इंटरनेट काम कैसे करता है? इंटरनेट के प्रकार जाने
इंटरनेट काम कैसे करता है? (Internet Kam Kaise Karta hai) – दोस्तों आज के समय में Internet हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है क्योंकि हमे जब भी कोई परेशानी या किसी चीज के बारे में जानकारी प्राप्त करनी होती है तो सबसे पहले हम आप इंटरनेट की मदद लेते हैं।
जैसे की आपको यह जानना था की Internet कैसे काम करता है तो आपने इस बारे में जानकारी पाने के लिये Internet की मदद ली ठीक वैसे ही अगर हमे किसी भी टॉपिक पर इन्फॉर्मेशन चाहिए होती है तो हम सीधे इंटरनेट का सहारा लेते हैं।
आज कल इंटरनेट के बिना हम सब की जिंदगी अधूरी है फिर चाहे हमे इंटरटेनमेंट करना हो या फिर किसी चीज के बारे मे जानना हो या किसी सामान को घर बैठे ऑनलाइन मंगवाना हो ये सभी काम इन्टरनेट की मदद से ही संभव हो पाते हैं।
आज रेलवे, एयरलाइन्स से लेकर सरकार की बड़ी बड़ी संस्थाए Internet की सहायता से ही चल रही है तो आप इससे अंदाजा लगा सकते हो की बिना इंटरनेट के हम आज के ज़माने में कुछ भी नही कर सकते हैं यहाँ तक की Internet के बिना हम सब अपनी जिंदगी की कल्पना भी नही कर सकते है।
जिस तरह हमारे जीवन की खाना की जरुरत है ठीक उसी तरह हमारे जीवन में इंटरनेट की भी जरूरत है. आप सभी ने हमारे जीवन में इंटरनेट की क्या अहमियत है इसके बारे में तो जान लिया है लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि आखिर ये इंटरनेट काम किस प्रकार से करता है।
जब भी अपने घर में बैठकर Google पर कोई जानकारी सर्च करते हैं तो वह हमे कैसे पल भर में निकालकर दे देता है। अगर आपके मन मे ये सवाल आता है तो आइए इस सवाल का जबाब जानते है।
Table of Contents
इंटरनेट काम कैसे करता है?
दोस्तो यदि मैं आपको बताऊँ की ये पूरा इंटरनेट एक वायर से चलता है तो शायद आपको विश्वास नहीं होगा लेकिन दोस्तो ये बिल्कुल सच है पूरी दुनिया का Internet सिर्फ एक तार यानी कि वायर की मदद से चलता है।
इस वायर को ऑप्टिकल फाइबर केबल (Optical Fiber Cable) कहा जाता है। आपको बता दे की ये Optical Fiber Cable पूरे विश्व में एक जाल की तरह बिछा हुआ है जिसे समुद्र व धरती दोनों के नीचे बिछाया गया है जिसकी मदत से ही ये पूरी दुनिया का इंटरनेट चलता है।
आप सभी की जानकारी के लिये बताना चाहूंगा की इस ऑप्टिकल फाइबर केबल की मदद से पूरे विश्व के सभी देशो को एक दूसरे के साथ कनेक्ट किया गया है जिससे पूरी दुनिया का 95% प्रतिशत internet इसी वायर केबल की मदद से चलता है और बाकि का बचा 5% प्रतिशत internet सेटेलाइट की मदद से चलता है।
आप अपने घर में बैठकर जब किसी चीज के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं तो वह डाटा सेल फ़ोन टॉवर से धरती व समुद्र के रास्ते से होते हुए गूगल के डेटा सेंटर तक पहुँचता है जिससे google हमे उस सर्च की गयी जानकारी का रिजल्ट दिखाता है।
इंटरनेट के प्रकार
अपने प्रारंभिक दौर में इंटरनेट का दायरा सिमित था लेकिन वर्तमान मे Internet के उपयोग का दायरा बहोत ही ज्यादा असियमित हो चुका है, और आज के समय में Internet हम सब के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चूका है।
इंटरनेट एक दूसरे से जुड़े लाखों कम्प्यूटरों का जाल है जो राउटर एवं सर्वर के माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने मे रखे कंप्यूटर को आपस मे जोड़ता है।
वही अगर हम इंटरनेट के बारे में सरल शब्दों मे समझे तो सूचनाओं का आदान प्रदान करने के लिये TCP या अन्य प्रोटोकॉल के माध्यम से दो कम्प्यूटरों के बीच स्थापित सम्बन्धो को इंटरनेट कहा जाता है। Internet दुनिया का सबसे बड़ा Network है जिसे हिन्दी मे अंतरजाल और सामान्य भाषा मे महाजाल भी कह सकते हैं।
आज हम जिस इंटरनेट का इस्तमाल करते हैं वो एक तरह का सार्वजानिक नेटवर्क है जिसका उपयोग कोई भी कहीं पर भी कर सकता है बस उनके हमे Network एवं Data की आवश्यकता पड़ती है परन्तु क्या आपको पता है इसके अलावा इंटरनेट के और भी कई प्रकार होते हैं।
दोस्तो इंटरनेट दो तरह तरह का होता है अगर आप को नहीं पता तो हम आपको बता दे कि इंटरनेट के निम्न प्रकार होते हैं –
- Interanet
- Extranet
साथियो हम मे से एक बहुत ही काम लोग होंगे जो Interanet और Extranet के बारे में जानते होंगे यदि आप इन दोनों के बारे में जानना चाहते हैं तो इस टॉपिक को ध्यान से पढिये।
Intranet
इंट्रानेट एक प्रकार का Privet Network है जिसका इस्तमाल किसी बड़ी संस्था जैसे कोई कंपनी, सरकारी दफ्तर या कॉलेज इन सभी संस्थाओं के द्वारा अपने वर्कर्स के बीच सूचनाओ का सही ढंग से आदान प्रदान करने के लिये करते हैं या किया जता है और इसे अपनी आसान भाषा मे लोकल एरिया नेटवर्क भी कहा जाता है।
यदि आप इंट्रानेट (Intranet) का यूज करना चाहते हैं तो उसके लिये आपको इंट्रानेट का एक्सेस पाने के लिये सही Ussername एवं सही Password की आवश्यकता होती है।
आज के टाइम इंट्रानेट का ही उपयोग सबसे ज्यादा किया जा रहा है और अब ये हम सब के जीवन का अमूल्य एवं अहम हिस्सा बन चुका है। (Internet Kam Kaise Karta hai)
Extranet
एक्सट्रानेट Intranet का ही हिस्सा है, जब भी कोई Internet के माध्यम से Intranet मे Access करते हैं तो वह एक्सेस किये जाने की जो प्रणाली है उसी को Extranet कहा जाता है. आप सभी को बता दे कि यह एक तरह का दूरसंचार नेटवर्क कहलाता है जो TCP/IP (टीसीपी या आईपी) पर आधारित रहता है।
अगर हम अपने आसान व सरल भाषा में समझे तो जब कोई बंदा या व्यक्ति Internet का उपयोग करता हे ओर वो अपनी किसी इन्फॉर्मेशन मतलब की जानकारी को अपने Network छेत्र से बाहर पाना चाहता है।
तो उसके लिए किसी बाहर के व्यक्ति को अपनी Usser ID एवं Password को देख के internet के माध्यम से Data का आदान प्रदान करते हैं।
यदि आप Internet के बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो हमने इस विषय पर एक अलग से पोस्ट लिखा है जिसका लिंक हमने नीचे दे दिया है तो आप उस पे क्लिक करके इंटरनेट से जुडी जानकारी जान सकते हो।
इसे जरूर पढ़े –
इंटरनेट से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में जाने
इंटरनेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जाने <<click here
Conclusion
तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे की कैसे Internet काम करता है, (Internet Kam Kaise Karta Hai) हमने इस आर्टिकल में इन्टरनेट के काम करने के बारे में पूरी जानकारी बतायी है जो आप लोगों को पसंद आयी होगी।
इस लेख को पढ़ने से पहले आप सभी के मन ये सवाल जरूर आता होगा की कैसे हम एक जगह से दूसरी जगह हजारो किलोमीटर की दूरी पर वीडियो कॉल बात कर लेते हैं तो इस तरह हमने आपको बताया है कि कैसे internet वर्क करता है जिसके माध्यम से हम किसी भी इन्फॉर्मेशन को इंटरनेट की सहायता से आसानी के साथ प्राप्त कर लेते है।
अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई प्रश्न है तो उस प्रश्न को कमेंट में जरूर लिखे ताकि हम आपके प्रश्न का हल निकाल सके. जानकारी केसी रही इस बारे में अपने विचार अवश्य दे और इसे अपने सभी दोस्तों के साथ भी शेयर करिये ताकि उनको भी ऐसी इंट्रेस्टिंग व यूजफूल पोस्ट पढ़ने को मिले। धन्यवाद