Internet TipsMake Money Online

Instagram Reels Bonus क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए

नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी पाठकों का आज के इस लेख में जिसमे आज आप जानोगे कि Instagram Reels Bonus क्या है एवं इंस्टाग्राम रील्स बोनस से पैसे केसे कमाए इस बारे में पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है। अगर आप Instagram के इस नए फीचर के बारे मे जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं इस आर्टिकल मे इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी।

Instagram Reels Bonus क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए

साथियो हाल ही में Instagram से एक नया फीचर इंस्टाग्राम रील बोनस लॉन्च किया जिसके द्वारा आप अच्छा खासा कमाई कर सकते हैं हालांकि दोस्तों आप सभी को बता दे की Instagram पर यह फीचर पहले से ही मौजूद था लेकिन अभी तक ये भारत में नही आया था परन्तु अब ये हमारे देश भारत मे भी आ चुका है जो सभी इंस्टा रील्स क्रेटर्स को काफी पसंद आ रहा है।

हालांकि साथियों आप सभी की जानकारी के लिये बताना चाहेंगे कि इंस्टाग्राम से पेसे कमाने के वैसे तो कई तरीके हैं जिसमे अब Reels Bonus से पैसे कमाने का एक और इनकम सोर्स आ गया है जिसमे सभी इन्स्टाग्राम creater रील्स वीडियो बनाकर अच्छा खासा रिवेन्यू जनरेट कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम रील बोनस से आज के टाइम मे एक महीने में 1000 से 5000 डॉलर तक की कमाई आसानी से कर सकते हैं हालांकि साथियो अभी ये reel bonus का ऑप्शन सभी क्रेटर्स को नहीं मिला है लेकिन कुछ क्रेटर्स को मिल चुका है तो अगर आपको भी यह ऑप्शन मिल गया है तो आप भी इससे लाखो की कमाई कर सकते है।

अगर आप Instagram पर Reel Videos बनाते हैं या फिर बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो उसके लिये आपको यह जानना जरूरी होगा की आखिर ये इंस्टाग्राम रील बोनस क्या है और इससे केसे पैसा कमा सकते हैं. तो आइये जनते हैं इसके बारे में

Instagram Reels Bonus क्या है

दोस्तों रील्स बोनस पहले कुछ देशो में चलता था लेकिन अब इसको हमारे देश भारत मे भी चालू कर दिया है जिसे Reels Bonus का नाम दिया गया है इंस्टाग्राम का मोनेटाइजेशन शुरू हो चुका है।

जैसा की आप सभी को पता होगा इंस्टग्राम ने रील को पहले ही लॉन्च कर दिया था लेकिन उससे पैसे कमाने का कोई भी monetization सोर्स नहीं दिया था लेकिन अब Instagram ने अपने सभी Reels Creaters को रील्स बोनस का एक बेहतरीन इनकम सोर्स दिया है।

आप अपने Reels Videos को Monetize करके बोनस प्राप्त कर सकते हैं. वर्तमान समय में आप इंस्टा पर जो भी Reels Video बनाते हैं तो उन पर Ads दिखेंगे उन्ही ads के आपको पैसे मिलेंगे।

लेकिन साथियो ये अभी क्रेटर्स को नहीं मिला है और अगर आपको भी नही मिला है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि Instagram सभी Creators के लिये Reels Bonus मोनेटाइजेशन लायेगा।

इनको भी पढ़े –

Instagram पर फॉलोवर्स कैसे बढ़ाएं जानिये 

Instagram Reels से पैसे केसे कमाये? जानिए 

Instagram पर सबसे अधिक फॉलोवर किसके हैं 

Instagram Reels Bonus Se Paise Kaise Kamaye

जैसा की साथियों हमने ऊपर जाना है कि हाल ही में इंस्टाग्राम ने अपने सभी क्रिएटर्स के लिए रील्स बोनस देना चालू कर दिया है मगर यह कोई निश्चित नहीं है कि कोन से क्रेटर को कितना Bonus मिलेगा।

लेकिन आज ये जानने की इच्छा सभी को है कि इंस्टाग्राम की तरफ से Reels Video मोनेटाइज करने के लिए कितना क्राइटेरिया की जरुरत होगी तो दोस्तो आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि अभी तक Instagram की तरफ से Monetization का कोई फिक्स Criteria नही बनाया गया है।

हालांकि हो सकता है भविष्य में आने वाले समय मे Instagram ऐसा कोई fix criteria बना दे जिसके बाद ही आप Reels Videos Monetize कर सके जैसे कि 10 हजार फॉलोवर्स से अधिक वाले Account को ही मोनेटाइजेशन चालू किया जावेगा।

अब बात करते हैं कि इस रील बोनस से पैसा केसे कमाया जा सकता है. तो साथियों इससे पेसे कमाने के लिये आपको सबसे पहले तो अपने Insta Account को Reels Bonus Monetization को ऑन करना होगा।

इसके बाद जब आपका इंस्टाग्राम रील मोनेटाइज ऑन हो जाता है तो फिर आपके Reels Videos पर ads आएंगे जिसके आपको पैसे मिलेंगे अब कितने व्यूज पर कितने पेसे मिलेंगे ये कोई फिक्स नहीं है।

फिलफाल आप अपने कंटेंट पर ध्यान दीजिये ताकि आप बेहतर कंटेंट बना सके जिससे लोग उसको ज्यादा से ज्यादा पसंद और आपका रील्स वीडियो पर अधिक व्यू आये तो जितने ज्यादा व्यू आएंगे आपको उतना ही पैसा मिलेगा।

Reels Bonus से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी है

दोस्तों अगर आप रील बोनस से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो इसके लिये आपको कुछ जरुरी चीजों की आवश्यकता पड़ेगी हमने उन महत्वपूर्ण चीजों के बारे में नीचे बताया है यदि आपके पास नीचे बतायी गयी सभी चीजें हैं तो ही आपको रील्स बोनस से पैसे मिल पाएंगे।

1. आपका Instagram पर Business या Creator अकाउंट होना चाहिये।

2. आपके पास किसी भी बैंक में खाता होना चाहिए क्योंकि जब आप इससे कमाए हुए पैसे रिसीब करोगे तो वे आपके बैंक अकाउंट मे ही आएंगे।

3. रील्स मोनेटाइजेशन के लिये आपको कुछ जगह पेन कार्ड की भी जरूरत पड़ सकती है इसलिए आपके पास Pan Card भी होना चाहिए

4. दोस्तों आपकी उम्र 18 साल से अधिक होना जरुरी है क्योंकि अगर आपकी आयु 18 से कम होती है तो आपका पेन कार्ड नहीं बनेगा और फिर आप इससे कमाए हुए पेसे रिसीब नहीं कर पाओगे।

साथियो यदि आपके पास यह बताई गयीं सभी जरुरी चीजे है तो आप आसानी के साथ रील्स बोनस के द्वारा पैसा अर्न कर सकते हैं और हाँ दोस्तों आपके वीडियोस पर जितना अधिक व्यू आएगा आपको उसी के हिसाब से Bonus मिलेगा।

दोस्तो आपको एक जरुरी बता और बता दूँ मान लीजिये की आपको 1 हजार डॉलर का रील बोनस मिला है तो ऐसा नहीं है कि आप को यह सभी पैसे मिल पाएंगे क्योंकी अगर आप इन 1000 डॉलर को पूरा नही कर पाते हैं और आपने एक महीने मे जो भी पैसे कमाए बे आपके Bank Account में भेज दिये जते हैं।

लेकिन वहीं अगर आप एक महीने मे 1000 Dollor से ज्यादा कमा लेते हैं तो आपको एक हजार डॉलर से ज्यादा कमाए हुए पैसे नहीं मिलेंगे आप को सिर्फ 1 हजार Dollor ही मिल पाएंगे इसलिये आप इस बात को अच्छे से समझ लीजिये।

Conclusion

हम आशा करते हैं कि इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी और आपको यह पूरी जानकारी समझ मे भी आयी होगी जिससे अब आपको इस विषय में जानने के लिए कहीं और जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

अगर फिर भी आपका इस टॉपिक से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो उसके बारे में हमसे जरूर पूछे हम आपके सवाल का जबाब देने की पूर्ण कोशिश करेंगे ताकि आपको इस बारे मे सम्पूर्ण इन्फॉर्मेशन मिल सके।

यदि आज का यह पोस्ट अच्छा लगा है और पसंद आया है तो इसको अपने सभी दोस्तो एवं रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कीजिये ताकि वे भी लोग भी इंस्टाग्राम के इस नए earning सोर्स फीचर से पैसा कमा सके. आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करके और भी लोगों को इसके बारे में जानकारी दे सकते हैं। धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button