर्च करना iMobile Pay तो आपको यह एप्लीकेशन सबसे ऊपर ही मिल जाएगी।

तो आपको उस पर क्लिक करना है और फिर Install के बटन पर क्लिक करना होगा थोड़ी देर बाद यह एप्लीकेशन आसानी से डाउनलोड हो जाएगी और दोस्तों अगर आप इस एप्लीकेशन को यहाँ से डाउनलोड नहीं करना चाहते हो तो आप हमारे द्वारा नीचे दी गई लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हो.

iMobile Pay – Download Now

तो फ्रेंड्स आप इस प्रकार से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो जो की बहुत ही आसान सा तरीका है डाउनलोड करने का

iMobile Pay में Account कैसे बनाएं

आई मोबाइल पे में अकॉउंट बनाने के लिए आपको एक बैंक अकॉउंट की जरुरत पड़ती है और उसमें एक मोबाइल नंबर भी रजिस्टर होना चहिये और दोस्तों एक बात का ध्यान रहे की आपको इस एप्प में अकॉउंट बनाने के लिए अपने बैंक अकॉउंट के डेविड कार्ड की जरुरत पडती है तभी आप इस iMobile Pay में अपना अकॉउंट बना सकते हैं तो दोस्तों अगर आपके पास यह सब चीजें मौजूद हैं तो आइये जानते हैं की इसमें अकॉउंट कैसे बनाएं।

1. आई मोबाइल पे में अकॉउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है जो की मैंने आपको ऊपर बता दिया है की कैसे इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें।

2. फिर इस एप्लीकेशन को ओपन करना हैं तो जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करते हो तो यह App आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे पढ़कर के आप उसमें आगे बढ़ने की परमिशन दे सकते हो.

3. तो जैसे ही आप इसमें आगे बढ़ने की परमिशन देते हैं तो आपके सामने iMobile Pay में Account बनाने के लिए तीन ऑप्शन आ जायेगे जो इस प्रकार के होंगे।

  •  UPI की सुविधा लेने के लिए मतलब की इसमें अपना UPI Account बनाने के लिए
  • Instant Saving Account ओपन करने के लिए जिसमें आप आसानी के साथ इस Application की मदद से आईसीआईसीआई बैंक में अपना Saving Account ओपन कर सकते हैं।
  • NIR Account ओपन करने के लिए

4. तो दोस्तों आपको इन तीनों ऑप्शंस में से सबसे पहले वाले ऑप्शन यानी UPI Account के ऑप्शन पर जाना है और Let’s Get Started के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

5. तो जैसे आप सबसे पहले वाले ऑप्शन में स्टार्ट वाले बटन को दबाकर के ओपन करते हो तो आपके सामने एक नया पेज खुल जाता है जिसमे आपको रेफरल कोड डालने के लिए बोला जाता है तो अगर आपके रेफरल कोड है तो आप उसमें डाल सकते हो और अगर नहीं है तो कोई बात नहीं तो इसके बाद आपको नीचे Activate Now का ऑप्शन मिलेगा तो आपको सिम्पली उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

6. इतना सब करने के बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको SIM CARD को सेलेक्ट करने को बोला जायेगा तो आपको SIM CARD को भी सिलेक्ट कर देना है और दोस्तों याद रहे की आपको वही SIM CARD सिलेक्ट करना है जो आपके बैंक अकॉउंट से लिंक हो तभी आप आसानी से अपने SIM CARD को सिलेक्ट कर सकते हो और फिर जब आपका SIM सिलेक्ट हो जाता है तो फिर आपको Verify Mobile Number के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

7. फ्रेंड्स जैसे ही आप वेरीफाई मोबाइल नंबर के ऑप्शन पर क्लिक करते हो तो उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS यानी की एक OTP जायेगा तो आपको OTP के लिए कुछ सेकेंडो का इंतजार करना है तो जैसे ही आपका वेरिफिकेशन का SMS आ जायेगा। तो फिर उसके बाद आपको इसमें चार अंको का लॉगिन पिन सिलेक्ट करना है जिससे आप जब भी इसे ओपन करोगे तो आपको सबसे पहले उस चार अंको के लॉगिन पिन को डालना होगा तो आप यहाँ पर अपना लॉगिन PIN सिलेक्ट कर सकते हो तो जैसे ही आप Login Pin को सिलेक्ट कर लेते हो तो फिर उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।

8. तो इतना करने के बाद आपके सामने लॉगिन पिन का ऑप्शन आएगा तो आपको उस ऑप्शन में उसी लॉगिन पिन को इंटर करना है जो आपने सिलेक्ट किया है लॉगिन पिन इंटर करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जिसमें आपको Continue के बटन पर क्लिक करना है।

9. तो जैसे ही आप Continue के बटन पर क्लिक करते हो तो आपके सामने iMobile Pay App की Home स्क्रीन आ जाएगी जिसमे आपको कई प्रकार के फीचर्स देखने को मिलेंगे लेकिन इस एप्प का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले इस एप्प में अपना बैंक अकॉउंट लिंक करना है जो की आपको इस एप्लीकेशन के होम पेज पर ही मिल जायेगा।

10. तो आपको सबसे ऊपर ही Link New Account का ऑप्शन मिलेगा तो सिम्पली आप उस ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर इसके बाद आपको इसमें अपनी बैंक को सिलेक्ट करना है जिसमें आपका अकॉउंट खुला है तो आपको इसमें पहले बैंक सिलेक्ट करनी है और Continue के ऑप्शन पर क्लिक है।

11. फ्रेंड्स बैंक सिलेक्ट करने के बाद आपका बैंक अकॉउंट लिंक हो जायेगा बस आपको इसमें अपने UPI PIN को डालना होगा और Continue के बटन पर क्लिक करना है।

तो दोस्तों इस प्रकार से आप इस iMobile Pay में अपना अकॉउंट बना सकते हो जो की बहुत ही सिंपल सी प्रोसेस है|

यह भी पढ़े :-

iMobile Pay के फायदे क्या हैं

दोस्तों यह आई मोबाइल पे हमारे भारत देश की पहली एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसमें UPI वेश पेमेंट एवं बैंकिंग के शॉल्यूशन एक ही जगह पर बहुत ही आसानी के साथ मिलता है तो आइये दोस्तों हम आगे इसके बेनीफिट्स के बारे में जानते है जिससे आपको भी पता चले की इस iMobile Pay के फायदे क्या हैं।

1. iMobile Pay के जरिये आप UPI की मदद से किसी भी व्यक्ति को बहुत ही आसानी से पेमेंट भेज सकते हो और किसी भी व्यक्ति से पैसे ले भी सकते हो तो मेरे कहने का सीधा सीधा मतलब यह की आप इस एप्लीकेशन की मदद से किसी को भी Payment Sent कर सकते हो और किसी से भी Payment Recieve कर सकते हो.

2. iMobile Pay की मदद से आप किसी भी बैंक अकॉउंट में बहुत ही आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हो और वो भी बिना किसी चार्जिस के

3. और फ्रेंड्स इसके अलावा आपको इस एप्लीकेशन में मोबाइल रिचार्ज एवं यूटिलिटी बिल पेमेंट का भी ऑप्शन मिलता है जिससे आप आसानी से अपने या दूसरे व्यक्ति के मोबाइल नंबर को रिचार्ज कर सकते हो.

4. इसके साथ साथ दोस्तों आप इस iMobile Pay में ICICI Bank के Savings Account के लिए भी आसानी से अप्लाई कर सकते हो.

5. और फ्रेंड्स आप इस एप्लीकेशन की मदद से लॉन के लिए भी अप्लाई कर सकते हो जिससे आप आसानी से इसमें लॉन भी ले सकते हो अगर आपको लॉन की जरुरत हो तो ही अप्लाई करें।

6. और दोस्तों इस iMobile Pay की मदद से आप क्रेडिड कार्ड के लिए भी आसानी से अप्लाई कर सकते हो.

तो दोस्तों यह थे इस iMobile Pay Application के फायदे जिनका आप आसानी से लाभ ले सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी लोगों को यह iMobile Pay क्या है और इसमें Account कैसे बनाएं की जानकारी पसंद आई होगी और समझ में आ गई होगी की इसमें अकॉउंट कैसे बनाते हैं और अकॉउंट बनाने के लिए हमें क्या क्या चीजों को जरुरत होती है।

तो दोस्तों अगर अभी भी आपका इस iMobile Pay से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो आप हम से बिल्कुल निश्चिन्त होकर के पूछ सकते हो हम आपके सवाल का जवाव देने की पूर्ण कोशिश करेंगे।

आप लोगों से मेरी एक रिक़्वेस्ट है की आप इस लेख को अपने उन दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर करें जो इस iMobile Pay में अपना अकॉउंट नहीं बना पा रहे हैं तो इससे उस व्यक्ति की भी मदद हो जाएगी और वह अपना आसानी से अकॉउंट भी बना लेगा।

तो आप इस पोस्ट को अपनी सोशल मिडिया के माध्यम से शेयर कर सकते हो जैसे की Facebook, Whatsapp एवं Twitter और Instagram तो आप निन्म सोशल मिडिया के द्वारा इसे शेयर कर सकते हो (धन्यवाद) जय हिन्द जय भारत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button