Instagram पर Followers कैसे बढ़ायें? जानिए सबसे आसान तरीका
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये? जानिए सबसे आसान तरीका
Instagram Followers Increase Kaise Kare – स्वागत है आप सभी प्रिय पाठको का आज के इस इंट्रस्टिंग लेख में जिसमे आप जानोंगे की Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये जाते है एवं इंस्टाग्राम पे फॉलोवर बढ़ाने का तरीका क्या है इसके बारे में आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है।
इसीलिये आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ताकि आपको आसानी से पता चल सके की ऐसा कौन सा वो तरीका या ट्रिक है जिससे हम आप अपने Insta अकाउंट के फॉलोवर इंक्रीज कर सकते हैं। आज के आर्टिकल मे आप इंस्टाग्राम के Followers बढ़ाने के बारे मे बहुत सरल और आसान तरीका जानने वाले हो।
जैसा की साथियो आप सभी लोगों को ये तो पता ही होगा की Instagram वर्तमान समय मे सबसे बड़े सोशल नेटवर्क की गिनती मे गिना जाता है. आज के time में इंस्टाग्राम के 100 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स है जिसमे हमारे देश की और अन्य दूसरे देशों की बड़ी बड़ी सेलेब्रिटीज भी है जो इसका इस्तमाल करते है।
आपको बता दे की Instagram मौजूदा समय में एक तरह से Business के रूप मे Work कर रहा है जिससे अगर आप इस सोशल मीडिया पर अच्छे खासे Followers बना लेते हो तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हो, अब आपके दिमाग में प्रश्न आ रहा होगा की आखिर इंस्टग्राम से पैसा कैसे कमा सकते है।
तो इसके लिये आपको ज्यादा सोचने और विचार करने की जरुरत नही है हम आपको बता रहे हैं की इस पॉपुलर Social Media Network से पैसे कैसे कमाये जाते है दोस्तों इसके लिए हमने अपनी साइट पर अलग से आर्टिकल लिखा है जिसे आप नीचे देख सकते हो और उस पे क्लिक करके उसे पढ़ भी सकते हो।
Read More –
Instagram से पैसा कैसे कमाया जाता जानिए इसके बारे में पूरी जानकारी Click Here
Instagram Reels से पैसा कैसे कमाए जानिए पूरी इन्फॉर्मेशन यहाँ से Click Here
आज के Time में इन्स्टाग्राम का उपयोग हमारे देश का हर स्मार्ट फ़ोन यूजर करता है तो आप इसी से अंदाजा लगा सकते हो की ये इतनी अधिक लोकप्रिय सोशल मीडिया नेटवर्क है। हम आप इस App की सहायता से अपने पसंदीदा हीरो, क्रिकेटर, नेता, अभिनेत्री एवं अपने रिश्तेदारों घर परिवार वालो के साथ जुड़े रहते हैं।
इसमें आप अपनी फोटोस एवं शॉर्ट वीडियोस और स्टोरीज आदि अपने सभी दोस्तों एवं रिश्तेदारों के साथ शेयर कर सकते हो जिससे आपके दोस्त आपकी फोटो एवं वीडियो को लाइक करते हैं।
लेकिन दोस्तों बदलते समय के अनुसार इस साइट पर अब सिर्फ फॉलोवर्स का ही पूरा खेल रह गया है इसीलिए अगर आपके इंस्टग्राम पे अच्छे ख़ासे फॉलोवर हैं तो ही आपको सभी पहचानते है और अगर आपके फॉलोवर नहीं है तो शायद ही आपको कोई पहचानता हो।
मौजूदा टाइम में जितने भी इंस्टाग्राम यूजर्स हैं उन सभी लोगो की यही ख्वाहिश है की हमारे भी इस साइट पर अधिक फॉलोवर्स हो ताकि हम फैमस हो जाये। परन्तु ये किसी साधारण व्यक्ति के लिये इतना आसान नहीं है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिससे आप अपने फॉलोवर की संख्या में बढ़ोत्तरी कर सकते हो।
Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं (how to increase followers on instagram)
किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोवर बढ़ाने के लिये ऐसे बहुत से टिप्स एन्ड तरीके जिनकी सहायता से अपने आसानी के साथ Follower बड़ा सकते है. ऐसे कई तरीके होते है हालांकि उन तरीको के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं परन्तु हम आपको बता दे की उनमें से कुछ Paid और कुछ Free तरीके होते हैं जिनसे आप इंस्टग्राम के फॉलोवर्स इंक्रीज कर सकते हो।
लेकिन आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे की यदि आप इन पेढ और फ्री दोनों तरीकों मे से किसी से अपने फॉलोवर्स बढ़ा भी लेते हो तो ये कुछ काम के नही होते है. अब आप सोच रहे होंगे की काम के क्यों नहीं होते है तो इसका मैं आपको एक रीजन बताता हूँ। Instagram पर Followers कैसे बढ़ाये जानिए
माना की आपने उस फ्री या पेढ तरीके से अपने Insta Follower बढ़ा लिए लेकिन आपके फॉलोवर्स आपको जानते तो हैं नहीं, तो सीधी सी बात है की अगर वो आपको नहीं जानते है तो बाद आपके फॉलोवर्स आपको Unfollow कर देंगे इसीलिए आप को इन टिप्स तरीको के द्वारा फॉलोवर्स इंक्रीज नही करने है हो सके तो बिल्कुल रियल एवं यूनिक फॉलोवर्स ही बनाये ताकि वो आपसे हमेशा जुड़े रहे. तो आइये जानते हैं की Real Followers कैसे बनाते हैं।
रियल और ओर्जिनल फॉलोवर बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक यूनीक Insta Account बनाना होगा जो की आपके पास पहले से ही होगा।
अपने Instagram प्रोफाइल को बिलकुल साफ सुथरा रखे ताकि वो दिखने में लोगों को आकर्षित लगे और लोग आपको फॉलो करे।
हो सके तो अपनी सभी फोटोज को अच्छे से Edit करके ही अपलोड करियेगा फिर चाहे वो Profile पिक्चर हो या Post हो. क्योंकी आप अपनी फोटोज को जितना ज्यादा आकर्षित बनाओगे आपको उतने ही ज्यादा लोग follow करेंगे।
आप अपनी प्रोफाइल फोटो को बिल्कुल साथ सुथरी रखे ताकि उसमे आपका फेस अच्छे से दिख सके. क्योंकी अधिकतर लोग आपकी Profile Photo को ही देखकर Follow करते हैं।
आप रोजाना Instagram पर पांच से दस अच्छी क़्वालिटी की Reels वीडियो अपलोड करे ताकि आपके अकाउंट को ग्रोथ बढ़ सके.
इसके अलावा आपको अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट के Bio को भी सही से भरना होगा। मतलब की आप क्या करते हैं इसके बारे में अपनी बायो में अच्छे से लिख सकते हो।
अगर आप Youtuber या Blogger हैं तो आप अपने यूट्यूब चैनल या वेबसाइट की लिंक अपनी प्रोफाइल में डाल सकते हो ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा पर्सन फॉलो करे.
इन सब के अलावा एक और सबसे जरुरी चीज है कि आप हमेशा instagram पर एक्टिव रहे जिससे आपके ज्यादा चांस बन जाते हैं फेमस होने के लिए
एक्टिव का मतलब होता है कि आप रेगुलर अपने Account पर Post या Reels Videos डालते रहे ताकि इंस्टग्राम को ये लगे की ये बंदा लगातार मेहनत कर रहा है इसे आगे बढ़ाना चाहिए
इस तरह आप इंस्टग्राम पे फॉलोवर बड़ा सकते हैं लेकिन इन सब के अलावा सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज है. आपको लगातार कंसिस्टेंसी के साथ मेहनत करनी होगी और हर दिन आप 5 से 10 पोस्ट करे. और Post ऐसी डाले जो Tranding मे हो क्योंकी ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट करने से आपके ज्यादा चांस बढ़ जाते हैं वायरल होने के तो अगर आपकी एक भी post वायरल हो गयी न तो आप आराम से अच्छे खासे फॉलोवर बड़ा सकते हो।
हाँ दोस्तो आप 4 से 5 या एक हफ्ते मे एक बार अपने इंस्टा अकाउंट पर Live जरूर आए इससे आपके एकाउंट की Reach बढ़ती है और हमेशा आपको ऐसी Post शेयर करनी है जो सामने वाले को पसंद आ सके।
तो इस तरीके को अपनाने से आप बहुत ही जल्द फैमस हो सकते हो और आपके Account पर ढेर सारे फॉलोवर्स बन जाएंगे। और यदि आप कम टाइम मे ज्यादा फॉलोवर्स प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमने नीचे दूसरा तरीका बताया है जिसे पढ़कर आप कम टाइम मे भी अच्छे खासे Followers पा सकते हो। how to increase followers on instagram
कम समय में ज्यादा फॉलोवर्स कैसे प्राप्त करे
यदि आप बहोत ही कम टाइम में ज्यादा followers पाना चाहते हो तो आपको Google पर ऐसी बहुत सी Websites एवं Applications मिल जाएगी जिनकी मदद से आप बहोत ही आसानी से अपने इन्स्टाग्राम के फोल्लोवेर्स बड़ा सकते हो।
लेकिन दोस्तों इससे पहले आप सभी को बता दे की अगर आप इस ट्रिक से फोल्लोवेर्स बड़ा भी लेते हो तो वो किसी काम के नहीं होते है वो सिर्फ देखने के लिये ही होते हैं. परन्तु फिर भी दोस्तों हम आप को बता देते हैं।
कम Time में अधिक फैन फॉलोविंग पाने के लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउजर में जाना है और वहां पे Instagram Follower Increase लिखकर के सर्च करना है. जैसे ही आप इसे Search करोगे तो आपके सामने कई सारी वेबसाइटे आ जाती है जिसमे से कई सारी वेबसाइट तो फेक होती हैं जो आपके डाटा का गलत इस्तमाल करती है।
क्योंकी जब भी आप लोग इन websites में अपने Instagram ID का username और password डालते हो तो ये साइट्स आपके आईडी का पूरा का पूरा डाटा अपने पास सेव कर लेती हैं जिससे आपके Account में कौन सी post कब की जा रही है और किसे फॉलो एवं अनफॉलो किया जा रहा है इसके बारे में आपको कुछ भी पता नहीं चलता है।
इन सब के अलावा आपको इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी Apps भी मिल जावेगी जो instagram फॉलोवर बड़ा सकती है हालांकि आप सभी को मैं एक सलाह देना चाहूंगा की आप कभी भी इन Apps का और Websites का बिल्कुल भी उपयोग ना करे क्योंकी ये आपका data अपने कंट्रोल मे कर लेते हैं।
लेकिन अगर फिर भी आप अपने Instagram के Followers बढ़ाना चाहते हैं तो आपको हमने ऊपर जो तरीका बताया है उसे अपना सकते हो हालांकि उस तरीके से आपको थोड़ा बहुत समय लग सकता है लेकिन आपके जो भी Followers बढेंगे वो एकदम रियल फॉलोवर होंगे इसीलिए आपको उस तरीके को अपनाना चाहिए। how to increase followers on instagram
इस लेख में आपने क्या जाना
इस लेख को पढ़ने के बाद अब आप लोग जान चुके होंगे कि Instagram Followers Increase कैसे करे या Instagram पर Followers कैसे बढ़ाएं हमने इसके बारे मे आपको पूरी जानकारी दी है. हमे उम्मीद है की आप लोगों को यह जानकारी पसंद आयी होगी जो आपके लिये बहुत ही उपयोगी एवं नॉलेजेबल information रही होगी।
दोस्तों अगर आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को Follow करते हैं तो आप जरूर अपने इंस्टग्राम फॉलोवर्स बड़ा सकते हो। लेकिन इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता पड़ेगी।
आप ये तो जानते ही होंगे की आज की इस दुनिया में बिना मेहनत के कुछ भी नहीं होता है यहाँ तो फोल्लोवेर्स बढ़ाने की बात हो रही है. तो जानकारी केसी लगी इसके बारे में हमे कमेंट करके अवश्य बताये साथ ही साथ आप से रिकवेस्ट है की आप इसे अपने सभी दोस्तों एवं अडोस पड़ोस के लोगों के साथ भी Share करे
ताकि वे भी इस आर्टिकल को पढ़कर अपने Instagram फोल्लोवेर्स को बड़ा सके और फेमस हो सके. तो आज के लिये सिर्फ इतना ही मिलते हैं नेक्स्ट नए इंट्रस्टिंग टॉपिक के साथ तब तक के लिये आप अपना ख्याल रखियेगा। धन्यवाद.