Logo Kaise Banaye ऑनलाइन Logo बनाने के बेस्ट तरीके
Logo Kaise Banaye ऑनलाइन Logo बनाने के बेस्ट तरीके
नमस्ते दोस्तो स्वागत है आप सभी का इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे की Logo क्या है और Logo Kaise Banaye इसके बारे में आप पूरी जानकारी इस लेख में ले सकते है. तो दोस्तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए शुरू करते है आज की प्रोसेस को
दोस्तों क्या आप भी Logo बनाना सीखना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं हम आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसे पढ़कर के आप आसानी से समझ सकते हैं की लोगो कैसे बनाया जाता है।
तो मैं आप सभी को बता दूँ कि logo कई सारी इमेज से बनता है जैसे की अगर आप Youtube या Blogger या किसी भी बेबसाइट का लोगो बनाना चाहते हैं तो आप बहुत ही आसानी से Logo बना सकते है जो आपके व्यावसाय या बेबसाइट की आधारशिला बन सकती है जिससे लोगों की समझ में आसानी से आ सकती है।
Table of Contents
Logo क्या है
दोस्तो Logo कलर और इमेज से मिलकर बनता है जो कि आपने ब्रॉन्ड की पहचान करता है Logo का नाम Logitype है और यह एक ग्राफिक मार्क चिन्ह का प्रतीक माना जाता है जिसे हम सबर्जनिक रूप से पहचान करने के लिए इसका इस्तमाल करते है इसीलिए इसे लोगो के नाम से जाना जाता है इसे हम टेक्स्ट और इमेज से मिलकर बनाते है।
जिससे लोगों को यह पता चल जाता है की आप क्या काम करते जैसे कि अगर आप Youtube, Blogger या बेबसाइट चलाते है तो Logo के जरिए पता चल जाता है की आप क्या काम कर रहे हैं. तो आइए साथियो जानते हैं Logo का पूरा नाम क्या है।
Logo का Full Name
Logo की Full Form क्या है अगर आपको नही पता तो कोई बात नहीं, Logo का पूरा नाम Language Of Graphics Oriented है जिसे हम हिंदी में ग्राफ़िक्स ओरिएंटेड भी कह सकते है तो अब आइये साथियों जानते हैं की Logo Kaise Banaye के बारे में
Logo Kaise Banaye
लोगो बनाने के लिए हमने नीचे कुछ स्टेप्स लिखें हैं उन्हें ध्यान से पढ़े ताकि आपकी समझ में आसानी से आ जाए।
- Colour Combination चुने
- परफेक्ट साइज चुने
- परफेक्ट सिंबल चुने
- Logo का टेम्पलेट सिलेक्ट करें
- Logo का डिजाइन सिलेक्ट करें
- Use This Template का इस्तेमाल करें
- Logo Ko Edit करें
तो दोस्तों लोगो बनाने के लिए आपको इन 7 स्टेपों को फॉलो करना जिनकी सहायता से आप आसानी के साथ एक अच्छा और प्रोफेशनल लोगो डिजाइन कर सकते हैं।
इन्हे भी देखें :-
- Dhani App क्या है? धनी ऐप से पैसे कैसे कमाए
- अमीर कैसे बनें? 2021 में अमीर बनने के 10 बेहतरीन तरीके
- एक प्रोफेशनल Facebook Page कैसे बनाये? जानिये
अपने नाम का Logo Kaise Banaye
दोस्तो अगर आप अपने नाम से logo बनाना चाहते है तो आपको अपना नाम का लोगो बनाने के लिए सबसे पहले Google पर जा कर के सर्च करना है की Name से Logo कैसे बनाए जैसे ही आप सर्च करते है तो आपके सामने कई सारी बेबसाइट खुल जायेंगी तो बेबसाइट खुलने के बाद आप किसी भी एक अच्छी बेबसाइट पर जाकर के देख सकते है की अपने Name का Logo कैसे बनाते हैं।
PixelLab से Logo Kaise Banaye
पिक्सेल लैब से लोगो बनाना बहुत ही आसान और सरल है बस इसके लिए आपको सबसे पहले इस एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में Download कर लेना है अगर आपके mobile में पहले से ही यह एप्लीकेशन डाउनलोड है तो आपको इसे दोबारा से डोनलोड करने की आवश्यकता नहीं आप इसी से ही आसानी के साथ अपने लिये एक बेहतरीन Logo बना सकते हो तो आइए दोस्तों जानते हैं Pixellab से Logo कैसे बनाते है।
सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में पिक्सेल लैब एप्प को ओपन कर लेना है।
इसके बाद आपके सामने Confirmation का ऑप्शन आता है तो आपको सिम्पली उसे Cancel कर देना है।
जिसके बाद आप को Transparent के Option को ओपन करना है जिसमें आप अपने logo का नाम लिख सकते हैं और आपने अपने logo के लिये जो भी टेमपलेट बनाया है उसको भी आप वहां पे आसानी से logo के साथ सेट कर सकते हो.
Pixellab की मदद से आप लोगो का कलर रीडीम भी आसानी से कर सकते हैं मतलब की आप अपने Logo के लिये जो भी कलर रखना चाहते हैं उसे आप आसानी से सिलेक्ट कर सकते हो।
जैसे ही आपका Logo कम्पलीट हो जाता है तो आपको ऊपर पिलस + वाले आइकॉन के बगल में SAVE का ऑप्शन मिलेगा जहाँ से आप अपने प्रोजेक्ट को और Logo को PNG में सेव कर सकते हैं।
तो दोस्तो इस प्रकार से आप पिक्सेल लैब एप्लीकेशन की मदद से बहुत ही आसानी से कम समय में एक अच्छा logo बना सकते है नीचे pixellab application को डाउनलोड करने के बारे में बताया गया है।
PixelLab App Download कैसे करे
pixellab application को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्ट फोन में Google Play Store को ओपन कर लेना है और सर्च बार के Option पे click करके PixelLab App लिख कर के सर्च करें तो यह Application आपको सबसे ऊपर ही मिल जाएगी जहाँ से आप इस Application को आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।
इस लेख में आप सभी ने क्या सीखा
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की आप सभी को इस लेख में Logo Kaise Banaye की पूरी जानकारी मिल गई होगी। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इस पोस्ट को अपने उन दोस्तों के साथ भी शेयर करें जो अपने Youtube Channel, Facbook Page एवं Instagram या Website, Blog आदि के लिए लोगो बनाना चाहता है।
दोस्तो अगर अभी भी आपका Logo कैसे बनाए से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे उसके बारे में भी कॉमेंट करके पूछ सकते हो हम आपकी मदद के लिये हमेशा तैयार हैं.
यदि आप सभी को यह जानकारी अच्छी लगी हो और इसमें कुछ सीखने को मिला हो तो इसे अपने सभी दोस्तो को साथ भी शेयर करे ताकि वे भी इसे पढ़कर अपने बिज़नेस के लिये एक अच्छा बेहतरीन logo बना सके. तो फ्रैंड्स आज के लिए बस इतना ही मिलते हैं Next टॉपिक के साथ तब तक के लिए आप अपना खयाल रखिए जय हिन्द जय भारत (धन्यवाद)