Life StyleTravel

Indore District Tourist Places | इंदौर में घूमने के 5 प्रमुख दर्शनीय स्थान

नमस्कार दोस्तों स्वागत आप का आज के इस खास पोस्ट मे जिसमे आज हम आपको मध्यप्रदेश के  इंदौर जिले के कुछ प्रमुख दर्शनीय स्थानों के बारे में बता रहे हैं तो अगर आप इंदौर शहर मे घूमने का सोच रहे हैं तो ऐसे मे आपको Tourist Places Indore District इंदौर जिले के बेहतरीन पर्यटन स्थलों के बारे में जरूर जान लेना चाहिये।

साथियो यदि आप मध्यप्रदेश के जिला Indor में घूमने के बेस्ट जगह के बारे में खोज रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं आप को इस लेख मे हम इंदौर शहर के 5 प्रमुख दर्शनीय स्थलो की जानकारी मिलने वाली है जो अपने आप काफी आकर्षित हैं और इन जगहों पर पर्यटक काफी दूर दूर से घूमने के लिए आते हैं।

दोस्तो इंदौर जिले मे घूमने के लिए बेस्ट जगहों को के बारे मे बताने से पहले आपको थोड़ा इंदौर शहर के बारे मे भी जान लेना चाहिए तो मैं आप सभी को बता दूँ कि इंदौर मध्यप्रदेश राज्य का एक जिला है इसके साथ यह जिला मध्यप्रदेश के सबसे महंगे और भारत के सबसे स्वच्छ शहरों मे पहले नंबर है।

एक हिसाब से देखा जाये तो इंदौर एमपी का सबसे बेहतरीन सिटी है इसके अलावा इस शहर को भारत के खास शहरो मे गिना जाता है और इसको मिनी मुंबई भी कहा जाता है इसलिए दोस्तों इंदौर मध्यप्रेदश का एक प्रमुख जिला है जो पर्यटको के बीच घूमने के लिये काफी अधिक लोकप्रिय है।

साथियों आप सभी की जानकारी के लिये बताना चाहेंगे कि इंदौर मे हर वर्ष 1 लाख से भी अधिक पर्यटक सिर्फ घूमने के लिए आते हैं जिससे आप अंदाजा लगा सकते है कि ये शहर घूमने के लिए कितना ज्यादा पॉपुलर है।

मध्यप्रदेश राज्य का यह इंदौर जिला में लगभग 10 लाख से भी अधिक जनसंख्या निवास करती है और ये शहर आधुनिक युग में हमेशा से भारत देश मे बहुत आगे रहा है. इंदौर को मध्यप्रदेश का सबसे अमीर जिला भी माना जाता है।

दोस्तो इस जिले में इतना ही नहीं बल्कि इसमे आपको कई पुरानी ऐतिहासिक धार्मिक पर्यटन स्थान, प्राकृतिक सौंदर्य इत्यादि बहोत से घूमने के जगह मिल जायेंगे। तो साथियो यदि आप इंदौर शहर मे हैं या वहां पे जाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप अपने फैमली या दोस्तों के साथ घूमने के लिये जा सकते हैं इस शहर मे आपको बहुत से दर्शनीय स्थल घूमने के लिये मिलेंगे।

इंदौर जिले के दर्शनीय स्थल (Tourist Places Indore District)

दोस्तो आपको बता दे कि वैसे तो एमपी के इंदौर शहर मे कई बहुत सारे दर्शनीय स्थल हैं लेकिन हम आपको इंदौर के 5 प्रमुख दर्शनीय स्थलो के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर लगभग हर पर्यटक जाना चाहेगा।

  1. पाताल पानी झरना
  2. डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जन्म भूमि, महू
  3. टॉरनेडो वाटर पार्क
  4. अन्नपूर्णा मंदिर
  5. होल्कर क्रिकेट स्टेडियम

हमने इस लेख मे इंदौर जिले के 10 प्रमुख पर्यटन स्थानों के नाम बताएं हैं जहां पर आप घूमकर अपनी लाइफ में काफी इंजॉय कर सकते हो। तो आइये साथियों इन 10 दर्शनीय स्थानों के बारे मे आगे विस्तार से जानते हैं।

पातालपानी झरना 

Tourist Places Indore District
पातालपानी झरना

दोस्तो इंदौर शहर मे घूमने के लिए सबसे बेहतरीन जगहों मे से एक पातालपानी झरना है आपको बता दे कि पातालपानी झरना मध्यप्रदेश इंदौर के महू तहसील के अंतर्गत आता है यह झरना एक बेहतरीन हरे भरे जंगल मे स्थित है।

जब पातालपानी झरना का पानी ऊपर से नीचे की ओर गिरता है तो इसका जलप्रपात देखने में काफी आकर्षित लगता है इसलिए ज्यादातर पर्यटक इस जगह पर घूमने जाते हैं और आपको बता दें कि यह जगह इंदौर शहर की सबसे पॉपुलर जगह है घूमने के लिये

पातालपानी झरना लगभग 300 फिट ऊचाई से गिरता है जो सभी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है इसी वजह से इस स्थान को पिकनिक एवं इंजॉय करने के लिये काफी अच्छा पिलेस माना जाता है।

साथियो इस झरने का सबसे आकर्षित रूप वर्षात के मौसम में देखने को मिलता है (आमतोर पे यह जुलाई महीने से अपना आकर्षित रूप दिखाना शुरू कर देता है इसलिए आप इस जगह पर सिर्फ वर्षात के मौसम मे ही जाएं क्योंकि ये गर्मियों के मौसम में सूख जाता है और इसकी धारा बहोत कम हो जाता है।

डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जन्म भूमि, महू

Tourist Places Indore District
डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जन्म भूमि, महू

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू तहसील में डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर जी की जन्म भूमि है दोस्तो इन्दोर के महू मे बाबासाहेब भीम राव अम्बेडकर जी का जन्म हुआ था अंबेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल सन 1891 मे हुआ था जिसके उपलक्ष्य में यहाँ की सरकार ने भीम राव बाबासाहेब के लिए एक भव्य स्मारक का निर्माण किया।

इसलिए दोस्तो यह जगह तभी से एक पर्यटन स्थान में बदल गयी और इस बाबासाहेब की इस स्मारक को देखने के लिए लोग काफी दूर दूर से आते हैं. तो अगर आप इंदौर जेसे सुन्दर शहर मे दर्शनीय स्थलों की तलाश कर रहे हैं तो आप डॉ. भीम राव अम्बेडकर जी की जन्म भूमि महू में घूमने जा सकते हैं।

टॉरनेडो वॉटर पार्क

Tourist Places Indore District
टोरनेडो वॉटर पार्क

दोस्तो आपको बता दें कि ये इंदौर शहर का ही नहीं बल्कि पूरे मध्यप्रदेश राज्य का सबसे बड़ा वाटर पार्क है इस जगह जगह पर घूमने के लिए आप जरूर जाएं क्योंकि यहाँ पर कई तरह के पानी में होने वाले खेलों का आनंद ले सकते हैं।

अन्नपूर्णा मंदिर 

साथियो अन्नपूर्णा मंदिर पर रोजाना कई हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं यह टेम्पल सिर्फ अपने आप में आध्यात्मिक स्वरूप से तीर्थ यात्रा करने वाले लोगों के लिये इंदौर का सबसे लोकप्रिय मंदिर में से एक एक है। क्योंकि इस टेम्पल की स्थापत्य और भव्यता दूर से ही सौन्दर्य दिखने लगती है इसलिए आप इन्दोर में इस जगह पर भी घूमने के लिए जाइए।

होल्कर क्रिकेट स्टेडियम

दोस्तों अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं और आपको Cricket देखना एवं खेलना पसंद है तो आप इन्दोर में बना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी घूम सकते है इस Stadiam का नाम होल्कर क्रिकेट स्टेडियम है।

साथियो इसमें अभी तक कई बड़े बड़े International Cricket Match हो चुके हैं और आईपीएल के भी मैच होते हैं यदि आप बाकई में इंदौर में घूमने के लिये आएं है तो एक बार होल्कर स्टडियम मे भी घूमने जाये यहाँ पर भी घूमने के लिए रोजाना काफी लोग आते हैं।

तो दोस्तो मैने आपको इस लेख में इंदौर जिले के 5 प्रमुख दर्शनीय स्थानों के बारे में बताया है जो अपने आप काफी सुन्दर और आकर्षित हैं इसलिये आप इन जगहों पर घूमने के लिए जरूर जाएँ मैंने आपको इस आर्टिकल मे Indor के प्रमुख दर्शनीय स्थान बताये हैं।

इंदौर में घूमने के लिए बेस्ट प्लेस

दोस्तों वैसे तो इंदौर में घूमने के लिए कई सारी जगह हैं लेकिन अगर आप इस शहर की सबसे बेहतरीन जगह पर घूमना चाहते हैं तो डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जन्म भूमि पर घूमने के लिए जा सकते हैं ये स्थान इन्दोर का सबसे सुन्दर और काफी दर्शनीय स्थल है इसलिए अगर आप इंदौर मे घूमने के लिए बेस्ट प्लेस खोज रहे हैं तो डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जन्म भूमि, महू सबसे अच्छा और बेहतरीन प्लेस है घूमने के लिए

हालांकि इसके अलावा और भी कई बेहतरीन Place हैं जहाँ पर आप घूमने जा सकते हैं लेकिन मेरे हिसाब से Tourist Places Indore District का यह स्थान घूमने के लिए सर्वोत्तम है इस स्थल पर लोग विदेश से भी घूमने के लिये आते हैं।

इसे भी पढ़िए –

मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के दर्शनीय स्थलों के बारे में जानिए 

ऑनलाइन घर बेठे पैसे कमाने के 10 बेहतरीन Apps के बारे में जाने

घर बैठे ऑनलाइन मोबाइल से सरकारी और प्राइवेट नौकरी केसे ढूंढे 

मोबाइल फोन से पेसे कमाने के 9 बेहतरीन तरीके के बारे में जानिये 

Conclusion 

साथियो हम आशा करते हैं कि इस लेख में दी गयी जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी चूकि हमने इस पोस्ट में Tourist Places Indore District इन्दोर जिले के 5 प्रमुख पर्यटन स्थल बताएं हैं।

अगर आपका अभी भी इन्दोर शहर मे घूमने के लिए बेहतरीन जगहों से जुड़ा कोई प्रश्न है तो उसके बारे मे हमसे जरूर पूछिए हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं ताकि आपको Indor शहर में घूमने के लिए बेस्ट जगह का पता चले।

दोस्तो यदि आपको इस आर्टिकल में इन्दोर शहर के दर्शनीय स्थलों के बारे मे पता चला हो तो इसको अपने उन सभी जान पहचान के लोगों के साथ शेयर कीजिये जो इंदौर मे घूमने के लिए जा रहा हो या गया हो।

ताकि वे भी इस आर्टिकल को पढ़कर बेस्ट पर्यटन स्थल के बारे में पता कर सके. शेयर करने के लिए आप Facebook Whatsapp Twitter जैसे सोशल नेटवर्क का यूज कर सकते हैं। धन्यवाद

Arvind Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Arvind Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button