Cricket

आईपीएल टीमो के मालिक कौन है? (IPL All Team Owner List)

आईपीएल टीम के मालिक

हेलो दोस्तो स्वागत है आपका इस आर्टिकल मे जिसमे आज आप जानने वाले हो आईपीएल के सभी टीमों के मालिक कौन है (IPL Team Owner Name) आईपीएल मे 10 टीम खेल रही है उन सभी दस टीमों के ओनर कोन है इस लेख मे इस विषय मे बताया गया है।

दोस्तों यदि आप IPL टीम के ओनर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह आए हो इस आर्टिकल में आपको अपने आईपीएल टीम मालिक से जुड़े सभी सवालों के जबाब मिलने वाले है इसलिए आप इस लेख को ध्यान से लास्ट तक अच्छे से पढियेगा।

जैसा कि साथियो हम सभी यह अच्छे से जानते हैं हमारे देश भारत मे क्रिकेट को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जब भी कोई cricket मैच होता है तो उसे देखने के लिए हम सब अपने काम काज को भी छोड़ देते हैं। खासकर दोस्तो जब भी हमारे देश में IPL शुरू होता है तो हम सब काफी ज्यादा उत्साहित होते हैं।

हमारे देश मे आईपीएल को एक त्यौहार की तरह से मनाया जाता है, अगर आप भी आईपीएल देखते हैं तो आपको आईपीएल से जुडी सभी जानकारी होगी, और अगर आपको IPL के बारे में कुछ भी जानकारी नही है तो कोई बात नही इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके हर डाउट दूर हो जायेगे।

भारत जेसे अधिक जनसंख्या वाले देश मे आईपीएल कितना लोकप्रिय खेल है शायद इसके बारे में बताने की जरुरत नही है, आईपीएल हम सभी के लिए एक त्योहार की तरह है हमे हर वर्ष IPL शुरू होने का इंतजार रहता है। तो दोस्तो चलिए आप सभी का अधिक टाइम वेस्ट न करते हुए जनते हैं आईपीएल टीम मालिक कोन हैं।

IPL सभी टीम के मालिक कौन है?

जेसा को साथियों आपने article के शुरू मे जाना है आईपीएल को हम सभी भारतीयो के लिये एक त्यौहार से कम नही है जब भी ipl शुरू होता है तो हम सभी मेचो को अच्छे से देखते हैं और सभी मैचों का मजा लेते है।

दोस्तो Cricket को लेकर हम भारतीयों मे कितना लगाव है इसके बारे में बताने की आवश्यकता नही है, आईपीएल मे पहले 8 टीमें हिस्सा लेती थी लेकिन पिछले एक साल से IPL मे अब 10 टीमें हिस्सा लेती है।

आईपीएल मे सिर्फ भारत के ही नही बल्कि दूसरे देशो के खिलाडी मे हिस्सा लेते हैं जिसमे हमारे कुछ पसंदीदा खिलाडी और टीम होती है. आपकी भी कोई एक पसंदीदा टीम और खिलाडी होंगे जिनका खेल देखना आपको काफी पसंद होगा और उन्हें आप सपोर्ट भी करते होंगे।

आज बहोत से क्रिकेट फैन्स के मन मे ये सवाल आ रहे हैं की आखिर आईपीएल की सभी टीमों के मालिक कौन है, तो दोस्तो हमने नीचे इस टॉपिक में IPL Team Owner Name की लिस्ट बनायी है जिसमे हमने सभी 10 टीमो के मालिक के नाम बताए हैं।

रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर United Spirits
मुंबई इंडियंस Mukesh Ambani (Reliance Industries Limited)
चैन्नई सुपर किंग्स Chennai Super Kings Cricket Ltd
दिल्ली कैपिटल्स GMR Group, JSW Group
पंजाब किंग्स Preity Zinta, Ness Wadia, Karan Paul, Mohit Burman
राजस्थान रॉयल Manoj Replaces Lachlan Murdoch
गुजरात टाइटंस CVC Capital Partners
लखनऊ सुपर जाइंट्स RPSG Group
सनराइजर्स हैदराबाद Kalanithi Maran, Sun TV Network
कोलकाता नाइट राइडर्स Shah Rukh Khan, Jay Mehta, Red Chillies Entertainment, Juhi Chawla

दोस्तो इस लिस्ट मे आईपीएल की सभी टीमों के मालिक कौन है उनके नाम बताये गए है जिन्हे पढ़कर अब आपको मालूम चल गया होगा कि IPL Team Owner कोन है।

आईपीएल इतिहास मे सबसे ज्यादा रन किस खिलाडी ने बनाए हैं?

IPL के इतिहास मे सबसे अधिक रन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के खिलाडी Virat Kohli ने 7 हजार से अधिक रन बनाये हैं. और इन्होने ने सिर्फ एक ही टीम RCB के लिए खेला है।

IPL इतिहास मे सबसे अधिक Wicket किस गेंदबाज ने लिये हैं?

आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक Wicket लेने वाला गेंदबाज बेस्टइण्डीज टीम के ऑलराउंडर खिलाडी ड्वेन ब्राबो हैं जिन्होंने अपने आईपीएल करियर और IPL के इतिहास मे सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है।

आईपीएल में एक मैच में सर्वाधिक स्कोर किस टीम ने बनाया है?

IPL मे एक मैच मे सर्वाधिक स्कोर विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाया है. RCB टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 263 रन का एक विशाल स्कोर बनाया था। इस मैच में क्रिस गेल ने महल 66 गेंदों मे 175 रनो की नाबाद पारी खेली थी जिसके बदौलत आरसीबी टीम 263 रनो का सर्वाधिक स्कोर बना पायी थी।

IPL इतिहास के एक मैच सबसे कम स्कोर किस टीम ने बनाया है?

आईपीएल के एक मैच में सबसे कम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर टीम ने बनाया है. जी हाँ दोस्तों RCB टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाफ महज 49 रनो के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी थी जो आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार फाइनल का किताब किस टीम ने जीता है?

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार फ़ाइनल का किताब मुम्बई इंडियंस की टीम ने 5 बार फाइनल का किताब अपने नाम किया है जो की अभी तक कोई भी आईपीएल टीम Mumbai Indians से अधिक बार फाइनल का किताब नहीं जीत पायी है। हालांकि महेन्द्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल फ़ाइनल का किताब जीता है।

इन्हे भी पढ़िए –

आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन किस खिलाडी बनाये

IPL 2023 मे सबसे अधिक Wicket किस गेंदबाज बनाये

आईपीएल 2023 का सबसे मंहगा खिलाडी कौन है? जानिए 

आईपीएल से पैसे कमाने के 4 बेस्ट तरीके जाने यहां से 

IPL Team Onwer (FAQs)

सवाल – गुजरात टाइटंस (GT) टीम का मालिक कौन है?

जबाब – गुजरात टाइटंस (GT ) टीम का मालिक CVC Capital Partners (सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स) है।

सवाल – रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) टीम का मालिक कोन है?

जबाब – रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर (RCB) टीम का ओनर United Spirits (यूनाइटेड स्पीरिट) है।

सवाल – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) Team का मालिक कौन है?

जबाब – चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का ओनर Chennai Super Kings Cricket Ltd (चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड) है।

सवाल – मुंबई इंडियंस (MI) टीम का मालिक कोन है?

जबाब – मुंबई इंडियंस (MI) टीम मुकेश अम्बानी Reliance Industries Limited है।

सवाल – कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का ओनर कौन है?

जबाब – कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का मालिक शाहरुख खान, जय मेहता, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, जूही चावला हैं।

सवाल – दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम का मालिक कोन है?

जबाब – दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम का ओनर GMR Group, JSW Group (जीएमआर ग्रुप, जेएसडब्ल्यू ग्रुप) है।

सवाल – पंजाब किंग्स टीम का मालिक कोन है?

जबाब – पंजाब किंग्स Team का ओनर प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल, मोहित बर्मन है।

सवाल – राजस्थान रॉयल (RR) Team का ओनर कोन है?

जबाब – राजस्थान रॉयल (RR) टीम का मालिक मनोज लचलन, मर्डोक है।

सवाल – लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) टीम का मालिक कौन है?

जबाब – लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) टीम का ओनर RPSG Group (आरपीएसजी समूह) है।

सवाल – सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का ओनर कोन है?

जबाब – सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का मालिक Kalanithi Maran, Sun TV Network (कलानिधि मारन, सन टीवी नेटवर्क) है।

Conclusion

दोस्तो इस लेख में दी गयी IPL Team Owner की जानकारी आपको केसी लगी हमे इसके बारे में जरुर बताए हैं और आपका आईपीएल टीम मालिक से जुड़ा कोई सवाल या डाउट है तो उसको कमेंट बॉक्स मे जरुर लिखिए हम आपके डाउट को दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।

साथियो जानकारी कैसी लगी इस बारे मे अपनी राय जरूर दे ताकि हमे ये पता चले की हमने अपने पाठको को किस तरह जानकारी दी है, हमारी हमेशा कोशिश रहती है कि जितने भी लोग इस ब्लॉग पर किसी भी तरह की इन्फॉर्मेशन लेने आते हैं उन सभी को बेहतर Information मिले है हमारी यही कोशिश रहती है।

दोस्तो आज का यह पोस्ट आपके लिए यूजफुल एवं उपयोगी रहा हो तो इसको अपने उन सभी क्रिकेट प्रेमी दोस्तो एवं रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर कीजिये जिनको आईपीएल टीम के मालिक कोन है इस बारे में पता नहीं है. ताकि बे इस article को पढ़कर IPL Team Owner कौन हैं जान सके. धन्यवाद

Admin

नमस्कार दोस्तो, Hindilive.Net पर आपका स्वागत है, इस वेबसाइट पर आपको हर दिन कुछ नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button