Electricians Tips & TricksInternet Tips

Thop TV App Download Kaise Kare | थोप टीवी डाउनलोड कैसे करे

Thop TV App Download Kaise Kare – जैसा की साथियों आप सभी लोगों को पता ही होगा कि आज से कुछ वर्षो पहले हमे किसी भी लाइव शॉ, सीरियल या मूवीज को देखने के लिये टीवी का इस्तमाल करते थे. हम सब डिश या केबल मे रिचार्ज करके यह सब चीजे देखते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है बढ़ते Digital जमाने मे अब यह सब live show, movies आदि को हम अपने मोबाइल फ़ोन से ही देख सकते हैं।

आज के समय मे सब कुछ बदल चुका है, पहले के युग में Dish को चलाने के लिए टीवी की जरूरत पड़ती थी लेकिन आज के युग मे मोबाइल फ़ोन में Dish चला सकते हैं. जी हाँ दोस्तो इस डिजिटल जमाने मे आप अपने Mobile मे ही सब देख सकते हो।

तो हमारे कहने का मतलब यह है कि आज के जमाने मे TV में का स्वरूप एकदम से चेंज हो गया है और अब यही टीवी हमारे हाथ मे रहने वाले Smartphone मे आ चुकी है परन्तु अगर आप अपने फ़ोन में ही टीवी पर आने वाले सभी live show, movies, सीरियल आदि देखना चाहते हैं तो उसके लिये आपको रीचार्ज करने की जरुरत होती है।

लेकिन अगर आप रीचार्ज न करके फ्री में ये सभी तरह के प्रोग्राम देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको थोप टीवी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा यदि आप नहीं जानते कि कैसे इस ThopTV App को डाउनलोड किया जाता है तो आज का यह लेख खास आप ही के लिये है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि थोप टीवी डाउनलोड कैसे करे, How To Download Thop TV App इस विषय मे पूरी जानकारी देंगे।

जब हमे किसी App को Download करना होता है तो हम Google Play Store का इस्तमाल करते हैं लेकिन थोप टीवी एक ऐसा app है जिसको हम गूगल प्ले स्टोर से Download नही कर सकते हैं क्योंकि यह App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध ही नहीं है। इसलिए अगर आप इस ऐप्प को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको गूगल से थोप टीवी ऐप को डाउनलोड करने का विकल्प खोजना पड़ेगा।

थोप टीवी को Download कैसे करे इस विषय में जानने पहले आपको थोड़ा Thop Tv क्या है इस बारे में भी जान लेना चाहिये। चूकि आप सभी ये तो अच्छे से ही जानते होंगे कि किसी भी चीज का इस्तमाल या कोई काम करने से पहले उसके बारे में अच्छे जानना लेना ही सही होता है इसलिए आइये सबसे पहले हम ये जानते हैं की Thop TV App Kya Hai.

थोप टीवी क्या है?

अगर आपको नहीं पता कि Thop TV App क्या है तो आप सभी को बता दे थोप टीवी एक तरह का फ्री प्लेटफॉर्म है जिससे हम कभी भी कहीं पर भी Online हर तरह के Videos देख सकते हैं जैसे – Live Show, Movies, Live Cricket Match, TV Show, Web Series, TV Serial आदि सभी तरह के वीडियो आसानी के साथ देख सकते हो।

वर्तमान समय में अब किसी भी लाइव शो को देखने के लिये हमे पैसे खर्च करने पड़ते हैं चाहे फिर हमे किसी मूवी या सीरियल को देखना हो या फिर कोई Live Cricket Match देखना हो उसके लिये पैसे देने पड़ते हैं। लेकिन Thop TV एक ऐसा App है जिसकी मदद से हम आप बिलकुल मुफ्त मे यह सब आसानी से देख सकते हैं।

इस App में हम सभी प्रकार के TV Channel Free मे Live देख सकते हैं, जैसे – Aisa Cup, World Cup, IPL जैसे बड़े बड़े टूर्नामेंट व क्रिकेट सीरीज को मुफ्त मे देख सकते हैं। मौजूदा समय मे Thop TV App के Latest Version को लोग बहोत पसंद कर रहे हैं जिसकी सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इस App के लेटेस्ट वर्जन मे किसी भी live show को Free में देखा जा सकता है।

तो अगर हम इसके बारे में अपनी आसान भाषा में समझे तो यह एक प्रकार का फ्री App है जिसकी मदत से क्रिकेट मैचों को मुफ़्त मे देख सकते हैं फिर चाहे वह एशिया कप टूर्नामेंट हो या वर्ल्ड कप या फिर आईपीएल इन सभी Turnament के मेचो को थोप टीवी की मदत से free में देख सकते हैं।

तो दोस्तो अगर आप भी इस App का उपयोग करके इसकी सुविधाओं का बेनीफिट लेना चाहते है तो इसके लिये आपको उससे पहले इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा लेकिन अगर आप नहीं जनते कि कैसे इस Application को डाउनलोड करते हैं। तो हम आप को बता दे Thop TV को डाउनलोड करना काफी आसान है आइये जनते हैं इस बारे में पूरी जानकारी

Thop TV डाउनलोड कैसे करे?

थोप टीवी डाउनलोड करना बहुत ही आसान व सरल है बस इसके लिये आपको हमारे द्वारा नीचे बताये गये सभी स्टेपों को ध्यान पूर्वक फॉलो करना है। अगर आप सोच रहे हो की इस App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है क्योंकि यह ऐप्प Google Play Store पर उपलब्ध ही नहीं है।

हालांकि यहाँ पे आप सभी के मन मे यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि ऐसा क्यों है की Thop TV APP प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. तो आप को बता दे कि Thop TV एक तरह का Third Party App है जो गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी के अनुसार काम नहीं करता है इसलिए यह एप्प play store पर अबेलेवल नहीं है।

फिलफाल हम इधर उधर की बात न करके हम बात करते हैं इसे डाउनलोड करने के बारे में तो उसके लिये नीचे बताए गए स्टेप्स मे Download करने की पूरी जानकारी साझा की गई है जो इस तरह से है।

स्टेप 1 – अगर आप इस application को डाउनलोड करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन मे गूगल या क्रोम ब्राउजर को ओपन करके उसमे Thop TV App Download लिखकर के Search करना है।

स्टेप 2 – जैसे ही थोप टीवी डाउनलोड लिख के सर्च करते हैं तो आपके सामने बहुत सारी वेबसाइट आ जाएगी जिसमे से आपको जो भी सही लगे जैसे कि पहली या दूसरी तो आपको उसे ओपन करना है।

स्टेप 3 – अब आप किसी एक website को ओपन कर लेते हो तो उसमे आपको थोप एपीके Download का ऑप्शन मिल जावेगा तो उस पे क्लिक करके आप आसानी से इस App को डाउनलोड कर सकते हैं। सफलता पूर्वक Download हो जाने के बाद अब आप इसे अपने स्मार्टफोन मे Install करेंगे।

स्टेप 4 – जब आप इसको आसानी से अपने SmartPhone में Download करके Install कर लेते हैं तो फिर आप इस Application का लाभ उठा सकते हैं और सभी live cricket मैच को मुफ्त में आसानी से देख सकते हो।

आवश्यक जानकारी – किसी भी मूल सामग्री की चोरी करना कॉपीराइट अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है, और हम इस पायरेसी का पूरी तरह से विरोध करते हैं. हम किसी भी टोरेंट/पायरेसी एप्लीकेशन, वेबसाइट का न तो समर्थन करते हैं और न ही प्रचार करते हैं। हमने यह जानकारी सिर्फ App के बारे में बताने के लिये दी है। इसलिए अगर आप अपने मोबाइल फोन में लाइव क्रिकेट मैच, शो मूवी सीरियल आदि को देखना चाहते हैं तो इसके लिये हमेशा मूल प्लेटफार्म का ही यूज करे.

Thop TV एप्लीकेशन Google पॉलिसी का पालन नहीं करता है इसलिये यह एप्प Google Play Store पे मौजूद नही है। आप सभी की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे google play store से किसी भी App को Download करना सबसे सही व बेहतर एवं सुरक्षित ऑप्शन होता है। इसलिए यह कहना काफी मुश्किल है कि Thop TV का उपयोग करना सही है या गलत

Thop TV पर फ्री में live मैच कैसे देखें

अगर आप फ्री में लाइव क्रिकेट मैच देखना चाहते हैं तो उसके लिये यह app आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. वैसे तो दोस्तों इस App का उपयोग ज्यादातर Live TV Channel देखने के लिये किया जाता है लेकिन जब World Cup, IPL या फिर भारतीय क्रिकेट टीम का किसी भी टीम के साथ मैच होता है तो इस ऐप को Download या इस्तमाल करने वालो की संख्या मे काफी ज्यादा बड़ोत्तरी हो जाती है।

ऐसा इसलिए होता है क्योंकी वर्तमान समय में क्रिकेट को भारत जैसे अधिक जनसँख्या वाले देश में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और ज्यादातर क्रिकेट प्रेमी क्रिकेट मैच को टीवी पर ना देखकर अपने Mobile Phone मे देखना पसंद करते हैं परन्तु मोबाइल मे live cricket match देखने के लिये उनको अन्य किसी दूसरे Platform पर मेंबरशिप लेनी पड़ती है जिसे अधिकतर क्रिकेट प्रेमी नहीं ले पाते हैं क्योंकि उसमे पैसे लगते हैं।

तो ऐसे में वे सभी क्रिकेट प्रेमी किसी ऐसे प्लेटफार्म की तलाश करते हैं जहाँ से वे लाइव क्रिकेट मैच को फ्री में देख सके. तो उसके लिये आप Thop TV का इस्तमाल कर सकते हैं इस एप्प की मदत से आप आसानी से किसी भी लाइव क्रिकेट मैच को फ्री में देख सकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे क्रिकेट मेच को मुफ्त मे देख सकते है।

  • सबसे पहले आप थोप टीवी एप्प को ओपन कीजिये।
  • जब आप इसे ओपन कर लेते हैं तो इसकी होम स्क्रीन पर आपको लाइव टीवी शॉ के ऑप्शन मिलेंगे ठीक उन्ही मे live क्रिकेट मेच देखने का ऑप्शन मिलेगा।
  • तो जब आप Live Cricket Match के ऑप्शन पर click करते हैं तो लाइव मेच देखने लगता है।

इस तरह से आप इस app की मदत से फ्री मे किसी भी क्रिकेट मैच को देख सकटे हो हालांकि वैसे तो Cricket Match फ्री मे देखने के कई तरीके हैं जिनके बारे में जानने के लिये नीचे एशिया कप के मैच फ्री में देखे. इसे पढिये –

Conclusion

साथियों कैसी लगी आप सभी को थोप टीवी डाउनलोड कैसे करे की यह जानकारी हमे कमेंट जरूर बताये साथ ही अगर आपका इस लेख से जुड़ा कोई सवाल हो तो उसे भी हमसे पूछे हम आपके सवाल का जबाब देने की पूर्ण कोशिश करेंगे।

हम आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आप सभी को काफी पसंद आयी होगी हमने इस लेख में Thop TV डाउनलोड कैसे करे और Thop TV क्या है और Thop TV पर फ्री में लाइव मैच कैसे देखे इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की है। धन्यवाद

Dharmendra Choudhary

नमस्कार दोस्तो, मैं Dharmendra Choudhary Hindilive.Net का Founder हूँ,अगर में अपनी पढाई की बात करू तो मैंने Graduate किया है। मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ा रहना बहुत पसंद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button